Category: टेक्नोलॉजी

  • लॉकहीड SR-71 ब्लैकबर्ड – अमेरिकन एयर फ़ोर्स का यह जहाज आपके दिमाग की बत्ती गुल कर देगा

    लॉकहीड SR-71 ब्लैकबर्ड – अमेरिकन एयर फ़ोर्स का यह जहाज आपके दिमाग की बत्ती गुल कर देगा

    जो जहाज हम आज सपने में देखते हैं, अमेरिकन एयर फ़ोर्स उस जहाज को आज से 17-18 साल पहले रिटायर कर चुका है. अमेरिका इतने विकसित जहाज को सन 1964 में बना चुका था जब हमारे देश के पास अँधेरे में उड़ने वाले जहाज भी नहीं थे. इस जहाज की स्पीड के बारे में सुन कर आपकी आँखें चौड़ी हो जाएंगी. आइये इस जहाज की कुछ खासियतें आपको बताते हैं.

     

    लॉकहीड SR-71 ब्लैकबर्ड नाम है इस जहाज का. यह जहाज अमेरिकी एयर फ़ोर्स में 1964 से 1998 तक रहा. इस तरह के सिर्फ 32 जहाज थे जिनमे 12 एक्सीडेंट में नष्ट हुए थे नोट करने वाली बात ये है की इनमे से एक भी जहाज दुश्मन नष्ट नहीं कर पाया.

    Blackbird Spy Plane of US Air Force

    इस प्लेन को मैक 3 से भी तेज उड़ने के लिए बनाया गया था. यह स्टील्थ टाइप का पहला जहाज था जो राडार को धोखा दे सकता था. इसे डार्क ब्लू या लगभग काले रंग में रंगा गया था ताकि ये रात में भी आसमान में दिखाई न दे, और यही कारण था की इसका नाम ब्लैकबर्ड पड़ा. इसकी खासियत इसकी तेज रफ़्तार और बहुत ही अधिक ऊँचाई पर उड़ना था जिसकी वजह से इसे ट्रैक कर पाना नामुमकिन था.

     

    इसे बनाने में ज्यादातर टाइटेनियम का प्रयोग किया था, इसके शीशे 2 इंच मोटे क़्वार्टज़ के बनाये गए थे. क्योंकि इसकी अत्यधिक स्पीड की वजह से इसकी विंडस्क्रीन का टेम्परेचर 360 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता था.

     

    इसके पायलट के लिए स्पेशल मास्क होता था क्योंकि जो मास्क साधारण फाइटर प्लेन के पायलट के लिए  काम में लाये जाते थे वो केवल 13000 मीटर तक ही काम करते है. लेकिन यह प्लेन 24000 मीटर की ऊँचाई पर उड़ता है जहां हवा का प्रेशर और ऑक्सीजन बहुत ही कम हो जाते हैं. इसके लिए आतंरिक दबाव वाले सूट उपयोग में लाये जाते है जिसमे ऑक्सीजन की कमी होने पर ऑनबोर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई करके सूट का दबाव नार्मल किया जाता है. इसके पायलट का सूट अंतरिक्ष यात्रियों के लेवल का था.

    Blackbird Spy Plane of US Air Force

    इस प्लेन की पहली फ्लाइट 22 दिसंबर 1964 में हुई थी. इस प्लेन का सर्वाधिक ऊँचाई पर उड़ने का रिकार्ड 25,929.03 मीटर का है जबकि स्पीड के मामले में भी इसका रिकार्ड 3,529.56 किलोमीटर प्रति घंटे(सन 1976) का है.

     

    खासियत:

     

    यह अब तक का दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला प्लेन है.

     

    25 साल के इतिहास में इसपर 4000 मिसाइल छोड़ी गयी लेकिन इसके अत्याधुनिक सिस्टम जो मिसाइल की स्पीड के हिसाब से प्लेन की स्पीड को बढ़ा देता था की वजह से 25 साल में इस जहाज को कोई भी मिसाइल छू तक नहीं पायी है.

     

    इतने तेज स्पीड में उड़ने के बावजूद इसके कॉकपिट में इतनी शांति रहती थी की आप पिन गिरने की आवाज भी सुन सकते थे.

     

    यह दुश्मन के राडार सिग्नल और कम्युनिकेशन सिस्टम को डिस्टर्ब कर सकता था.

     

    इसका नेविगेशन सिस्टम (R2-D2) इतना जबरदस्त था की दोपहर में जमीन पे खड़े हुए भी यह 61 तारों को देख सकता था.

     

    इस जहाज को बनाने के लिए काफी मात्रा में टाइटेनियम की जरूरत थी. लेकिन टाइटेनियम का सबसे बड़ा सप्लायर सोवियत संघ (अब रूस) था जो अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन भी था. इसलिए CIA ने दुनिया भर में फर्जी कम्पनियाँ बनाकर सोवियत संघ से पर्याप्त मात्रा में टाइटेनियम खरीद लिया. एक तरह से ये सब अवैध और स्मगलिंग की श्रेणी में आता है.

    Blackbird Spy Plane of US Air Force

    इस प्लेन के खड़े होने पर इसका फ्यूल लीक होता रहता था क्योंकि इसे इसी तरह बनाया गया था. लेकिन इस फ्यूल को सीधे आग से भी आग नहीं लगती थी. इसमें सिर्फ उड़ान भरने का ही फ्यूल होता था, टैंक में फ्यूल उड़ान के दौरान ही भरा जाता था क्योंकि खड़े होने पर इसके बॉडी पैनल ठन्डे होने की वजह से ढीले हो जाते थे. इसी वजह से इसका फ्यूल खड़े होने पर लीक होता रहता था.

     

    इस प्लेन का क्रू मेंबर बनने के लिए आपकी उम्र 25-40 के बीच, शादीशुदा और अपने इमोशन पर कंट्रोल होना चाहिए.

     

    इस प्लेन में हवा में ही फ्यूल भरने की सुविधा थी.

     

    इसके टायर भी साधारण नहीं थे. अल्युमिनियम मिक्स टायर भी केवल 20 बार ही लैंड कर सकते थे जबकि स्पीड कम करने के लिए पैराशूट का भी प्रयोग होता था.

     

    पोलाराइड कैमरा के फाउंडर इस जहाज के डिजाइन के इंचार्ज थे. वो इसलिए क्योंकि ब्लैकबर्ड एक जासूसी विमान था और वो फोटोग्राफी के बारे में बहुत कुछ जानते थे.

     

    इस प्लेन की टेस्टिंग रहस्यमयी Area-51 में हुई थी.

     

    यह प्लेन एक घंटे में 20000 किलोग्राम से ज्यादा फ्यूल जला देता था, हर 90 मिनट में इसे दोबारा भरना पड़ता था. लेकिन मैक 2 की स्पीड (सुपरसोनिक स्पीड) के बाद इसकी छमता बढ़ जाती थी. इसके पीछे “रैमजेट इफेक्ट” का नियम था जिसमे सुपरसोनिक स्पीड में हवा और फ्यूल दोनों कंप्रेस हो जाते हैं.

     

    Images and Resources:

    https://en.wikipedia.org/wiki/Lockheed_SR-71_Blackbird

    www.cnn.com

    www.Iliketowastemytime.com

    www.sbnation.com

    https://www.thrillist.com/cars/facts-history-and-trivia-about-the-fastest-plane-in-the-world-the-supersonic-lockheed-martin-sr71-blackbird-spy-plane

    http://sploid.gizmodo.com/rare-photos-of-the-sr-71-blackbird-show-its-amazing-his-1670184930

    http://www.historyinorbit.com/15-fascinating-facts-about-the-sr-71-blackbird-the-fastest-plane-on-earth/

  • 4G मोबाईल नहीं है, तो क्या, अब 3G फोन में में भी चला पाएंगे Jio सिम कार्ड

    4G मोबाईल नहीं है, तो क्या, अब 3G फोन में में भी चला पाएंगे Jio सिम कार्ड

    रिलायंस Jio का नाम आजकल हरेक की जुबान पर है, और हो भी क्यों ना, इतने सस्ते कालिंग और डेटा प्लान किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं हैं. इसी वजह से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की नींद उडी हुई है.

     

    जैसा की सुनने में आ रहा है की Jio सिम केवल 4G मोबाईल को सपोर्ट करती है. इससे तो हम जैसे बहुत सारे लोगों को समस्या आ जाएगी, क्योंकि अभी भारत में ज्यादातर लोगों के पास 3G हैंडसेट ही हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान भी हो गया है:

     

    अगर आपके पास 3G स्मार्टफोन है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है बस आपको एक MTK Engineering नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है अब आपको उसे Open करके उसमे Preferred Network ऑप्शन खोलना है. उसमे दिखाई दे रहे 4G नेटवर्क को सेलेक्ट करें और सेव कर दे अब आप आसानी से 4G Jio सिम चला पाएंगे.

     

    है ना कमाल. इसे अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वो भी अपने 3G स्मार्टफोन में 4G Jio सिम चला सकें.

  • लेटेस्ट 15000 से कम कीमत के  स्मार्टफोन जो आपका दिल चुरा लें

    लेटेस्ट 15000 से कम कीमत के स्मार्टफोन जो आपका दिल चुरा लें

    मई 2016 में कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हुए हैं. ये स्मार्टफोन मध्यमवर्ग उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है. इन स्मार्टफोन का बजट 15000 से कम  होते हुए भी ये अच्छे हार्डवेयर जैसे मेमोरी, रैम और कैमरा से युक्त हैं।

     

    1 . मोटो G4 प्लस

    Latest Smartphones Within Your Budget

    चौथी जनरेशन का मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 13499 रुपये की कीमत का है. 5.5  इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन में 1.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 3000mAh बैटरी दी गयी है. फोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह मोटोरोला का पहला फ़ोन है जिसमे फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.

     

    2 . HTC डिजायर 628

    Latest Smartphones Within Your Budget

    HTC डिजायर 628 स्मार्टफोन 13990 रुपये में उपलब्ध है. 5  इंच के HD डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन में 1.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

     

    3 . कूलपैड नोट 3 प्लस

    Latest Smartphones Within Your Budget

    कूलपैड नोट 3 का अपग्रेड वर्जन कूलपैड नोट 3 प्लस के रूप में आया है. इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले, 1.3 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी और फिंगरप्रिंट सेंसर  से युक्त है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

     

    4 . सैमसंग गैलक्सी J5 (2016)

    Latest Smartphones Within Your Budget

    सैमसंग का यह फ़ोन भी 13990 रुपये में कमाल का है. लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फ़ोन में 5.२ इंच डिस्प्ले के साथ में क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है. 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ इसमें 3100mAh की बैटरी दी गयी है.

     

    5 . लेनोवो ZUK Z1

    Latest Smartphones Within Your Budget

    लेनोवो ने इस फोन के साथ अपना ZUK सब-ब्रैंड भारत में उतारा है। इस फोन की कीमत 13,499 रु है. 5.5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ में 2.5 GHz प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। मेटल बॉडी युक्त इस फोन की फोन की बैटरी 4100 mAh की है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

     

    1. मेज़ू M3 नोट

    Latest Smartphones Within Your Budget

    मेजू ने M3 नोट स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रु पर उतारा है। फोन में मेटल डिजाइन है और ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का 1080 पिक्सेल का फुल HD डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 4100 mAh बैटरी है। यह 16 और 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ  उपलब्ध है. लेकिन इस फ़ोन में FM radio नहीं है.

     

    1. रिलायंस Lyf वाटर 5

    Latest Smartphones Within Your Budget

    रिलायंस Lyf वाटर 5 की कीमत 11,699 रु है। यह फ़ोन 4G को सपोर्ट करता है.  इसके 5 इंची HD डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन है और यह ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। 2GB रैम और 16 जीबी एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी के साथ  इसमें 1.2 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 2,920 mAh बैटरी है। यह फ़ोन दो सिम (माइक्रो + नैनो) को सपोर्ट करता है.

  • दुनिया भौचक रह गयी जब भारत ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्पेस शटल लॉन्च किया

    दुनिया भौचक रह गयी जब भारत ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्पेस शटल लॉन्च किया

    आज दुनिया उस समय आश्चर्यचकित रह गयी जब भारत ने स्वनिर्मित दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले स्पेस शटल को लांच किया. RLV-TD (रियुजेबल लांच व्हीकल – टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर) पूरी तरह इसरो द्वारा निर्मित है जिसे आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से लांच किया गया है.

     

    यह स्पेश शटल 9 मीटर लम्बा और 11 टन वजनी है, और यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट को पहुंचाकर वापस आ सकता है. दोबारा अंतरिक्ष में जा सकने की योग्यता की वजह से सैटेलाइट को ले जाने में खर्च को कम किया जा सकता है जिससे इसरो के पास दूसरे रिसर्च के लिए बजट की कमी नहीं पड़ेगी. इसमें सिर्फ स्पेश शटल का मेंटिनेंस करना पड़ेगा, जबकि दूसरे अमेरिका जैसे बड़े देश इस तरह के दोबारा जा सकने वाले आइडिया को ख़ारिज कर चुके हैं.

     

    यह स्पेस शटल डेल्टा पंखों से युक्त है जो अब तक सबसे नया है. अगर स्पेस शटल की यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो खर्चे को 10 गुना तक कम किया जा सकता है.