Tag: hindi

  • हिंदी कविता – चाहत

    हिंदी कविता – चाहत

    छू लो उन गहराइयों को जिनसे तुम्हें मोहब्बत है,

    छू लो उन ऊंचाइयों को जिनकी तुम्हें चाहत है.

    पा लो उन सच्चाइयों को जिनकी तुमको हसरत है.

     

    मन में एक विचार करो, मन तुम्हारा अपना है,

    तन से तुम वो कार्य करो, तन तुम्हारा अपना है,

    तन, मन, धन से जुट जाओ, दृढ संकल्प तुम्हारा हो.

     

    पा लो तुम उस मंजिल को, जिसकी तुम्हें तमन्ना है,

    छू लो उन गहराइयों को जिनसे तुम्हें मोहब्बत है.

     

    अड़चन कितनी भी आये, कभी न डेग से तुमको हिलना,

    गिर के उठना उठ के गिरना, यही तुम्हारा मकसद हो,

    ठोकर खाकर के संभलना, यही तुम्हारा जीवन हो.

     

    पा लो अपने ध्येय को जिसकी तुमको ख्वाहिश है,

    छू लो उन गहराइयों को जिनसे तुम्हें मोहब्बत है,

    छू लो उन ऊंचाइयों को जिनकी तुम्हें चाहत है.

    पा लो उन सच्चाइयों को जिनकी तुमको हसरत है.
    साभार: रोली गुप्ता

  • हिंदी कविता – सुख-दुःख

    हिंदी कविता – सुख-दुःख

    सुख दुःख तो ईश्वर का चक्रव्यूह है.

    यह मनुष्य के लिए गणित का एक प्रकार से आव्यूह है.

     

    यदि ये चक्र एक बार मनुष्य से टूट जाए.

    तो वही इस संसार का अभिमन्यु कहलाये.

     

    हे ईश्वर! आपने इतने दुःख क्यों बनाये.

    इंसान जो इन दुखों को सह ही न पाए.

    अगर ये सारे दुःख आपकी कृपा से गुम हो जाएँ.

    तो प्रत्येक मनुष्य कितने सारे सुख पाए.
    साभार: चांदनी निषाद

  • दिन भर की खोजबीन: नोट बंदी के बाद क्या क्या हुआ?

    दिन भर की खोजबीन: नोट बंदी के बाद क्या क्या हुआ?

    ताजा खबर:

     

    नमक को लेकर अफवाह: मारपीट, कुछ जगह कीमत 200/- के पार:

    यूपी और दिल्ली में नोट बंद होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म रहा. शाम को अचानक अफवाह उडी की देश में नमक की कमी हो गयी है. इसका जिसको भी पता चला वो ही नमक खरीदने दौड़ पड़ा. इस वजह से कालाबाजारी करने वालों ने 200 से 400 रुपये तक नमक बेंच डाला. कानपुर में नमक को लेकर पथराव की सूचना मिली है. इस वजह से कई जगह बाजार बंद होने की खबरे हैं.

     

     

    १४ नवम्बर तक पुराने नोटों को चला सकते हैं:

    सरकार ने कैश की कमी को देखते हुए पुराने 1000 और 500 के नोटों को चलाने की 11 नवम्बर की सीमा को बढ़ाते हुए इसे 14 नवम्बर कर दिया है. बैंकों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ और कैश की कमी को देखते हुए पुराने नोटों को हॉस्पिटल, पेट्रोल पम्प और हवाई अड्डे आदि जगहों पर 14 तारीख तक प्रयोग कर सकते हैं.

     

    इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में नैशनल हाईवे पर 14 नवम्बर तक टोल न लेने का फैसला किया है.

     

    एटीएम पर अभी कुछ दिन भीड़ रहेगी:

    अभी कुछ दिन तक एटीएम में कैश की कमी की समस्या रहेगी क्योंकि एटीएम में अभी तक 100, 500 और 1000 के तीन क्रेट होते थे. लेकिन अब 100, 500 और 2000 के क्रेट होंगे. इसलिए जब तक सॉफ्टवेयर और बाकी चीजें अपडेट नहीं हो जाती हैं तब तक ये समस्या रहेगी.

     

    नोट बंदी की वजह से हुई कुछ मौतें:

    गाजियाबाद के लोनी में 10 साल के बच्चे की अस्पताल न पहुँच पाने की वजह से मौत हो गयी.

    कानपूर के पनकी में एक युवक ने 2.5 करोड़ में अपनी जमीन का सौदा किया जिसमे बयाने के तौर पर 70 लाख रुपये 1000 और 500 के नोटों में मिले. लेकिन नोट बंद होने की खबर सुनकर उसे दिल का दौर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.

     

    राहुल गाँधी ने लाइन में लगकर बदले 4000 रुपये.

    1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद मोदी के ट्विटर फॉलोवर में 3 लाख की कमी.

  • हिंदी कविता – दो पत्तों की कहानी

    हिंदी कविता – दो पत्तों की कहानी

    दो पत्तों की है मर्म कथा

    जो एक डाल से बिछड़ गए |

    विपरीत दिशाओं में जाकर

    जाने कैसे वे भटक गए |

    थे तड़प रहे, सूखें न कहीं |

     

    हर डगर मोड़ पर पूछ रहे

    देखा तुमने क्या पात कहीं

    खोया मेरी ही तरह कहीं

    मेरे जैसा तड़प रहा |

     

    आशा में तिल तिल डूब रहा

    आशा में जीवन खोज रहा |

    देखो झीलें, थी हरी हरी

    मैं, तुम जैसी थी प्रशन्न |

     

    पर आंधी ने कर दिया अलग

    हूँ आज निपट निर्धन विपणन |

     

    हम सचमुच कितने भटक गए

    इस दुनिया में हम बिखर गए |

    आस्तित्व मिटा, खो गए कहीं

    या फिर दोनों संग मर गए |

     

    एक साथ खुश थे दो पत्ते

    साथ-साथ खिलकर मुस्काये

    फल को ढके हुए निज तन से

    रखे थे हम उसे छिपाये ||

     

    पर अब तोड़ उसे भी कोई

    अलग करेगा उस डाली से |

    अब सम्बन्ध न रह जाएगा

    फल का उपवन के माली से ||

     

    छोटा सा संसार हमारा

    उजड़ गया,अब यही चाह है |

    खोजूं जग में फिर साथी को

    साहस की बस, यही राह है ||

     

    झील, समुद्रों और हवाओं

    मुझे गोद में बिठा घुमाओ |

    मैं पत्ती हूँ, मनुज नहीं हूँ,

    मेरा खोया मित्र मिलाओ |

    हंसना, रोना मुझे न आता,

    पर मुझमे भी भाव वही हैं |

    नहीं अकेली रह सकती मैं

    वह जीने का चाव नहीं है |

    अरे पर्वतों, उस पत्ते को

    तुम ही कहीं सहारा दे दो |

    मिट जाए न अतीत हमारा

    तुम ही कहीं किनारा दे दो |

    चलते – चलते ताकि पत्तियां

    सूख गयी तप कर, मुरझा कर |

    एक शिला देखी, आशा से

    चिपक गयी उससे फिर जाकर |

    किन्तु अलग थी, सोच रही थीं,

    बिछड़ा हुआ मित्र मिल जाए |

    सबने बहुत पुकारा उसको |

    उस तक पहुँच नहीं स्वर पाए |

    तभी एक आंधी आई,जो

    उदा ले गयी उसे छुपाये |

    दो पत्तों की यही कहानी

    जो फिर कभी नहीं मिल पाए |
    साभार: नीतू सविता

  • यहाँ मैं अजनबी हूँ

    यहाँ मैं अजनबी हूँ

    किससे करूँ शिकवा शिकायत ,

    किससे करूँ यारी दोस्ती ,

    किससे करूँ नफरत दुश्मनी ,

    यहाँ मैं अजनबी हूँ .

    बेगाना शहर है ,

    अनजान डगर है ,

    सब अजनबी हैं ,

    ये मेरा , वो मेरा ,

    सब कुछ है मेरा ही मेरा ,

    बस यही सियासत है ,

    जो कुछ देखो

    सब कुछ ले लो ,

    कोई नहीं है अपना पराया ,

    यहाँ मैं अजनबी हूँ .

    सब मतलबपरस्त हैं ,

    दोस्ती मतलब की ,

    दुश्मनी मतलब की ,

    प्यार भी मतलब का ,

    सब मतलबी हैं ,

    मतलब निकल गया ,

    तो क्या तेरा क्या मेरा ,

    छोडो सब कुछ है मेरा ,

    भुला दिए सब रिश्ते नाते ,

    भुला दिए सब आते जाते ,

    यहाँ मैं अजनबी हूँ ,

    बस ,

    यहाँ मैं अजनबी हूँ ………….

    सुरेन्द्र मोहन सिंह

  • मैं अभी रास्ते में हूँ

    मैं अभी रास्ते में हूँ

    मंजिलों के हाल पूंछो,

    अभी तो रास्ते में हूँ .

    मंजिलें हैं अभी बहुत दूर ,

    अभी तो वक्त लगेगा .

    जब मंजिलें आएँगी,

    हाल खुद बयान होंगे.

    अभी से कोई हाल पूंछो

    अभी तो रास्ते में हूँ.

    ………………..

    ………………..

    कहीं गिर ना जाऊं ,

    इसलिए अभी,

    मंजिलों के हाल पूंछो,

    अभी तो रास्ते में हूँ……..

    (कहानी अभी अधूरी है)

    –  सुरेन्द्र मोहन सिंह

  • पहला प्यार – एक छोटी सी कविता

    पहला प्यार – एक छोटी सी कविता

    पहला प्यार होता है ,

    ईश्वर का दिया हुआ मौका ,

    तन मन की बहार की,

    निर्मल वयार का सुगन्धित झोंका ,

    पहला प्यार,

    सरलता है, सहजता है ,

    संस्कृति है, तमीज है,

    वह भी कोई भूलने की चीज है।

  • बस नहीं अपना

    बस नहीं अपना

    इक खुशनुमा लम्हा आकर गुजर गया

    क्या हुआ कुछ दूर साथ चले ,

    क्या हुआ चलकर विछड़ गए

    सोचो एक खूबसूरत मोड़ दे सके

    वरना याद आते उम्र भर

    पर अभी क्या

    याद तो आते अभी भी

    आंखों को नम कर जाते अभी भी

    सोचता हू , इतनी पुरानी बात

    कैसे याद आती है

    क्यूँ याद आती है

    पर यादों पर तो बस नहीं अपना .

    सोचता हू सपनों में भी जाते हो

    कैसे आते हो

    क्यूँ आते हो

    पर सपनो पर तो बस नही अपना

    बरसों से नहीं देखा आपको

    पर लगता है हर पल देखा है तुमको

    पर क्या करूं

    यादों पर तो बस नहीं अपना

    बात करता हूँ तो जुबान पे नाम आपका

    क्यूँ आता है

    कैसे आता है

    पर क्या करूं

    बातों पर अब बस नहीं अपना

    जब जब भुलाया आपको , आप ही आप नजर आए

    क्या करूं अब

    कैसे करूं अब

    अब तो अपने आप पर भी बस नहीं अपना

    –  सुरेन्द्र मोहन सिंह

  • हिन्दुस्तान की हालत का अंदाज़ा लगाओ

    हिन्दुस्तान की हालत का अंदाज़ा लगाओ

    अपनी मातृ भाषा की किस तरह धज्जियाँ उड़ाते हैं ये सरकारी नोटिस बोर्ड. क्या आपने गौर किया है इस तरह के नोटिस बोर्ड पर?

    एक हमारा देश ही ऐसा है जहां पर सबसे ज्यादा कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाले सरकारी और राजनीतिक लोग होते हैं. भ्रष्टाचार का पैसा नीचे से लेकर ऊपर तक बटता है और भ्रष्टाचार को खोलने वाला सबूत जुटा पाने के कारण खुद ही परेशान होता है. उसके पीछे सारी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भ्रष्ट राजनीतिज्ञ करने लगते हैं.

    अगर कोई पुलिस वाला किसी छुटभैये की बात भी नहीं मानता है तो वो या तो ट्रांसफर कर दिया जाता है या फिर सस्पेंड कर दिया जाता है.

    धन्य है मेरा देश जहां पर गुंडे और बाहुबली गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीतते हैं और देश के लिए संसद में बैठकर कानून बनाते हैं.

    सरकारी संस्थाओं की हालत ऐसी है की बिना कुछ लिए दिए कोई काम नहीं होता है. अगर कोई शिकायत करता है तो रिश्वत लेने वाले को नहीं बल्कि मजबूरी में देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है.