Category: ऐप्स

  • PUBG Mobile Game के शौक़ीन बच्चे ने माँ – बाप को कर दिया कंगाल, उड़ाए 16 लाख रुपये

    PUBG Mobile Game के शौक़ीन बच्चे ने माँ – बाप को कर दिया कंगाल, उड़ाए 16 लाख रुपये

    PUBG Mobile Game

    PUBG Mobile के आदी बनने के चक्कर में बच्चे क्या-क्या कर डालते हैं, इसका एक उदाहरण पंजाब में सामने आया है। पब्जी खेलने के आदी एक बच्चे ने अपने मां-बाप के अकाउंट से 16 लाख रुपये उड़ा डाले।

    उड़ाए 16 लाख

    PUBG Mobile गेम का क्रेज अभी भी बरकरार है। PUBG गेम को लेकर ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पंजाब में एक टीनएजर ने इस पॉप्युलर गेम को खेलने के दौरान इन-ऐप पर्चेजेस और अपग्रेडिंग के लिए 16 लाख रुपये खर्च कर डाले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल के एक टीनएजर के पास तीन बैंक अकाउंट का ऐक्सिस था।

    PUBG Mobile गेम के आदी बन चुके इस लड़के ने ऐप में पैसे खर्च करने के लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल किया।

    टीनएजर ने अपने माता-पिता को बताया था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए मोबाइल को देर तक इस्तेमाल कर रहा है जबकि इसकी जगह वह घंटो तक PUBG Mobile खेलने में समय बिताता था। इन-ऐप पर्चेजेस के अलावा गेम खेलने के दौरान वह अपने टीममेट्स के लिए भी अपग्रेड खरीद रहा था। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।

    PUBG Mobile Game

    सारे मेसेज कर देता था डिलीट

    पैसों के खर्च होने की जानकारी तब मिली जब लड़के के मां-बाप ने बैंक अकाउंट देखा और पाया कि करीब 16 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीनएजर अपनी मां के फोन को PUBG Mobile खेलने के लिए इस्तेमाल करता था। बैंक ट्रांजैक्शन के पूरे होने के बाद अपनी मां के डिवाइस से सारे मेसेज डिलीट कर देता था। लड़के के पिता के मुताबिक, उन्होंने अपने बेटे के भविष्य और मेडिकल जरूरतों के लिए यह पैसा बचाया था।

    PUBG Mobile Game

    पुलिस ने किया मदद करने से मना

    टीनएजर के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और जिस समय उनके बेटे ने PUBG Mobile गेम में पैसे उड़ाए, उनकी पोस्टिंग कहीं और थी। खबरों के मुताबिक, लड़के ने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने भी किए ताकि उसे कोई पकड़ ना सके। पुलिस ने लड़के के माता-पिता को किसी तरह की मदद देने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके बेटे ने गेम पर जानबूझकर पैसे खर्च किए थे।

    Source: Navbharat Times

  • व्हाट्सएप पर ज्यादा शेयर होने वाले संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

    व्हाट्सएप पर ज्यादा शेयर होने वाले संदेश अब एक ही बार हो सकेंगे फॉरवर्ड

    नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) व्हाट्सएप ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें और जानकारियां फैलने से रोकने के लिए संदेश फॉरवर्ड (साझा करने) के नियमों में बदलाव किया है। अब व्हाट्सएप पर ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही व्यक्ति या समूह को भेजा जा सकेगा।

    इससे पहले व्हाट्सएप में एक बार में संदेश भेजने की सीमा पांच लोगों या समूहों तक सीमित थी।

    इससे पहले फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने संदेश के साथ यह जानकारी देने की शुरुआत भी की थी कि इसे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं।

    फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेंजिंग एप ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच आपस में जुड़े रहने के लिए लोग व्हाट्सएप का सक्रियता से उपयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए उसने यह नया फीचर पेश किया है।

    व्हाट्सएप की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दुनियाभर के सरकारें फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही हैं।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • कोरोना वायरस: फेसबुक ने महामारी से लड़ने के लिए उपयोगकर्ताओं की आवाजाही के आंकड़े दिए

    कोरोना वायरस: फेसबुक ने महामारी से लड़ने के लिए उपयोगकर्ताओं की आवाजाही के आंकड़े दिए

    पीटीआई-भाषा संवाददाता, सैंन फ्रांसिस्को, सात अप्रैल (एएफपी) फेसबुक ने सोमवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखते हुए उनकी आवाजाही तथा उनके रिश्तों के बारे में शोधकर्ताओं को जानकारी मुहैया करा रहा है, ताकि इस बात को समझा जा सके कि वायरस संक्रमण आगे कहां फैल सकता है।

    फेसबुक के प्रमुख अधिकारियों के एक्स जिन और लौरा मैकगोर्मन ने एक पोस्ट में लिखा कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी ‘‘जनसंख्या आवाजाही’’ को लेकर अपने मैप को उन्नत कर रही है, जिसमें ‘‘इनसाइट मूवमेंट’’ टूल शामिल है। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों की निजता को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

    जिन और मैकगोर्मन ने कहा, ‘‘अस्पताल सही संसाधन प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं, और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां सही दिशानिर्देश चाह रही हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें इस बारे में बेहतर जानकारी चाहिए कि क्या निवारक उपाय काम कर रहे हैं और वायरस कैसे फैल सकता है।’’

    पिछले सप्ताह गूगल ने भी इस तरह के कदम की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं की आवाजाही से संबंधित डेटा प्रदान करेगा, जो सरकारों को कोरोना-19 महामारी को काबू में पाने के लिए लागू किए गए ‘सामाजिक दूरी’ के उपायों के असर का पता लगाने में मदद करेगा।

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • तुरंत इन 42 चीनी ऐप्स को फोन से डिलीट करें क्यूंकि ये हैं सरकार की  ‘खतरनाक एप्स’ की लिस्ट में

    तुरंत इन 42 चीनी ऐप्स को फोन से डिलीट करें क्यूंकि ये हैं सरकार की ‘खतरनाक एप्स’ की लिस्ट में

    पिछले कुछ महीनों में भारतीय सेना ने अपने जवानों द्वारा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर एक और एडवाइज़री जारी की है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने एक बयान में कहा, ‘विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चीनी डिवेलपर्स द्वारा बनाए गए कई ऐंड्रॉयड/आईओेस ऐप्स के कथित तौर पर जासूसी करने और मैलेशियस वेयर होने का पता चला है। हमारे सैनिकों द्वारा इन ऐप्स के इस्तेमाल से डेटा की सुरक्षा संबंधी समस्या हो सकती है।’ जानें इन 42 चीनी ऐप्स के नाम:

     

    1 :- ► वीवो Weibo,
    2 :- ► वीचैट WeChat
    3 :- ► शेयरइट SHAREit
    4 :- ► ट्रू कॉलर Truecaller
    5 :- ► यूसी न्यूज़ UC News
    6 :- ► यूसी ब्राउज़र UC Browser
    7 :- ► ब्यूटीप्लस BeautyPlus
    8 :- ► न्यूज़ डॉग NewsDog
    9 :- ► वीवा विडियो क्यूयू विडियो इंक VivaVideo- QU Video Inc
    10 :- ► पैरेलिल स्पेस Parallel Space
    11 :- ► एपीयूएस ब्राउज़र APUS Browser
    12 :- ► पर्फेक्ट क्रॉप Perfect Corp
    13 :- ► वाइरस क्लीनर Virus Cleaner (Hi Security Lab)
    14 :- ► सीएम ब्राउज़र CM Browser
    15 :- ► मी कम्युनिटी (शाओमी), Mi Community
    16 :- ► डीयू रिकॉर्डर, DU recorder
    17 :- ► वॉल्ट हाइड Vault-Hide – NQ Mobile Security
    18 :- ► यूकैम मेकअप YouCam Makeup
    19 :- ► मी स्टोर, Mi Store
    20 :- ► कैचक्लियर डीयू ऐप्स स्टूडियो CacheClear DU apps studio

    21 :- ► डीयू बैटरी सर्वर, DU Battery Saver
    22 :- ► डीयू क्लीनर, DU Cleaner
    23 :- ► डीयू प्रिवेसी DU Privacy
    24 :- ► 360 सिक्योरिटी, 360 Security
    25 :- ► डीयू ब्राउज़र DU Browser
    26 :- ► क्लीन मास्टर- चीता मोबाइल Clean Master – Cheetah Mobile
    27 :- ► बायदू ट्रांसलेट Baidu Translate
    28 :- ► बायदू मैप, Baidu Map
    29 :- ► वंडर कैमरा – बाइडू इंक Wonder Camera, – Baidu Inc
    30 :- ► इ यस फाइल एक्स्प्लोरर ES File Explorer,
    31 :- ► फोट वंडर Photo Wonder,
    32 :- ► क्यूक्यू इंटरनैशनल, QQ International
    33 :- ► क्यूक्यू म्यूज़िक, QQ Music
    34 :- ► क्यूक्यूमेल, QQ Mail
    35 :- ► क्यूक्यू प्लेयर, QQ Player,
    36 :- ► क्यूक्यू न्यूज़फीड, QQ NewsFeed
    37 :- ► वी सिंक WeSync,
    38 :- ► क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर, QQ Security Centre
    39 :- ► सेल्फी सिटी SelfieCity,
    40 :- ► मेल मास्टर Mail Master
    41 :- ► मी विडियो कॉल Mi Video call-Xiaomi
    42 :- ► क्यूक्यू लॉन्चर QQ Launcher

    Source: https://navbharattimes.indiatimes.com

  • चारधाम यात्रा अब डिजिटल: उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रियों के लिए लांच किया एंड्राइड मोबाइल ऍप

    चारधाम यात्रा अब डिजिटल: उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रियों के लिए लांच किया एंड्राइड मोबाइल ऍप

    वर्ष 2017 में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस यात्रा में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने पिछले वर्ष “एक्सप्लोर आउटिंग” (Explore  Outing ) नाम की एंड्राइड मोबाइल ऍप लांच की थी. इस ऍप के जरिये चारधाम यात्रा करने वाले यात्री अपने आस-पास की जानकारी और यात्रा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

     

    उत्तराखंड पर्यटन सचिव शैलेश बगोली के अनुसार इस ऍप से यात्री रेस्टोरेंट, होटल, पुलिस, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, शौचालय और एटीएम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

     

    यह ऍप केवल न केवल चारधाम के यात्रियों बल्कि टूरिज्म सेक्टर के कारोबारियों के लिए भी बनाया गया है, यहां पर होटल और रेस्टोरेंट जैसी सर्विस  देने वाले भी अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते हैं.

     

    इस ऍप से आस-पास के कुछ किलोमीटर के अंदर आने वाले मुख्य ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में भी जानकारी मिलेगी और साथ ही अगर आप वीकेंड के लिए प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह ऍप आपको 50 से 100 किलोमीटर की रेंज में आने वाली घूमने योग्य जगहों के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा.

     

    इस ऍप पर लाइव रूट मैप की जानकारी भी मिलेगी. इस ऍप पर यात्री फोरम में अपनी जानकारी फोटो के साथ शेयर कर सकते हैं. चूँकि चारधाम यात्रा के मार्ग कठिन पहाड़ों से होकर गुजरता है, इसलिए कभी भी रास्ते में व्यवधान आदि होने और सड़क के ठीक होने पर यात्री तुरंत इसकी जानकारी ऍप के माध्यम से दूसरे यात्रियों को दे सकते हैं.

     

    इस ऍप में लाइव मौसम की जानकारी भी दी गयी है, जिससे मौसम के अनुसार यात्री अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं.

     

    एक्सप्लोर आउटिंग ऍप पर्यटकों की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखता है और लेटेस्ट जानकारियां नोटिफिकेशन के माध्यम से मोबाइल पर आती रहती हैं.

     

    यह ऍप सिर्फ चार धाम ही नहीं बल्कि भारत के सभी यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं और रास्ते में पड़ने वाली समस्याओं का समाधान इस ऍप के माध्यम कर सकते हैं.

     

    “एक्सप्लोर आउटिंग” (Explore  Outing ) ऍप को आप http://uttarakhandtourism.gov.in/ पर दी गयी लिंक से या फिर सीधे गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके या इस लिंक पर क्लिक करके (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gabbit.travelhelper ) डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

     

    और जानकारी के लिए देखें:

    http://www.exploreouting.com/

    http://uttarakhandtourism.gov.in/

    http://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/Tourism-app-launched-for-char-dham-yatra-pilgrims-other-tourists/articleshow/52015992.cms

    http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/explore-outing-mobile-app-launched-to-boost-char-dham-tourism.html

    http://www.news18.com/news/india/tourism-ministry-launches-a-mobile-app-to-help-users-explore-16-indian-cities-698257.html

     

    http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-13939645.html

    http://m.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-13935434.html?src=articleREL

    http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttarakhand-news-in-hindi/349988/uttarakhand-tourism-department-has-launched-a-mobile-application.html

  • 4G मोबाईल नहीं है, तो क्या, अब 3G फोन में में भी चला पाएंगे Jio सिम कार्ड

    4G मोबाईल नहीं है, तो क्या, अब 3G फोन में में भी चला पाएंगे Jio सिम कार्ड

    रिलायंस Jio का नाम आजकल हरेक की जुबान पर है, और हो भी क्यों ना, इतने सस्ते कालिंग और डेटा प्लान किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं हैं. इसी वजह से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की नींद उडी हुई है.

     

    जैसा की सुनने में आ रहा है की Jio सिम केवल 4G मोबाईल को सपोर्ट करती है. इससे तो हम जैसे बहुत सारे लोगों को समस्या आ जाएगी, क्योंकि अभी भारत में ज्यादातर लोगों के पास 3G हैंडसेट ही हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान भी हो गया है:

     

    अगर आपके पास 3G स्मार्टफोन है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है बस आपको एक MTK Engineering नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है अब आपको उसे Open करके उसमे Preferred Network ऑप्शन खोलना है. उसमे दिखाई दे रहे 4G नेटवर्क को सेलेक्ट करें और सेव कर दे अब आप आसानी से 4G Jio सिम चला पाएंगे.

     

    है ना कमाल. इसे अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वो भी अपने 3G स्मार्टफोन में 4G Jio सिम चला सकें.

  • वॉट्सऐप का नया फीचर जो ग्रुप चैट के कन्फ्यूजन को दूर कर देगा

    वॉट्सऐप का नया फीचर जो ग्रुप चैट के कन्फ्यूजन को दूर कर देगा

    कुछ समय पहले तक वॉट्सऐप में एक दूसरे को काल करने की सुविधा नहीं थी लेकिन ये फीचर आने के बाद वॉट्सऐप का मजा दोगुना हो गया. अब एक नया फीचर आने के बाद वॉट्सऐप का मजा चौगुना होने जा रहा है.

     

    कुछ दिनों में वीडियो कॉलिंग और GIF इमेज सपोर्ट की तैयारी हो रही है. देखते हैं ये फीचर कब तक उपलब्ध होता है.

     

    वॉट्सऐप ग्रुप चैट में अभी तक ये समस्या थी की अगर किसी मेसेज को पढ़ने और जवाब देने में देर कर दी तो समझ में नहीं आता है की जवाब किस मेसेज का दिया जा रहा है. तो वॉट्सऐप ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. आइये देखते हैं इस समस्या को वॉट्सऐप ने नए अपडेट में कैसे हल किया है.

     

    लेकिन इस फीचर को पाने के लिए आपको वॉट्सऐप का नया अपडेट इंस्टॉल करना पड़ेगा या फिर कुछ समय का इन्तजार करना पड़ेगा.

     

    चलो समझते हैं ये वॉट्सऐप फीचर कैसे काम करता है:

     

    किसी मेसेज के कई सारे रिप्लाई आने के बाद आप मेसेज देखते हैं और कोई जवाब उस मेसेज को करना चाहते हैं पर समस्या है की इसके बीच में कई सारे जवाब पहले से मौजूद होंगे, तो पता नहीं चलता है की आप जवाब किसको दे रहे हैं.

     

    तो इस फीचर में आप किसी भी मेसेज को मेंशन या टैग कर सकते हैं जिससे ग्रुप मेम्बर्स को पता चल जाएगा कि आपने किस मेसेज का जवाब दिया है. अभी इस तरह की सुविधा फोरम में उपलब्ध है जिसमे आप मेसेज को सेलेक्ट करके जवाब दे सकते हैं.

     

    आपको जिस मेसेज का जवाब देना है उसे सेलेक्ट करके कुछ देर तक होल्ड रखें तो ऊपर एक बार नजर आएगी, उसमे से रिप्लाई के तीर वाले निशान को सेलेक्ट करे. इसके बाद वह मेसेज सेलेक्ट हो जाएगा और उसके नीचे आप अपना जवाब लिख सकते हैं.

    WhatsApp New Features for Group Chat

    जब आप इसे सेंड करेंगे तो आपके  मेसेज के साथ में वह मेसेज भी दिखाई देगा जिसका आप जवाब दे रहे है.

     

    है ना ये कमाल का फीचर. तो फिर क्या, सोशल मीडिया पर शेयर करके इस बात को जल्दी से अपने सभी दोस्तों को बताये.