Tag: Funny

  • ये दारू प्रेमी भी न, कभी कभी कमाल का ज्ञान दे जाते हैं

    ये दारू प्रेमी भी न, कभी कभी कमाल का ज्ञान दे जाते हैं

    Funny Daru Jokes

     

    घर में दारु की बोतल पत्नी द्वारा पकडे जाने पर भड़के पति की व्यथा:

    वैज्ञानिकों ने दूध का पाउडर बना दिया,
    सूप का पाउडर बना दिया,
    कॉफी का पाउडर बना दिया,
    मेंहदी का पाउडर बना दिया,
    रसना का पाउडर बना दिया,

    मगर दारु का पाउडर अभी तक नहीं बनाया!!
    हद होती है लापरवाही की!!

    Funny Daru Jokes

     

    शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
    Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
    जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!

    Funny Daru Jokes

    सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा
    साला दोस्तों के चक्कर में,
    ये पेग और टाइम कब आपस में
    बदल गए.. पता ही नहीं चला!

    फिर,
    आगे की कहानी तो घर-घर की है.

    Funny Daru Jokes

    पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
    शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
    पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
    शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!

    Funny Daru Jokes

    एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
    लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो:

    वो मर के भी यह कह गया..
    शराब तो ठीक थी!
    पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला!

    Funny Daru Jokes
    बिल्लू :- बहुत गर्मी हो रही है
    लड़की का बाप :- बेटा, शराब पीते हो ?
    बिल्लू :- वो बाद में पिऊँगा
    अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो!!
    शादी कैंसिल

  • इस बस स्टैंड पर बस का इन्तजार करने का है अपना एक अलग मजा

    इस बस स्टैंड पर बस का इन्तजार करने का है अपना एक अलग मजा

    बस का इन्तजार करना भला किसे अच्छा लगता है, लेकिन यहां पर लोग मजे लेकर बस का इन्तजार करते हैं.

    यह अनोखा बस स्टैंड बनाया गया है लन्दन के न्यू ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट पर. यहां पर लोग अविश्वसनीय चीजें देख कर बस का इन्तजार छोड़ कर चौंक जाते हैं. यह बस स्टैंड ‘Unbelievable’ ऑगमेंटेड रियलिटी का एक उदहारण है जिसे पेप्सी मैक्स ने बनाया है.

    इस बस स्टैंड पर खड़े लोगों को अचानक अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होता है. कभी उड़न तश्तरी,  कभी रोबोट तो कभी ऐसी अविश्वसनीय चीजें आपके सामने होंगी की आपको वो सब हकीकत में होता हुआ लगेगा.

    पेप्सी मैक्स ने इस बस शेल्टर की एक तरफ की दीवार को ऐसी स्क्रीन में बदल दिया है की उसके दूसरे तरफ की चीजें भी आपको साफ़ – साफ़ दिखाई देंगी और इसी बीच उस स्क्रीन पर ऐसी अविश्वसनीय चीजें होंगी की आपको लगेगा की ये वास्तविकता में शीशे के दूसरी तरफ हो रही हैं. जबकि यह सिर्फ आपकी आँखों  का धोखा है.

    यह स्क्रीन एक बार तो आपको अवश्य उल्लू बना देगी लेकिन जब आप दोबारा इसे देखेंगे तो मुस्कराये बिना न रह पाएंगे.

    https://youtu.be/Go9rf9GmYpM