Tag: recipe in hindi

  • रेसिपी: न्यूट्री कीमा कैसे बनाएं

    रेसिपी: न्यूट्री कीमा कैसे बनाएं

    सामग्री:

    न्यूट्रीला: 1 कप

    प्याज (बारीक़ कटा हुआ): 1

    लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

    हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई): 1

    टमाटर (बारीक़ कटा हुआ): 2

    नमक: स्वादानुसार

    हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ): 2 चम्मच

    ऑलिव आयल

     

    और भी स्वादिष्ट रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: हिंदी रेसिपी

     

    विधि:

    सबसे पहले गर्म पानी में टूटे हुए न्यूट्रीला को कुछ देर के लिए भिगोएं. कुछ देर बाद इसे पानी से निचोड़ कर निकाल लें. इसके पाद एक पैन में ऑलिव आयल गर्म करें और प्याज को हल्का भूरा होने तक भूनें. इसमें लाल मिर्च पेस्ट, हरी मिर्च और नमक डालें. थोड़ी देर बाद टमाटर भी मिला लें. मसालों को ढककर कुछ देर पकाएं. न्यूट्रीला और हरा धनिया डालकर चलते हुए पकाएं. इसमें आप मटर के अलावा गाजर आदि भी डाल सकते हैं.

    साभार: मोनिका पाबा

  • रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    सामग्री:

    काबुली चना (भिगोया हुआ): 1 कप

    चना दाल (भिगोई हुई): 2 चम्मच

    बड़ी इलायची: 2

    दालचीनी: 1 इंच

    बेकिंग सोडा: 2 चम्मच

    चाय पत्ती: 2 चम्मच

    प्याज ( कद्दूकस किया): 1/2 कप

    अनारदाना पाउडर: डेढ़ चम्मच

    अदरक पेस्ट: 1 चम्मच

    हरी मिर्च ( बारीक कटी): 1 चम्मच

    धनिया पाउडर: 1 चम्मच

    पंजाबी गरम मसाला: 1 चम्मच

    मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

    ताज़ा टोमेटो प्यूरी: 3/4 कप

    छोले मसाले: 2 चम्मच

    तेल: 4 चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    सजाने के लिए प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तिया.

    और बहुत सारी किचेन रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करें: Amazing Recipses in Hindi

    कैसे बनाये:

    काबुली चने को धोकर रात में फूलने के लिए भिगो दें. दूसरे दिन इलायची, दालचीनी और चाय पट्टी को एक कॉटन के कपडे में लेकर पोटली बना लें. प्रेशर कुकर में काबुली चना, चना दाल, दालचीनी की पोटली, सोडा, नमक और लगभग ढाई कप पानी डालकर दो सिटी आने तक पकाएं. उबलने के बाद पोटली निकाल लें.

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. प्याज को सुनहरा होने तक भुने. इसमें अनारदाना पाउडर, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, पंजाबी गरम मसाला और मिर्च पाउडर को कुछ देर चलाते हुए भूनें. मसाले जब भुन जाएँ तो इसमें टोमेटो प्यूरी, नामक डाल कुछ देर पकाएं. इस मिश्रण से जब तेल छोड़ने लगे तो उबले हुए चने को डालें और साथ ही थोड़ा छोले मसाला डालें. जब पानी सूख jaaye, छोले को चूल्हे से उतार लें. प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तियों से सजा कर सर्व करें.
    साभार: तरला दलाल


  • रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    सामग्री:

    दूध: 1/2 लीटर

    चीनी: 1/2 कप

    कॉर्न फ्लोर: 1 छोटा चम्मच

    सेवइयां: 1 बड़ा चम्मच

    रसभरी: 1/2 कप

    बादाम, पिस्ता: 2 छोटा चम्मच

    पीला रंग (खाने वाला ): 2 बूँद

    कैसे बनाये:

    फालूदा बनाने के लिए सेवइयां भूनकर २ कप उबलते पानी में डालकर पकाएं. गल जाने पर छलनी में डालकर ठंडा पानी डालें. कॉर्नफ्लोर को आधा कप दूध में घोलें. दूध को पकाएं और कॉर्नफ्लोर का घोल डालें. गाढ़ा होने पर चीनी मिलाएं और ठंडा होने दें. रसभरी को पीसकर ठन्डे दूध में मिलाएं. पीला रंग और बादाम भी डालें.

    सांचों में भरकर जमने के लिए फ्रीजर में रख दें. जम जाने पर सांचों से निकालें. टुकड़ों में काटकर पिस्ता बुरकें.

    फालूदा डालकर सर्व करें.


    साभार: वीणा गुप्ता

  • रेसिपी: कॉर्न समोसा

    रेसिपी: कॉर्न समोसा

    सामग्री:

    मक्का(उबले): 1 कप

    मैदा: 2 कप

    पनीर(कद्दूकस किया): 200 ग्राम

    चाट मसाला: आधा चम्मच

    लाल मिर्च पाउडर: आवश्यक्तानुसार

    अदरक-हरी मिर्च पेस्ट: 1 छोटा चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    कटा धनिया पत्ता: इच्छानुसार

    दो छोटा चम्मच घी: मोयन के लिए

    तेल: तलने के लिए

     

    बनाने की विधि:

     

    सबसे पहले मैदे को छान कर नमक और घी मिलाकर पानी से गूंथ ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके मक्का, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूने. फिर पनीर, चाट मसाला, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, धनिया पत्ता इसमें मिक्स कर भरावन तैयार करें. गुंथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई ले कर बेलें और समोसे का आकार देकर भरावन वाली सामग्री को अंदाज से भर कर बंद कर दें जब सारे समोसे तैयार हो जाए तो इसे तेल में सुनहरा तल लें. मीठी या हरी चटनी के साथ सर्व करें.

     

    साभार: कमला गुप्ता