भारत एक बहुत ही विशाल देश है जिसमे अनेकों धर्म, जाति के लोग रहते है जो अनेकों प्रकार की भाषाएँ बोलते हैं, अनेकों प्रकार का खाना खाते हैं और अनेकों प्रकार के पहनावे पहनते हैं. यह एक ऐसा देश है जो अनेकता में एकता की मिशाल है. इतने धर्म जातियों के बावजूद सभी भारतीय हैं.
पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक कहीं पहाड़ हैं तो कहीं रेगिस्तान तो कहीं पत्थर और समतल. प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ यह देश देसी और विदेशी सैलानियों को खूब भाता है. प्रकृति के साथ ही साथ यहां की ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता भी सैलानियों का मन मोह लेती हैं.
आइये भारत की 10 खूबसूरत जगहों की जानकारी लेते हैं जहां एक बार जाना तो जरूर बनता है.

- दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): Darjeeling ( West Bengal)
दार्जीलिंग का नाम सुनते ही आपके मन में चाय की खुस्बू आ गयी होगी. आये भी क्यों न, क्यूंकि दार्जिलिंग की चाय सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब पसंद की जाती है. यहां पर भारत की कुल चाय का २५% उत्पादन होता है.
कंचनजंघा की खूबसूरत बर्फीली चोटियां और चाय के हरे भरे बागान आपकी यात्रा को सफल बनाने के लिए पर्याप्त हैं. यहां जाने के लिए सबसे पास का हवाई अड्डा “बागडोगरा” है और “न्यू जलपाईगुड़ी” रेलवे स्टेशन है. स्टेशन और हवाई अड्डे दोनों जगह से दार्जीलिंग तक पहुंचने में कार से लगभग ३ घंटे का समय लगता है. या फिर आप “टॉय ट्रेन” से यहां की खूबसूरती का मजा लेते हुए जा सकते हैं हैं. लेकिन यह यात्रा लगभग ७ घंटे की होगी.
- दिल्ली: Delhi
भारत की राजधानी है तो देखने लायक भी बहुत कुछ है. ऐतिहासिक इमारतें, धार्मिक स्थल, बाजार हो या फिर खाने के शौकीनों के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं है.
ऐतिहासिक इमारतों में लाल किला, पुराण किला, क़ुतुब मीनार और तमाम मकबरे हैं जो आपकी दिल्ली यात्रा को यादगार बना देंगे. अगर आप शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो पालिका बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, करोल बाग, नेहरू प्लेस आदि अनेको मार्किट हैं जहां आप लेटेस्ट फैशन, या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीददारी कर सकते हैं.

- मुंबई (महाराष्ट्र): Mumbai (maharashtra)
स्वप्न नगरी मुंबई, जहां जाए बिना आपकी भारत यात्रा पूरी नहीं हो सकती. कोई यहां बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों को देखने आता है तो कुछ यहां के मोनुमेंट्स को. गेटवे ऑफ़ इंडिया हो या जुहू बीच या फिर धारावी की झुग्गियां, यहाँ की हर चीज लोगों को आकर्षित करती है. खरीददारी के शौकीनों के लिए यहाँ का चोर मार्किट काफी प्रसिद्द है. श्री सिद्धिविनायक का मंदिर, जहाँ बड़े बड़े फिल्म स्टार सर झुकाने आते हैं या बांद्रा-वर्ली सी-लिंक हो या चौपाटी बीच या हैंगिंग गार्डन्स सभी कुछ यहाँ लोगों को आकर्षित करते हैं.

- जैसलमेर (राजस्थान): Jaisalmer (Rajasthan)
गोल्डन सिटी जैसलमेर अपनी खूबसूरत इमारतों के लिए तो प्रसिद्द है साथ ही रेगिस्तान की सफारी करने वालों की पसंदीदा जगह है. यहां आप रेगिस्तान के सैंड ड्यून्स के बीचोबीच कैम्प में रूककर शहर के शोर-शराबे से दूर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. यहाँ के रेगिस्तान में ऊँट की सवारी करने और राजस्थानी लोक नृत्य देखने दूर – दूर से लोग आते हैं.

- वैली ऑफ़ फ्लावर्स (उत्तराखंड): Valley Of Flowers (Uttarakhand)
सैकड़ों तरह के अनदेखे फूल आपका मन मोह लेंगे. उत्तराखंड की वैली ऑफ़ फ्लावर्स सन 1931 के पहले तक कोई जानता भी नहीं था. लेकिन एक वनस्पति विज्ञानी ने यह जगह 1931 में खोज निकाली. यहां जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी लेकिन यहाँ पहुँच कर आप अपनी थकान भूल जाएंगे.

- ऑली (उत्तराखंड): Auli (Uttarakhand)
स्की के शौकीनों के लिए ऑली किसी स्वर्ग से कम नहीं है. बर्फ के पहाड़ पर स्की करने की तमन्ना हर किसी की होती होती है जो यहां आकर पूरी हो जाती है.

- केरला: Kerala
दक्षिण भारत का स्वर्ग. फोर्ट कोच्ची देखने लायक जगह है. यहां हाउस बोट का मजा भी ले सकते हैं.

- अंडमान Andaman
अंडमान के दीप बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं. हरियाली से भरे ये दीप समूह सैलानियों के लिए काफी आकर्षक जगहों में से है. पोर्ट ब्लेयर और महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क यहाँ के मुख्य आकर्षणके केंद्र हैं.

- ताज महल (आगरा): Taj Mahal (Agra)
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने ताज महल का नाम न सुना हो. प्रेम की निशानी ताज महल को देखने देश और विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं.

- गोवा: Goa
छुट्टिया बिताने के लिए गोवा से बेहतर जगह और क्या हो सकती है. यहां के बीच की सुंदरता देखते ही बनती है.