Tag: Beauty tips

  • ब्यूटी टिप्स सीक्रेट

    ब्यूटी टिप्स सीक्रेट

    घर बैठे अपनाएँ ये ब्यूटी टिप्स और अपने चेहरे की रौनक बढ़ाएं.

    • एक चम्मच दूध और एक चम्मच मलाई फेंटकर, इसमें केसर मिलकर फ्रिज में रख दें. कुछ देर बाद उसे होंठों पर लगाकर रखें. फिर गीली रुई से साफ़ कर दें. यह होंठों को कोमलऔर मुलायम रखने के साथ उन्हें गुलाबी रंगत प्रदान करता है. पढ़ें: कैसे ख़ूबसूरती बढ़ाएं दूध से
    • फटे होंठों पर गर्म रोटी पर घी लगाकर लगाएं. यह घी होंठों के लिए बहुत लाभदायक होता है.
    • अमरुद में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है, इसलिए इसके पत्ते को सुखाकर जलाकर और उसकी भस्म से दन्त मंजन बनाया जाता है. पत्तो को पानी में उबालकर इस पानी से कुल्ला करने से दांत मजबूत होते हैं और मुंह के छाले भी ठीक होते हैं.
    • सौ ग्राम सफ़ेद वैसलीन, पचास ग्राम मोम, बीस ग्राम ग्लिसरीन, दो नीम्बू का छना हुआ रस. इन सबको मिलकर खूब फेंट लें और इसे शीशी में भर लें. इसे फटी एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां पूरी तरह ठीक हो जाएंगी.
    • लाल टमाटर को काटकर चेहरे पर रगड़ें. सूखने के बाद चेहरा धोएं. इससे चेहरे की झुर्रियां मिट जाती हैं. त्वचा पर चमक आ जाती है.
    • आँखों के आस पास कच्चा दूध लगाएं. 15 मिनट बाद धो डालें, इससे आँखों के नीचे काले घेरे दूर होते हैं.
    • एक चम्मच नीम्बू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें और रात को झाइयों के ऊपर लगाएं और सुबह धो लें. कुछ दिनों में झाइयां ठीक हो जाएंगी. पढ़ें: Homemade Facial Scrub

     

    साभार: रूपायन

  • ख़ूबसूरती बढ़ाएं दूध से

    ख़ूबसूरती बढ़ाएं दूध से

    दूध सेहत के लिए जरूरी तो है ही, सुंदरता बढ़ाने में इसका कोई जवाब नहीं है. दूध को इस्तेमाल कर आप त्वचा को कोमल बना सकती हैं. आइये जानते हैं दूध से किस तरह त्वचा को निखारा जा सकता है.

    • रोज कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है.
    • मृत त्वचा को हटाना हो तो खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं. इस दूध को ठंडा करके चेहरे पर लगाएं.
    • त्वचा रूखी है तो दो चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलकर अपनी त्वचा पर लगाएं.
    • आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलकर चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद धो ले. चेहरे पर निखार आ जाएगा.

    अगर मुंहासे हो:

    अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो मुंहासे होने की काफी सम्भावना रहती है. आपको अपने चेहरे की साफ़ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. मुंहासों को दूर करने के लिए लौंग और दूध का पेस्ट मुंहासों पर लगाएं और पुराने निशान हटाने के लिए नीम का चूर्ण, चन्दन पाउडर, मुल्तानी मिटटी सबको सामान मात्रा में मिलकर उसमे थोड़ी सी हल्दी मिलकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. नहाने से पहले टमाटर का रास भी लगा सकते हैं.

    साभार: रूपायन, अमर उजाला

  • ये ब्यूटी टिप्स आप पार्लर के बजाये घर में आजमा सकते हैं

    ये ब्यूटी टिप्स आप पार्लर के बजाये घर में आजमा सकते हैं

    आप मेकअप करने के कितने ही ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगा लें लेकिन ये घरेलू नुस्खे भी आपको पार्लर से कम खर्च में आपको प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करेंगे. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ये सब चीजें आपकी रसोई में उपलब्ध हैं.

     

    ज़रा इन्हें इस्तेमाल करके देखिये:

     

    चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए पके हुए केले को मसलकर गुलाबजल में मिलाएं. इस पेस्ट को  चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद इसे धो लें. चेहरे पर निखार आएगा.

     

    सेब सिर्फ खाने में ही राजा नहीं है बल्कि इसके और भी गुण हैं. सेब का गूदा चेहरे पर लगाने से भी चेहरे पर चमक आती है.

     

    बेसन के गुण भी आप सब जानते होंगे. बेसन को संतरे के छिलकों का पाउडर व दही के मिश्रण में मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंगत में निखार आता है.

     

    उमस भरी गर्मी से निजात और गर्मी की चिपचिपाहट को ख़त्म करने के लिए शहद में अंडे की सफेदी मिलाकर लगाएं.

     

    पसीने की बदबू से परेशान हैं तो नहाने के पानी में संतरे, नीम्बू के छिलके डालें, पसीने की दुर्गन्ध से राहत मिलेगी.

     

    गुलाबी होंठों के लिए गुलाब की पत्तियों को पीस कर, उसमे मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं. आपके होंठ गुलाब की तरह खिल उठेंगे.

    Forget Beauty Parlour, Try These Kitchen Beauty Tips

    खीरे का ठण्डापन आपके चेहरे को शीतलता प्रदान करता है, थोड़े से दूध में खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाना बहुत लाभदायक है.

     

    त्वचा के सांवलेपन को समाप्त करने के लिए टमाटर को कुचलकर पेस्ट की तरह लगाएं.

     

    टमाटर के रस में नीबू की कुछ बूँदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं, नयी ताजगी महसूस होगी.

     

    पत्ता गोभी को थोड़े से पानी में उबालकर, पानी ठंडा करके चेहरा साफ़ करें यह क्लींजिंग मिल्क का काम करता है.

     

    सेब में सबसे अधिक विटामिन होते हैं. सेब खाने से त्वचा में चमक आ जाती है, भूख भी खूब लगेगी. कहा भी गया है रोज एक सेब खाने से डॉक्टर के पास जाने की नौबत नहीं आएगी.

     

    रात को सोने के समय अपने चेहरे पर ग्लिसरीन में नीम्बू का रस मिलाकर मलें. सुबह उठने के बाद चेहरा धो लें. इसे कुछ दिन करने के बाद चेहरे में अभूतपूर्व निखार आएगा.

     

    हल्दी व तुलसी को पीसकर इसमें गुलाबजल मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है.

     

    नींबू का रस व शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर नया आकर्षण पैदा होता है.

     

    अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि संतुलित व पौष्टिक आहार के अभाव में त्वचा पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखें क्योंकि चेहरा आपकी सेहत का आइना है.

     

    Image Source: www.girlslife.com, www.myfreewallpapershub.com