Tag: Recipe

  • रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    रेसिपी – कैसे बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले

    सामग्री:

    काबुली चना (भिगोया हुआ): 1 कप

    चना दाल (भिगोई हुई): 2 चम्मच

    बड़ी इलायची: 2

    दालचीनी: 1 इंच

    बेकिंग सोडा: 2 चम्मच

    चाय पत्ती: 2 चम्मच

    प्याज ( कद्दूकस किया): 1/2 कप

    अनारदाना पाउडर: डेढ़ चम्मच

    अदरक पेस्ट: 1 चम्मच

    हरी मिर्च ( बारीक कटी): 1 चम्मच

    धनिया पाउडर: 1 चम्मच

    पंजाबी गरम मसाला: 1 चम्मच

    मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

    ताज़ा टोमेटो प्यूरी: 3/4 कप

    छोले मसाले: 2 चम्मच

    तेल: 4 चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    सजाने के लिए प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तिया.

    और बहुत सारी किचेन रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करें: Amazing Recipses in Hindi

    कैसे बनाये:

    काबुली चने को धोकर रात में फूलने के लिए भिगो दें. दूसरे दिन इलायची, दालचीनी और चाय पट्टी को एक कॉटन के कपडे में लेकर पोटली बना लें. प्रेशर कुकर में काबुली चना, चना दाल, दालचीनी की पोटली, सोडा, नमक और लगभग ढाई कप पानी डालकर दो सिटी आने तक पकाएं. उबलने के बाद पोटली निकाल लें.

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. प्याज को सुनहरा होने तक भुने. इसमें अनारदाना पाउडर, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, पंजाबी गरम मसाला और मिर्च पाउडर को कुछ देर चलाते हुए भूनें. मसाले जब भुन जाएँ तो इसमें टोमेटो प्यूरी, नामक डाल कुछ देर पकाएं. इस मिश्रण से जब तेल छोड़ने लगे तो उबले हुए चने को डालें और साथ ही थोड़ा छोले मसाला डालें. जब पानी सूख jaaye, छोले को चूल्हे से उतार लें. प्याज के रिंग और पुदीने की पत्तियों से सजा कर सर्व करें.
    साभार: तरला दलाल


  • रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    रेसिपी: फालूदा- रसभरी बाइट्स

    सामग्री:

    दूध: 1/2 लीटर

    चीनी: 1/2 कप

    कॉर्न फ्लोर: 1 छोटा चम्मच

    सेवइयां: 1 बड़ा चम्मच

    रसभरी: 1/2 कप

    बादाम, पिस्ता: 2 छोटा चम्मच

    पीला रंग (खाने वाला ): 2 बूँद

    कैसे बनाये:

    फालूदा बनाने के लिए सेवइयां भूनकर २ कप उबलते पानी में डालकर पकाएं. गल जाने पर छलनी में डालकर ठंडा पानी डालें. कॉर्नफ्लोर को आधा कप दूध में घोलें. दूध को पकाएं और कॉर्नफ्लोर का घोल डालें. गाढ़ा होने पर चीनी मिलाएं और ठंडा होने दें. रसभरी को पीसकर ठन्डे दूध में मिलाएं. पीला रंग और बादाम भी डालें.

    सांचों में भरकर जमने के लिए फ्रीजर में रख दें. जम जाने पर सांचों से निकालें. टुकड़ों में काटकर पिस्ता बुरकें.

    फालूदा डालकर सर्व करें.


    साभार: वीणा गुप्ता

  • रेसिपी: कॉर्न समोसा

    रेसिपी: कॉर्न समोसा

    सामग्री:

    मक्का(उबले): 1 कप

    मैदा: 2 कप

    पनीर(कद्दूकस किया): 200 ग्राम

    चाट मसाला: आधा चम्मच

    लाल मिर्च पाउडर: आवश्यक्तानुसार

    अदरक-हरी मिर्च पेस्ट: 1 छोटा चम्मच

    नमक: स्वादानुसार

    कटा धनिया पत्ता: इच्छानुसार

    दो छोटा चम्मच घी: मोयन के लिए

    तेल: तलने के लिए

     

    बनाने की विधि:

     

    सबसे पहले मैदे को छान कर नमक और घी मिलाकर पानी से गूंथ ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके मक्का, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूने. फिर पनीर, चाट मसाला, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, धनिया पत्ता इसमें मिक्स कर भरावन तैयार करें. गुंथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई ले कर बेलें और समोसे का आकार देकर भरावन वाली सामग्री को अंदाज से भर कर बंद कर दें जब सारे समोसे तैयार हो जाए तो इसे तेल में सुनहरा तल लें. मीठी या हरी चटनी के साथ सर्व करें.

     

    साभार: कमला गुप्ता

  • स्वादिष्ट पनीर मखनी रेसिपी – मास्टर सेफ, संजीव कपूर द्वारा

    स्वादिष्ट पनीर मखनी रेसिपी – मास्टर सेफ, संजीव कपूर द्वारा

    सामग्री:

    पनीर: 200 ग्राम

    तेल: 4 चम्मच

    हरी इलायची: 4

    लौंग: 6

    दालचीनी: 2 इंच

    लहसुन (कुत्ता हुआ): 7-8

    अदरक (कद्दूकस किया): 1.5 इंच का टुकड़ा

    हरी मिर्च (कटी हुई): 2

    टोमेटो प्यूरी: 3 कप

    नमक: स्वादानुसार

    कश्मीरी लाल मिर्च: डेढ़ चम्मच

    गरम मसाला पाउडर: 1 चम्मच

    कसूरी मेथी: 1 चम्मच

    शहद: 2 चम्मच

    स्किम्ड मिल्क: चौथाई कप

    Read: Homemade Indian Drinks

    बनाने की विधि:

     

    पनीर को मोटे टुकड़ो में काट लें.

    दो चम्मच तेल गर्म करें और इसमें हरी इलायची, लौंग, दालचीनी, अदरक और लहसुन को एक साथ डाल ब्राउन होने तक भूने.

    इसमें कटी हरी मिर्च भी डाल दें.

     

    एक दूसरी कड़ाही में टोमेटो प्यूरी को नमक के साथ पकाएं.

    इसमें अदरक और लहसुन वाले मसाले को भी डाल दें.

    शेष तेल को ग्रिल पैन में रखें और पनीर को इस पैन में रख कर सेकें.

    इस पर नमक और लाल मिर्च पाउडर भी बुरक दें.

    इस तरह इसे दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें.

    तैयार टोमेटो ग्रेवी में धनिया पत्ता के साथ बचे हुए मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी और शहद को मिला लें.

    इसे अच्छी तरह मिला लें.

    एक बार जब पनीर की तरह से सिक जाए उसे मनचाहे आकार में काटकर ग्रेवी में मिला दो.

    अंत में इस में दूध मिलाएं और चूल्हे से उतार लें.

     

    बस हो गयी तैयार “पनीर मखनी

    Read: Healthiest Foods

    साभार: रूपायन

  • रेसिपी: गर्मी को दें मात घरेलू और भारतीय ड्रिंक्स से

    रेसिपी: गर्मी को दें मात घरेलू और भारतीय ड्रिंक्स से

    चिलचिलाती गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स या डिब्बाबंद जूस पीने से केवल गला ही तर होता है, तन – मन में शीतलता नहीं आती. पर हमारे देसी ड्रिंक्स ऐसे हैं कि एक गिलास से ही पूरे शरीर में तरावट कि लहर दौड़ जाती है.

    चिलचिलाती गर्मी का मौसम किसे अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम के चिल्ड ड्रिंक सबको जरूर ही पसंद होंगे. जी हाँ, आम पना और शिकंजी जैसे देसी ड्रिंक कौन नहीं पीना चाहेगा. ये देसी ड्रिंक्स गर्मी से तो राहत देते ही हैं और सेहत का भी ख्याल रखते हैं. तभी तो गर्मी कि शान माने जाने वाले ये शरबत खास गर्मियों में हर किसी के फेवरिट बन चुके हैं. सच कहें तो तन-मन को तर करने वाले पारम्परिक भारतीय पेय का कोई सानी नहीं है. ये देसी ड्रिंक्स शरीर को शीतल करने के साथ गर्मी से भी बचते हैं. चूँकि ये पेय विभिन्न देसी चीजों से बने होते हैं, इसलिए इनकी अपनी न्यूट्रिशनल वैल्यू होती है और डिब्बाबंद पेय की तरह केमिकल युक्त नहीं होते हैं. पुराने समय में लोग इन्हीं देसी नुस्खों से गर्मी में कूल रहा करते थे. लू या अन्य गर्मीजनित बीमारियों से बचने के लिए लोग कच्चा प्याज, कच्चा आम, नीम्बू और सत्तू आदि को अपने आहार में शामिल कर लिया करते थे. समय के साथ हमारे खानपान की आदते बदली और हमने पैकेट बंद चीजों को अपनाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ पारम्परिक चीजें आज भी हमारी पसंद में शामिल हैं, जैसे गर्मियों के रामबाण कहे जाने वाले ये देसी ड्रिंक्स.

    1. शिकंजी

    सामग्री:

    पानी: 4 गिलास
    नीम्बू: 2
    चीनी: 8 बड़े चम्मच
    काला नमक: आधा चम्मच
    आइस क्यूब: आवश्यकतानुसार

    कैसे बनाये:

    सबसे पहले नीम्बू का रस निकालकर उसमे चीनी मिलाएं और पानी मिलकर मिश्रण को अच्छी तरह घोल ले. स्वादानुसार काला नमक, आइस क्यूब मिलाएं. इसमें आप भुना जीरा पाउडर भी मिला सकते हैं. सर्व करने से पहले पुदीना पत्ता और नीम्बू की गोल स्लाइस डालें.

    फायदे:

    नीम्बू शिकंजी गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ड्रिंक है. यह गर्मियों में शरीर के तापमान को बैलेंस रखता है, इसके अलावा या शरीर को डिटॉक्सीफाई भी करता है.

    न्यूट्रिशनल वैल्यू:

    नीम्बू में भरपूर विटामिन सी पाया जाता है. शिकंजी में कुल मिलकर आपको विटामिन बी, कैल्सियम, मैग्नीशियम और कार्बोहाइड्रेट तत्व प्राप्त होंगे.

    1. तरबूज और पुदीने का जूस

    सामग्री:

    तरबूज: 3 कप
    पुदीना पत्ता: 1 कप
    चीनी: आवश्यक्तानुसार
    काला नमक: 1 चम्मच

    कैसे बनाये:

    तरबूज के टुकड़ों को सारी सामग्री के साथ मिक्स करें और गिलास में डालकर आइस क्यूब और पुदीना पत्ते के साथ सर्व करें

    फायदे:

    तरबूज का जूस गर्मियों में प्यास बुझाने के साथ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. हाइपर एसिडिटी की समस्या है तो आम पना या शिकंजी की जगह तरबूज का जूस अच्छा रहेगा.

    न्यूट्रिशनल वैल्यू:

    पोटैशियम और बीटा कैरोटीन का प्राकृतिक श्रोत है तरबूज. इसे काले नमक के खाने से हाजमा दुरुस्त रहता है.

    1. आम पना

    सामग्री:

    कच्चे आम(माध्यम आकर):5-6
    चीनी: 3 बड़े चम्मच
    काला नमक: 1 बड़ा चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर: 1 छोटा चम्मच
    भुना जीरा पाउडर: 2 चम्मच
    पुदीना पत्ता ( कटा हुआ): 2 चम्मच

    कैसे बनाये:

    कच्चे आम को पानी के साथ 10-15 मिनट तक उबाले. फिर ठंडा होने के बाद आम का छिलका हटाकर गूदा निकाले. कटा पुदीना पत्ता, जीरा पोडर, मिर्च पाउडर, चीनी और नमक सबको एक साथ मिक्स करे. बस हो गया तैयार.

    आम पना को आप एक सप्ताह तक फ्रिज में रख सकते हैं. जब भी इसे सर्व करना हो , लगभग एक गिलास में एक तिहाई हिस्सा आम पना और दो तिहाई हिस्से पानी को मिला कर मिक्स करें और पुदीना पत्तियों के साथ सर्व करें.

    फायदे:

    गर्मियों में लू से बचाता है. इसलिए धुप में निकलने से पहले आम पना जरूर पियें.

    न्यूट्रिशनल वैल्यू:

    इसमें प्रति गिलास कैलोरी ११८ है जो चीनी के अनुसार काम ज्यादा हो सकती है.

    1. पंजाबी लस्सी

    सामग्री:

    ताजा दही: 2 कप
    धनिया पत्ता बारीक कटा: 4 चम्मच
    पुदीना पत्ता बारीक कटा
    सौंफ और जीरा पाउडर: 1-1१ चम्मच
    नमक: स्वादानुसार
    चीनी: आधा छोटा चम्मच

    कैसे बनाये:

    दही को अच्छी तरह फेंटे.फेंटते हुए इसमें जरूरत के हिसाब से ठंडा पानी भी मिला सकते हैं. मगर ध्यान रहे दही ज्यादा पतला न होने पाए. धनिया और पुदीने को छोड़कर साड़ी सामग्री को इस घोल में डालकर अच्छी तरह मिला ले. धनिया और पुदीने की पत्तियों से सजावट करें और सर्व करें.

    फायदे:

    पुदीने से लू, बुखार, जलन व गैस और उलटी की शिकायत दूर हो जाती है. दही शरीर को शीतलता प्रदान करता है.

    1. बेल का जूस

    बेल का शरबत पीने से शरीर का तापमान सामान्य रहता है. बेल के शरबत में दही, आजवाइन, नीम्बू और काला नमक मिलाकर पीने से इसका स्वाद तो बढ़ता ही है, आपका पेट भी साफ़ रहता है.आतिसार, पेचिस के रोगियों के लिए यह काफी फायदेमंद है. यह फैट को भी काम करता है.

    1. सत्तू

    गर्मी में नाश्ते में सत्तू बहुत फायदेमंद है. यह पेट की गर्मी को शांत करता है. हालांकि गाँवों में यह घर-घर में मिल जाता है, पर अब शहरों में बने बनाये पैकेट्स में सत्तू उपलब्ध है. जौ, चना,चावल आदि का सत्तू गर्मियों में पसंद किया जाता है. इसे पानी में मिलकर पियें या फिर आते की तरह गूंदकर खाएं. स्वाद के लिए नमक या शक्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नमकीन सत्तू को प्याज और आम के अचार के साथ खाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

     

    साभार: रूपायन, अमर उजाला