Author: Shiva

  • साड़ी पहन कर ये करतब दिखाना आसान नहीं है

    साड़ी पहन कर ये करतब दिखाना आसान नहीं है

    नारी को कमजोर न समझें, क्यूंकि वही शक्ति है और वही जीवन का आधार है.

    यहां हम आपको सोशल मीडिया पर फेमस कुछ हस्तियों से मिलवा रहे हैं. आप भी देखें और जाने कि साड़ी पहने हुए एक महिला सिर्फ घर के काम ही नहीं बल्कि ऐसे करतब भी कर सकती है जो आपको चौकाने के लिए पर्याप्त है.

    पारूल अरोड़ा

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parul_Arora💫 (@parul_cutearora)

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parul_Arora💫 (@parul_cutearora)

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parul_Arora💫 (@parul_cutearora)

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parul_Arora💫 (@parul_cutearora)

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parul_Arora💫 (@parul_cutearora)

    मिली सरकार

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mili Sarkar (@milisarkar72)

    Eshna Kutty

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Eshna Kutty (@eshnakutty)

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Eshna Kutty (@eshnakutty)

    साड़ी में बाइक स्टंट

    मंदिरा बेदी उम्र 45 साल साड़ी में Push-Ups

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

    मिलिंद सोमन की मां

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ankita Konwar (@ankita_earthy)

    Mithali Raj

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj)

    सभी महिलाओं को सलाम और उन लोगों को ठेंगा जो सोचते हैं कि महिलायें कुछ नहीं कर सकती.

  • पकड़ी गई इंसानी चेहरे वाली म्यूटेंट शार्क, दहशत में आए लोग

    पकड़ी गई इंसानी चेहरे वाली म्यूटेंट शार्क, दहशत में आए लोग

    जकार्ता
    इंडोनेशिया के एक मछुआरे ने इंसानी चेहरे वाले एक म्यूटेंट शार्क (Mutant Shark)को पकड़ा है। जिसे देखने के बाद लोग दहशत में आ गए। इंसानों जैसे चेहरे (Looks like Human Face) वाली इस शार्क को एक बड़ी शार्क के पेट से निकाला गया है। इस शार्क को मछुआरे ने बेचने से इनकार करते हुए घर में ही पालना शुरू किया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आ रहे हैं।

    शार्क के पेट से मिला इंसानों जैसे दिखने वाला बच्चा

    इस म्यूटेंट बेबी शार्क को 48 साल के मछुआरे अब्दुल्ला नूरन ने ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में रोटे नादो के पास से पकड़ा था। इस मछुआरे ने गलती से अपनी जाल में एक गर्भवती शार्क को पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने जब शार्क को काटा तो उसके पेट से 3 छोटे-छोटे बच्चे निकले। इनमें से एक का चेहरा इंसानों की तरह मिलता था।

    मछुआरे ने शार्क को बेचने से किया इनकार

    अब्दुल्ला नूरन ने ने कहा कि मैंने शुरू में एक बड़ी शार्क को अपने ट्रालर के नीचे जाल में फंसा हुआ देखा। अगले दिन जब मैंने शार्क को काटा तो उसके अंदर तीन बच्चे निकले। उनमें से दो बच्चे तो अपनी मां की तरह दिखते थे, लेकिन एक का चेहरा एकदम इंसानों जैसा था। जिसके बाद मैं इस बेबी शार्क को घर ले आया और उसे पाल रहा हूं।

    Mutant Shark Looks Like Human Face

    शार्क के बच्चे को पाल रहा है मछुआरा

    उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सहित बहुत से लोग ऐसे हैं जो जो इस शार्क के बच्चे को खरीदना चाहते हैं। लेकिन, मैंने सभी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मेरे घर पर उन लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जो इस शार्क को देखना चाहते हैं। बहुत से लोग इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन मैं इसके बजाय इसे संरक्षित करूंगा। मुझे लगता है कि इससे मेरी किस्मत बदल जाएगी।

    Source: Navbharat Times

  • अभिनेता और भाजपा के सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

    अभिनेता और भाजपा के सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

    शिमला, एक दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे।

    स्वास्थ्य सचिव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए।

    हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 709 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,228 पहुंच गयी। वहीं राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कारण 21 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 657 हो गई है।

    डिसक्लेमर: टाइटल को छोड़कर यह आर्टिकल भाषा – पीटीआई न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.
    Image Credits: The Quint

  • ये दारू प्रेमी भी न, कभी कभी कमाल का ज्ञान दे जाते हैं

    ये दारू प्रेमी भी न, कभी कभी कमाल का ज्ञान दे जाते हैं

    Funny Daru Jokes

     

    घर में दारु की बोतल पत्नी द्वारा पकडे जाने पर भड़के पति की व्यथा:

    वैज्ञानिकों ने दूध का पाउडर बना दिया,
    सूप का पाउडर बना दिया,
    कॉफी का पाउडर बना दिया,
    मेंहदी का पाउडर बना दिया,
    रसना का पाउडर बना दिया,

    मगर दारु का पाउडर अभी तक नहीं बनाया!!
    हद होती है लापरवाही की!!

    Funny Daru Jokes

     

    शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
    Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
    जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!

    Funny Daru Jokes

    सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा
    साला दोस्तों के चक्कर में,
    ये पेग और टाइम कब आपस में
    बदल गए.. पता ही नहीं चला!

    फिर,
    आगे की कहानी तो घर-घर की है.

    Funny Daru Jokes

    पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
    शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
    पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
    शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!

    Funny Daru Jokes

    एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
    लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो:

    वो मर के भी यह कह गया..
    शराब तो ठीक थी!
    पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला!

    Funny Daru Jokes
    बिल्लू :- बहुत गर्मी हो रही है
    लड़की का बाप :- बेटा, शराब पीते हो ?
    बिल्लू :- वो बाद में पिऊँगा
    अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो!!
    शादी कैंसिल

  • सैमसंग ला रहा है दुनिया का पहला ‘पारदर्शी’ डिस्प्ले वाला फोन

    सैमसंग ला रहा है दुनिया का पहला ‘पारदर्शी’ डिस्प्ले वाला फोन

    Transparent Display Mobile

    स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए डिजाइन, लुक और फीचर्स के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। फोन के कैमरा से लेकर डिस्प्ले, डिजाइन और फीचर्स में बीते कुछ समय में काफी कुछ बदल गया है। अब सैमसंग भी इस रेस में शामिल होता नजर आ रहा है। कंपनी ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन पेटेंट कराया है जो फ्यूचरिस्टिक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट ऐंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में पेटेंट फाइल किया है।

    LetsGoDigital की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह पेटेंट सिर्फ तकनीकी आधार पर लिया है। फोन के बारे में अन्य डीटेल अभी सामने नहीं आई हैं। अगर सैमसंग यह फोन लाने में कामयाब रहता है तो यह अपनी तरह का पहला फोन होगा।

    Transparent Mobile Phone

    कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे लंबी बैटरी वाला फोन गैलेक्सी M51 लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी एम51 में उम्मीद के मुताबिक 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग स्पीड सपॉर्ट करती है। फोन में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच इनफिनिटी-ओ कटआउट के साथ फुल एचडी+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बता दें कि गैलेक्सी एम51 को सिर्फ एक वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    सैमसंग गैलेक्सी एम51 को भारत में सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत देश में 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच होने का पता चला है। सैमसंग इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सैमसंग गैलेक्सी एम51 के टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं।

    Source: Navbharat Times

  • PUBG Mobile Game के शौक़ीन बच्चे ने माँ – बाप को कर दिया कंगाल, उड़ाए 16 लाख रुपये

    PUBG Mobile Game के शौक़ीन बच्चे ने माँ – बाप को कर दिया कंगाल, उड़ाए 16 लाख रुपये

    PUBG Mobile Game

    PUBG Mobile के आदी बनने के चक्कर में बच्चे क्या-क्या कर डालते हैं, इसका एक उदाहरण पंजाब में सामने आया है। पब्जी खेलने के आदी एक बच्चे ने अपने मां-बाप के अकाउंट से 16 लाख रुपये उड़ा डाले।

    उड़ाए 16 लाख

    PUBG Mobile गेम का क्रेज अभी भी बरकरार है। PUBG गेम को लेकर ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पंजाब में एक टीनएजर ने इस पॉप्युलर गेम को खेलने के दौरान इन-ऐप पर्चेजेस और अपग्रेडिंग के लिए 16 लाख रुपये खर्च कर डाले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल के एक टीनएजर के पास तीन बैंक अकाउंट का ऐक्सिस था।

    PUBG Mobile गेम के आदी बन चुके इस लड़के ने ऐप में पैसे खर्च करने के लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल किया।

    टीनएजर ने अपने माता-पिता को बताया था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए मोबाइल को देर तक इस्तेमाल कर रहा है जबकि इसकी जगह वह घंटो तक PUBG Mobile खेलने में समय बिताता था। इन-ऐप पर्चेजेस के अलावा गेम खेलने के दौरान वह अपने टीममेट्स के लिए भी अपग्रेड खरीद रहा था। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।

    PUBG Mobile Game

    सारे मेसेज कर देता था डिलीट

    पैसों के खर्च होने की जानकारी तब मिली जब लड़के के मां-बाप ने बैंक अकाउंट देखा और पाया कि करीब 16 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीनएजर अपनी मां के फोन को PUBG Mobile खेलने के लिए इस्तेमाल करता था। बैंक ट्रांजैक्शन के पूरे होने के बाद अपनी मां के डिवाइस से सारे मेसेज डिलीट कर देता था। लड़के के पिता के मुताबिक, उन्होंने अपने बेटे के भविष्य और मेडिकल जरूरतों के लिए यह पैसा बचाया था।

    PUBG Mobile Game

    पुलिस ने किया मदद करने से मना

    टीनएजर के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और जिस समय उनके बेटे ने PUBG Mobile गेम में पैसे उड़ाए, उनकी पोस्टिंग कहीं और थी। खबरों के मुताबिक, लड़के ने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने भी किए ताकि उसे कोई पकड़ ना सके। पुलिस ने लड़के के माता-पिता को किसी तरह की मदद देने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके बेटे ने गेम पर जानबूझकर पैसे खर्च किए थे।

    Source: Navbharat Times

  • धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान : पीटरसन

    धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान : पीटरसन

    मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि दो बार के विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं ।

    पीटरसन ने कहा कि धोनी की महानता पर सवाल उठाना असंभव है ।

    Also Read: दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर

    उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ अपेक्षाओं के इतने भारी बोझ के बीच उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उस पर सवाल उठाना काफी कठिन है । उनसे इतनी अपेक्षायें रही है और उनके बीच जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है ।’’

    भारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जीता । भारत ने धोनी के कप्तान रहते 2013 चैम्पियन ट्राफी भी जीती थी ।

    Also Read: रायटर की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • व्हाट्सएप पर ज्यादा शेयर होने वाले संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

    व्हाट्सएप पर ज्यादा शेयर होने वाले संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

    नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) व्हाट्सएप ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें और जानकारियां फैलने से रोकने के लिए संदेश फॉरवर्ड (साझा करने) के नियमों में बदलाव किया है। अब व्हाट्सएप पर ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही व्यक्ति या समूह को भेजा जा सकेगा।

    इससे पहले व्हाट्सएप में एक बार में संदेश भेजने की सीमा पांच लोगों या समूहों तक सीमित थी।

    इससे पहले फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने संदेश के साथ यह जानकारी देने की शुरुआत भी की थी कि इसे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं।

    फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेंजिंग एप ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच आपस में जुड़े रहने के लिए लोग व्हाट्सएप का सक्रियता से उपयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए उसने यह नया फीचर पेश किया है।

    व्हाट्सएप की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दुनियाभर के सरकारें फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही हैं।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में लीजिए कई फ्लेवर में ताजी बीयर का लुफ्त, कनॉट प्लेस में खुला पहला Beer ATM

    दिल्ली में ताजी बीयर का पहला एटीएम (माइक्रोब्रुअरी) खुल गया है। कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में अग्निशमन विभाग के कार्यालय के सामने की तरफ एम ब्लॉक के एक बीयर बार में खुले इस एटीएम में ताजी बीयर मिलती है। आबकारी नियमों के मुताबिक, इसका खुलने का समय दोपहर एक बजे से रात एक बजे तक है।

    इस एटीएम में बीयर कई तरह के फ्लेवर में बीयर मिलती है। खास बात यह है कि यह बीयर गेहूं और जौ से बनाई जाती है इसमें किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल नहीं होता।

    दिल्ली सरकार ने दी थी मंजूरी

    2017 में दिल्ली सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी थी। मगर योजना इसलिए उलझ गई कि मास्टर प्लान 2021 में इस तरह के बीयर ब्रुअरी (ताजी बीयर बनाने की जगह) लगाने का कोई प्रावधान नहीं था। डीडीए बोर्ड ने मास्टर प्लान में बदलाव कर सितंबर 2018 में इसके लिए अनुमति दी। इसी प्रक्रिया के तहत करीब ढाई माह पहले पहला लाइसेंस कनाट प्लेस के लिए मिला है।

    ताजी बीयर के लिए जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार होटल, रेस्तरां और क्लब में तकरीबन 500 लीटर क्षमता वाले माइक्रो ब्रुअरी के साथ वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना होगा।

    Delhi's First Beer ATM Open in Connaught Place
    Credits: ourstate.com

    आखिरी अड़चन हुई दूर

    बताया जा रहा है कि इस योजना को लागू करने के लिए 2010 से कोशिश की जा रही थी। लेकिन जमीन को लेकर सख्त प्रावधान इसके आड़े आ रहे थे। डीडीए के पास भू उपयोग बदलाव के लिए यह मसौदा भेजा गया था। दिल्ली सरकार ने गुरुग्राम व बेंगलुरु की तर्ज पर यह योजना तैयार की है। इस प्रावधान की मंजूरी मिलने के बाद आबकारी विभाग के तय नियमों के मुताबिक माइक्रो ब्रुअरीज खोली जा सकेंगी।

    तीन अन्य लोगों ने भी किया आवेदन

    इसे खोलने के लिए आबकारी विभाग के पास तीन अन्य लोगों ने भी आवेदन किया है। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसका लाइसेंस उन्हें ही मिलेगा। जिनके पास 650 वर्ग फीट भूतल पर जगह होगी। इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण (डीपीसीसी) कमेटी से स्वीकृति लेनी अनिवार्य है।

    Source: Dainik Jagran

  • दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    प्रकृति के कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. वैज्ञानिकों ने कुछ रहस्यों से तो परदा हटा लिया है लेकिन दुनिया की कुछ रहस्यजनक चीजों पर से अभी तक परदा नहीं हटाया जा सका है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में जो आज भी सभी के लिए अबूझ बनी हुई हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. द डांसिंग प्लेग ऑफ 1518

    इसके बारे में पढ़कर ऐसा लगता है जैसे यह कोई कहानी हो. 1518 में गर्मी के दिनों में शहर स्ट्रासबर्ग में एक महिला ने सड़क पर भयानक तरीके से नाचना शुरू कर दिया था. दिन से रात हो जाती और रात से दिन पर उसका नाचना बंद नहीं होता. एक सप्ताह के भीतर ही 34 अन्य महिलाओं ने भी उसके साथ नाचना शुरू कर दिया. उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे कि उनके अंदर किसी आत्मा का वास हो गया हो. नाचने की ना तो कोई वजह थी और ना ही कोई खास मौका. एक महीने के अंदर नाचने वाली महिलाओं की संख्या 400 पहुंच गई. धार्मिक पुरोहितों और लोगों को स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए बुलाया गया. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी बुलाया गया. 

    कई महिलाओं की हालत खराब होने लगी. यहां तक कि कई महिलाओं की नाचते-नाचते मौत हो गईं. इसके बाद उनके लिए लकड़ी के स्टेज बनाए गए और अलग से हॉल बनाए गए. लोगों का ऐसा मानना था कि डांस कर रही महिलाओं की स्थिति तभी सुधर पाएगी जब वे रात-दिन नाचेंगी. इस घटना के पीछे कई थ्योरी दी गई. जहर, एपिलेप्सी, सामूहिक मानसिक बीमारी कई वजहें बताई गईं और कई तरीके आजमाए गए लेकिन इस ऐतिहासिक घटना का आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.

    Unsolved Mysteries

    1. द एस एस ओरंग मेडान

    जून 1947 में मलक्का की खाड़ी में व्यापारिक मार्ग से कई जहाज गुजर रहे थे. तभी एक एसओेएस संदेश पहुंचा, ‘जहाज के सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई है.’ नजदीक के जहाज सिग्नल का सोर्स पहचानते हुए उसकी तरफ बढ़े. सबसे नजदीक की मर्चेन्ट शिप ‘द सिल्वल स्टार’ सिग्नल की तरफ तेजी से पहुंची. ओरंग मेडान पर आते ही वे हैरान रह गए. क्रू के हर सदस्य की मौत हो चुकी थी. जहाज पर शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. कई लोगों की आंखें अब तक खुली हुई थीं और उनके चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. जहाज पर सवार कुत्ते की भी मौत हो गई थी. 

    बॉयलर रूम में शवों के नजदीक जाने पर क्रू सदस्यों को बहुत ठंड लगने लगी जबकि तापमान 110 डिग्री फॉरेनहाइट था. आश्यचर्यजनक बात यह रही कि किसी भी शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. ‘द सिल्वर स्टार’ के क्रू सदस्यों ने वापस अपनी शिप पर जाने का फैसला किया. इससे पहले ही डेक के नीचे से धुआं निकलने लगा. एस एस ओरंग मेडान में विस्फोट होने से कुछ सेकेंड पहले ही वे किसी तरह अपनी शिप पर वापस पहुंच पाए. कुछ लोगों ने इस दुर्घटना के पीछे प्राकृतिक गैसों के बादल बनने का हवाला दिया. वहीं अधिकतर लोग इसके पीछे सुपरनैचुरल पावर को जिम्मेदार ठहराते हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. खिसकते हुए पत्थर, डेथ वैली, कैलिफोर्निया

    डेथ वैली के नाम से कुख्यात इस जगह पर सैकड़ों पत्थर मौजूद हैं. इस सूखे मरुस्थल पर अलग-अलग वजन के ये पत्थर बड़े रहस्यमयी ढंग से मौजूद हैं. कुछ पत्थर ऐसे लगते हैं जैसे वे घिसटते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उनके पीछे लंबी लकीर मौजूद है. यहां मौजूद नजारा कुछ ऐसा है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे. किसी इंसान या जानवर के जरिए इन पत्थरों को घसीटने के सबूत नजर नहीं आते क्योंकि वहां मौजूद मिट्टी बिना छेड़छाड़ दिखाई देती है. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि भौगोलिक बदलाव या तूफान के चलते पत्थर कुछ इस तरह मौजूद हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. मिनेसोटा डेविल्स वॉटरफॉल

    इस झरने को रहस्यमयी माना जाता है. इस झरने में दो धाराएं ऊपर से गिरती है. एक धारा तो सामान्य धाराओं की तरह बहती है पर दूसरी रहस्यमयी धारा एक छेद में गिरकर कहां गायब हो जाती है, यह गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. हैरानी की बात यह है कि ‘द डेविल्स कैटल’ नाम के छेद में आधी नदी का पानी समा जाता है.

    Unsolved Mysteries

    1. इजिप्ट के मंदिर में छिपाकर रखे गए जूते

    पुरातत्वेत्ताओं को 2004 में खुदाई के दौरान एक अजीब चीज मिली. एक जार में उन्हें 7 जोड़ी जूते मिले. ये जूते बहुत ही अच्छी अवस्था में थे. दो जोड़ी जूते बच्चों के थे जबकि बाकी वयस्कों के. ऐसा कहा जाता है कि यह जार 2000 साल पहले जानबूझकर छिपा कर रखा गया था.

    Unsolved Mysteries

    1. नाजका लाइन्स, नाजका रेगिस्तान, दक्षिणी पेरू

    पेरू में मौजूद इस रेगिस्तानी सतह पर ऐसी आकृतियां बनी हुईं है, जो आपको चौंका सकती हैं. इनमें से कुछ इंसानों, पौधों और जानवरों की मालूम पड़ती हैं. इसके अलावा वहां सतह पर सीधी रेखाएं भी दिखलाई पड़ती हैं. माना जाता है कि ये रेखाएं 200 ईसा पूर्व से इसी तरह मौजूद हैं. ये लाइनें करीब 500 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं. हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें और साफ‍-साफ देखा जा सकता है. इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आईं UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं.

     

    Source: https://www.msn.com/hi-in/news/india/दुनिया-के-5-रहस्य-जिनके-जवाब-नहीं-ढूंढ-पाया-विज्ञान/ss-AAGSMMa?ocid=en-exp#image=1