ब्यूटी टिप्स सीक्रेट

Beauty Tips Secrets in Hindi

घर बैठे अपनाएँ ये ब्यूटी टिप्स और अपने चेहरे की रौनक बढ़ाएं.

  • एक चम्मच दूध और एक चम्मच मलाई फेंटकर, इसमें केसर मिलकर फ्रिज में रख दें. कुछ देर बाद उसे होंठों पर लगाकर रखें. फिर गीली रुई से साफ़ कर दें. यह होंठों को कोमलऔर मुलायम रखने के साथ उन्हें गुलाबी रंगत प्रदान करता है. पढ़ें: कैसे ख़ूबसूरती बढ़ाएं दूध से
  • फटे होंठों पर गर्म रोटी पर घी लगाकर लगाएं. यह घी होंठों के लिए बहुत लाभदायक होता है.
  • अमरुद में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है, इसलिए इसके पत्ते को सुखाकर जलाकर और उसकी भस्म से दन्त मंजन बनाया जाता है. पत्तो को पानी में उबालकर इस पानी से कुल्ला करने से दांत मजबूत होते हैं और मुंह के छाले भी ठीक होते हैं.
  • सौ ग्राम सफ़ेद वैसलीन, पचास ग्राम मोम, बीस ग्राम ग्लिसरीन, दो नीम्बू का छना हुआ रस. इन सबको मिलकर खूब फेंट लें और इसे शीशी में भर लें. इसे फटी एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां पूरी तरह ठीक हो जाएंगी.
  • लाल टमाटर को काटकर चेहरे पर रगड़ें. सूखने के बाद चेहरा धोएं. इससे चेहरे की झुर्रियां मिट जाती हैं. त्वचा पर चमक आ जाती है.
  • आँखों के आस पास कच्चा दूध लगाएं. 15 मिनट बाद धो डालें, इससे आँखों के नीचे काले घेरे दूर होते हैं.
  • एक चम्मच नीम्बू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें और रात को झाइयों के ऊपर लगाएं और सुबह धो लें. कुछ दिनों में झाइयां ठीक हो जाएंगी. पढ़ें: Homemade Facial Scrub

 

साभार: रूपायन