Tag: taj mahal

  • भारत में ये 10 जगह नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

    भारत में ये 10 जगह नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

    भारत एक बहुत ही विशाल देश है जिसमे अनेकों धर्म, जाति के लोग रहते है जो अनेकों प्रकार की भाषाएँ बोलते हैं, अनेकों प्रकार का खाना खाते हैं और अनेकों प्रकार के पहनावे पहनते हैं. यह एक ऐसा देश है जो अनेकता में एकता की मिशाल है. इतने धर्म जातियों के बावजूद सभी भारतीय हैं.

    पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक कहीं पहाड़ हैं तो कहीं रेगिस्तान तो कहीं पत्थर और समतल. प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ यह देश देसी और विदेशी सैलानियों को खूब भाता है. प्रकृति के साथ ही साथ यहां की ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता भी सैलानियों का मन मोह लेती हैं.

    आइये भारत की 10 खूबसूरत जगहों की जानकारी लेते हैं जहां एक बार जाना तो जरूर बनता है.

    Darjeeling
    Image Credit: Holidify
    1. दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): Darjeeling ( West Bengal)

    दार्जीलिंग का नाम सुनते ही आपके मन में चाय की खुस्बू आ गयी होगी. आये भी क्यों न, क्यूंकि दार्जिलिंग की चाय सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब पसंद की जाती है. यहां पर भारत की कुल चाय का २५% उत्पादन होता है.

    कंचनजंघा की खूबसूरत बर्फीली चोटियां और चाय के हरे भरे बागान आपकी यात्रा को सफल बनाने के लिए पर्याप्त हैं. यहां जाने के लिए सबसे पास का हवाई अड्डा “बागडोगरा” है और “न्यू जलपाईगुड़ी” रेलवे स्टेशन है. स्टेशन और हवाई अड्डे दोनों जगह से दार्जीलिंग तक पहुंचने में कार से लगभग ३ घंटे का समय लगता है. या फिर आप “टॉय ट्रेन” से यहां की खूबसूरती का मजा लेते हुए जा सकते हैं हैं. लेकिन यह यात्रा लगभग ७ घंटे की होगी.

    Delhi

    1. दिल्ली: Delhi

    भारत की राजधानी है तो देखने लायक भी बहुत कुछ है. ऐतिहासिक इमारतें, धार्मिक स्थल, बाजार हो या फिर खाने के शौकीनों के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं है.

    ऐतिहासिक इमारतों में लाल किला, पुराण किला, क़ुतुब मीनार और तमाम मकबरे हैं जो आपकी दिल्ली यात्रा को यादगार बना देंगे. अगर आप शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो पालिका बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, करोल बाग, नेहरू प्लेस आदि अनेको मार्किट हैं जहां आप लेटेस्ट फैशन, या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीददारी कर सकते हैं.

    Mumbai
    Image Credit: Tour My India
    1. मुंबई (महाराष्ट्र): Mumbai (maharashtra)

    स्वप्न नगरी मुंबई, जहां जाए बिना आपकी भारत यात्रा पूरी नहीं हो सकती. कोई यहां बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों को देखने आता है तो कुछ यहां के मोनुमेंट्स को. गेटवे ऑफ़ इंडिया हो या जुहू बीच या फिर धारावी की झुग्गियां, यहाँ की हर चीज लोगों को आकर्षित करती है. खरीददारी के शौकीनों के लिए यहाँ का चोर मार्किट काफी प्रसिद्द है. श्री सिद्धिविनायक का मंदिर, जहाँ बड़े बड़े फिल्म स्टार सर झुकाने आते हैं या बांद्रा-वर्ली सी-लिंक हो या चौपाटी बीच या हैंगिंग गार्डन्स सभी कुछ यहाँ लोगों को आकर्षित करते हैं.

    Jaisalmer
    Image Credit: Trodly
    1. जैसलमेर (राजस्थान): Jaisalmer (Rajasthan)

    गोल्डन सिटी जैसलमेर अपनी खूबसूरत इमारतों के लिए तो प्रसिद्द है साथ ही रेगिस्तान की सफारी करने वालों की पसंदीदा जगह है. यहां आप रेगिस्तान के सैंड ड्यून्स के बीचोबीच कैम्प में रूककर शहर के शोर-शराबे से दूर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. यहाँ के रेगिस्तान में ऊँट की सवारी करने और राजस्थानी लोक नृत्य देखने दूर – दूर से लोग आते हैं.

    Valley Of Flowers
    Image Credit: Wikipedia
    1. वैली ऑफ़ फ्लावर्स (उत्तराखंड): Valley Of Flowers (Uttarakhand)

    सैकड़ों तरह के अनदेखे फूल आपका मन मोह लेंगे. उत्तराखंड की वैली ऑफ़ फ्लावर्स सन 1931 के पहले तक कोई जानता भी नहीं था. लेकिन एक वनस्पति विज्ञानी ने यह जगह 1931 में खोज निकाली. यहां जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी लेकिन यहाँ पहुँच कर आप अपनी थकान भूल जाएंगे.

    Auli
    Image Credit: Skking-CNBCTV18
    1. ऑली (उत्तराखंड): Auli (Uttarakhand)

    स्की के शौकीनों के लिए ऑली किसी स्वर्ग से कम नहीं है. बर्फ के पहाड़ पर स्की करने की तमन्ना हर किसी की होती होती है जो यहां आकर पूरी हो जाती है.

    Kerala
    Image Credit: Goibibo
    1. केरला: Kerala

    दक्षिण भारत का स्वर्ग. फोर्ट कोच्ची देखने लायक जगह है. यहां हाउस बोट का मजा भी ले सकते हैं.

    Andaman
    Image Credit: Events High
    1. अंडमान Andaman

    अंडमान के दीप बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं. हरियाली से भरे ये दीप समूह सैलानियों के लिए काफी आकर्षक जगहों में से है. पोर्ट ब्लेयर और महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क यहाँ के मुख्य आकर्षणके केंद्र हैं.

    Taj Mahal
    Image Credit: Journalist On The Run
    1. ताज महल (आगरा): Taj Mahal (Agra)

    शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने ताज महल का नाम न सुना हो. प्रेम की निशानी ताज महल को देखने देश और विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं.

    Goa Travel
    Image Credits: Travel Trade Journal
    1. गोवा: Goa

    छुट्टिया बिताने के लिए गोवा से बेहतर जगह और क्या हो सकती है. यहां के बीच की सुंदरता देखते ही बनती है.

  • पांच गुना महंगा हुआ ताजमहल का दीदार, गुंबद में जाने का अलग चार्ज, ये होंगी नई दरें

    पांच गुना महंगा हुआ ताजमहल का दीदार, गुंबद में जाने का अलग चार्ज, ये होंगी नई दरें

    विश्व के सात आश्चर्यों में शुमार ताजमहल की एंट्री फीस बढ़ा दी गई है। वहीं अब गुंबद के अंदर जाने के लिए भी अलग से शुल्क भुगतान करना होगा।

    (more…)

  • ये 10 स्थान अगर अभी नहीं देखे तो फिर कभी नहीं देख पाएंगे

    ये 10 स्थान अगर अभी नहीं देखे तो फिर कभी नहीं देख पाएंगे

    किसी ने ठीक ही कहा है:

    सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहाँ?

    जिंदगी गर कुछ रही तो नौजवानी फिर कहाँ?

     

    लेकिन यहां बात कुछ अलग है क्योंकि जिंदगानी और नौजवानी रही या न रही लेकिन घूम तो सकते ही हैं, लेकिन अगर घूमने वाली जगह ही न रहे तो??

     

    तो आइये हम आपको बताने जा रहे हैं 10 ऐसी जगहों के बारे में जो धीरे – धीरे ख़त्म हो रही हैं और कुछेक वर्षों में ये या तो पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगी या फिर उनके अवशेष ही देखने को मिलेंगे.

     

    इसका मुख्य कारण है प्रदूषण. जिसकी वजह से दुनिया का स्वरुप ही बदलता जा रहा है. पहाड़ पिघल रहे हैं, जंगल समाप्त हो रहे हैं और कई जीव प्रजातियां या तो ख़त्म हो गयी हैं या फिर ख़त्म होने की कगार पर आ गयी है.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    १. गालापागोस आइलैंड:

    12% की दर से टूरिज्म सेक्टर के बढ़ते प्रभाव, होटल, रेस्टॉरेंट और मोटर गाड़ियों की वजह से इन निर्जन वीरान दीपों की खूबसूरती ख़त्म हो रही है. स्मगलिंग द्वारा बाहर से आये हुए जानवर यहां के जीवों और जंगलों को प्रभावित कर रहे हैं. क्रूज शिप द्वारा आये हुए चूहे भी यहां की प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

     

    लगभग 9000 तरह के जीव इस दीप और आसपास के समुद्री पानी में रहते हैं.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    २. मालदीव:

    मालदीव दुनिया के सबसे निचला देश है, जो एशिया के सबसे कम आबादी और क्षेत्रफल वाला है. 1200 दीपों में से लगभग 80% दीप समुद्र तल से 1 मीटर से भी काम ऊँचाई पर हैं जो लगभग 100 साल में समुद्र में डूब सकते हैं. यह समस्या कितनी गंभीर है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं की 2008 में यहां के राष्ट्रपति ने भविष्य में यहां के लोगों को बसाने के लिए भारत समेत दूसरे देशों में जमीन खरीदनी शुरू कर दी है.

     

    ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र तल में बढ़ोत्तरी और कोरल ब्लीचिंग की वजह से डूबने के खतरा.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ३. ग्रेट बैरियर रीफ:

    बढ़ते समुद्री तापमान, जल प्रदूषण और चक्रवातों की वजह से कोरल चट्टानें ख़त्म हो रही हैं और समुद्री पानी के तेजाबीकरण के कारण कोरल (मूंगा) के रंग ख़त्म हो रहा है. ऐसा संभावित है की 8000 साल पुराने ये 60% कोरल रीफ 2030 तक समाप्त हो सकते हैं.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ४. वेनिस:

    वेनिस पर भी डूबने के खतरा मंडरा रहा है. बढ़ते समुद्र तल की वजह से स्थिति और खतरनाक हो गयी है. हर साल बढ़ रही बाढ़ आने की संख्या भी इसके डूबने के पुख्ता सबूत दे रहे हैं. पिछले 100 सालों में वेनिस 9 इंच समुद्र में डूब चूका है.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ५. मृत सागर:

    यह दुनिया के सबसे निचला स्थान है जो समुद्र तल से 1388 फ़ीट नीचे है. इसके पानी में आप बिना तैरे भी नहीं डूबेंगे. इसका पानी समुद्र से 10 गुना ज्यादा खारा है. मृत सागर पिछले 40 साल में एक तिहाई रह गया है और 80 फ़ीट सूख गया है. पुराने होटल और रेस्टॉरेंट अब इसके किनारे से 1 किलोमीटर दूर हो गए हैं. इसके पानी के मुख्य श्रोत केवल जॉर्डन नदी है लेकिन आस पास के देशों द्वारा इस नदी के पानी के पानी के अत्यधिक उपयोग की वजह से यहां पर नाम मात्र के पानी आता है, इसलिए ये अगले 50 साल में पूरी तरह सूख जाएगा.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ६. ऐल्प्स पर्वत:

    यहां का तापमान 1880 से अब तक दो गुना बढ़ चूका है. ऐल्प्स के ग्लेसियर पिघल रहे हैं और इनके 2050 तक पूरी तरह गायब हो जाने की संभावना है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से यहां का तापमान 0.72 डिग्री F हर दस साल में बढ़ रहा है.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ७. मेडागास्कर:

    मेडागास्कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा आइलैंड है. जंगली वातावरण बुरी तरह से नष्ट हो रहा है जिसकी वजह से यहां के जंगल और जानवर ख़त्म हो रहे हैं. यहां के जंगलों को अगर अभी नहीं बचाया गया तो मेडागास्कर को ख़त्म होने में 35 साल से भी कम समय लगेगा.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    ८. कांगो बेसिन:

    यह ऐमेज़ॉन के बाद दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा बरसाती जंगल है जो 13 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां के जंगल दुनिया की 40% ऑक्सीजन के उत्पादन करते हैं. कांगो बेसिन की विशालता का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं की यह सात देशो की सीमा में फैला हुआ है.

     

    संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अगर अभी इसके बचाव की कोशिश नहीं की गयी तो दो तिहाई जंगल और इसके अनोखे पौधे और जानवर 2040 तक ख़त्म हो सकते हैं. अवैध खनन, खेती और गुरिल्ला युद्ध की वजह से 10 मिलियन एकड़ जंगल हर साल ख़त्म हो रहा है.
    Visit Travel Places before They Destroyed

    ९. ग्लेशियर नेशनल पार्क:

    100 साल पहले तक यहां 150 ग्लेशियर थे लेकिन साल 2005 तक यहां पर केवल 27 ग्लेशियर बचे हैं. और अनुमान है की 2030 तक बचे हुए ग्लेशियर भी गायब हो जाएंगे. ग्लोबल वार्मिंग और पानी व बर्फ की कामी के चलते ये ग्लेशियर नष्ट होने की कगार पर हैं.

    Visit Travel Places before They Destroyed

    १०. ताज महल:

    ताज महल के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह हमारे देश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. ताज महल 1632 में बनना शुरू हुआ था और 21 साल में पूरा हुआ था. इसे बनाने में 20000 व्यक्ति और 1000 हाथियों की मदद ली गयी थी. इसका मुख्य गुम्बद 35 मीटर ऊंचा है. इसे देखने के लिए 30 से 40 लाख लोग हर साल आगरा आते हैं.

     

    भीड़ और वायु प्रदूषण की वजह से इसके संगमरमर की सफेदी पर पीलेपन की परत चढ़ती जा रही है. कई सौ साल पुरानी इस इमारत पर गिरने के ख़तरा भी मंडरा रहा है. कई जगह पुनर्निर्माण के काम होता रहता है. कई कमरे और मुख्य कब्रें जो मुख्य गुम्बद के नीचे जमीन के अंदर हैं वो पहले से ही बंद किये जा चुके हैं.

     

    हो सकता है इसे अगले 4-5 सालों में ही जनता के लिए बंद कर दिया जाए और सिर्फ दूर से ही देखने की अनुमति प्रदान की जाए.

     

    इस विडियो को देखें:

    https://www.youtube.com/watch?v=ylx_uW6ocTc

    Image Source: http://mentalfloss.com/