Category: दुनिया

  • म्यांमा में तख्तापलट करने वाले नेता ने लोगों से कहा : लोकतंत्र के लिए सेना से हाथ मिलाएं

    म्यांमा में तख्तापलट करने वाले नेता ने लोगों से कहा : लोकतंत्र के लिए सेना से हाथ मिलाएं

    यंगून, 12 फरवरी (एपी) म्यांमा (Myanmar) में तख्तापलट में शामिल एक नेता ने देश में ‘एकता दिवस’ के मौके पर शुक्रवार को लोगों से कहा कि अगर वे लोकतंत्र चाहते हैं तो उन्हें सेना के साथ मिलकर काम करना होगा। वहीं, देश के निर्वाचित नेताओं की रिहाई के लिए लोगों का प्रदर्शन भी जारी है।

    सीनियर जनरल मिन आंग लाइंग ने कहा, ‘‘मैं समूचे राष्ट्र से पूरी गंभीरता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र को वास्तव में बहाल करने के लिए लोगों को सेना के साथ हाथ मिलाना चाहिए।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘अतीत की घटनाओं ने हमें सिखाया है कि सिर्फ राष्ट्रीय एकता ही देश को विघटन से रोकने और अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने में कारगर है।’’

    सेना के कमांडर का यह संदेश शुक्रवार को ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमा’ अखबार में प्रकाशित हुआ है। नए सैन्य शासन ने यह भी घोषणा की कि वह ‘एकता दिवस’ के मौके पर हजारों कैदियों को रिहा करेगी और अन्य कैदियों की सजा कम करेगी।

    मिन आंग लाइंग म्यांमा में एक फरवरी को हुए तख्तापलट में शामिल थे। सेना ने कहा कि उसे यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि सू ची की सरकार नवंबर में हुए चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों की उचित तरीके से जांच करने में नाकाम रही। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा कि इन दावों की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं हैं।

    एपी सुरभि शाहिद शाहिद 1202 1312 यंगून

    Image Credits: News Nation

    डिसक्लेमर: यह आर्टिकल भाषा पीटीआई न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • पाकिस्तान कैबिनेट ने बलात्कारियों को नपुंसक करने को मंजूरी दी

    पाकिस्तान कैबिनेट ने बलात्कारियों को नपुंसक करने को मंजूरी दी

    पाकिस्तान की कैबिनेट ने शुक्रवार को बलात्कार विरोधी दो अध्यादेशों को मंजूरी दे दी है जिसमें दोषी की सहमति से बलात्कारियों को रासायनिक रूप से बधिया करने और बलात्कार के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन को मंजूरी दी गयी है। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

    रासायनिक बधिया या केमिकल कास्ट्रेशन एक रासायनिक प्रक्रिया है जिससे व्यक्ति के शरीर में रसायनों की मदद से एक निश्चित अवधि या हमेशा के लिए यौन उत्तेजना कम या खत्म की जा सकती है।

    डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संघीय कानून मंत्री फारूक नसीम की अध्यक्षता में विधि मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक में बलात्कार विरोधी (जांच और सुनवाई) अध्यादेश 2020 और आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी गई। मंगलवार को संघीय कैबिनेट ने अध्यादेशों को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी।

    पहली बार अपराध करने वाले या अपराध दोहराने वाले अपराधियों के लिए रासायनिक बधियाकरण को पुनर्वास के उपाय के तरह माना जाएगा और इसके लिए दोषी की सहमति ली जाएगी।

    कानून मंत्री नसीम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत बधिया करने से पहले दोषी की सहमति लेना अनिवार्य है।

    उन्होंने कहा कि यदि सहमति लिए बिना रासायनिक बधियाकरण का आदेश दिया जाता है तो दोषी आदेश को अदालत के समक्ष चुनौती दे सकता है।

    मंत्री ने कहा कि अगर कोई दोषी बधिया करने के लिए सहमत नहीं होगा तो उस पर पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) के अनुसार कार्रवाई की जाएगी जिसके तहत अदालत उसे मौत की सजा, आजीवन कारावास या 25 साल की जेल की सजा दे सकती है।

    उन्होंने कहा कि सजा का फैसला अदालत पर निर्भर करता है। न्यायाधीश रासायनिक बधियाकरण या पीपीसी के तहत सजा का आदेश दे सकते हैं।

    नसीम ने कहा कि अदालत सीमित अवधि या जीवनकाल के लिए बधिया का आदेश दे सकती है ।

    अध्यादेशों में बलात्कार के मामलों में सुनवाई कराने के लिए विशेष अदालतों के गठन का भी प्रावधान है। विशेष अदालतों के लिए विशेष अभियोजकों की भी नियुक्ति की जाएगी।

    प्रस्तावित कानूनों के अनुसार, एक आयुक्त या उपायुक्त की अध्यक्षता में बलात्कार विरोधी प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा ताकि प्राथमिकी, चिकित्सा जांच और फोरेंसिक जांच का शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।

    इसमें आरोपी द्वारा बलात्कार पीड़ित से जिरह पर भी रोक लगा दी गई है। केवल जज और आरोपी के वकील ही पीड़ित से जिरह कर सकेंगे।

    डिसक्लेमर: टाइटल को छोड़कर यह आर्टिकल भाषा – पीटीआई न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

    Image Credits: Live Law

  • कोरोना वायरस से उपचार के बाद ‘सुपरमैन’ की तरह महसूस कर रहा हूं: ट्रम्प

    कोरोना वायरस से उपचार के बाद ‘सुपरमैन’ की तरह महसूस कर रहा हूं: ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत प्रयोगात्मक उपचार के बाद ‘‘सुपरमैन’’ (बहुत ताकतवर) की तरह महसूस कर रहे हैं और इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है।

    अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2,16,000 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है।

    सुपरमैन एक काल्पनिक महानायक है।

    ट्रम्प एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें तीन रात एवं चार दिन के लिए एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। ट्रम्प ने एक प्रयोगात्मक एंटीबॉडी दवा के मिश्रण से उपचार के बाद स्वयं को स्वस्थ घोषित किया था।

    व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने उन्हें चुनावी रैली में भाग लेने की अनुमति दे दी है।

    ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में मंगलवार को कहा, ‘‘मुझे यह पता है कि मैंने कुछ (दवा) ली, जिसके बाद मैं बहुत जल्द ठीक हो गया। मुझे नहीं पता कि यह क्या था। यह एंटीबॉडी दवा थी। मुझे नहीं पता। मैंने इन्हें लिया और मुझे सुपरमैन की तरह महसूस हो रहा है।’’

    राष्ट्रपति ने उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।

    ट्रम्प ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में कहा, ‘‘अब मुझमें रोग प्रतिरोधक क्षमता है। मैं नीचे आकर किसी को भी चूम सकता हूं।’’

    साभार: भाषा

  • कमला हैरिस में शीर्ष पद में आसीन होने की ‘‘काबिलियत नहीं’’: ट्रंप

    कमला हैरिस में शीर्ष पद में आसीन होने की ‘‘काबिलियत नहीं’’: ट्रंप

    वाशिंगटन,29अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरिस में शीर्ष पद पर आसीन होने की ‘‘काबिलियत नहीं’’है।

    ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूहैम्पशायर में रिपब्लिकन पार्टी की प्रचार रैली को संबोधित किया।

    ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में शीर्ष पद पर किसी महिला को देखने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एवं व्हाइट हाउस सलाहकार इवांका ट्रंप ऐसे पद के लिए उचित उम्मीदवार हो सकती हैं।

    हैरिस पिछले साल तक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहीं थी।

    डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुना है। हैरिस के पिता जमैका से और उनकी मां भारत से थीं।

    ट्रंप ने कहा ,‘‘आप जानते हैं कि मैं भी शीर्ष पद पर एक महिला को देखना चाहता हूं, लेकिन मैं नहीं चाहता कोई महिला इस पद पर इस तरीके से आए और वह काबिल भी नहीं हैं।’’

    ट्रंप के इतना कहते ही लोग तालियां बजाने लगे और कुछ इवांका ट्रंप का नाम चिल्लाने लगे।

    इस पर राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘वे सब भी कह रहे हैं ‘हम इवांका को चाहते हैं। मैं आप पर तोहमत नहीं लगा रहा।’’

    गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को औपचारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन को स्वीकार करने के बाद ट्रंप की यह पहली चुनावी रैली थी।

    ट्रंप ने अपने भाषण में बाइडेन की भी आलोचना की।

    डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल PTI न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

    अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

    सर्दियों ने दस्तक दे दी है और पूरे उत्तर भारत में थोड़े ही दिनों में शीत लहर चलने लगेगी. ये वो मौसम है जब न बहुत ज्यादा ठंडक रहती है और न ही बहुत ज्यादा गर्मी और रात में कंबल में दुबक कर सोना और दिन में पंखे की हवा खाना अच्छा लगता है.

    (more…)

  • Cheap Travel Packages: How to get it?

    Cheap Travel Packages: How to get it?

    People have been dreaming to go on a holiday that will have everlasting memories for everyone. But sadly not everyone can go to such holidays. The rest of them keep waiting for their chances and dreaming that they would also go some day for a travel vacation.

     

    This was the situation a few years ago when the air fares were quite high. But today as the competition is growing, the airfares are getting reduced day by day. Now dreaming for a holiday overseas is possible via cheap Travel Packages. There are a number of ways by which you can search the cheap travel packages. You can get it online where there are a number of online travel companies that offer you cheap travel package in abundance and with a wide variety of destinations.

     

    You can even get them offline, visit or call any local travel agents, who can get you all the details about the different quotes available with him or her. These travel packages give you the freedom not only to travel cheaply but to a number of destinations including Europe, Asia, Africa, Australia, or South America. So the next time you plan for your holidays, consider this option.

  • दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    1 :- अमेरिका: यूनाइटेड स्टेट के लोग रोजाना 100 एकड़ पिज़्ज़ा (Pizza) खा जाते हैं

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: elementstark.com

    2 :- ऑस्ट्रिया: लोग सोचते हैं की प्रसिद्द क्रोइसंट पेस्ट्री (Croissant Pastry) फ्रेंच लोगों ने बनाई लेकिन वास्तविकता में यह ऑस्ट्रियन ने बनाई.

    3 :- बेल्जियम: बिलियर्ड बॉल्स (Billiards Balls) का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodallbilliards.net

    4 :- कनाडा: 1967 में UFO के लिए लैंडिंग पैड का निर्माण किया.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: TripAdvisor.com

    5 :- चीन: ग्रीन बीन-फ्लेवर आइस पोप्स चीन में खरीद सकते हैं.

    6 :- डेनमार्क: यहां की कोई भी जगह समुद्र से 50 किमी से ज्यादा दूर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: worldtravelguide.net

    7 :- फ़िनलैंड: यहां का डायनासौर हैवी मेटल बैंड बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

    8 :- फ्रांस: इस देश में आप मरे हुए व्यक्ति से शादी कर सकते हैं.

    9 :- जर्मनी: इस देश में अगर आप की गाडी का तेल हाईवे पर ख़त्म हो गया तो यह एक अपराध माना जाता है.

    10 :- आइसलैंड: इस देश में एक भी मच्छर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodhousekeeping.com

    11 :- इटली: मध्य इटली में एक 24 घंटे फ्री रेड-वाइन (Red Wine) का फव्वारा है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: delicious.com.au

    12 :- जापान: इस देश में कागज़ का इस्तेमाल टॉयलेट पेपर से ज्यादा कॉमिक्स बनाने में होता है.

    13 :- नीदरलैंड: डच विल्लेम ऑफ़ ऑरेंज के सम्मान में ऑरेंज गाजर उगाते हैं.

    14 :- नॉर्वे: वैसे तो सुशी (Sushi) जापान का प्रसिद्द खाना है लेकिन सामन सुशी नॉर्वे के लोगों द्वारा बनाई गयी.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: greentourism.site

    15 :- पोलैंड: अमेरिका की प्रसिद्द कॉस्मेटिक कंपनी “मैक्स फैक्टर” एक पोलैंड निवासी की है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: giveasyoulive.com

    16 :- स्वीडन: यहाँ पर बच्चों को हाई स्कूल अटेंड करने पर 187 डॉलर प्रति महीने मिलता है.

    17 :- स्विट्ज़रलैंड: 2007 में स्विट्ज़रलैंड की सेना लिकटेंस्टीन के बॉर्डर को पार कर कुछ किमी तक अंदर चली गयी थी.

    18 :- यूनाइटेड किंगडम: यहाँ की नेवी पूर्वी अफ्रीका के समुद्री तटों के सोमाली डाकुओं को डराने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स का म्यूजिक बजाती है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theknot.com

    19 :- ऑस्ट्रेलिया: 2009 में छोटी पेंगुइन्स की एक कॉलोनी को बचाने के लिए स्नाइपर (Sniper) (निशानेबाज सैनिक) तैनात किये गए थे.

    20 :- बुल्गारिया: दुनिया की किसी भी आर्मी ने युद्ध में बुल्गारिया के झंडे को नहीं पकड़ा है.

    21 :- ब्राज़ील: यहां म्युटेशन द्वारा तैयार किया गया काजू का एक वृक्ष है जो 7500 वर्ग मीटर की जगह में है.

    22 :- एस्तोनिया: क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के सबसे ज्यादा मेटेओराइट (Meteorite) (उल्कापिंड) क्रेटर्स यहां पर हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: hindustantimes.com

    23 :- ग्रीस: खुली हथेली को हिलाना (जैसे हम लोग हेलो कहते हैं) यहां पर बेइज्जती करने के सामान माना जाता है.

    24 :- हंगरी: जून 1996 में फेरेंक कोवाक्स ने म्यूजिकल कॉन्डोम लांच किया था जो खोलने पर म्यूजिक सुनाता था.

    25 :- आयरलैंड: काउंटी विकलोव के लोगों का निकनेम गोट सकर्स है.

    26 :- लिकटेंस्टीन: छोटा सा यह दुनिया का देश नकली दांतों का अग्रणी निर्माता है.

    27 :- पुर्तगाल: दुनिया का सबसे भारी आमलेट बनाने का रिकार्ड पुर्तगाल के नाम है. इस आमलेट का वजन 6.466 टन था.

    28 :- रोमानिया: यहां के एक शहर सरकल का आग देखने वाले टॉवर (Fire Lookout Tower) में ही आग लग गयी थी और यहां के एक पुलिस स्टेशन का दरवाजा भी चोर चुरा ले गए थे.

    29 :- रूस: वोदका (Vodka) शब्द रसियन शब्द वोडा से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है पानी.  

    30 :- स्पेन: स्पेन शब्द की उत्पत्ति इस्पानिआ से हुई है जिसका अर्थ है खरगोशों की भूमि.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: fairobserver.com

    31 :- तुर्की: कुछ शताब्दी पहले  तुर्की की महिलायें अपने पति को कानूनन तलाक दे सकती थीं यदि वह उन्हें पर्याप्त कॉफी न पिला सके.

    32 :- अर्जेंटीना: यहाँ पर हर राजनीतिक पार्टी का अपना बियर का ब्रांड है.

    33 :- चिली: यहां पर पति – पत्नी एक जैसे उपनाम (Surname) का उपयोग नहीं करते हैं.

    34 :- कोलंबिया: कोलम्बिआ ने पेरू से चीनी के कारण युद्ध शुरू कर दिया था. आठ महीने चले इस युद्ध का कारण चीनी आयात-निर्यात में गड़बड़ी था.

    35 :- साइप्रस: किसी समय यह देश रोमन जनरल मार्क अंटोनी ने मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा (Cleopatra) को गिफ्ट में दिया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: bangla.daily-sun.com

    36 :- भारत: भारत का पहला राकेट इतना छोटा और काम वजन का था की इसे तिरुवनंतपुरम, केरल की थुम्बा लॉन्चिंग साइट पर साईकिल से ले जाया गया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    37 :- न्यू ज़ीलैण्ड: 1996 में एक व्यक्ति ने एक रेडियो स्टेशन में मैनेजर को बंधक बना कर एक स्पेशल गाने को बजाने की फरमाइश की थी.

    38 :- पेरू: यहाँ पर मित्र और पारिवारिक सदस्य नए वर्ष की संध्या पर एक दूसरे को पीले अंडरवियर का गिफ्ट देते हैं.

    39 :- दक्षिण अफ्रीका: यहां पर एक घर बनाया गया है जो बहुत बड़े जूते के आकार का दिखता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: booking.com

    40 :- सूडान: यहां पर 200 से ज्यादा पिरामिड हैं जोकि मिश्र के कुल पिरामिडों से भी ज्यादा हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theeventchronicle.com

    41 :- वेटिकन सिटी: इस छोटे से देश में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा वाइन (शराब) पी जाती है. यहाँ हर व्यक्ति एक साल में लगभग 74 लीटर वाइन पी जाता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: lagazzettaitaliana.com