Tag: freedom 251

  • खुशखबरी: फ्रीडम 251 की कैश ऑन डेलिवरी 28 जून से शुरू

    खुशखबरी: फ्रीडम 251 की कैश ऑन डेलिवरी 28 जून से शुरू

    रिंगिंग बेल्स कंपनी ने दावा किया है की वो अपने सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 को 28 जून से डेलिवरी देना चालू कर रहे हैं.

     

    उन्होंने तमाम धोखेधड़ी के दावों को खारिज किया है. कंपनी ने कहा है की जिन्होंने कैश ऑन डेलिवरी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें यह फोन 28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा.

     

    इस फ़ोन को सस्ता होने के बावजूद ये खूबियां ख़ास बनाती हैं:

    4इंच के डिस्प्ले के साथ 3.2 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा और .3 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें चार चाँद लगाते हैं. 1.3 गीगाहर्त्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 1450 mAh  बैटरी थोड़ी सी कम हो सकती है.

  • दुनिया का सबसे सस्ता फोन अब $5 से भी कम कीमत में

    दुनिया का सबसे सस्ता फोन अब $5 से भी कम कीमत में

    फ्रीडम 251, दुनिया का सबसे सस्ता फोन होने का दावा कर रहा है. मात्र 251रुपये में एंड्राइड फोन, है ना कमाल. 4इंच के डिस्प्ले के साथ 3.2 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा और .3 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें चार चाँद लगाते हैं.

    1.3 गीगाहर्त्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 1450 mAh  बैटरी थोड़ी सी कम हो सकती है.

    मोबाईल कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया है की वो ये मोबाईल फ़ोन आखिरी जून तक लोगों को देने शुरू कर देंगे.

    इस कंपनी के इतने सस्ते मोबाइल को लेकर लोगों में संशय भी है क्यूंकि इतना सस्ता मोबाइल फोन कोई भी कंपनी नहीं बना सकती. पुलिस ने भी इस कंपनी के ऑफिस में छापा मारा है.

    आप इस फोन को यहां से बुक करा सकते हैं: http://www.freedom251.com/