Category: मनोरंजन

  • पैरिस-स्विट्जरलैंड भूल जाओगे, जब इंडिया की ये 5 रोमांटिक जगहें देखोगे

    पैरिस-स्विट्जरलैंड भूल जाओगे, जब इंडिया की ये 5 रोमांटिक जगहें देखोगे

    इंडिया के रोमांटिक डेस्टिनेशंस

    कहीं बर्फीली वादियां तो कहीं, कोई खूबसूरत इमारत- भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन्स हैं जहां आप अपने प्यार के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं। कश्मीर से केरल तक, आपके लिए हर जगह अपने पार्टनर के साथ प्यार भरा समय बिताने के लिए खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। समंदर पसंद हो या फिर पहाड़, आप अपने हिसाब से कोई भी जगह चुन सकते हैं। आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रोमांटिक गेटवेज जहां पर बिताए गए क्वालिटी टाइम को आप हमेशा याद करेंगे।

     

    Indian Romantic Travel Destinations
    Image Credit: indiamart.com

     

    1. श्रीनगर में हाउसबोट्स (Houseboats in Srinagar)

     

    अगर आप श्रीनगर घूमने गए हैं तो किसी होटेल में ठहरने से अच्छा है डल झील (Dal Lake) में हाउसबोट (Houseboat) पर समय बिताएं। हाउसबोट्स अलग-अलग कैटिगरी में मिलती हैं और इनका किराया शहर के किसी लग्जरी होटेल से ज्यादा नहीं है।

     

    Indian Romantic Travel Destinations
    Image Credit: indiatoday.in

     

    2. ताजमहल की सैर (Taj Mahal)

     

    आपकी आगरा ट्रिप के लिए एक दिन काफी है। अपने लव-पार्टनर के साथ खुद मुहब्बत की निशानी(Symbol of Love) ताजमहल देखते हुए दिन बिताने से ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकता है?

     

    Indian Romantic Travel Destinations
    Image Credit: Harmony Holidays

     

    3. शिमला (Shimla)

     

    शिमला कई लोगों का फेवरेट विंटर डेस्टिनेशन (Winter Destination) है। यह कई बड़े शहरों से नजदीक भी है। यहां बड़े कैफे और रेस्त्रां भी हैं और वादियां और झरने भी। यहां पर रोमांटिक स्टे (Romantic Stay) आपको तरोताजा कर देगा।

     

    Indian Romantic Travel Destinations
    Image Credit: Holidify

     

    4. मुन्नार (Munnar)

     

    केरल के मुन्नार में घने चाय के बगानों में आपका अनुभव यादगार रहेगा। चाय से लदी पहाड़ियों पर चढ़ना-उतरना, यहां के जगंल की सैर, पक्षियों का चहचाहट और हरियाली देखकर आपको अद्भुत शांति और ताजगी मिलेगी।

     

    Indian Romantic Travel Destinations
    Image Credit: TripSavvy

     

    5. कोल्लम (Kollam)

     

    अष्टमुदी झील और अरब सागर के बीच में स्थित हैं कोल्लम के बैकवॉटर्स (Backwaters of Kollam)। इन बैकवॉटर्स की सैर आपको एक बार तो जरूर करनी चाहिए।

     

    Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/photomazza/travel/places-for-romantic-trip-in-india/romantic-gateways-in-india/photoshow/66916423.cms

  • दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में ताजी बीयर का पहला एटीएम (माइक्रोब्रुअरी) खुल गया है। कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में अग्निशमन विभाग के कार्यालय के सामने की तरफ एम ब्लॉक के एक बीयर बार में खुले इस एटीएम में ताजी बीयर मिलती है। आबकारी नियमों के मुताबिक, इसका खुलने का समय दोपहर एक बजे से रात एक बजे तक है।

    इस एटीएम में बीयर कई तरह के फ्लेवर में बीयर मिलती है। खास बात यह है कि यह बीयर गेहूं और जौ से बनाई जाती है इसमें किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल नहीं होता।

    दिल्ली सरकार ने दी थी मंजूरी

    2017 में दिल्ली सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी थी। मगर योजना इसलिए उलझ गई कि मास्टर प्लान 2021 में इस तरह के बीयर ब्रुअरी (ताजी बीयर बनाने की जगह) लगाने का कोई प्रावधान नहीं था। डीडीए बोर्ड ने मास्टर प्लान में बदलाव कर सितंबर 2018 में इसके लिए अनुमति दी। इसी प्रक्रिया के तहत करीब ढाई माह पहले पहला लाइसेंस कनाट प्लेस के लिए मिला है।

    ताजी बीयर के लिए जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार होटल, रेस्तरां और क्लब में तकरीबन 500 लीटर क्षमता वाले माइक्रो ब्रुअरी के साथ वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना होगा।

    Delhi's First Beer ATM Open in Connaught Place
    Credits: ourstate.com

    आखिरी अड़चन हुई दूर

    बताया जा रहा है कि इस योजना को लागू करने के लिए 2010 से कोशिश की जा रही थी। लेकिन जमीन को लेकर सख्त प्रावधान इसके आड़े आ रहे थे। डीडीए के पास भू उपयोग बदलाव के लिए यह मसौदा भेजा गया था। दिल्ली सरकार ने गुरुग्राम व बेंगलुरु की तर्ज पर यह योजना तैयार की है। इस प्रावधान की मंजूरी मिलने के बाद आबकारी विभाग के तय नियमों के मुताबिक माइक्रो ब्रुअरीज खोली जा सकेंगी।

    तीन अन्य लोगों ने भी किया आवेदन

    इसे खोलने के लिए आबकारी विभाग के पास तीन अन्य लोगों ने भी आवेदन किया है। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसका लाइसेंस उन्हें ही मिलेगा। जिनके पास 650 वर्ग फीट भूतल पर जगह होगी। इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण (डीपीसीसी) कमेटी से स्वीकृति लेनी अनिवार्य है।

    Source: Dainik Jagran

  • एक्ट्रेस उर्वशी सोलंकी का नवरात्री स्पेशल फोटोशूट देखा है क्या आपने?

    एक्ट्रेस उर्वशी सोलंकी का नवरात्री स्पेशल फोटोशूट देखा है क्या आपने?

    उर्वशी सोलंकी:

    एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी सोलंकी जिन्होंने बहुत साड़ी एड फिल्मों, हिंदी फिल्मों, गुजरती, कन्नड़ और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, उनका नवरात्री स्पेशल फोटोशूट वायरल हो रहा है. उनका यह फोटोशूट डांडिया फेस्ट के लिए SK स्टूडियो, अँधेरी वेस्ट में रिकॉर्ड किया गया है. वह नवरात्री के दौरान कई शहरों में जाएंगी. उनका गुजरती फिल्म “विजयपथ” के नए गानों को मीडिया और जनता का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है.

    Photo 1

    Urvashi Solanki photo shoot for Navratri

    Photo 2

    Photo 3

    Photo 4

    Photo 5

    Photo 6

    Photo 7

    Video

  • भारत में ये 10 जगह नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

    भारत में ये 10 जगह नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

    भारत एक बहुत ही विशाल देश है जिसमे अनेकों धर्म, जाति के लोग रहते है जो अनेकों प्रकार की भाषाएँ बोलते हैं, अनेकों प्रकार का खाना खाते हैं और अनेकों प्रकार के पहनावे पहनते हैं. यह एक ऐसा देश है जो अनेकता में एकता की मिशाल है. इतने धर्म जातियों के बावजूद सभी भारतीय हैं.

    पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक कहीं पहाड़ हैं तो कहीं रेगिस्तान तो कहीं पत्थर और समतल. प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ यह देश देसी और विदेशी सैलानियों को खूब भाता है. प्रकृति के साथ ही साथ यहां की ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता भी सैलानियों का मन मोह लेती हैं.

    आइये भारत की 10 खूबसूरत जगहों की जानकारी लेते हैं जहां एक बार जाना तो जरूर बनता है.

    Darjeeling
    Image Credit: Holidify
    1. दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): Darjeeling ( West Bengal)

    दार्जीलिंग का नाम सुनते ही आपके मन में चाय की खुस्बू आ गयी होगी. आये भी क्यों न, क्यूंकि दार्जिलिंग की चाय सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब पसंद की जाती है. यहां पर भारत की कुल चाय का २५% उत्पादन होता है.

    कंचनजंघा की खूबसूरत बर्फीली चोटियां और चाय के हरे भरे बागान आपकी यात्रा को सफल बनाने के लिए पर्याप्त हैं. यहां जाने के लिए सबसे पास का हवाई अड्डा “बागडोगरा” है और “न्यू जलपाईगुड़ी” रेलवे स्टेशन है. स्टेशन और हवाई अड्डे दोनों जगह से दार्जीलिंग तक पहुंचने में कार से लगभग ३ घंटे का समय लगता है. या फिर आप “टॉय ट्रेन” से यहां की खूबसूरती का मजा लेते हुए जा सकते हैं हैं. लेकिन यह यात्रा लगभग ७ घंटे की होगी.

    Delhi

    1. दिल्ली: Delhi

    भारत की राजधानी है तो देखने लायक भी बहुत कुछ है. ऐतिहासिक इमारतें, धार्मिक स्थल, बाजार हो या फिर खाने के शौकीनों के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं है.

    ऐतिहासिक इमारतों में लाल किला, पुराण किला, क़ुतुब मीनार और तमाम मकबरे हैं जो आपकी दिल्ली यात्रा को यादगार बना देंगे. अगर आप शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो पालिका बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, करोल बाग, नेहरू प्लेस आदि अनेको मार्किट हैं जहां आप लेटेस्ट फैशन, या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीददारी कर सकते हैं.

    Mumbai
    Image Credit: Tour My India
    1. मुंबई (महाराष्ट्र): Mumbai (maharashtra)

    स्वप्न नगरी मुंबई, जहां जाए बिना आपकी भारत यात्रा पूरी नहीं हो सकती. कोई यहां बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों को देखने आता है तो कुछ यहां के मोनुमेंट्स को. गेटवे ऑफ़ इंडिया हो या जुहू बीच या फिर धारावी की झुग्गियां, यहाँ की हर चीज लोगों को आकर्षित करती है. खरीददारी के शौकीनों के लिए यहाँ का चोर मार्किट काफी प्रसिद्द है. श्री सिद्धिविनायक का मंदिर, जहाँ बड़े बड़े फिल्म स्टार सर झुकाने आते हैं या बांद्रा-वर्ली सी-लिंक हो या चौपाटी बीच या हैंगिंग गार्डन्स सभी कुछ यहाँ लोगों को आकर्षित करते हैं.

    Jaisalmer
    Image Credit: Trodly
    1. जैसलमेर (राजस्थान): Jaisalmer (Rajasthan)

    गोल्डन सिटी जैसलमेर अपनी खूबसूरत इमारतों के लिए तो प्रसिद्द है साथ ही रेगिस्तान की सफारी करने वालों की पसंदीदा जगह है. यहां आप रेगिस्तान के सैंड ड्यून्स के बीचोबीच कैम्प में रूककर शहर के शोर-शराबे से दूर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. यहाँ के रेगिस्तान में ऊँट की सवारी करने और राजस्थानी लोक नृत्य देखने दूर – दूर से लोग आते हैं.

    Valley Of Flowers
    Image Credit: Wikipedia
    1. वैली ऑफ़ फ्लावर्स (उत्तराखंड): Valley Of Flowers (Uttarakhand)

    सैकड़ों तरह के अनदेखे फूल आपका मन मोह लेंगे. उत्तराखंड की वैली ऑफ़ फ्लावर्स सन 1931 के पहले तक कोई जानता भी नहीं था. लेकिन एक वनस्पति विज्ञानी ने यह जगह 1931 में खोज निकाली. यहां जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी लेकिन यहाँ पहुँच कर आप अपनी थकान भूल जाएंगे.

    Auli
    Image Credit: Skking-CNBCTV18
    1. ऑली (उत्तराखंड): Auli (Uttarakhand)

    स्की के शौकीनों के लिए ऑली किसी स्वर्ग से कम नहीं है. बर्फ के पहाड़ पर स्की करने की तमन्ना हर किसी की होती होती है जो यहां आकर पूरी हो जाती है.

    Kerala
    Image Credit: Goibibo
    1. केरला: Kerala

    दक्षिण भारत का स्वर्ग. फोर्ट कोच्ची देखने लायक जगह है. यहां हाउस बोट का मजा भी ले सकते हैं.

    Andaman
    Image Credit: Events High
    1. अंडमान Andaman

    अंडमान के दीप बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं. हरियाली से भरे ये दीप समूह सैलानियों के लिए काफी आकर्षक जगहों में से है. पोर्ट ब्लेयर और महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क यहाँ के मुख्य आकर्षणके केंद्र हैं.

    Taj Mahal
    Image Credit: Journalist On The Run
    1. ताज महल (आगरा): Taj Mahal (Agra)

    शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने ताज महल का नाम न सुना हो. प्रेम की निशानी ताज महल को देखने देश और विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं.

    Goa Travel
    Image Credits: Travel Trade Journal
    1. गोवा: Goa

    छुट्टिया बिताने के लिए गोवा से बेहतर जगह और क्या हो सकती है. यहां के बीच की सुंदरता देखते ही बनती है.

  • World of Flowers, Part – 2

    World of Flowers, Part – 2

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    World of Flowers

     

    Must check: World of Flowers Part – 1

  • World of Flowers, Part – 1

    World of Flowers, Part – 1

    Do you love flowers? Must check this World of Flowers, a flower photography gallery.

    World of Flowers

    2.

    3.

    4.

    5.

    6.

    7.

    8.

    9.

    10.

  • रायटर के अनुसार 2018 की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    रायटर के अनुसार 2018 की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय समाचार और वित्तीय समाचार एजेंसियों में से एक रायटर ने 2018 की सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें प्रस्तुत कीं। आज हम “स्पोर्ट” श्रेणी में तस्वीरें देखेंगे।

    1

    26 अगस्त, 2018 को मैकलारेन के फर्नांडो अलोंसो और सैबर के चार्ल्स लेक्लर। REUTERS / Francois Lenoir

     

    Best Sports Photos of 2018
    McLaren’s Fernando Alonso and Sauber’s Charles Leclerc crash at the first corner during the F1 Belgian Grand Prix, August 26, 2018. REUTERS/Francois Lenoir

     

    2

    15 जुलाई, 2018 को मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में विश्व कप में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए फ्रांसीसी उस्मान डेम्बेले, प्रेस्नेल किम्पेम्बे और अल्फोंस अरेला। REUTERS / Michael Dalder

     

    Best Sports Photos of 2018
    France’s Ousmane Dembele, Presnel Kimpembe and Alphonse Areola celebrate winning the World Cup at the Luzhniki Stadium in Moscow, July 15, 2018. REUTERS/Michael Dalder

    3

    15 जुलाई 2018 को टूर डे फ्रांस के 9 वें चरण के दौरान ब्रिटेन से स्काई फोर्स चालक क्रिस फ्रॉम दुर्घटनाग्रस्त हो गये। REUTERS / Benoit Tessier

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Sky rider Chris Froome of Britain crashes during stage 9 of the Tour de France, July 15, 2018. REUTERS/Benoit Tessier

    4

    जापान के नाओमी ओसाका 22 जनवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रोमानिया के सिमोन हालेप के खिलाफ चिल्लाते हुए। RREUTERS / David Gray

     

    Naomi Osaka of Japan in action against Simona Halep of Romania at the Australian Open, January 22, 2018. REUTERS/David Gray

    5

    इज़राइली राष्ट्रीय टीम 4 अगस्त, 2018 को ग्लासगो में यूरोपीय चैंपियनशिप में सिंक्रनाइज़ तैराकी में प्रदर्शन करती हुई। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Israel competes in synchronized swimming at the European Championships in Glasgow, August 4, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    6

    10 जनवरी, 2018 को डकार रैली के दौरान एडुआर्ड निकोलेव और रूस के सह-पायलट यवगेनी याकोवले अपने कामाज़ ट्रक पर। RREUTERS / Franck Fife

     

    Best Sports Photos of 2018
    Eduard Nikolaev and co-pilot Evgeny Yakovlev of Russia work on their Kamaz truck during the Dakar Rally, January 10, 2018. REUTERS/Franck Fife

    7

    सिमोना बेयल्स 17 अगस्त, 2018 को बोस्टन में यूएस आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में बैलेंस बीम पर प्रतिस्पर्धा करती हुई। REUTERS / Brian Snyder

     

    Best Sports Photos of 2018
    Simone Biles competes on the balance beam at the U.S. Gymnastics Championships in Boston, August 17, 2018. REUTERS/Brian Snyder

    8

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 15 जुलाई, 2018 को मास्को में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच विश्व कप फाइनल में टीम का उत्साहवर्धन करते हुए। Sputnik / Alexey Nikolsky / REUTERS

     

    Best Sports Photos of 2018
    French President Emmanuel Macron reacts during World Cup final between France and Croatia in Moscow, July 15, 2018. Sputnik/Alexei Nikolsky/Kremlin via REUTERS

    9

    9 अगस्त, 2018 को ग्लासगो में यूरोपीय चैंपियनशिप में वार्म-अप के दौरान जर्मनी से जेनी मियरिंग। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Jenny Mensing of Germany during warm ups at the European Championships in Glasgow, August 9, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    10

    वेल्स के जेम्मा फ्रेज़ेल 11 अप्रैल, 2018 को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेलों में लयबद्ध जिमनास्टिक में प्रतिस्पर्धा करते हुए। REUTERS / David Gray

     

    Gemma Frizelle of Wales competes in rhythmic gymnastics at the Commonwealth Games in Australia, April 11, 2018. REUTERS/David Gray

    11

    यूक्रेन की राष्ट्रीय टीम ग्लासगो में 4 अगस्त 2018 को यूरोपीय चैंपियनशिप में सिंक्रनाइज़ तैराकी में प्रदर्शन करती हुई। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Ukraine competes in synchronized swimming at the European Championships in Glasgow, August 4, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    12

    केवी स्वाल्बार्ड के चालक दल, नॉर्वेजियन बेड़े अनुसंधान संस्थान के नॉर्वेजियन बेड़े के वैज्ञानिकों और वैज्ञानिकों द्वारा गठित, 22 मार्च, 2018 को फुटबॉल खेलता हुए। Marius Vagenes Villanger / Kystvakten / Sjoforsvaret / NTB Scanpix for REUTERS

     

    Best Sports Photos of 2018
    KV Svalbard’s crew, formed by Norwegian Navy privates and scientists from the Norwegian Institute of Marine Research, play soccer while protected from polar bears by armed guards off Greenland, March 22, 2018. Marius Vagenes Villanger/Kystvakten/Sjoforsvaret/NTB Scanpix via REUTERS

    13

    जर्मनी के बिग-वेव सर्फर सेबस्टियन स्टुडनर 18 जनवरी, 2018 को पुर्तगाल के नाज़े में प्रिया डो नॉर्ट में एक बड़ी लहर पर सर्फिंग करते नजर आए। REUTERS / Rafael Marchante

     

    Best Sports Photos of 2018
    Big wave surfer Sebastian Steudtner of Germany drops in on a large wave at Praia do Norte in Nazare, Portugal, January 18, 2018. REUTERS/Rafael Marchante

    14

    2 जुलाई, 2018 को सिएना में पालियो में दौड़ से पहले एक इतालवी काराबेनियरी अधिकारी अपने घोड़े को एक परेड के दौरान गिरा देता है। REUTERS / Stefano Rellandini

     

    Best Sports Photos of 2018
    An Italian Carabinieri police officer falls down from his horse during their parade prior to the Palio of Siena horse race, July 2, 2018. REUTERS/Stefano Rellandini

    15

    10 नवंबर, 2018 को लंदन में शरद ऋतु इंटरनेशनल ऑफ़ रग्बी यूनियन के दौरान न्यूजीलैंड के साथ एक खेल में इंग्लैंड से सैम अंडरहिल। REUTERS / Dylan Martinez

     

    Best Sports Photos of 2018
    England’s Sam Underhill makes a tackle against New Zealand during the Rugby Union Autumn Internationals in London, November 10, 2018. REUTERS/Dylan Martinez

    16

    एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी पर काली मिर्च स्प्रे छिड़का, जबकि एक अन्य प्रदर्शनकारी टूर डी फ्रांस के 24 जुलाई, 2018 के 16 चरणों के दौरान रेस डायरेक्टर की कार के सामने खड़ी थी। REUTERS / Stefan Mae

     

    Best Sports Photos of 2018
    A police officer pepper sprays a protester as another protester stands in front of the race director’s car during stage 16 of the Tour de France, July 24, 2018. REUTERS/Stephane Mahe

    17

    डगलस कोरिन्थियन के साथ साओ पाउलो में लियो डुआर्टे फ्लामेंगो, 26 सितंबर 2018। REUTERS / Paulo Whitaker

     

    Best Sports Photos of 2018
    Corinthians’ Douglas in action with Flamengo’s Leo Duarte in Sao Paulo, September 26, 2018. REUTERS/Paulo Whitaker

    18

    मिनी एक्स-रेड पायलट ऑरलैंडो टेरानोवा और सह-पायलट बर्नार्ड ग्रू, 6 जनवरी, 2018 को लीमा से पिस्को, पेरू तक डकार रैली के पहले चरण में। REUTERS / Andres Stapff

     

    Best Sports Photos of 2018
    Mini X-Raid team driver Orlando Terranova and copilot Bernard Graue during the Dakar Rally first stage from Lima to Pisco, Peru, January 6, 2018. REUTERS/Andres Stapff

    19

    इटालियन पायलट फ्रीक ट्रिकोलोरी 14 अक्टूबर, 2018 को ट्राइस्टे, इटली के बंदरगाह के सामने बार्सिलोना रेगाटा के शुरू होने से पहले उड़ते हुए। REUTERS / Alessandro Garofalo

     

    Best Sports Photos of 2018
    The Italian Frecce Tricolori aerobatic squad performs before the start of the Barcolana regatta in front of the Trieste harbor, Italy, October 14, 2018. REUTERS/Alessandro Garofalo

    20

    9 जून, 2018 को पेरिस में संयुक्त राज्य अमेरिका के स्लोवेन स्टीवंस के खिलाफ फ्रेंच ओपन के फाइनल के दौरान रोमानिया के टेनिस खिलाड़ी सिमोन हालेप। REUTERS / Benoit Tessier

     

    Best Sports Photos of 2018
    Tennis player Simona Halep of Romania during the final of the French Open against Sloane Stephens of the U.S. in Paris, June 9, 2018. REUTERS/Benoit Tessier

    21

    16 फरवरी, 2018 को दक्षिण कोरिया के फेनचेन में विंटर ओलंपिक में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल जिम्नास्टिक में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल प्रतियोगिताओं के दौरान चीन की जू मेन्गताओ का कहर बरपा था। REUTERS / Issei Kato

     

    Best Sports Photos of 2018
    Xu Mengtao of China crashes during Freestyle Skiing, Women’s Aerials Finals at the Pyeongchang Winter Olympics in South Korea, February 16, 2018. REUTERS/Issei Kato

    22

    17 नवंबर, 2018 को लंदन में एटीपी फाइनल में स्विस रोजर फेडरर के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)। Reuters / Andrew Couldridge

     

    Best Sports Photos of 2018
    Alexander Zverev of Germany during his semi-final match against Switzerland’s Roger Federer at the ATP Finals in London, November 17, 2018. Action Images via Reuters/Andrew Couldridge

    23

    17 फरवरी, 2018 को दक्षिण कोरिया के पखेंचखेन में शीतकालीन ओलंपिक में व्यक्तिगत पुरुषों की स्की कूद प्रतियोगिताओं के दौरान रूस के ओलंपिक एथलीट अलेक्सी रोमाशोव। REUTERS / Kai Pfaffenbach

     

    Best Sports Photos of 2018
    Alexey Romashov, an Olympic athlete from Russia, during the Men’s Large Hill Individual Trial Round Ski Jumping at the Pyeongchang Winter Olympics in South Korea, February 17, 2018. REUTERS/Kai Pfaffenbach

    24

    4 नवंबर, 2018 को क्लीवलैंड में केंसास सिटी से किकर सिटी चीफ हैरिसन बुकर मैदान से कबूतरों के झुंड को उड़ाते हुए। Scott R. Galvin, USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    A flock of pigeons fly away as Kansas City Chiefs kicker Harrison Butker kicks to the Cleveland Browns in Cleveland, November 4, 2018. Scott R. Galvin-USA TODAY Sports

    25

    27 जून, 2018 को बर्लिन में ब्रैंडेनबर्ग गेट पर खुले क्षेत्र में, दक्षिण कोरिया के खिलाफ विश्व कप मैच में जर्मन प्रशंसक। REUTERS / Hannibal Hanschke

     

    Best Sports Photos of 2018
    Germany fans react as they watch their World Cup match against South Korea at a public viewing area at Berlin’s Brandenburg Gate, June 27, 2018. REUTERS/Hannibal Hanschke

    26

    डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी 27 जनवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोमानिया के सिमोन हालेप के खिलाफ एकल फाइनल जीतने का जश्न मनाती हुई। REUTERS / Toru Hanai

     

    Best Sports Photos of 2018
    Caroline Wozniacki of Denmark celebrates winning the singles final against Simona Halep of Romania at the Australian Open, January 27, 2018. REUTERS/Toru Hanai

    27

    28 अगस्त, 2018 को जकार्ता में एशियाई खेलों में अंतिम महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के बाद इंडोनेशिया की ओडेक्टा एलविना नायबाओ गिर गईं। REUTERS / Darren Whiteside

     

    Best Sports Photos of 2018
    Odekta Elvina Naibaho of Indonesia collapses after the women’s 5000m final at the Asian Games in Jakarta, August 28, 2018. REUTERS/Darren Whiteside

    28

    11 नवंबर, 2018 को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में अल्बर्टो जे। आर्मंडो स्टेडियम में रिवर प्लेट के खिलाफ लिबर्टाडोरेस कप फाइनल के पहले चरण के दौरान बोका जूनियर्स प्रशंसक टीम का समर्थन करते हैं। REUTERS / Marcos Brindicci

     

    Best Sports Photos of 2018
    Boca Juniors fans cheer their team during the first leg of the Copa Libertadores Final against River Plate at Alberto J. Armando Stadium in Buenos Aires, Argentina, November 11, 2018. REUTERS/Marcos Brindicci

    29

    जापान के सोयोका हानवा ने 21 अगस्त, 2018 को जकार्ता में एशियाई खेलों के दौरान लॉग पर प्रतिस्पर्धा की। REUTERS / Katal McNaughton

     

    Best Sports Photos of 2018
    Soyoka Hanawa of Japan in action on the balance beam during the Asian Games in Jakarta, August 21, 2018. REUTERS/Cathal Mcnaughton

    30

    19 मई, 2018, ह्यूस्टन, टेक्सास के 46 वर्षीय सीन बेजेकने गोल्फ में स्ट्राइक करते हुए, बैकग्राउंड में हवाई,  को किलौआ ज्वालामुखी का धुंआ उठता हुआ। REUTERS / Terray Sylvester

     

    Best Sports Photos of 2018
    Sean Bezecny, 46, of Houston, Texas, takes a golf swing as ash erupts from the Halemaumau Crater during ongoing eruptions of the Kilauea Volcano in Hawaii, May 19, 2018. REUTERS/Terray Sylvester

    31

    12 मई, 2018 को रियो डी जनेरियो में UFC 224 के दौरान एक लड़ाई में ब्राजील के विटोर बेल्फ़र्ट और उनके हमवतन लिओटो माचिडा। REUTERS / Ricardo Moraes

     

    Best Sports Photos of 2018
    Vitor Belfort of Brazil and compatriot Lyoto Machida in action during UFC 224 in Rio de Janeiro, May 12, 2018. REUTERS/Ricardo Moraes

    32

    बर्नले के सैम वोक्स ने अपना पहला गोल किया, जब न्यूकैसल यूनाइटेड के कार्ल डार्लो ने 31 जनवरी, 2018 को न्यूकैसल के सेंट जेम्स पार्क में प्रीमियर लीग मैच में गेंद को पकड़ने की कोशिश की। Reuters / Lee Smith

     

    Best Sports Photos of 2018
    Sam Vokes of Burnley scores their first goal as Newcastle United’s Karl Darlow attempts to save it in a Premier League match at St James’ Park, Newcastle, January 31, 2018. Action Images via Reuters/Lee Smith

    33

    1 अक्टूबर, 2018 को डेनवर के ब्रोंकोस स्टेडियम में चौथे क्वार्टर में कैनसस सिटी प्रमुखों और डेनवर ब्रोंकोस क्वार्टरबैक से क्रिस कॉनली। Ron Chenoy, USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    Kansas City Chiefs wide receiver Chris Conley stiff arms Denver Broncos defensive back Chris Harris in the fourth quarter at Broncos Stadium in Denver, October 1, 2018. Ron Chenoy-USA TODAY Sports

    34

    12 मई, 2018 को हैम्बर्ग, जर्मनी में गनबर्गर और बोरुसिया मोन्चेंग्लादबैच के बीच मैच के दौरान दंगा पुलिस लाइन के मैदान में जब दंगा हुआ, तो हैम्बर्ग के प्रशंसकों ने मिसाइलों को आग लगा दी और मैदान पर बम फेंक दिए। REUTERS / Morris Mac Matzen

     

    Best Sports Photos of 2018
    Hamburg fans let off flares and throw smoke bombs on the pitch as riot police line up across the field during the match between Hanburger and Borussia Moenchengladbach in Hamburg, Germany, May 12, 2018. REUTERS/Morris Mac Matzen

    35

    26 मार्च, 2018 को नानिंग में चीनी कप के तीसरे स्थान के लिए मैच के दौरान चेक गणराज्य से चीन और व्लादिमीर डारिडा के लियू इमिन। REUTERS / Stringer

     

    Best Sports Photos of 2018
    Liu Yiming of China and Vladimir Darida of the Czech Republic in action during the China Cup Third Place Match in Nanning, March 26, 2018. REUTERS/Stringer

    36

    19 अप्रैल, 2018 को सैन सेबेस्टियन, स्पेन में रियल सोसिएडैड के खिलाफ लड़ाई में एटलेटिको मैड्रिड शाऊल नेथज़। REUTERS / Vincent West

     

    Best Sports Photos of 2018
    Atletico Madrid’s Saul Niguez in action against Real Sociedad in San Sebastian, Spain, April 19, 2018. REUTERS/Vincent West

    37

    मियामी डॉल्फिन के माइक हेसकी 25 अक्टूबर, 2018 को मैच में कलाबाजी करते हुए। Shanna Lockwood-USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    Miami Dolphins tight end Mike Gesicki goes airborne after a tackle by Houston Texans strong safety Kareem Jackson (not pictured), October 25, 2018. Shanna Lockwood-USA TODAY Sports

    38

    5 अप्रैल, 2018 को पुर्तगाल के लिस्बन में कैंपो पेक्वेनो क्षेत्र में बुलफाइट के दौरान फोर्डडोस मोंटमोर समूह के सदस्य प्रदर्शन करते हुए। REUTERS / Rafael Marcant

     

    Best Sports Photos of 2018
    Members of Montemor forcados group perform during a bullfight at Campo Pequeno bullring in Lisbon, Portugal, April 5, 2018. REUTERS/Rafael Marchante

    Source: https://surfingbird.ru/surf/100-luchshih-sportivnyh-fotografij-2018-goda-po—.H3408ea

  • Caribbean travel: Wonderful destination to visit

    Caribbean travel: Wonderful destination to visit

    If you are a traveler who loves to visit the different place, then the Caribbean is the best place for you. This region is located near the Gulf of Mexico and northern America. It’s a best place to enjoy your vacations with your family members and friends. The climate is very warm and humid in Caribbean.

    Travelers will enjoy great food, entertainment, interesting ports and fascinating pictures of ancient times. Moreover, individuals can take the airline ticket from domestic and international flights of any of the major airlines. By checking all other details like hotels bookings, leisure destinations, etc through online, you can enjoy your holidays in a more enjoyful manner. Through online travel portals, you can even check your best deals as per your needs and desires.

    Booking for the flights, hotels and rental cars all together is quite often cheaper than booking each one particularly. Most of these Caribbean travel are available until the mid of the month of December. When the holiday tenure period rise along with high rates. Hence, go for such amazing and wonderful destinations and make your vacations a memorable trip for yourself.

    Image Source: www.pandotrip.com

  • टूर पर घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होंगे बीमार

    टूर पर घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होंगे बीमार

    कहीं बाहर घूमने (Outing) जाने का मन किसका नहीं होता लेकिन कई दिन तक का बाहर का खाना पीना आपको रास्ते में बीमार कर सकता है. यात्रा से जुडी कुछ आम बीमारिया होती हैं, जिनसे आप कभी भी संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए यात्रा (Travel and Tour) पर निकलने से पहले कुछ सावधानियां वरतनी जरूरी है. आइये इन कुछ टिप्स को जानकर आप यात्रा में बीमारियों से बच सकते हैं.

    ट्रैवेलर्स डायरिया:

    यात्रा से जुडी यह आम बीमारी है, क्यूंकि बाहर हम खाने – पीने को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. ऐसे में यदि 8 घंटे की अवधि में तीन या अधिक बार बुखार या 24 घंटे में पांच या अधिक दस्त हों और इसके साथ जी मिचलाने, उलटी, मरोड़ या मॉल में खून दिखाई दे, तो एंटीबायटिक व डायरियारोधी दवा तुरंत शुरू कर देनी चाहिए. पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन आवश्यक है. बिना बोतल बंद पेय पदार्थ या बर्फ के साथ मिले पेय बिलकुल भी न लें. बिना छिली या पकी फल व सब्जियां न खाएं. ऐसे भोजन से परहेज करें, जो गर्म व पका हुआ न हो. कमरे के सामान्य तापमान पर रखा गया पका भोजन विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है. इस तरह खानपान में आप सावधानी बरतें, तो डायरिया ही नहीं, भोजन से होने वाली अन्य परेशानियों से भी बचे रहेंगे.

    मलेरिया:

    2000 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर मलेरिया की आशंका लगभग हर जगह होती है. मलेरिया के अधिकाँश मामले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, गुजरात, राजस्थान, भीहार व कर्णाटक के वनीय क्षेत्रों में सामने आते हैं. ऐसे में कीटों से सुरक्षा के लिए कोई दवा जरूर ले लें. ऐसी जगहों पर लम्बी बाजू वाली कमीजें, पैंट व जूते पहनें. कीटरोधी क्रीम खुली त्वचा पर लगाएं. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कपड़ों व बिस्तर के नेट्स पर परमेथ्रिन वाले यौगिक लगाएं.

    ऊँचाई से डर (अल्टीट्यूड सिकनेस):

    यह रोग उन यात्रियों को हो सकता है, जो 2500 मीटर से अधिक ऊंचाइयां तेजी से चढ़ते हैं. ऐसीटाजोलामाइड  इसके लिए पसंदीदा दवा है, लेकिन ये गर्भवती महिलाओं को या उन लोगों को नहीं दी जानी चाहिए, जो सल्फा एलर्जी से पीड़ित हों. इसके विकल्प के रूप में दिन में डॉक्टर की सलाह पर चार बार डेक्सामीथासोन 4mg ली जा सकती है.

    स्वाइन फ्लू:

    इसके लिए खांसते या छींकते समय अपने नाक व मुंह को रुमाल से ढकना चाहिए. रोग को फैलने से रोकने के लिए बार-बार हांथों को साबुन व पानी से धोना चाहिए.

    सामान्य सलाह:

    सभी दवाइयां, उनकी मूल पैकिंग और पर्याप्त मात्रा में स्पष्ट लेबलिंग करके अपने साथ लानी चाहिए. सभी दवाइयों को हाथ के सामान में पैक करें. यदि आपको कुछ एलर्जी या क्रोनिक समस्याएँ हैं, तो मेडिकल एलर्ट ब्रेसलेट डालें या इसके लिए एक कार्ड अपने पास रखें. बच्चों के साथ यात्रा करने से पहले वहाँ के चिकित्सकों व अस्पतालों के संपर्क नंबर अपने पास जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आपको कहीं भटकना न पड़े.

    साभार: रूपायन

    द्वारा: डॉ. ए. के. सिंह, फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज

  • Cambridge Travel Guide: Get full and correct information

    Cambridge Travel Guide: Get full and correct information

    Cambridge is one of the most beautiful and traditional cities. It is an amazing destination in which the visitors can enjoy the best theatres, music and entertaining places. This wonderful city is a great spot for the tourists as they will find the real beauties of the nature. Cambridge has captured the attention of many so many users and proved as one of the England’s most popular destination to visit. Likewise, there are number of places in this city, but some of them are highly catching the appreciation all over the world.

    These spots include Mogger hanger Park, Cromwell Museum, Fenner’s Field, ADC Theatre and the Cambridge University. All these places are really famous places where you will definitely find the bona fide beauties that can simply attract the visitors. To know more about the Cambridge city, the Cambridge travel guide will surely helps you in this matter.

    An easy search on an internet, you can get the latest details about the various places, events and many more of this wonderful destination. All this can be done through online simply by sitting at your own home. Hence, by taking the help of Cambridge travel guide, you can collect the necessary details.