Each year, Forbes releases its list of highest paid actors and actresses. Take a look at the top 20 stars (actors and actresses combined) of 2018, along with their yearly earnings. The list has been compiled using their pretax earnings between June 1, 2017, to June 1, 2018, prior to deducting fees for their managers, agents and lawyers.
Liquor stores in Delhi will not be able to sell Vat 69 whisky and Smirnoff vodka for nearly two years as the Delhi government financial commissioner blacklisted the manufacturer- United Spirits Limited (USL) -for allegedly using duplicate barcodes and banned it from selling the brands in the national capital.
In a September 14 order, financial commissioner Anindo Majumdar said USL had violated provisions of the Delhi Excise Act, 2009 and Delhi Excise Rules, 2010 by using unauthorised and loose barcodes, which could be easily misused.
“I am of the view that the appellant violated provisions of the Delhi Excise Act, 2009, Delhi Excise Rules, 2010, the terms and conditions of the licence issued to it and the standard operating procedure framed by the Delhi Excise Department and that consequently the department has rightly imposed the penalty of blacklisting under Rule 70 of the Delhi Excise Rules, 2010 upon United Spirits LTD (USL), Aurangabad,” the financial commissioner said in his order.
The order came on an appeal filed by USL, which had challenged the orders of the deputy commissioner and commissioner, Delhi government’s excise department, which had blacklisted USL, Aurangabad, and its additional source, Sangrur, Punjab, for three years.
United Spirits Limited was not available for a comment on the matter.
The Delhi excise department’s counsel advocate Dheeraj Kumar Singh said the order implied that there was a ban of the sale of these two brands in the capital.
“The ban of three years on these two liquors was imposed on May 22, 2017, and it was challenged before the financial commissioner. Hence, the two liquor brands would not be available in the stores of the capital for the remaining period,” Singh said.
Banning the liquor, the financial commissioner stated, “It is, however, established that unauthorised barcodes were used. Moreover, the existence of loose barcodes has been established. These loose barcodes could easily be misused and cause danger to public health”.
जब फुटपाथ के नाले को ढकने में इंजीनियर इतनी ढील देते हैं की लोगों को फुटपाथ पर चलने में डर लगता है तो बड़े बड़े पुल और इमारतें गिरने पर अचम्भा नहीं करना चाहिए.
इन फोटो को देखिये और जोर से कहिये.. आप भारत में हैं.
दुनिया के सबसे ऊंचे शिवधाम कैलास मानसरोवर (Kailash Mansarovar) की यात्रा इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं और इन्होंने अपनी इस यात्रा को लेकर ट्वीट किया है और बताया है कि कैलास आने का सौभाग्य उसे ही मिलता है जिसे कैलास बुलाते हैं। राहुल गांधी ने यहां स्थित मानसरोवर झील के बारे में लिखा है कि; मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल है। यह झील सबकुछ देती है और कुछ नहीं लेती। इसे कोई भी ग्रहण कर सकता है। यहां कोई घृणा नहीं है। इसलिए भारत में इस जल को पूजा जाता है। आइए जानें पुराणों में कैलास मानसरोवर झील के बारे में क्या कहा गया है और क्यों लोग जान जोखिम में डालकर यहां यात्रा करने आते हैं।
पर्वतारोहियों ने दुनिया की सबसे ऊंची छोटी, माउन्ट एवरेस्ट को फतह कर लिया लेकिन आज तक कोई भी पर्वतारोही कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ सका है। ऐसी बहुत सी अनोखी बाते हैं कैलाश के बारे में:
मृदंग की आती है आवाजें:
कहा जाता है कि गर्मी के दिनों में जब मानसरोवर की बर्फ पिघलती है तो एक प्रकार की आवाज लगातार सुनाई देती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह आवाज मृदंग की ध्वनि जैसी होती है। मान्यता यह भी है कि कोई व्यक्ति मानसरोवर में एक बार डुबकी लगा ले तो वह ‘रुद्रलोक’ को प्राप्त होता है।
शक्तिपीठ के होते हैं दर्शन:
इस स्थान की गिनती देवी के 51 शक्ति पीठों में भी होती है। माना जाता है कि देवी सती का दांया हाथ इसी स्थान पर गिरा था, जिससे यह झील तैयार हुई। इसलिए यहां एक पाषाण शिला को उसका रूप मानकर पूजा जाता है।
ॐ की आवाज देती है सुनाई:
मान्यता है कि मानसरोवर झील और राक्षस झील, ये दोनों झीलें सौर और चंद्र बल को प्रदर्शित करती हैं, जिसका संबंध सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से है। जब आप इन्हें दक्षिण की तरफ से देखेंगे तो एक स्वास्तिक चिह्न बना हुआ दिखेगा। इस अलौकिक जगह पर प्रकाश तरंगों और ध्वनि तरंगों का समागम होता है, जो ‘ॐ’ जैसा सुनाई देता है।
इसे महसूस कर सकते हैं:
आपमानसरोवर में बहुत-सी खास बातें आपके आसपास होती रहती हैं, जिन्हें आप केवल महसूस कर सकते हैं। झील लगभग 320 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इस झील के आस-पास सुबह के 2:30 से 3:45 बजे के बीच कई तरह की अलौकिक क्रियाओं को केवल महसूस किया जा सकता है, देखा नहीं जा सकता।
गंगा में जाता है इसका पानी:
मान्यता है कि इस सरोवर का जल आंतरिक स्रोतों के माध्यम से गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी में जाता है। पुराणों के अनुसार, शंकर भगवान द्वारा प्रकट किए गए जल के वेग से जो झील बनी, उसी का नाम मानसरोवर हुआ था।
क्षीर सागर से है इसका संबंध:
मानसरोवर पहाड़ों से आते हुए रास्ते में एक झील है, पुराणों में इस झील का जिक्र ‘क्षीर सागर’ से किया गया है। क्षीर सागर कैलाश से 40 किमी की दूरी पर है। धार्मिक आस्था है कि विष्णु और माता लक्ष्मी इसी में शेष शैय्या पर विराजते हैं।
भारतीय परंपरा में गुरु को गोविंद से बढ़कर आदर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि गुरु अपने शिष्यों को सांचे में ढालकर एक ऐसा मनुष्य तैयार करने की क्षमता रखता है जो ईश्वर की बनाई सृष्टि को नई दिशा दे सकता है और अपनी अमर कीर्ति से इतिहास के पन्नों में अपना नाम अंकित कर सकता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आपको ऐसे ही कुछ गुरुओं की याद दिलाते हैं जिनके शिष्यों के नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हैं।
शिव:
सृष्टि में सबसे पहले गुरु भगवान शिव ही माने जाते हैं। इन्होंने पूरी दुनिया को नृत्य, व्याकरण और संगीत का ज्ञान दिया। इनके प्रमुख शिष्यों में शनि महाराज, परशुरामजी का नाम आता है। शनि महाराज नवग्रहों में दंडाधिकारी हैं और इनके न्याय से भगवान शिव भी नहीं बच पाए हैं। परशुरामजी ने भगवान शिव से ज्ञान प्राप्त करके गुरु शिष्य परंपरा को आगे चलाया। इनके कई शिष्यों के नाम इतिहास में अंकित हैं।
वशिष्ठः
भगवान राम ने अपने तीनों भाईयों के साथ इनसे ज्ञान प्राप्त किया था। इन्होंने भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम और अन्य भाईयों को धर्म की राह पर चलना सिखाया था।
संदीपिनीः
दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण को इन्होंने ज्ञान दिया था। इन्हीं के आश्रम में सुदामाजी और श्रीकृष्ण ने शिक्षा पाई थी। इन्ही के आश्रम में श्रीकृष्ण को परशुरामजी से सुदर्शन चक्र प्राप्त हुआ था।
परशुरामः
गुरु परंपरा में परशुरामजी का नाम बहुत ही आदर से लिया जाता है। इनके शिष्यों में ऐसे महायोद्धा हुए जिनसे देवता भी भयभीत रहते थे। महाभारत के महायुद्ध में इनके तीन शिष्यों भीष्म, द्रोणाचार्य और कर्ण ने भाग लिया था। ये तीनों ही कौरवों के प्रधान सेनापति हुए और छल द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए।
द्रोणाचार्यः
महाभारत की कथा इनके बिना अधूरी है। इन्होंने परशुरामजी से प्राप्त ज्ञान को गुरु परंपरा के तहत आगे बढ़ाया। इनके प्रमुख शिष्यों में कौरव, पांडव और अश्वत्थामा का नाम आता है। अर्जुन इनका प्रिय शिष्य था।
श्रीकृष्णः
महाभारत का एक महायोद्धा जिसने महज 16 साल की उम्र में अकेले ही पूरी कौरव सेना के महायोद्धाओं से युद्ध किया और अपनी वीरता से सभी को हैरान कर दिया उस वीर का नाम अभिमन्यु था। इस योद्धा के गुरु इनके मामा भगवान श्रीकृष्ण थे। महाभारत के महायुद्ध का परिणाम कुछ और होता अगर यह योद्धा उस युद्ध में नहीं होता।चक्रव्यूह को तोड़ना अर्जुन, श्रीकृष्ण और अभिमन्यु के अलावा किसी और को नहीं आता था। द्रोणाचार्य चक्रव्यूह में फंसाकर युधिष्ठिर को बंदी बना लेना चाहते थे लेकिन अभिमन्यु ने द्रोणाचार्य की चाल को नाकाम बना दिया। जब अकेले इन्हें कोई परास्त नहीं कर पा रहा था तब सभी ने एक साथ मिलकर इन पर वार करना शुरू कर दिया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुआ।
गोविंद भगवत्पाद:
आदिगुरु शंकराचार्य जिन्होंने चार धामों की स्थापना की उनके गुरु गोविंद भगवत्पादजी थे। शंकराचार्यजी ने इनसे ज्ञान प्राप्त करके अद्वैत सिद्धांत का प्रचार किया और अपने समकालीन सभी विद्वानों को शास्त्रार्थ में पराजित किया। वेदांतसूत्रों और उपनिषदों पर इनकी टिकाएं काफी प्रसिद्ध हैं।
रामकृष्ण परमहंस:
आधुनिक युग के प्रमुख संतों और दार्शनिकों में एक नाम आता है स्वामी विवेकानंदजी का जिन्होंने अपने सिद्धांत और ज्ञान से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिखाया था। इनके गुरु थे रामकृष्ण परमहंस। इनके सानिध्य और ज्ञान से विवेकानंद जगत प्रसिद्ध हुए।
जेल का नाम लेते ही आपके सामने काली सलाखें, अंधेरा, खराब खाना जैसी चीजों का दृश्य आ जाता होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं जो किसी होटल से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे आरामदायक और सुख-सुविधाओं से लैस जेलों के बारे में।
1-बैस्टोय जेल, नॉर्वे
-बोस्टोय द्वीप पर स्थित इस जेल में 100 से ज्यादा कैदी रहते हैं.
इस जेल में कैदियों के लिए टेनिस, हॉर्सराइडिंग फिशिंग, सनबाथिंग, प्रिजन कॉम्प्लेक्स जैसी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
बैस्टोय जेल, नॉर्वे को पहली इको-ह्यूमन प्रिजन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
खेती करने के लिए फॉर्म और रहने के लिए कॉटेज, कई बार कैदी भूल ही जाते हैं कि वे जेल में हैं.
2-एचएमपी एटिवेल, स्कॉटलैंड
– यहां लगभग 700 कैदी रहते हैं. कैदियों को एक सामान्य जनजीवन जीने में सक्षम बनाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है.
3-ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी, न्यूजीलैंड
– इस जेल में सुरक्षा मानक कड़े हैं लेकिन कैदियों को सुख-सुविधाओं से लैस कमरे मिले हुए हैं.
न्यूजीलैंड की इस जेल में फार्मिंग, कुकिंग, लाइट इंजीनियरिंग जैसे कामों में दक्ष होने के लिए क्लासेज चलाई जाती है.
4- अरेंजुएज प्रिजन, स्पेन
– इस जेल में कैदियों को उनके बच्चों के साथ रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
5-जस्टिस सेंटर लेबेन, ऑस्ट्रिया
– यह नॉन-वायलेंट अपराधियों के लिए है. जस्टिस सेंटर में हर कैदी को सिंगल सेल में रखा जाता है जिसमें प्राइवेट बाथरूम, किचेन औऱ टीवी भी उपलब्ध कराया जाता है. कैदियों के लिए जिम, बास्केटबाल कोर्ट भी मौजूद है.
6- चैंप-डॉलन प्रिजन, स्विटजरलैंड
– कैदियों की भारी संख्या के लिए बदनाम रही कभी ये जेल आज कैदियों के लिए किसी अच्छे हॉस्टेल के कमरे से कम नहीं है.
7- जेवीए फुइसबटेल प्रिजन, जर्मनी
– हैम्बर्ग की इस जेल में भी कैदियों को बेड, काउच, प्राइवेट शावर और टायलेट जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं. कैदियों के लिए लॉन्ड्री की मशीन और कॉन्फ्रेंस रूम भी है.
हैल्देन प्रिजन, नॉर्वे
– हैल्देन प्रिजन को ‘दुनिया की सबसे मानवीय जेल’ यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां हर कैदी को प्राइवेसी है. कैदी टीवी शो, मूवी और वीडियो गेम्स एंजॉय करते हैं. जिम, म्यूजिक रिकॉर्डिंग फैसिलिटी समेत कई ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद कई लोगों के लिए सपने से कम नहीं है.
Image and Content Source: https://aajtak.intoday.in/gallery/most-luxirious-prison-of-the-world-tpra-3-25313.html
RakshaBandhan (Rakhi) – Indian Festival of Brothers and Sisters:
Rakshabandhan or Rakhi as the name suggests It is a festival of “Bond of security, care, love & affection among brothers, cousins and sisters.
This festival symbolizes love, care & affection among brothers & sisters and brother’s feeling of security towards their sisters.
Hindu religion is well-known for its festivals. In India, not only Hindus but also every religion like Muslims, Christians and Sikhs celebrate their festivals with lot of fun. Rakshabandhan (Rakhi) is famous festival of Hindu religion.
Rakhi is the symbol of relationship between brothers and sisters. Sisters tie Rakhi(a sacred thread) on the wrist of her brothers and brothers promise to save her life. Rakshabandhan also have its historical and religious values and these values made this festival very important.
Rakshabandhan is celebrated in India and Nepal.
Mythological and Historical Traces of Rakhi
At first in Hindu mythology Rakshabandhan can be traced in the Dwarf Incarnation (Vaman Avtar) of Lord Vishnu. When the Demon King Bali was performing a rite, Deity King Indra, being afraid of losing his empire, requested Lord Vishnu to save them.
Then Lord Vishnu incarnated as a Dwarf (Vaman) and reached the place of King Bali and asked for just a little of three steps of land. Bali was a great donor that’s why donated the same. Then Lord Vishnu measured the whole world in three steps and sent Bali the world underground.
Bali secured a promise from Lord Vishnu for staying in front of him all the time by his devotion. Goddess Lakshmi was so troubled of this. Goddess Lakshmi went to Bali and made him her brother by tying Rakhi.
In return she took Lord Vishnu back with her. It was the day of full moon (Purnima) of Shravan month.
Rakshabandhan In Mahabharat:
Mythological traces of Rakshabandhan can also be found in Mahabharat. When Yudhishthir asked Lord Krishna, “How can I overcome all these problems?” Lord Krishna suggested him to celebrate Rakshabandhan for him and his army.
Lord Krishna’s index finger was injured while slaying Shishupal, Draupadi tore her Sari and tied a strip on his finger to stop bleeding. It was also the day of full moon of Shravan month. Krishna in return protected her prestige while her clothes were being taken off by Dushashan in Duryodhan’s courtroom.
Rakshabandhan in Heaven:
As per Indian mythology this festival is related to Gods and Demons fight. God Indra is defeating so his wife Shashikala tied a sacred thread to Indra’s wrist.
Indra won this war against Demons with the help of that sacred thread. This thread is called “Raksha-sutra” or “Rakshabandhan”
Queen Karmavati send Rakhi to Mughal Emperor Humaun
Chittaur queen Karmavati send rakhi to Mughal Emperor Humayun when Bahadur Shah of Gujrat attached on her. Humayun know the value of Rakhi and honor it, he send his army to save Queen Karmavati.
Rakhi Saved Life of Great Alexander
Alexander married to Indian lady Roxana. She know about the power of Indian King Puru. She tied Rakhi to Puru and Puru promised her to not kill her husband.
During the war between Alexander and Puru, Alexander fell down his horse. Puru has a chance to kill Alexander but he remember the promise to his sister Roxana(because she tied Rakhi to Puru and became his sister). Puru didn’t kill Alexander and finally defeated this war.
How to Celebrate Rakshabandhan:
Girls and ladies after taking bath and dressing with new clothes in morning assemble the Puja thal. They put in this plate roli or turmeric, akshat, lightened deepak and sweets along with rakhi. Boys and men, after taking bath and dressed in new clothes, sit on an appropriate place.
At first Gods are worshipped and then sisters put a teeka on brother’s forehead, put some akshat on teeka and spread some on brother’s head, aarti is performed and then rakhi is tied on brother’s right hand’s wrist.
Brothers give money or gift to their sisters in return. In this way after completion of rakshabandhan ceremony food is taken. Like any other festival, importance of gifts and special edible dishes cannot be denied with respect to rakshabandhan.
In general Lunch is pretty important in this festival because there is a tradition of observing a fast by sisters until the ceremony of rakshabandhan is completed.
Priests and preceptors, reaches the homes of their patron in morning and tie rakhi to them and receive money, clothes and food in return.
This festival is rooted so deeply and extensively in the Indian society that no religion, mythology, history, literature and films are left untouched beside its social importance.
Gifts of Rakhi Enhances love & affection between brothers and sisters
Buy Rakhi At Flipkart.com
Raksha Bandhan shows love between brothers and sisters. Sisters bond the Rakhi (Sacred Thread) on the wrist of brothers. Brothers give them some gifts on this occasion. Choose special Rakhi and cards for sisters.
Sweets are the main part of every Indian festival. Before some years ago ladies make sweets at home but trends are now changing. people prefer to send sweets and dry fruits online. Here are some sweet gifts for Raksha Bandhan festival.
Festivals and gifts follow each other. Gifts are not just formality but recognition of kinship. It symbolizes our emotions which makes the festival memorable and enriches colors of relationship.
Diversity in festivals as well as gifts is natural. Rakshabandhan is the festival of love and affection between brothers and sisters in which love and gifts both stands together. In fact this is a relation in which gifts are rightfully claimed and willfully given and not just formally inquired off.
Costs of gifts don’t defy the sweetness of this festival because where there are emotions, everything else become less important. If you want to make it memorable with your gifts then don’t get tangled in difficult situation. Just take a look over here while buying a gift for your sister-
When the dear sister is younger:
It is said that younger sister is dearest to her brother and who can see his loving sister weeping or staying sad on this special day of Rakshabandhan.
If you wanted to surprise your younger sister then buy a gift which she liked most. If she likes to play with dolls, gift her doll which she liked most, if she loves wearing new dresses, you can buy a new fashionable dress of her favorite color.
If she likes watching cartoons, then a video CD of her favorite cartoons can be a better gifting option. Along with all these you an also gift her chocolates, cakes and sweets.
When sister is in youth:
If your sister is school or college going girl, then it is expected that her hobbies must be distinct and related to youth of new generation. You can bring a smile on their face by gifting them new fashionable dress, jewellery, purse, watch, mobile or vehicle etc.
When sister is married:
There are some common gifts for married sisters. For example Sari, Suit, Gold jewelry etc. which can be suited in any of the festivals.
But if you want to do something different then you can buy a holiday tour package ticket for her with family, a surprise party in a hotel can also be organized, vehicle, childhood days photograph in an attractive photo frame.
All of the above can be great gifting options for making this day memorable.
Then why don’t you buy a special and lovely gift for your sister and watch out a big smile on her face. But remember your gift should be like that, your sister exclaims with joy and surprise, “Wow brother! What a gift?”
आम तौर पर जब भी बेशुमार दौलत कमाने वालों की बात आती है, पहली तस्वीर करोबारियों की उभरती है। भारत समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में यही धारणा है कि बिजनेस के जरिए ही लोग अरबों रुपए कमाते हैं। हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी अपराधी हुए हैं, जिन्होंने इस विचार को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने हत्या, फिरौती और स्मगलिंग जैसे कई गैरकानूनी कामों से इतनी बेशुमार दौलत कमाई, उनके दौर के कई अरबपति कारोबारी भी उनके सामने फीके पड़ गए। दुनिया में कुछ अपराधी ऐसे भी हुए हैं, जिनकी दौलत भारत के टॉप अमीरों से भी ज्यादा रही है।
बिजनेसमैन से भी ज्यादा कमाई दौलत
– इसमें कोलंबिया के ड्रग तस्कर पैब्लो एस्कोबार का भी नाम शामिल है।
– उसने 30 अरब डॉलर का एम्पायर खड़ा किया, जो भारत के मौजूदा दूसरे टॉप अमीर व्यक्ति अजीम प्रेमजी के 17.5 अरब डॉलर (फोर्ब्स के मुताबिक) से करीब 12.5 अरब डॉलर ज्यादा है।
-एस्कोबार को फोर्ब्स ने अपनी पहली बिलेनियर लिस्ट में भी जगह दी थी।
– खतरनाक अमीर अपराधियों की लिस्ट में मुंबई में 1993 के हमलों का आरोपी दाऊद इब्राहिम भी शामिल है।
– रोचक बात यह है कि इन खतरनाक महिला अपराधियों की लिस्ट में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो जितनी खतरनाक थीं, उतनी ही अमीर थीं।
आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही अपराधियों के बारे में, जिन्होंने क्राइम वर्ल्ड से बेशुमार पैसा बनाया।
Pablo Escobar
Emilio Carrillo Fence
Carlos Lehder
Dawood Ibrahim
José Gonzalo Rodríguez Gacha
Khun Sa
Orejuela Brothers (Gilberto and Miguel Rodriguez Orejuela)
1:-अमेरिका: यूनाइटेड स्टेट के लोग रोजाना 100 एकड़ पिज़्ज़ा (Pizza) खा जाते हैं
Image Source: elementstark.com
2:-ऑस्ट्रिया: लोग सोचते हैं की प्रसिद्द क्रोइसंट पेस्ट्री (Croissant Pastry) फ्रेंच लोगों ने बनाई लेकिन वास्तविकता में यह ऑस्ट्रियन ने बनाई.
3:-बेल्जियम: बिलियर्ड बॉल्स (Billiards Balls) का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक.
Image Source: goodallbilliards.net
4:-कनाडा: 1967 में UFO के लिए लैंडिंग पैड का निर्माण किया.
Image Source: TripAdvisor.com
5:-चीन: ग्रीन बीन-फ्लेवर आइस पोप्स चीन में खरीद सकते हैं.
6:-डेनमार्क: यहां की कोई भी जगह समुद्र से 50 किमी से ज्यादा दूर नहीं है.
Image Source: worldtravelguide.net
7:-फ़िनलैंड: यहां का डायनासौर हैवी मेटल बैंड बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
8:-फ्रांस: इस देश में आप मरे हुए व्यक्ति से शादी कर सकते हैं.
9:-जर्मनी: इस देश में अगर आप की गाडी का तेल हाईवे पर ख़त्म हो गया तो यह एक अपराध माना जाता है.
10:-आइसलैंड: इस देश में एक भी मच्छर नहीं है.
Image Source: goodhousekeeping.com
11:-इटली: मध्य इटली में एक 24 घंटे फ्री रेड-वाइन (Red Wine) का फव्वारा है.
Image Source: delicious.com.au
12:-जापान: इस देश में कागज़ का इस्तेमाल टॉयलेट पेपर से ज्यादा कॉमिक्स बनाने में होता है.
13:-नीदरलैंड: डच विल्लेम ऑफ़ ऑरेंज के सम्मान में ऑरेंज गाजर उगाते हैं.
14:-नॉर्वे: वैसे तो सुशी (Sushi) जापान का प्रसिद्द खाना है लेकिन सामन सुशी नॉर्वे के लोगों द्वारा बनाई गयी.
Image Source: greentourism.site
15:-पोलैंड: अमेरिका की प्रसिद्द कॉस्मेटिक कंपनी “मैक्स फैक्टर” एक पोलैंड निवासी की है.
Image Source: giveasyoulive.com
16:-स्वीडन: यहाँ पर बच्चों को हाई स्कूल अटेंड करने पर 187 डॉलर प्रति महीने मिलता है.
17:-स्विट्ज़रलैंड: 2007 में स्विट्ज़रलैंड की सेना लिकटेंस्टीन के बॉर्डर को पार कर कुछ किमी तक अंदर चली गयी थी.
18:-यूनाइटेड किंगडम: यहाँ की नेवी पूर्वी अफ्रीका के समुद्री तटों के सोमाली डाकुओं को डराने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स का म्यूजिक बजाती है.
Image Source: theknot.com
19:-ऑस्ट्रेलिया: 2009 में छोटी पेंगुइन्स की एक कॉलोनी को बचाने के लिए स्नाइपर (Sniper) (निशानेबाज सैनिक) तैनात किये गए थे.
20:-बुल्गारिया: दुनिया की किसी भी आर्मी ने युद्ध में बुल्गारिया के झंडे को नहीं पकड़ा है.
21:-ब्राज़ील: यहां म्युटेशन द्वारा तैयार किया गया काजू का एक वृक्ष है जो 7500 वर्ग मीटर की जगह में है.
22:-एस्तोनिया: क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के सबसे ज्यादा मेटेओराइट (Meteorite) (उल्कापिंड) क्रेटर्स यहां पर हैं.
Image Source: hindustantimes.com
23:-ग्रीस: खुली हथेली को हिलाना (जैसे हम लोग हेलो कहते हैं) यहां पर बेइज्जती करने के सामान माना जाता है.
24:-हंगरी: जून 1996 में फेरेंक कोवाक्स ने म्यूजिकल कॉन्डोम लांच किया था जो खोलने पर म्यूजिक सुनाता था.
25:-आयरलैंड: काउंटी विकलोव के लोगों का निकनेम गोट सकर्स है.
26:-लिकटेंस्टीन: छोटा सा यह दुनिया का देश नकली दांतों का अग्रणी निर्माता है.
27:-पुर्तगाल: दुनिया का सबसे भारी आमलेट बनाने का रिकार्ड पुर्तगाल के नाम है. इस आमलेट का वजन 6.466 टन था.
28:-रोमानिया: यहां के एक शहर सरकल का आग देखने वाले टॉवर (Fire Lookout Tower) में ही आग लग गयी थी और यहां के एक पुलिस स्टेशन का दरवाजा भी चोर चुरा ले गए थे.
29:-रूस: वोदका (Vodka) शब्द रसियन शब्द वोडा से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है पानी.
30:-स्पेन: स्पेन शब्द की उत्पत्ति इस्पानिआ से हुई है जिसका अर्थ है खरगोशों की भूमि.
Image Source: fairobserver.com
31:-तुर्की: कुछ शताब्दी पहले तुर्की की महिलायें अपने पति को कानूनन तलाक दे सकती थीं यदि वह उन्हें पर्याप्त कॉफी न पिला सके.
32:-अर्जेंटीना: यहाँ पर हर राजनीतिक पार्टी का अपना बियर का ब्रांड है.
33:-चिली: यहां पर पति – पत्नी एक जैसे उपनाम (Surname) का उपयोग नहीं करते हैं.
34:-कोलंबिया: कोलम्बिआ ने पेरू से चीनी के कारण युद्ध शुरू कर दिया था. आठ महीने चले इस युद्ध का कारण चीनी आयात-निर्यात में गड़बड़ी था.
35:-साइप्रस: किसी समय यह देश रोमन जनरल मार्क अंटोनी ने मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा (Cleopatra) को गिफ्ट में दिया था.
Image Source: bangla.daily-sun.com
36:-भारत: भारत का पहला राकेट इतना छोटा और काम वजन का था की इसे तिरुवनंतपुरम, केरल की थुम्बा लॉन्चिंग साइट पर साईकिल से ले जाया गया था.
37:-न्यू ज़ीलैण्ड: 1996 में एक व्यक्ति ने एक रेडियो स्टेशन में मैनेजर को बंधक बना कर एक स्पेशल गाने को बजाने की फरमाइश की थी.
38:-पेरू: यहाँ पर मित्र और पारिवारिक सदस्य नए वर्ष की संध्या पर एक दूसरे को पीले अंडरवियर का गिफ्ट देते हैं.
39:-दक्षिण अफ्रीका: यहां पर एक घर बनाया गया है जो बहुत बड़े जूते के आकार का दिखता है.
Image Source: booking.com
40:-सूडान: यहां पर 200 से ज्यादा पिरामिड हैं जोकि मिश्र के कुल पिरामिडों से भी ज्यादा हैं.
Image Source: theeventchronicle.com
41:-वेटिकन सिटी: इस छोटे से देश में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा वाइन (शराब) पी जाती है. यहाँ हर व्यक्ति एक साल में लगभग 74 लीटर वाइन पी जाता है.
दिल्ली, यमुना पार, मंडावली में तीन बहनों (8 साल, 4 साल और 2 साल) की मौत.
कैसे?
ये सवाल मुंह बाए खड़ा है.
जवाब सिर्फ “भूख” नहीं है.
राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कोई वर्तमान सरकार पर दोष लगा रहा है तो कोई केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर. जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बता रही है की तीनो बहनो के पीट में अन्न का एक दाना नहीं था.
पश्चिम बंगाल से सैकड़ों किलोमीटर दूर एक रोजगार की आस में ही तो था परिवार. मंगल रिक्शा चलाकर और दिडाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले कुछ दिन से काम नहीं मिलने की वजह से वह अपने कमरे का किराया भी नहीं दे पा रहा था। इसलिए मकान मालिक ने उसे अपने घर से निकाल दिया था और पूरा परिवार सड़क पर आ गया। मंगल का एक रिश्तेदार नारायण जो मंडावली में ही रहता है और एक होटल में काम करता है। वह मंगल के पूरे परिवार को अपने किराए के कमरे में शनिवार को लेकर आ गया।
इतना भयावह और दर्दनाक और क्या हो सकता है की उनके घर पर पिछले कई दिनों से चूल्हा जलता नहीं देखा गया. छोटे छोटे बच्चे और घर में अन्न का दाना नहीं. बाप रोजगार की तलाश में पता नहीं कहाँ गया है, शायद उसे तो पता ही नहीं होगा की उसकी तीनों परियां अब इस दुनिया में नहीं हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय तक भूखे रहने से पेट पूरी तरह खाली था।
कहा जा रहा है की माँ की मानसिक हालत ठीक नहीं है, हो सकता है. लेकिन जिसे एक हफ्ते से खाना न मिला हो, बच्चे (दो साल की) कई दिनों से भूखे हों तो उसकी मानसिक हालत कैसी होगी.
देश में रोजगार के जयकारे लग रहे हैं, बुलेट ट्रेन आ रही है, डिजिटल क्रांति चल रही है, डाटा सस्ता हो गया है, फिर भी बच्चे भुखमरी से मर गए.
न राम आये और न रहीम.
जब मंदिर-मस्जिद और गौ-हत्या से फुरसत मिल जाए तो इन के लिए खाने का जुगाड़ कर लेना.