Category: खानपान

  • दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में ताजी बीयर का पहला एटीएम (माइक्रोब्रुअरी) खुल गया है। कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में अग्निशमन विभाग के कार्यालय के सामने की तरफ एम ब्लॉक के एक बीयर बार में खुले इस एटीएम में ताजी बीयर मिलती है। आबकारी नियमों के मुताबिक, इसका खुलने का समय दोपहर एक बजे से रात एक बजे तक है।

    इस एटीएम में बीयर कई तरह के फ्लेवर में बीयर मिलती है। खास बात यह है कि यह बीयर गेहूं और जौ से बनाई जाती है इसमें किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल नहीं होता।

    दिल्ली सरकार ने दी थी मंजूरी

    2017 में दिल्ली सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी थी। मगर योजना इसलिए उलझ गई कि मास्टर प्लान 2021 में इस तरह के बीयर ब्रुअरी (ताजी बीयर बनाने की जगह) लगाने का कोई प्रावधान नहीं था। डीडीए बोर्ड ने मास्टर प्लान में बदलाव कर सितंबर 2018 में इसके लिए अनुमति दी। इसी प्रक्रिया के तहत करीब ढाई माह पहले पहला लाइसेंस कनाट प्लेस के लिए मिला है।

    ताजी बीयर के लिए जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार होटल, रेस्तरां और क्लब में तकरीबन 500 लीटर क्षमता वाले माइक्रो ब्रुअरी के साथ वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना होगा।

    Delhi's First Beer ATM Open in Connaught Place
    Credits: ourstate.com

    आखिरी अड़चन हुई दूर

    बताया जा रहा है कि इस योजना को लागू करने के लिए 2010 से कोशिश की जा रही थी। लेकिन जमीन को लेकर सख्त प्रावधान इसके आड़े आ रहे थे। डीडीए के पास भू उपयोग बदलाव के लिए यह मसौदा भेजा गया था। दिल्ली सरकार ने गुरुग्राम व बेंगलुरु की तर्ज पर यह योजना तैयार की है। इस प्रावधान की मंजूरी मिलने के बाद आबकारी विभाग के तय नियमों के मुताबिक माइक्रो ब्रुअरीज खोली जा सकेंगी।

    तीन अन्य लोगों ने भी किया आवेदन

    इसे खोलने के लिए आबकारी विभाग के पास तीन अन्य लोगों ने भी आवेदन किया है। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसका लाइसेंस उन्हें ही मिलेगा। जिनके पास 650 वर्ग फीट भूतल पर जगह होगी। इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण (डीपीसीसी) कमेटी से स्वीकृति लेनी अनिवार्य है।

    Source: Dainik Jagran

  • तरला दलाल की रेसिपी: स्पाइसी चावल कैसे बनाये

    तरला दलाल की रेसिपी: स्पाइसी चावल कैसे बनाये

    सामग्री:

    पका हुआ चावल- ढाई कप

    तेल- 2 बड़ा चम्मच

    बारीक कटा प्याज- आधा कप

    लहसुन पेस्ट- 1 छोटा चम्मच

    कुटी लाल मिर्च- डेढ़ चम्मच

    उबला हुआ राजमा- 1 कप

    फ्रेंच बीन्स और गाजर (कटे और उबले हुए)- आधा कप

    मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच

    नमक- स्वादानुसार

    हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

     

    Click to read: Health Benefits Of Eating Muskmelon Or Kharbooja In Summers

     

    बनाने की विधि:

     

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. गर्म तेल में कटे हुए प्याज को माध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक चलते हुए भूनें. जब प्याज पारदर्शी दिखने लगे, तब इसमें लहसुन पेस्ट और कुटी लाल मिर्च मिलाएं. एक मिनट भूनने के बाद राजमा और उबली सब्जियों को भी इसमें मिलाएं. अब इसे लगभग एक मिनट तक भूनें.

     

    Click to read more Recipes.

     

    इसके बाद चावल और नमक इसमें मिलाएं. साथ ही हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर डालें. इसके बाद चावल को को 1-2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, ताकि चावल में सारे मसाले अच्छे से मिक्स हो जाएँ. इस चावल को गर्म ही सर्व करें. सजावट के लिए धनिये और पुदीने की पत्ती डाल सकते हैं.

    साभार: तरला दलाल (कुकरी एक्सपर्ट)

  • रेसिपी: न्यूट्री कीमा कैसे बनाएं

    रेसिपी: न्यूट्री कीमा कैसे बनाएं

    सामग्री:

    न्यूट्रीला: 1 कप

    प्याज (बारीक़ कटा हुआ): 1

    लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

    हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई): 1

    टमाटर (बारीक़ कटा हुआ): 2

    नमक: स्वादानुसार

    हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ): 2 चम्मच

    ऑलिव आयल

     

    और भी स्वादिष्ट रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: हिंदी रेसिपी

     

    विधि:

    सबसे पहले गर्म पानी में टूटे हुए न्यूट्रीला को कुछ देर के लिए भिगोएं. कुछ देर बाद इसे पानी से निचोड़ कर निकाल लें. इसके पाद एक पैन में ऑलिव आयल गर्म करें और प्याज को हल्का भूरा होने तक भूनें. इसमें लाल मिर्च पेस्ट, हरी मिर्च और नमक डालें. थोड़ी देर बाद टमाटर भी मिला लें. मसालों को ढककर कुछ देर पकाएं. न्यूट्रीला और हरा धनिया डालकर चलते हुए पकाएं. इसमें आप मटर के अलावा गाजर आदि भी डाल सकते हैं.

    साभार: मोनिका पाबा

  • रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    सामग्री:

    काबुली चना (भिगोया हुआ): 1 कप

    चना दाल (भिगोई हुई): 2 चम्मच

    बड़ी इलायची: 2

    दालचीनी: 1 इंच

    बेकिंग सोडा: 2 चम्मच

    चाय पत्ती: 2 चम्मच

    प्याज ( कद्दूकस किया): 1/2 कप

    अनारदाना पाउडर: डेढ़ चम्मच

    अदरक पेस्ट: 1 चम्मच

    हरी मिर्च ( बारीक कटी): 1 चम्मच

    धनिया पाउडर: 1 चम्मच

    पंजाबी गरम मसाला: 1 चम्मच

    मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

    ताज़ा टोमेटो प्यूरी: 3/4 कप

    छोले मसाले: 2 चम्मच

    तेल: 4 चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    सजाने के लिए प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तिया.

    और बहुत सारी किचेन रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करें: Amazing Recipses in Hindi

    कैसे बनाये:

    काबुली चने को धोकर रात में फूलने के लिए भिगो दें. दूसरे दिन इलायची, दालचीनी और चाय पट्टी को एक कॉटन के कपडे में लेकर पोटली बना लें. प्रेशर कुकर में काबुली चना, चना दाल, दालचीनी की पोटली, सोडा, नमक और लगभग ढाई कप पानी डालकर दो सिटी आने तक पकाएं. उबलने के बाद पोटली निकाल लें.

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. प्याज को सुनहरा होने तक भुने. इसमें अनारदाना पाउडर, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, पंजाबी गरम मसाला और मिर्च पाउडर को कुछ देर चलाते हुए भूनें. मसाले जब भुन जाएँ तो इसमें टोमेटो प्यूरी, नामक डाल कुछ देर पकाएं. इस मिश्रण से जब तेल छोड़ने लगे तो उबले हुए चने को डालें और साथ ही थोड़ा छोले मसाला डालें. जब पानी सूख jaaye, छोले को चूल्हे से उतार लें. प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तियों से सजा कर सर्व करें.
    साभार: तरला दलाल


  • रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    सामग्री:

    दूध: 1/2 लीटर

    चीनी: 1/2 कप

    कॉर्न फ्लोर: 1 छोटा चम्मच

    सेवइयां: 1 बड़ा चम्मच

    रसभरी: 1/2 कप

    बादाम, पिस्ता: 2 छोटा चम्मच

    पीला रंग (खाने वाला ): 2 बूँद

    कैसे बनाये:

    फालूदा बनाने के लिए सेवइयां भूनकर २ कप उबलते पानी में डालकर पकाएं. गल जाने पर छलनी में डालकर ठंडा पानी डालें. कॉर्नफ्लोर को आधा कप दूध में घोलें. दूध को पकाएं और कॉर्नफ्लोर का घोल डालें. गाढ़ा होने पर चीनी मिलाएं और ठंडा होने दें. रसभरी को पीसकर ठन्डे दूध में मिलाएं. पीला रंग और बादाम भी डालें.

    सांचों में भरकर जमने के लिए फ्रीजर में रख दें. जम जाने पर सांचों से निकालें. टुकड़ों में काटकर पिस्ता बुरकें.

    फालूदा डालकर सर्व करें.


    साभार: वीणा गुप्ता

  • बादाम खाएं और सेहत बनाएं

    बादाम खाएं और सेहत बनाएं

    अगर आप यात्रा पर हैं और ऊर्जा से भरपूर स्नैक्स की तलाश में हैं, तो आपके लिए बादाम बेहतर ऑप्शन हो सकता है. बादाम से आपको एनर्जी और कैलोरी दोनों ही प्राप्त होंगे.

     

    एक मुट्ठी बादाम में 164 कैलोरी और 7 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. वैसे लोगों में भ्रम है की यदि गर्मी के दिनों में बादाम आदि सूखे मेवे खाये जाए तो वह शरीर में गर्मी पैदा करते हैं. मगर यह सच नहीं है.

     

    एक्सपर्ट भी मानते हैं की जब भी आपको तेज भूख महसूस हो, तो आप मुट्ठी भर मेवा खाएं. इन्हें खाने से आपको लम्बे समय तक दोबारा भूख महसूस नहीं होगी.

     

    युनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिसिन तथा पेन्सिल्वेनिआ युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि बादाम खाने से हानिकारक कोलेस्ट्रॉल का स्तर घटता है. साथ ही यह इन्सुलिन को सक्रिय करता है. इससे ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है. और तो और यह सूर्य कि किरणों से होने वाले डैमेज से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

  • रेसिपी: कॉर्न समोसा

    रेसिपी: कॉर्न समोसा

    सामग्री:

    मक्का(उबले): 1 कप

    मैदा: 2 कप

    पनीर(कद्दूकस किया): 200 ग्राम

    चाट मसाला: आधा चम्मच

    लाल मिर्च पाउडर: आवश्यक्तानुसार

    अदरक-हरी मिर्च पेस्ट: 1 छोटा चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    कटा धनिया पत्ता: इच्छानुसार

    दो छोटा चम्मच घी: मोयन के लिए

    तेल: तलने के लिए

     

    बनाने की विधि:

     

    सबसे पहले मैदे को छान कर नमक और घी मिलाकर पानी से गूंथ ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके मक्का, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूने. फिर पनीर, चाट मसाला, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, धनिया पत्ता इसमें मिक्स कर भरावन तैयार करें. गुंथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई ले कर बेलें और समोसे का आकार देकर भरावन वाली सामग्री को अंदाज से भर कर बंद कर दें जब सारे समोसे तैयार हो जाए तो इसे तेल में सुनहरा तल लें. मीठी या हरी चटनी के साथ सर्व करें.

     

    साभार: कमला गुप्ता

  • स्वादिष्ट पनीर मखनी रेसिपी – मास्टर सेफ, संजीव कपूर द्वारा

    स्वादिष्ट पनीर मखनी रेसिपी – मास्टर सेफ, संजीव कपूर द्वारा

    सामग्री:

    पनीर: 200 ग्राम

    तेल: 4 चम्मच

    हरी इलायची: 4

    लौंग: 6

    दालचीनी: 2 इंच

    लहसुन (कुत्ता हुआ): 7-8

    अदरक (कद्दूकस किया): 1.5 इंच का टुकड़ा

    हरी मिर्च (कटी हुई): 2

    टोमेटो प्यूरी: 3 कप

    नमक: स्वादानुसार

    कश्मीरी लाल मिर्च: डेढ़ चम्मच

    गरम मसाला पाउडर: 1 चम्मच

    कसूरी मेथी: 1 चम्मच

    शहद: 2 चम्मच

    स्किम्ड मिल्क: चौथाई कप

    Read: Homemade Indian Drinks

    बनाने की विधि:

     

    पनीर को मोटे टुकड़ो में काट लें.

    दो चम्मच तेल गर्म करें और इसमें हरी इलायची, लौंग, दालचीनी, अदरक और लहसुन को एक साथ डाल ब्राउन होने तक भूने.

    इसमें कटी हरी मिर्च भी डाल दें.

     

    एक दूसरी कड़ाही में टोमेटो प्यूरी को नमक के साथ पकाएं.

    इसमें अदरक और लहसुन वाले मसाले को भी डाल दें.

    शेष तेल को ग्रिल पैन में रखें और पनीर को इस पैन में रख कर सेकें.

    इस पर नमक और लाल मिर्च पाउडर भी बुरक दें.

    इस तरह इसे दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें.

    तैयार टोमेटो ग्रेवी में धनिया पत्ता के साथ बचे हुए मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और शहद को मिला लें.

    इसे अच्छी तरह मिला लें.

    एक बार जब पनीर की तरह से सिक जाए उसे मनचाहे आकार में काटकर ग्रेवी में मिला दो.

    अंत में इस में दूध मिलाएं और चूल्हे से उतार लें.

     

    बस हो गयी तैयार “पनीर मखनी

    Read: Healthiest Foods

    साभार: रूपायन

  • तांबे और पीतल के बर्तन क्यों पड़ते हैं काले?

    तांबे और पीतल के बर्तन क्यों पड़ते हैं काले?

    तांबे के बर्तन में पानी पीना बहुत ही स्वास्थ्यप्रद है क्यूंकि यह शरीर में तांबे की कमी को पूरा करता है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह शुद्ध माना गया है और यह कई तरह की बीमारियों के कीटाणुओं को नष्ट कर देता है.

    यह पानी कैंसररोधी तत्वों से भरपूर होता है. रोजाना यह पानी उपयोग करने से पेट की कई समस्याओं से निजात मिल सकती है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से किडनी और लिवर स्वास्थ्य रहते हैं.

    तांबे के बर्तन में पानी को 16 घंटे तक रखने के बाद आश्चर्यजनकरूप से बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं.

    तांबे या पीतल के बर्तन कीमत में अधिक होने साथ इनका सावधानीपूर्वक रखरखाव किया जाता है. ताम्बा या पीतल पानी के साथ रासायनिक क्रिया करते हैं जो इसका औषधीय गुण है लेकिन इसी वजह से इनका रंग काला पड जाता है.

    हमारे घरों में आजकल स्टील के बर्तन ही मिलते हैं क्यूंकि इनको साफ़ करना आसान होता है और ये तांबे और पीतल से ज्यादा चमकदार होने के साथ ही सस्ते होते हैं. लेकिन कुछ दशक पहले तक घरों में ताम्बा और पीतल के बर्तन आम बात हुआ करती थी. किन्तु सफाई में असुविधा की वजह से ये बर्तन रोजमर्रा के उपयोग से दूर होते चले गए.

    ताम्बा शुद्ध धातु है जबकि पीतल ताम्बा (70%) और जस्ता (30%) की मिश्र धातु है. ये बर्तन वातावरण की नमी को सोख कर ऑक्सीडेशन कर लेते हैं और इन पर काले हरे रंग परत जैम जाती है. ये अम्लधर्मी होने के कारण साबुन या डिटर्जेंट से साफ़ करने के बाद फिर से काले पड जाते हैं. इन बर्तनो को धोकर कपडे से अच्छी तरह पोंछ कर सुखना चाहिए. इससे बर्तनों पर चमक अधिक दिन तक बनी रहती है.

    इन कमियों की वजह से ही तांबे और पीतल के बर्तनो का उपयोग काम होता गया लेकि अब लोगों में इनके औषधीय गुणों की जानकारी होने से फिर से लोग इनका उपयोग शुरू कर रहे हैं.

  • क्या आप प्लास्टिक के नकली चावल खा रहे हैं? इन पांच तरीकों से पता लगाएं

    क्या आप प्लास्टिक के नकली चावल खा रहे हैं? इन पांच तरीकों से पता लगाएं

    हम सब ने फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर चीन के नकली प्लास्टिक के चावल बनते हुए देखे होंगे. यह चावल दुनिया भर के बाजारों में एक वायरस की तरह फैल चुका है. अब आप सब ही सोचिये कि यह प्लास्टिक का चावल खाने वालों का क्या हाल होगा. देखने में यह चावल बिलकुल असली चावल की तरह होता है और पकाने के बाद असली चावल की तरह ही मुलायम हो जाता है. यह हाल तब है जब चीन विश्व में सबसे ज्यादा चावल का उत्पादन करता है.

    कैसे बनता है यह नकली चावल:

    एक कोरियन न्यूज़ के अनुसार बहुत सी चीनी कम्पनियाँ नकली चावल बनाने और बेचने के धंधे में लिप्त हैं. यह चावल प्लाटिक और आलू के स्टार्च को मिलकर बनाया जाता है. इसमें उबले हुए चावल का फ्लेवर मिलकर उसे असली चावल कि तरह महक प्रदान की जाती है. इन नकली चावलों को असली चावलों के साथ मिलाकर, असली चावल की कीमत पर बेंचा जाता है.

    देखें प्लास्टिक से चावल कैसे बनते हैं:

    https://www.youtube.com/watch?v=eRlTAbVrXqI

    किसान और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को इस तरह की समस्या न के बराबर है क्यूंकि वह अपने खेतों का उत्पादित असली चावल ही खाते हैं. लेकिन शहरों में रहने वालों को इस समस्या से कभी भी दो-चार होना पड़ सकता है.

    अब सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इन नकली प्लास्टिक के चावल को कैसे पहचाना जाए.

    आइये ये सरल से टिप्स आजमाइए और असली और नकली चावल में अंतर कीजिये.

    #1. पानी से पता लगाएं:

    एक गिलास में पानी लीजिये और थोड़े से चावल उसमे डालिये. असली चावल गिलास की तली में बैठ जाएंगे और प्लास्टिक के चावल पानी में तैरते रह जाएंगे.

    #2. आग से पहचान:

    थोड़े से चावलों को माचिस या लाइटर से जलाएं. अगर चावल नकली होंगे तो प्लास्टिक जैसी जलने की बदबू आएगी.

    #3. फफूंदी से पहचान:

    थोड़े से चावल पकाओ और उन्हें एक बोतल में बंद करके दो तीन दिन के लिए रख दो. अगर चावल असली होंगे तो उनमे फफूंदी लग जायेगी और सड़ने की बदबू आएगी, और अगर न तो फफूंदी लगे और न ही चावल सड़ें तो समझ जाइये कि जो चावल आप खरीद कर लाये हैं वो प्लास्टिक के नकली चावल हैं.

    #4. उबालकर पता लगाओ:

    नकली चावल का पता उन्हें उबालकर भी लगाया जा सकता है. अगर चावल प्लास्टिक के हैं तो उबालते समय बर्तन में एक मोटी परत सी बनाएंगे.

    #5. गरम तेल में पकाने से:

    गरम खौलते हुए तेल में प्लास्टिक के चावल डालने से वो पिघल जाएंगे और बर्तन कि तली में एक मोटी परत के रूप में जम जाएंगे.

    देखें प्लास्टिक के चावल की पहचान कैसे करे: