Tag: discount on khadi

  • खादी परिधानों पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट

    खादी परिधानों पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट

    जयपुर 30 सितम्बर (भाषा) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राज्य सरकार की ओर से राज्य उत्पादित खादी परिधानों पर दो अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी गई है।

    खादी भण्डारों पर 15 प्रतिशत छूट पहले से ही दी जा रही है। इस प्रकार अब ग्राहकों को खादी वस्त्रों पर कुल 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई छूट से खादी वस्त्रों के प्रति लोगो का रूझान बढ़ेगा। खादी की बिक्री बढने से संस्थाओं एवं कतिन बुनकरों की आय में वृद्धि होगी एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Discounts on Khadi
    Image Credits: apparelresources.com

    उन्होंने कहा कि खादी के डिजाईनर और फैशनेबल परिधान युवाओं की पहली पसंद बन रहे हैं।

    राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव हरि मोहन मीना ने बताया कि खादी के अधिकृत बिक्री केन्द्रों पर खादी के दो परतों एवं तीन परतों वाले मास्क के साथ ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा तैयार सेनिटाईजर भी उपलब्ध है।

    डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल PTI न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.