Author: Surendra Rajput

  • अनलॉक 2.0 में अब घूमने जा सकते हैं उत्तराखंड, इन गाइडलाइन्स को करना होगा फॉलो

    अनलॉक 2.0 में अब घूमने जा सकते हैं उत्तराखंड, इन गाइडलाइन्स को करना होगा फॉलो

    उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) के दौरान पर्यटन (Tour and Travel) उद्योग को राहत दी है। साथ ही सरकार ने राज्य के बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं।

    महेश पांडे, देहरादून
    उत्तराखंड में अनलॉक दो में राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग और आम लोगों को काफी रियायतें दी हैं। अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में रेस्टोरेंट रात नौ बजे तक खुलेंगे। साथ ही सरकार ने शॉपिंग मॉल्स और होटलों पर से भी प्रतिबंध हटा लिया है। वहीं शादी या सगाई समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अब क्वांरटीन में नहीं रहना पड़ेगा।

    राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने हाल ही में अनलॉक-2 के तहत दिशा-निर्देश जारी किए थे। हालांकि सैलानियों व अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत अन्य नियमों का पालन जरूर करना होगा।

    पर्यटन उद्योग को बड़ी राहत

    अनलॉक-2 में सरकार ने पर्यटन उद्योग (Travel Industry) को बड़ी राहत दी है। सैलानियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानियों को स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    सैलानियों को राज्य में आने के लिए किसी तरह के परमिट की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सीमा चेक पोस्ट पर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा। पर्यटकों को राज्य में प्रवेश करने से 72 घंटे पहले तक कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो।

    साथ रखना होगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

    उत्तराखंड आने के लिए किए रजिस्ट्रेशन कराते समय इस रिपोर्ट को भी संलग्न कराना होगा। होटल (Hotels) अथवा होम-स्टे (Homestay) में ठहरने वाले यात्रियों को होटल प्रबंधन रूम सर्विस के रूप में शराब भी सर्व कर सकता है, लेकिन होटल में बने बार को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

    बिना कोरोना वायरस टेस्ट कराए आने वालों को न्यूनतम 7 दिनों तक होटल में ठहरना होगा और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

    होम-स्टे और ​होटल्स को भी छूट

    होटल व होम-स्टे में दी गई छूट का जिक्र भी गाइडलाइन में किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में होटल और सेवा क्षेत्रों को खोलने की छूट रहेगी। बशर्ते यह कंटेनमेंट जोन के बाहर हो और यहां आने वालों की बुकिंग न्यूनतम 7 दिनों के लिए की जाएगी।

    आने से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराने वालों पर यह बाध्यता लागू नहीं होगी। जिला प्रशासन चेक पोस्ट में इनकी मेडिकल रिपोर्ट की सत्यता की जांच करेगा। होटल प्रबंधन को पूर्व में जारी की गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

    मॉल व रेस्टोरेंट को रखना होगा ग्राहकों का रिपोर्ट

    विशिष्ट लोगों के सपोर्ट स्टाफ को भी क्वारंटीन रहने से छूट रहेगी। सरकारी काम के लिए के लिए अंतरराज्यीय यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सभी न्यायालय के जज, सरकारी वकील, सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों को उनके सपोर्ट स्टाफ के साथ क्वारंटीन से छूट रहेगी।

    इन सभी को सुरक्षा और शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। शॉपिंग मॉल व रेस्टोरेंट को आने वाले ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा।

    रेस्टोरेंट खुलने का समय होगा फिक्स

    प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट्स को सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक संचालन में अनुमति होगी। रेस्टोरेंट में भी ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा, जिसमें उनके आने और जाने का समय भी शामिल है।

    शॉपिंग मॉल सुबह 7:00 से रात 8:00 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल के रेस्टोरेंट को 9:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। मॉल में 1 दिन में 50 फीसदी दुकान ही खुलेंगी। जिला प्रशासन मॉल प्रबंधन से विचार-विमर्श कर यहां प्रतिदिन आने वालों की संख्या भी नियत कर सकता है।

    हवाई सफर को भी अनुमति

    सरकार ने उड़ान योजना के तहत प्रदेश के भीतर हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर के संचालन को भी अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें सफर करने के दौरान और बाद में यात्रियों को तय गाइडलाइन का पालन करना होगा ।

    शादी और सगाई आदि समारोह के लिए बैंक्वेट और कम्युनिटी हॉल्स को खोलने की अनुमति भी प्रदान की गई दी है।

    बैंक्वेट और कम्युनिटी हॉल के प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि शादी समारोह में शिरकत करने वालों की संख्या 50 से अधिक न हो। शादी में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले गैर संक्रमित लोगों को होटल में न्यूनतम दिन तक के रुकने के नियम से छूट रहेगी, बशर्ते वे तय मानकों का अनुपालन करें।

    शादी में जाने वालों के लिए छूट

    शादी और सगाई आदि के लिए बैंक्वेट, कम्युनिटी हॉल के लिए जारी अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों से उनके निवास स्थान व शादी के स्थल के बारे में जानकारी देता हुआ शपथ पत्र बैंक्वेट और कम्युनिटी हॉल वाले को लेना होगा।

    जहां कर्मचारियों और शादी में शिरकत करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

    यहां आने वाले सभी लोगों का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा। शादी में शिरकत करने वालों को अपने अथवा अन्य वाहन से घर जाते समय रात्रि कर्फ्यू के मानकों में छूट रहेगी।

    Source: Navbharat Times

  • क्या आप इन एक्टर्स के असली नाम जानते हैं?

    क्या आप इन एक्टर्स के असली नाम जानते हैं?

    बॉलिवुड हो या हॉलीवुड, पुराने समय से ही काफी ऐक्टर्स ऐसे हैं जो अपने स्क्रीन नाम से पहचाने जाते हैं. आप में से बहुत से लोगों ने इनके असली नाम सुने भी नहीं होंगे. ये एक्टर्स अपनी छवि या नक्षत्र बदलने के लिए नाम बदल लेते हैं या स्पेलिंग चेंज कर लेते हैं.

    ज्यादातर बॉलिवुड ऐक्टर्स के असली नाम कुछ और होते हैं। इनमें से कुछ नाम बड़े दिलचस्प हैं.

    आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस बॉलिवुड ऐक्टर्स के असली नाम बताते हैं जो आप नहीं जानते होंगे। आइए, जरा देख लीजिए कि आपके फेवरिट ऐक्टर का क्या है असली नाम.

    अमिताभ बच्चन (Big B)- इंकलाब श्रीवास्तव

    https://www.instagram.com/p/B-T1iv7BW0r/?utm_source=ig_web_copy_link



    सलमान खान- अब्दुल राशिद सलीम खान

    https://www.instagram.com/p/B9VvxM1laKc/?utm_source=ig_web_copy_link

    प्रीति जिंटा- प्रीतम जिंटा सिंह

    https://www.instagram.com/p/B7vH35hHceG/?utm_source=ig_web_copy_link

    सैफ अली खान- साजिद अली खान

    https://www.instagram.com/p/B_9gqBxJqig/?utm_source=ig_web_copy_link

    कटरीना कैफ- केट टरक्वोटे

    https://www.instagram.com/p/B-myphvB1kZ/?utm_source=ig_web_copy_link


    मधुबाला – मुमताज जहां देहलवी

    https://www.instagram.com/p/BXQl01rg4Hd/?utm_source=ig_web_copy_link

    श्रीदेवी- श्री अम्मा यंगर अय्यपन

    https://www.instagram.com/p/BQdisnzhxay/?utm_source=ig_web_copy_link

    मीना कुमारी- महजबीन बानो

    https://www.instagram.com/p/B3NJPsvAv2H/?utm_source=ig_web_copy_link

    जॉनी वॉकर- बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी

    रेखा- भानुरेखा गणेशन

    संजीव कुमार- हरिभाई जरीवाला




    राज कुमार- कुलभूषण पंडित

    अजय देवगन- विशाल देवगन

    https://www.instagram.com/p/B_7aUn2JvHJ/?utm_source=ig_web_copy_link

    राजेश खन्ना- जतिन खन्ना

    https://www.instagram.com/p/CADDmoIheCB/?utm_source=ig_web_copy_link

    तब्बू- तबस्सुम हाशमी खान

    https://www.instagram.com/p/B7dIHKcF-Qz/?utm_source=ig_web_copy_link

    नरगिस दत्त- फातिमा राशिद

    सुनील दत्त- बलराज दत्त

    शम्मी कपूर- शमशेर राज कपूर

    देव आनंद- धर्मदेव पिशोरीमल आनंद

    राज कपूर- रणबीर राज कपूर

    गुरु दत्त- वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण

    अशोक कुमार – कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली

    आमिर खान- मोहम्मद आमिर हुसैन खान

    https://www.instagram.com/p/B0tbslhBJcE/?utm_source=ig_web_copy_link

    टाइगर श्रॉफ – जय हेमंत श्रॉफ

    https://www.instagram.com/p/CAFCm0jnZWa/?utm_source=ig_web_copy_link

    जॉनी लीवर – जॉन राव प्रकाश राव जानुमला

    https://www.instagram.com/p/Bam5YwFhbyp/?utm_source=ig_web_copy_link

    जॉन अब्राहम – फरहान अब्राहम

    https://www.instagram.com/p/B0A_wk7FoB4/?utm_source=ig_web_copy_link

    गोविंदा – गोविंद अरुण आहूजा

    https://www.instagram.com/p/BsFuN93h6UL/?utm_source=ig_web_copy_link

    प्रभास – वेंक्टा सत्यनारायण प्रभास राजू उपालपति

    https://www.instagram.com/p/B_ZLO6FHg36/?utm_source=ig_web_copy_link

    विक्रम – कैनेडी जॉन विक्टर

    https://www.instagram.com/p/BfqqMaeB20a/?utm_source=ig_web_copy_link

    ऋतिक रोशन – ऋतिक नागरथ

    https://www.instagram.com/p/B-yIhfehSRo/?utm_source=ig_web_copy_link

    मिथुन चक्रवर्ती – गौरांग चक्रवर्ती

    https://www.instagram.com/p/B4H2er2AsA6/?utm_source=ig_web_copy_link

    सुपस्टार रजनीकांत – शिवाजी राव गायकवाड़

    जितेन्द्र – रवि कपूर

    दिलीप कुमार – मोहम्मद यसूफ खान

    मलिका शेरावत – रीमा लाम्‍बा

    https://www.instagram.com/p/B_WhmeaJrV7/?utm_source=ig_web_copy_link

    महिमा चौधरी – ऋतु चौधरी

    https://www.instagram.com/p/Bnm_58PgXtq/?utm_source=ig_web_copy_link

    अक्षय कुमार – राजीव हरिओम भाटिया

    https://www.instagram.com/p/B-wQUbtnw-t/?utm_source=ig_web_copy_link

    नग़मा – नंदिता अरविंद मोरारजी

    इरफान ख़ान – साहबज़ादे इरफान अली ख़ान

    नाना पाटेकर – विश्वनाथ पाटेकर

    प्रकाश राज – प्रकाश राय

    https://www.instagram.com/p/BxRYq_FJPFQ/?utm_source=ig_web_copy_link

    जैकी श्रॉफ – जयकिशन काकू भाई

    https://www.instagram.com/p/B8BZ8HfnV1s/?utm_source=ig_web_copy_link

    रणवीर सिंह – रणवीर भवनानी

    https://www.instagram.com/p/B7upt2kh4kB/?utm_source=ig_web_copy_link

    मनोज कुमार – हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी

    नयनतारा – डायना मरियम कुरियन

    https://www.instagram.com/p/B9dYAJthGQu/?utm_source=ig_web_copy_link

    चिरंजीवी – कोनीडला सिवा संकरा वरा प्रसाद

    https://www.instagram.com/p/B-18DUJDTtW/?utm_source=ig_web_copy_link

    डैनी डेनजॉन्गपा- शेरिंग फिन्सो डेनजॉन्गपा

    रीना रॉय – सायरा ख़ान

    चंकी पांडे – सुयश शरद पांडे

    सनी देओल – अजय सिंह देओल

    https://www.instagram.com/p/B489zKxJxvV/?utm_source=ig_web_copy_link

    इमरान ख़ान – इमरान पाल

    https://www.instagram.com/p/BCPSHQ1zYQu/?utm_source=ig_web_copy_link

    कमल हसन – पार्थसारथी

    https://www.instagram.com/p/Bv4h66indqh/?utm_source=ig_web_copy_link

    शिल्‍पा शेट्टी – अश्विनी शेट्टी

    https://www.instagram.com/p/B-roa0YB41I/?utm_source=ig_web_copy_link

    कैटी पेरी – कैथरीन एलिजाबेथ हडसन

    https://www.instagram.com/p/B8Fxvb2nuKQ/?utm_source=ig_web_copy_link

    डेमी मूर – दे‍मेत्रिया गेनी गेनेस

    https://www.instagram.com/p/B_VAEAuHxXc/?utm_source=ig_web_copy_link

    मेग रेयान – मार्गरेट मैरी एमिली ऐन हायरा

    https://www.instagram.com/p/Bq790KiB7HA/?utm_source=ig_web_copy_link

    रिहाना – रॉबिन रिहाना फेंटी

    https://www.instagram.com/p/B7CG7d6nK8z/?utm_source=ig_web_copy_link

    ब्रूनो मार्स – पीटर जीन बेयोट हर्नांडेज

    https://www.instagram.com/p/BxGOOjhh640/?utm_source=ig_web_copy_link

    माइली साइरस – डेस्टिनी होप साइरस

    https://www.instagram.com/p/B63hLIlpzTH/?utm_source=ig_web_copy_link


    लेडी गागा – स्‍टेफनी जॉन एंजेलीना गर्मोनाटा

    https://www.instagram.com/p/B9FTX9_FuM-/?utm_source=ig_web_copy_link

    बेन किंग्‍स्‍ले – कृष्‍ण पंडित भांजी

    https://www.instagram.com/p/B97LSU_HQF5/?utm_source=ig_web_copy_link

    मर्लिन मुनरो- नोर्मा जेन मोर्टेशन

    https://www.instagram.com/p/Bu1Kz6HHfx5/?utm_source=ig_web_copy_link

    नताली पोर्टमैन – नताली हर्शलेग

    https://www.instagram.com/p/B_xjeT4DhhS/?utm_source=ig_web_copy_link

    एमा स्‍टोन – एमिली जीन स्‍टोन

    https://www.instagram.com/p/BhPEDhmHRyY/?utm_source=ig_web_copy_link

    टॉम क्रूज – थॉमस क्रूज मैफदर iv

    https://www.instagram.com/p/BkLV4lGAqdb/?utm_source=ig_web_copy_link

    विन डीजल – मार्क सेंक्‍लेयर विंसेंट

    https://www.instagram.com/p/B551wUkFd0J/?utm_source=ig_web_copy_link

     

  • महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत

    महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए।

    करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मध्य महाराष्ट्र के जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे।

    उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। करमाड से करीब 40 किलोमीटर दूर जालना से आ रही मालगाड़ी पटरियों पर सो रहे इन मजदूरों पर चढ़ गई।

    पुलिस अधिकारी संतोष खेतमलास ने बताया, ‘‘जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर गत रात पैदल ही अपने गृह राज्य की ओर निकल पड़े थे। वे करमाड तक आए और थककर पटरियों पर सो गए।’’

    उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 मजूदरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस समूह के साथ चल रहे तीन मजदूर जीवित बच गए क्योंकि वे रेल की पटरियों से कुछ दूरी पर सो रहे थे।

    उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।

    कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण ये प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए थे और अपने घर जाना चाहते थे। वे पुलिस से बचने के लिए रेल की पटरियों के किनारे पैदल चल रहे थे।

    हादसे की एक वीडियो क्लिप में पटरियों पर मजदूरों के शव पड़े दिखाई दे रहें हैं और शवों के पास उनका थोड़ा बहुत सामान बिखरा पड़ा दिख रहा है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शुक्रवार को दुख जताया।

    उन्होंने कहा कि हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

    प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।’’

    महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को वित्तीय मदद देने की घोषणा की है।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल PTI न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • पंजाब में सात मई से होगी शराब की होम डिलीवरी

    पंजाब में सात मई से होगी शराब की होम डिलीवरी

    चंडीगढ़, छह मई (भाषा) पंजाब आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य में शराब के ठेके खोले जाने के संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसके बाद सात मई से राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

    अधिकारियों ने बताया शराब के ठेके केवल उतने ही वक्त के लिए खुलेंगे, जितने वक्त के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। यह वक्त सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक है।

    आदेश में कहा गया है कि सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त शराब घर तक पहुंचाने के समय के बारे में उपायुक्तों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेंगे।

    आदेश में कहा गया है कि पंजाब आबकारी अधिनियम,1914 एवं आबकारी नियम में हालांकि शराब घर तक पहुंचाने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

    आदेश में कहा गया है कि सिर्फ लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी।

    आदेश में कहा गया है कि किसी भी खरीदार को होम डिलीवरी के माध्यम से केवल दो लीटर शराब खरीदने की अनुमति होगी।

    आदेश के अनुसार विभाग होम डिलीवरी के काम में लगाए गए लोगों को पहचान पत्र जारी करेगा और उनके पास कर्फ्यू पास भी होगा।

    इसमें कहा गया है कि ‘पंजाब मीडियम लिकर (पीएमएल)’ की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी।

    इस बीच, रूपनगर की उपायुक्त सोनाली गिरि ने कहा कि शराब के ठेके सुबह नौ बजे से एक बजे तक खुलेंगे। शराब की होम डिलीवरी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक होगी।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • लॉकडाउन में मजदूर दिवस पर दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को स्‍पेशल ट्रेनें, सरकार ने दी मंजूरी

    लॉकडाउन में मजदूर दिवस पर दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को स्‍पेशल ट्रेनें, सरकार ने दी मंजूरी

    दूसरे राज्‍यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों को निकालने के लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स चलाए जाने का रास्‍ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड को स्पेशल ट्रेनों के संचालने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अब राज्‍य सरकारें और रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संचालन से जुड़ी सभी व्यवस्था करेंगे।

    लॉकडाउन

    लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अलग-अलग राज्‍यों में फंसे लोगों के लिए बेहद अच्‍छी खबर है। केंद्र सरकार ने उनके लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स चलाने की परमिशन दे दी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल रहे।

    रेलवे जोन्‍स को मिले निर्देश

    Corona Special Train Order

    रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन्‍स के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनसे कहा गया है कि वे राज्‍यों से उनकी डिमांड का पता करें। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आज-कल में कई और स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश ने महाराष्‍ट्र से अपने वर्कर्स को लाने के लिए क्लियरेंस दे दिया है। हालांकि बिहार ने अभी तक रजामंदी नहीं दी है।

    रेलवे को है इस बात की चिंता

    रेलवे के लिए परेशानी का सबब ये है कि ट्रेनें चलाने के ऐलान के बाद कहीं स्‍टेशंस पर भारी भीड़ ना जुट जाए। मुंबई में ऐसी ही अफवाह पर हजारों प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए बान्‍द्रा स्‍टेशन पर जमा हो गए थे। रेलवे को टेंशन है कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। इतनी भीड़ में सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाएंगी और कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा।

    तेलंगाना से झारखंड गई पहली ट्रेन

    लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही पैसेंजर्स के लिए ट्रेनें बंद थीं। बार-बार डिमांड हो रही थी कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें खोल दी जाएं। झारखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने शुक्रवार को एक स्‍पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत दे दी। यह स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए रवाना की गई, जो रात करीब 11 बजे हटिया पहुंचेगी। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, ’24 बोगियों वाली यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।’

    केरल से ओडिशा के लिए आज रवाना होगी दूसरी ट्रेन

    कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर भेजने के लिए आज दूसरी स्पेशल ट्रेन केरल के अलुवा से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। दक्षिणी रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक त्रिवेंद्रम डॉ राजेश चंद्रन ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि रेलवे अपने राज्यों में प्रवासियों को वापस ले जाने का लिए परिवहन का प्रमुख साधन होगा। 1140 यात्रियों की क्षमता वाली एक ट्रेन आज अलुवा से भुवनेश्वर के लिए शुरू हो रही है।

    साभार: नवभारत टाइम्स

  • इरफान खान के बाद बॉलिवुड का दूसरा सितारा डूबा: मुंबई में ऋषि कपूर का निधन

    इरफान खान के बाद बॉलिवुड का दूसरा सितारा डूबा: मुंबई में ऋषि कपूर का निधन

     

    मुंबई में ऋषि कपूर का निधन

    बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को 67 साल की उम्र में उनका मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 2 साल से कैंसर से लड़ रहे थे।

    कल हुआ था इरफ़ान खान का निधन

    Irfan Khan

    बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया.

    अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

    ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.

    बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.

    Rishi Kapoor

    लोग ट्विटर पर दे रहे हैं श्रद्धांजलि

    https://twitter.com/fairy__fk/status/1255740946492411911

  • Lockdown in India: आज से सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, शर्तें लागू, 50 पर्सेंट स्‍टाफ ही कर सकेगा काम

    Lockdown in India: आज से सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, शर्तें लागू, 50 पर्सेंट स्‍टाफ ही कर सकेगा काम

    लॉक डाउन अपडेट

    एक महीने से जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश की सभी दुकानों को आज से खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इन दुकानों पर काम करने वालों को सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। शॉपिंग मॉल्‍स और कॉम्‍लेक्‍स को अभी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

    शॉपिंग मॉल्‍स रहेंगे बंद

    कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन (Lockdown in India) चल रहा है। धीरे-धीरे केंद्र सरकार इसमें ढील देती जा रही है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने शुक्रवार रात देश के लाखों दुकानदारों को खुशखबरी दे दी।

    मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर शनिवार सुबह से सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। हालांकि शॉपिंग मॉल्‍स (Shopping malls) और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स (Shopping complex) अभी नहीं खुलेंगे।

    यह छूट केवल उन्‍हीं दुकानों को है जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले आवासीय परिसर के आसपास हैं। साथ ही स्‍टैंड अलोन दुकानें भी खुल सकेंगी।

    Shop Open in Lockdown

     

    गृह मंत्रालय का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है।

    शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को जारी अपने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत और नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूद आवासीय परिसरों व निकट पड़ोस (गली मोहल्ले) की दुकानों के साथ ही एकल दुकानें खोलने की अनुमति होगी।

    हालांकि, यह छूट केवल उन्‍हीं दुकानों को है, जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में नहीं आते हैं. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कुछ शर्तें भी लागू की हैं. इसके मुताबिक, सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होनीं चाहिए. दुकानों में अधिकतम 50 पर्सेंट स्‍टाफ को ही काम करने की छूट है. वहीं कोरोना हॉटस्‍पॉट जोन में स्थित दुकानों को अभी खोलने की छूट नहीं है.

    लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा

    गौरतलब है कि लॉकडाउन अभी 3 मई तक चलेगा। कोरोना हॉटस्‍पॉट जोन में स्थित दुकानों को अभी खोलने की छूट नहीं मिली है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान वाले दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी।

    इसमें राशन, सब्‍जी और फल की दुकानें शामिल हैं। अब सभी जरूरी और गैरजरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति देने से उम्‍मीद है कि कारोबार एक बार फिर पटरी पर आएगा। एक महीने से जारी लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद रहने से व्‍यापारियों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है।

    मल्टी और सिंगल ब्रांड के माल्स में मौजूद दुकानों को ये छूट नहीं मिलेगी। यानी माल्स में दुकानें नहीं खुलेंगी। नगर निगम क्षेत्र में आस-पड़ोस की दुकानें खोलने की अनुमति होगी। लेकिन निगम क्षेत्र में मार्केट परिसर में मौजूद दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी।

    गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है जो नगरपालिका निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के भीतर आती हों। लेकिन इस इजाजत के साथ गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं। शर्तों के मुताबिक..

    1. सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनीं चाहिए।
    2. दुकानों में सिर्फ आधा स्टाफ ही काम कर सकेगा।
    3. स्टाफ द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
    4. दुकानदार और ग्राहक को शारीरिक दूरी जैसे उपायों को भी निभाना होगा।

    Source: ANI

  • कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं ये फिल्में, अमिताभ बच्चन की तो 3 मूवीज हुई डिब्बाबंद

    कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं ये फिल्में, अमिताभ बच्चन की तो 3 मूवीज हुई डिब्बाबंद

    टिकट खिड़की का मुंह नहीं देख सकी ये फिल्में

    फिल्में बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इस काम में लंबा वक्त लगता है। कई लोगों की कड़ी मेहनत लगती है। तब जाकर एक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच जाती है। लेकिन ये प्रोसेस कई बार इतना मुश्किल हो जाता है कि अच्छी-अच्छी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। इन फिल्मों को बनाने के लिए टीम ने काम तक करना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर किसी न किसी वजह के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का मुंह नहीं देख सकी। खास बात ये है कि इस लिस्ट में अकेले अमिताभ बच्चन की ही तीन फिल्में है। पढ़ें-

    Shoebite Movie Never Released
    Image Credits: The Indian Wire

    शूबाइट (Shoebite)

    इस फिल्म को पिंक फेम निर्देशक शूजित सरकार बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन फिल्म के कंटेंट कॉपीराइट को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया और ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म की रिलीज के लिए तो खुद बिग बी बेकरार हैं और वो अतीत में निर्माता-निर्देशकों से मामला सुलझाकर जल्दी इसे पूरा करने की अपील कर चुके है।

    Taalismaan Movie Never Released
    Image Credits: Youtube

    तालिस्मान (Taalismaan)

    अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म तालिस्मान भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी थी और मेकर्स ने टीजर तक रिलीज कर दिया था। लेकिन फिर आर्थिक दिक्कतों के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

    Power Movie Never Released
    Image Credits: Youtube

    पावर (Power)

    अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में भी बिग बी अहम रोल में थे। इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन निगेटिव किरदार निभाने वाले थे। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे जबरदस्त स्टार्स थे। लेकिन फिल्म आधी ही छूट गई और रिलीज नहीं हो पाई।

    Dus Movie Never Released
    Image Credits: Dailymotion

    दस (Dus)

    सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं, संजय दत्त की भी ये दूसरी फिल्म है जो रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को जोर-शोर से लाने की तैयारी थी लेकिन फिर अचानक फिल्म की शूटिंग के बीच ही निर्देशक मुकुल आनंद का निधन हो गया और फिल्म आधी-अधूरी बंद डिब्बे में चली गई।

    Koochie Koochie Hota Hai
    Image Credits: Gururaj

    कुची कुची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

    कुछ कुछ होता है के ब्लाॉकबस्टर होने के बाद करण जौहर इस फिल्म को एनिमेटेड वर्जन में भी लाना चाहता थे। इस फिल्म का भी काफी काम पूरा हो चुका था। लेकिन ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई।

    Time Machine Movie Never Released
    Image Credits: Bollywood Bubble

    टाइम मशीन (Time Machine)

    अगर ये फिल्म बनती तो दूसरी बात दर्शकों को दर्शकों को 90 के दशक में एक और जबरदस्त साई-फाई फिल्म देखने को मिलती। इस फिल्म को शेखर कपूर बनाने वाले थे मिस्टर इंडिया जैसी जबरदस्ट हिट फिल्म बना चुके है। लेकिन ये फिल्म पूरी न हो सकी और रिलीज का मंह देखते हुए बंद हो गई।

    Source: MSN

  • कोरोना वायरस: फेसबुक ने महामारी से लड़ने के लिए उपयोगकर्ताओं की आवाजाही के आंकड़े दिए

    कोरोना वायरस: फेसबुक ने महामारी से लड़ने के लिए उपयोगकर्ताओं की आवाजाही के आंकड़े दिए

    पीटीआई-भाषा संवाददाता, सैंन फ्रांसिस्को, सात अप्रैल (एएफपी) फेसबुक ने सोमवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखते हुए उनकी आवाजाही तथा उनके रिश्तों के बारे में शोधकर्ताओं को जानकारी मुहैया करा रहा है, ताकि इस बात को समझा जा सके कि वायरस संक्रमण आगे कहां फैल सकता है।

    फेसबुक के प्रमुख अधिकारियों के एक्स जिन और लौरा मैकगोर्मन ने एक पोस्ट में लिखा कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी ‘‘जनसंख्या आवाजाही’’ को लेकर अपने मैप को उन्नत कर रही है, जिसमें ‘‘इनसाइट मूवमेंट’’ टूल शामिल है। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों की निजता को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

    जिन और मैकगोर्मन ने कहा, ‘‘अस्पताल सही संसाधन प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं, और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां सही दिशानिर्देश चाह रही हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें इस बारे में बेहतर जानकारी चाहिए कि क्या निवारक उपाय काम कर रहे हैं और वायरस कैसे फैल सकता है।’’

    पिछले सप्ताह गूगल ने भी इस तरह के कदम की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं की आवाजाही से संबंधित डेटा प्रदान करेगा, जो सरकारों को कोरोना-19 महामारी को काबू में पाने के लिए लागू किए गए ‘सामाजिक दूरी’ के उपायों के असर का पता लगाने में मदद करेगा।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • चीन से भारत को 1.7 लाख पीपीई दान स्वरूप मिले

    चीन से भारत को 1.7 लाख पीपीई दान स्वरूप मिले

    नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट चीन से भारत को सोमवार को मिल गयी।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिये सहायता के रूप में ये किट दी हैं।

    मंत्रालय के अनुसार देश में निर्मित 20 हजार पीपीई की आपूर्ति होने के साथ ही अब अस्पतालों को 1.90 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी जायेगी। देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो गयी है।

    मंत्रालय के अनुसार राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से अब तक 2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी गयी है। इसके अलावा देश में ही बने दो लाख एन95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराये गये हैं। इसके अलावा अन्य स्रोतों से मिले इस श्रेणी के 20 लाख मास्क की पहले ही अस्पतालों को आपूर्ति कर दी गयी है।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.