Category: साइंस एंड रिसर्च

  • खुशखबरी: फ्रीडम 251 की कैश ऑन डेलिवरी 28 जून से शुरू

    खुशखबरी: फ्रीडम 251 की कैश ऑन डेलिवरी 28 जून से शुरू

    रिंगिंग बेल्स कंपनी ने दावा किया है की वो अपने सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 को 28 जून से डेलिवरी देना चालू कर रहे हैं.

     

    उन्होंने तमाम धोखेधड़ी के दावों को खारिज किया है. कंपनी ने कहा है की जिन्होंने कैश ऑन डेलिवरी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें यह फोन 28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा.

     

    इस फ़ोन को सस्ता होने के बावजूद ये खूबियां ख़ास बनाती हैं:

    4इंच के डिस्प्ले के साथ 3.2 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा और .3 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें चार चाँद लगाते हैं. 1.3 गीगाहर्त्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 1450 mAh  बैटरी थोड़ी सी कम हो सकती है.

  • वॉट्सऐप का नया फीचर जो ग्रुप चैट के कन्फ्यूजन को दूर कर देगा

    वॉट्सऐप का नया फीचर जो ग्रुप चैट के कन्फ्यूजन को दूर कर देगा

    कुछ समय पहले तक वॉट्सऐप में एक दूसरे को काल करने की सुविधा नहीं थी लेकिन ये फीचर आने के बाद वॉट्सऐप का मजा दोगुना हो गया. अब एक नया फीचर आने के बाद वॉट्सऐप का मजा चौगुना होने जा रहा है.

     

    कुछ दिनों में वीडियो कॉलिंग और GIF इमेज सपोर्ट की तैयारी हो रही है. देखते हैं ये फीचर कब तक उपलब्ध होता है.

     

    वॉट्सऐप ग्रुप चैट में अभी तक ये समस्या थी की अगर किसी मेसेज को पढ़ने और जवाब देने में देर कर दी तो समझ में नहीं आता है की जवाब किस मेसेज का दिया जा रहा है. तो वॉट्सऐप ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. आइये देखते हैं इस समस्या को वॉट्सऐप ने नए अपडेट में कैसे हल किया है.

     

    लेकिन इस फीचर को पाने के लिए आपको वॉट्सऐप का नया अपडेट इंस्टॉल करना पड़ेगा या फिर कुछ समय का इन्तजार करना पड़ेगा.

     

    चलो समझते हैं ये वॉट्सऐप फीचर कैसे काम करता है:

     

    किसी मेसेज के कई सारे रिप्लाई आने के बाद आप मेसेज देखते हैं और कोई जवाब उस मेसेज को करना चाहते हैं पर समस्या है की इसके बीच में कई सारे जवाब पहले से मौजूद होंगे, तो पता नहीं चलता है की आप जवाब किसको दे रहे हैं.

     

    तो इस फीचर में आप किसी भी मेसेज को मेंशन या टैग कर सकते हैं जिससे ग्रुप मेम्बर्स को पता चल जाएगा कि आपने किस मेसेज का जवाब दिया है. अभी इस तरह की सुविधा फोरम में उपलब्ध है जिसमे आप मेसेज को सेलेक्ट करके जवाब दे सकते हैं.

     

    आपको जिस मेसेज का जवाब देना है उसे सेलेक्ट करके कुछ देर तक होल्ड रखें तो ऊपर एक बार नजर आएगी, उसमे से रिप्लाई के तीर वाले निशान को सेलेक्ट करे. इसके बाद वह मेसेज सेलेक्ट हो जाएगा और उसके नीचे आप अपना जवाब लिख सकते हैं.

    WhatsApp New Features for Group Chat

    जब आप इसे सेंड करेंगे तो आपके  मेसेज के साथ में वह मेसेज भी दिखाई देगा जिसका आप जवाब दे रहे है.

     

    है ना ये कमाल का फीचर. तो फिर क्या, सोशल मीडिया पर शेयर करके इस बात को जल्दी से अपने सभी दोस्तों को बताये.

  • लेटेस्ट 15000 से कम कीमत के  स्मार्टफोन जो आपका दिल चुरा लें

    लेटेस्ट 15000 से कम कीमत के स्मार्टफोन जो आपका दिल चुरा लें

    मई 2016 में कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हुए हैं. ये स्मार्टफोन मध्यमवर्ग उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है. इन स्मार्टफोन का बजट 15000 से कम  होते हुए भी ये अच्छे हार्डवेयर जैसे मेमोरी, रैम और कैमरा से युक्त हैं।

     

    1 . मोटो G4 प्लस

    Latest Smartphones Within Your Budget

    चौथी जनरेशन का मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 13499 रुपये की कीमत का है. 5.5  इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन में 1.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 3000mAh बैटरी दी गयी है. फोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह मोटोरोला का पहला फ़ोन है जिसमे फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.

     

    2 . HTC डिजायर 628

    Latest Smartphones Within Your Budget

    HTC डिजायर 628 स्मार्टफोन 13990 रुपये में उपलब्ध है. 5  इंच के HD डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन में 1.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

     

    3 . कूलपैड नोट 3 प्लस

    Latest Smartphones Within Your Budget

    कूलपैड नोट 3 का अपग्रेड वर्जन कूलपैड नोट 3 प्लस के रूप में आया है. इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले, 1.3 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी और फिंगरप्रिंट सेंसर  से युक्त है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

     

    4 . सैमसंग गैलक्सी J5 (2016)

    Latest Smartphones Within Your Budget

    सैमसंग का यह फ़ोन भी 13990 रुपये में कमाल का है. लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फ़ोन में 5.२ इंच डिस्प्ले के साथ में क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है. 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ इसमें 3100mAh की बैटरी दी गयी है.

     

    5 . लेनोवो ZUK Z1

    Latest Smartphones Within Your Budget

    लेनोवो ने इस फोन के साथ अपना ZUK सब-ब्रैंड भारत में उतारा है। इस फोन की कीमत 13,499 रु है. 5.5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ में 2.5 GHz प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। मेटल बॉडी युक्त इस फोन की फोन की बैटरी 4100 mAh की है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

     

    1. मेज़ू M3 नोट

    Latest Smartphones Within Your Budget

    मेजू ने M3 नोट स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रु पर उतारा है। फोन में मेटल डिजाइन है और ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का 1080 पिक्सेल का फुल HD डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 4100 mAh बैटरी है। यह 16 और 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ  उपलब्ध है. लेकिन इस फ़ोन में FM radio नहीं है.

     

    1. रिलायंस Lyf वाटर 5

    Latest Smartphones Within Your Budget

    रिलायंस Lyf वाटर 5 की कीमत 11,699 रु है। यह फ़ोन 4G को सपोर्ट करता है.  इसके 5 इंची HD डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन है और यह ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। 2GB रैम और 16 जीबी एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी के साथ  इसमें 1.2 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 2,920 mAh बैटरी है। यह फ़ोन दो सिम (माइक्रो + नैनो) को सपोर्ट करता है.

  • दुनिया भौचक रह गयी जब भारत ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्पेस शटल लॉन्च किया

    दुनिया भौचक रह गयी जब भारत ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्पेस शटल लॉन्च किया

    आज दुनिया उस समय आश्चर्यचकित रह गयी जब भारत ने स्वनिर्मित दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले स्पेस शटल को लांच किया. RLV-TD (रियुजेबल लांच व्हीकल – टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर) पूरी तरह इसरो द्वारा निर्मित है जिसे आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से लांच किया गया है.

     

    यह स्पेश शटल 9 मीटर लम्बा और 11 टन वजनी है, और यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट को पहुंचाकर वापस आ सकता है. दोबारा अंतरिक्ष में जा सकने की योग्यता की वजह से सैटेलाइट को ले जाने में खर्च को कम किया जा सकता है जिससे इसरो के पास दूसरे रिसर्च के लिए बजट की कमी नहीं पड़ेगी. इसमें सिर्फ स्पेश शटल का मेंटिनेंस करना पड़ेगा, जबकि दूसरे अमेरिका जैसे बड़े देश इस तरह के दोबारा जा सकने वाले आइडिया को ख़ारिज कर चुके हैं.

     

    यह स्पेस शटल डेल्टा पंखों से युक्त है जो अब तक सबसे नया है. अगर स्पेस शटल की यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो खर्चे को 10 गुना तक कम किया जा सकता है.

  • दुनिया का सबसे सस्ता फोन अब $5 से भी कम कीमत में

    दुनिया का सबसे सस्ता फोन अब $5 से भी कम कीमत में

    फ्रीडम 251, दुनिया का सबसे सस्ता फोन होने का दावा कर रहा है. मात्र 251रुपये में एंड्राइड फोन, है ना कमाल. 4इंच के डिस्प्ले के साथ 3.2 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा और .3 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें चार चाँद लगाते हैं.

    1.3 गीगाहर्त्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 1450 mAh  बैटरी थोड़ी सी कम हो सकती है.

    मोबाईल कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया है की वो ये मोबाईल फ़ोन आखिरी जून तक लोगों को देने शुरू कर देंगे.

    इस कंपनी के इतने सस्ते मोबाइल को लेकर लोगों में संशय भी है क्यूंकि इतना सस्ता मोबाइल फोन कोई भी कंपनी नहीं बना सकती. पुलिस ने भी इस कंपनी के ऑफिस में छापा मारा है.

    आप इस फोन को यहां से बुक करा सकते हैं: http://www.freedom251.com/