रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में एक सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और दो पुलों का लोकार्पण किया।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि डिजिटल माध्यम से हुए इस लोकार्पण कार्यक्रम में लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से और मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से जुड़े।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोविड—19 महामारी काल का सबसे बड़ा सबक यह है कि हमें अपने यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत सुधार लाना होगा।
उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट की मदद से लखनऊ में स्थापित इस कैंसर संस्थान से राज्य में कैंसर के मरीजों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा मिलेगी। शुरुआत में इसमें 54 बिस्तर होंगे, जिन्हें बढ़ाकर पहले 750 और फिर 1,250 किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्यमंत्री योगी द्वारा उठाये जा रहे कदमों की सराहना की।
केन्द्र की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ को एक महानगर बनाने के लिये मूलभूत ढांचा विकसित करने की सख्त जरूरत है।
इस मौके पर हुसैनगंज—डीएवी कॉलेज—राजेन्द्र नगर मार्ग और हैदरगंज—मीना बेकरी राजाजीपुरम में दो पुलों का भी लोकार्पण किया गया।
कैंसर संस्थान का निर्माण 77 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 810 करोड़ रुपये है। इस संस्थान की नींव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी थी।
Source: PTI – Bhasha