कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं ये फिल्में, अमिताभ बच्चन की तो 3 मूवीज हुई डिब्बाबंद

Movies Never Released

टिकट खिड़की का मुंह नहीं देख सकी ये फिल्में

फिल्में बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इस काम में लंबा वक्त लगता है। कई लोगों की कड़ी मेहनत लगती है। तब जाकर एक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच जाती है। लेकिन ये प्रोसेस कई बार इतना मुश्किल हो जाता है कि अच्छी-अच्छी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। इन फिल्मों को बनाने के लिए टीम ने काम तक करना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर किसी न किसी वजह के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का मुंह नहीं देख सकी। खास बात ये है कि इस लिस्ट में अकेले अमिताभ बच्चन की ही तीन फिल्में है। पढ़ें-

Shoebite Movie Never Released
Image Credits: The Indian Wire

शूबाइट (Shoebite)

इस फिल्म को पिंक फेम निर्देशक शूजित सरकार बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन फिल्म के कंटेंट कॉपीराइट को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया और ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म की रिलीज के लिए तो खुद बिग बी बेकरार हैं और वो अतीत में निर्माता-निर्देशकों से मामला सुलझाकर जल्दी इसे पूरा करने की अपील कर चुके है।

Taalismaan Movie Never Released
Image Credits: Youtube

तालिस्मान (Taalismaan)

अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म तालिस्मान भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी थी और मेकर्स ने टीजर तक रिलीज कर दिया था। लेकिन फिर आर्थिक दिक्कतों के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

Power Movie Never Released
Image Credits: Youtube

पावर (Power)

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में भी बिग बी अहम रोल में थे। इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन निगेटिव किरदार निभाने वाले थे। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे जबरदस्त स्टार्स थे। लेकिन फिल्म आधी ही छूट गई और रिलीज नहीं हो पाई।

Dus Movie Never Released
Image Credits: Dailymotion

दस (Dus)

सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं, संजय दत्त की भी ये दूसरी फिल्म है जो रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को जोर-शोर से लाने की तैयारी थी लेकिन फिर अचानक फिल्म की शूटिंग के बीच ही निर्देशक मुकुल आनंद का निधन हो गया और फिल्म आधी-अधूरी बंद डिब्बे में चली गई।

Koochie Koochie Hota Hai
Image Credits: Gururaj

कुची कुची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

कुछ कुछ होता है के ब्लाॉकबस्टर होने के बाद करण जौहर इस फिल्म को एनिमेटेड वर्जन में भी लाना चाहता थे। इस फिल्म का भी काफी काम पूरा हो चुका था। लेकिन ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई।

Time Machine Movie Never Released
Image Credits: Bollywood Bubble

टाइम मशीन (Time Machine)

अगर ये फिल्म बनती तो दूसरी बात दर्शकों को दर्शकों को 90 के दशक में एक और जबरदस्त साई-फाई फिल्म देखने को मिलती। इस फिल्म को शेखर कपूर बनाने वाले थे मिस्टर इंडिया जैसी जबरदस्ट हिट फिल्म बना चुके है। लेकिन ये फिल्म पूरी न हो सकी और रिलीज का मंह देखते हुए बंद हो गई।

Source: MSN