Category: पहेली

  • मर्डर के इस केस को सुनने के बाद जज भी चक्कर में पड़ गए

    मर्डर के इस केस को सुनने के बाद जज भी चक्कर में पड़ गए

    इस केस के बाद जज भी चक्कर खा गया..

     

    एक रेगिस्तान में जहां पानी का नमो-निशान तक नहीं था, दो बन्दों A और B ने अलग-अलग C का मारने का प्लान बनाया.

     

    A ने C के पानी के गिलास में जहर मिला दिया. B ने बाद में आकर गिलास में नीचे छेद कर दिया.

     

    C प्यास से मर गया. अब बताओ C को किसने मारा?

     

    A की दलील थी की जहर का पानी तीसरे ने पिया ही नहीं.

     

    B का कहना है की उसने जहर से बचाने के लिए गिलास में छेद किया.

     

    वो दोनों ही सही हैं,

     

    लेकिन C तो मर गया. दोषी कौन?