Category: खेलकूद

  • पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं बल्कि बुडापेस्ट में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है

    पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं बल्कि बुडापेस्ट में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है

    सबसे पहले तो प्रिय मालिक को देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई.

    पहलवान प्रिया मलिक के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बारे में बहुत सारे वायरल पोस्ट फैल रहे हैं। हाँ, ये सच है उसने स्वर्ण पदक जीता है लेकिन टोक्यो ओलंपिक में नहीं। हकीकत यह है कि प्रिया मलिक ने बुडापेस्ट में कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

    मीराबाई चानू द्वारा महिला भारोत्तोलन वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला रजत पदक जीतने के बाद, सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो गया है जिसमें दावा किया गया है कि पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

    प्रिया मलिक को बधाई देने के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसी विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर बहुत सारे लोग संदेश साझा कर रहे हैं, इन कैप्शन के साथ, “remember the name #PriyaMalik congratulations for winning gold in wrestling #Olympics #Cheer4India #Tokyo2020”

    विभिन्न एंटी-फेक न्यूज वेबसाइटों ने पाया है कि पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार 22 जुलाई को बुडापेस्ट में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम विश्व खिताब में स्वर्ण पदक जीता है। लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भारत ने भारोत्तोलन में केवल एक रजत पदक जीता है।

    प्रिया मलिक ने 22 जुलाई को बेलारूस की पहलवान को हराकर 73 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था।

    प्रिया मलिक हरियाणा के मोखरा गांव से हैं, जिसने कुश्ती में भारत की पहली महिला ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को दिया है।

    भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में केवल एक रजत पदक जीता है। इसलिए, टोक्यो ओलंपिक में पहलवान प्रिया मलिक के स्वर्ण पदक जीतने का दावा करने वाला वायरल पोस्ट भ्रामक है।

  • टोक्यो ओलंपिक: मीराबाई चानू पर हुई धनवर्षा, सीएम बिरेन सिंह ने की एक करोड़ रुपये नकद देने की घोषणा

    टोक्यो ओलंपिक: मीराबाई चानू पर हुई धनवर्षा, सीएम बिरेन सिंह ने की एक करोड़ रुपये नकद देने की घोषणा

    मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

    मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन रजत पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली सेखोम मीराबाई चानू को राज्य सरकार एक करोड़ रुपये की नकद राशि देगी। बता दें कि 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने रजत पदक अपने नाम किया। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

    मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी। सीएम ने कहा, ‘हम भारतीयों को आप पर गर्व है। मणिपुर राज्य के लोग 2020 टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।’ वहीं, मीराबाई ने पदक जीतने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा, ‘यह भविष्य में और अधिक पदक जीतने की शुरुआत है। आगामी वर्षों में मैं स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करूंगी।’

    मुख्यमंत्री ने मीराबाई के साथ बातचीत में कहा, ‘मैंने बैठक में यह खबर दी कि मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला है। यह खबर सुनने के बाद अमित शाह जी बहुत खुश हुए और माइक हाथ में लेकर उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरवशाली क्षण है।’ इस दौरान सीएम ने कहा, ‘अब आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट नहीं लेंगी। मैं आपके लिए एक विशेष पद आरक्षित कर रहा हूं। मैं शाम को केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहा हूं। मेरे पास आपके लिए एक सरप्राइज है।’

    Source: Amar Ujala

  • धोनी ने अपने अंदाज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, रैना भी साथ चले, आइये जानते हैं कुछ कही-अनकही बातें

    धोनी ने अपने अंदाज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, रैना भी साथ चले, आइये जानते हैं कुछ कही-अनकही बातें

    माही ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

    नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा)

    अपनी लाजवाब कप्तानी और ‘फिनिशिंग’ के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया ।

    MS Dhoni - Mahi

    खेलेंगे आईपीएल

    वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे जो 19 सितंबर से यूएई में आयोजित की जा रही है ।

    गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले 39 वर्ष के धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया ।

    धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।’’

    https://www.instagram.com/tv/CD6ZQn1lGBi/?utm_source=ig_web_copy_link

    इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे ।

    बीसीसीआई ने एक बयान में उनके कैरियर की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा ,‘‘ इस शानदार विरासत को दोहरा पाना मुश्किल होगा ।’’

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा ,‘‘ यह एक युग का अंत है । क्या शानदार क्रिकेटर रहा है देश के लिये और दुनिया के लिये । मैदान पर बिना किसी मलाल के उसने अलविदा कहा ।’’

    बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा ,‘‘ जब उन्होंने खेलना शुरू किया था , तब से आज तक खेल को बहुत कुछ देकर वह जा रहे हैं ।’’

    बोर्ड ने लिखा कि धोनी ने अपने शांतचित्त रवैये , खेल की बेहतरीन समझा और शानदार नेतृत्व क्षमता से भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया ।

    MS Dhoni - Mahi

    धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था ।

    विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे । उस मैच के बाद वह लंबे ब्रेक पर चले गए थे और पिछले एक साल से उनके संन्यास को लेकर लग रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया ।

    ‘रांची का यह राजकुमार’ हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है । भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले ।

    MS Dhoni - Mahi

    कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही ।

    उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये । टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38 . 09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई ।

    आंकड़ों से हालांकि धोनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता । धोनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था ।

    MS Dhoni - Mahi

    वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे । इसलिये 2007 टी20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिये आये ।

    दोनों बार भारत ने खिताब जीता और धोनी देशवासियों के नूरे नजर बन गए ।

    आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जिताकर वह ‘थाला’ कहलाये । चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हाल ही में कहा था कि वह कम से कम 2022 तक टीम के लिये खेलते रहेंगे ।

    पिछले साल धोनी ने प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट को सेवायें दी जिसमें वह मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल है । इसके साथ ही रांची में जैविक खेती भी की और कुछ मौकों पर नेट पर अभ्यास करते भी नजर आये ।

    MS Dhoni and Sushant Singh Rajput

    धोनी के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म ‘ एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ’ भी बनी जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था । राजपूत जून में मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाये गए थे और उनका परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है ।

    धोनी के सुनहरे कैरियर की कुछ सुर्खियां

    महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया । भारत के सबसे सफल कप्तान और दो बार के विश्व कप विजेता के कैरियर की कुछ सुर्खियां इस प्रकार हैं ।

    दिसंबर 2004 : बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे के जरिये धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया ।

    अक्टूबर 2005 : तेजी से रन बनाने के लिये बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए । अपनी दूसरी पारी में 145 गेंद में 183 रन बनाये । पांच मैचों की श्रृंखला भारत ने 3 . 0 से जीती और धोनी मैन आफ द सीरिज रहे ।

    दिसंबर 2005 : धोनी ने चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।

    सितंबर 2007 : धोनी ने राहुल द्रविड़ से वनडे क्रिकेट की कप्तानी ली ।

    MS Dhoni - Mahi

    सितंबर 2007 : धोनी ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार के एडम गिलक्रिस्ट के अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी की । वह दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान बने । भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया । धोनी ने फाइनल का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे अनुभवहीन गेंदबाज से डलवाया और यह मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ ।

    अगस्त 2008 : धोनी ने श्रीलंका में भारत को पहली द्विपक्षीय श्रृंखला में जीत दिलाई ।

    अगस्त 2008 : धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ।

    नवंबर 2008 : धोनी भारत के टेस्ट कप्तान बने । उन्होंने नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनिल कुंबले से कप्तानी ली ।

    दिसंबर 2008 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने ।

    मार्च 2009 : धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में पहली द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीती ।

    अप्रैल 2009 : धोनी को भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला ।

    दिसंबर 2009 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार लगातार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

    मई 2010 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जीता ।

    अप्रैल 2011 : धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 79 गेंद में 91 रन की नाबाद पारी खेली । भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता । छक्के से जीत दिलाने वाले धोनी मैन आफ द मैच ।

    मई 2011 : धोनी की कप्तानी ने सीएसके ने आईपीएल जीता ।

    नवंबर 2011 : भारतीय प्रादेशिक सेना ने धोनी को मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया ।

    MS Dhoni - Mahi - Army Officer

    मार्च 2013 : धोनी 49 टेस्ट में 21वीं जीत दर्ज करके सौरव गांगुली का रिकार्ड तोड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने ।

    जून 2013 : भारत ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीती ।

    फरवरी 2013 :धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा ।

    मार्च 2013 : धोनी की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट श्रृं,खला में 4 . 0 से हराया ।

    अप्रैल 2018 : धोनी को पद्म भूषण ।

    मई2018 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल जीता ।

    महेंद्र सिंह धोनी : पल दो पल की नहीं, युगों तक याद रखी जाने वाली है कहानी

    MS Dhoni - Bike Collection

    मैं पल दो पल का शायर हूं , पल दो पल मेरी कहानी है

    चार मिनट के जज्बाती वीडियो के नेपथ्य में बजते ‘मैं पल दो पल का शायर हूं , पल दो पल मेरी कहानी है ’ गीत के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कहानी कुछ पलों की नहीं बल्कि क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिये दर्ज होने वाली कामयाबी की गाथा है ।

    सफलता पानी है तो जज्बा चाहिए

    MS Dhoni - Mahi

    रांची जैसे छोटे शहर से निकलकर महानगरों में सिमटे क्रिकेट की चकाचौंध भरी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले धोनी ने युवाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला दिया । दो विश्व कप जीतने वाले धोनी के कैरियर के आंकड़े बताते हैं कि इरादे मजबूत हो तो क्या हासिल किया जा सकता है ।

    सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद एक दिन अचानक टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने यूं ही अलविदा कह दिया था जब वह टेस्ट मैचों का शतक बनाने से दस मैच दूर थे ।

    इसके पांच साल और सात महीने बाद 15 अगस्त को जब देश आजादी के 74 साल पूरे होने का जश्न मना रहा तो शाम को धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।’’

    तनाव और दबाव के बीच कभी विचलित नहीं होने वाले धोनी ही ऐसा कर सकते थे । देश को 28 बरस बाद वनडे विश्व कप जिताने के बाद निर्विकार भाव से पवेलियन का रूख करने वाला कप्तान बिरला ही होता है ।

    अपने जज्बात कभी चेहरे पर नहीं लाने वाले धोनी के निजी फैसले यूं ही अनायास आये हैं । उन्हें जानने वाले भी ये दावा नहीं कर सकते कि उनके भीतर क्या चल रहा है । क्रिकेट के मैदान पर उनका जीवन खुली किताब रहा है लेकिन निजी जिंदगी के पन्ने उन्होंने कभी नहीं खोले जिसमें वह सोचते और फैसले लेते आये हैं ।

    विश्व कप सेमीफाइनल में रन आउट होने के बाद से पिछले एक साल में उन्हें लेकर तरह तरह की अटकलें लगी लेकिन उन्होंने चुप्पी नहीं तोड़ी ।

    धोनी की कहानी सिर्फ क्रिकेट की कहानी नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में आये बदलाव की भी कहानी है । बड़े शहरों में क्रिकेट खेलते लड़कों को देखकर हाथ में बल्ला या गेंद थामने की इच्छा रखने लेकिन उन्हें पूरा कर पाने का हौसला नहीं रखने वाले अपनी पीढी के लाखों युवाओं के वह रोलमॉडल बने ।

    परंपरा से हटकर सोचना और हुनर पर भरोसा रखना उनकी खासियत रही । यही वजह है कि टी20 विश्व कप 2007 फाइनल में उन्होंने जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर थमाया जिनका कोई नाम भी नहीं जानता था । उस मैच ने शर्मा को हीरो बना दिया ।

    धोनी उस शहर से आते हैं जहां युवाओं का लक्ष्य आईआईटी, जीई या यूपीएससी की तैयारी करना रहा करता था लेकिन उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी के अनुसार धोनी की कहानी ने यह सोच बदल दी ।

    भारतीय क्रिकेट उनका सदैव ऋणी रहेगा ।

    मीडिया से उनका खट्टा मीठा रिश्ता रहा है । कभी किसी को कोई ‘एक्सक्लूजिव’ उनसे नहीं मिला और आम प्रेस कांफ्रेंस में भी सवाल का जवाब वह कई तरह से देने में माहिर थे । विश्व कप 2015 सेमीफाइनल मैच के बाद उन्होंने कहा था ,‘‘ मैं हमेशा बाबा (तत्कालीन टीम मैनेजर) से कहता हूं कि मीडिया आपके काम से खुश है तो इसका मतलब है कि आप अपना काम ठीक से नहीं कर रहे ।’’

    आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आने के बाद मुंबई में 2013 में चैम्पियंस ट्राफी के लिये टीम की रवानगी से पहले उन पर सवालों की बौछार होती रही लेकिन गरिमामय मुस्कान से उन्होंने जवाब दिया ।

    कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनके कप्तान हमेशा धोनी रहेंगे और इस धुरंधर की मौजूदगी ने विराट का काम हमेशा आसान किया ।

    भारतीय क्रिकेट में कई महान खिलाड़ी हुए और आगे भी होंगे लेकिन अपनी शर्तों पर अपने कैरियर की दिशा तय करने वाले ‘कैप्टन कूल ’ धोनी जैसा कप्तान और खिलाड़ी सदियों में एक पैदा होता है ।

    MS Dhoni with Daughter Ziva

    तेंदुलकर, कोहली सहित क्रिकेट जगत ने धोनी को शुभकामनाएं दी

    महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुआई में क्रिकेट जगत ने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी जिन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया ।

    धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।’’

    तेंदुलकर ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है महेंद्र सिंह धोनी। एक साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ लम्हा है। आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’’

    भारतीय कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेने वाले कोहली ने कहा कि इस पूर्व कप्तान ने देश के लिए जो किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

    कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘सभी क्रिकेटरों को एक दिन अपनी यात्रा का अंत करना होता है लेकिन जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो और वह इस फैसले की घोषणा करता है तो आप अधिक भावुक हो जाते हो। आपने देश के लिए जो किया वह हमेशा सभी के दिलों में रहेगा।’’

    MS Dhoni with Wife Sakshi

    भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और आपको काम में बेहद पेशेवर के रूप में देखना सम्मान की बात रही। इसकी कोई बराबरी नहीं है। लुत्फ उठाएं।’’

    पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बधाई। आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही। आपका धैर्यवान रवैया और कप्तान के रूप में आपने जो गौरवपूर्ण लम्हे दिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। आपको शुभकामनाएं। ’’

    अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘अब ऐसा खिलाड़ी होना, मिशन इंपॉसिबल है। ना कोई है, ना कोई था, ना कोई होगा धोनी के जैसा। खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन उसके जितना धैर्यवान नहीं होगा। धोनी इस तरह से लोगों से जुड़ा कि वह कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए परिवार के सदस्य की तरह था। ओम फिनिशाय नम:। ’’

    स्टार भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, ‘‘बड़ा भाई, मेंटर, कप्तान और इससे भी बढ़कर खेल का महान खिलाड़ी। कप्तान आपसे बहुत कुछ सीखा। खेल को आपकी कमी खलेगी।’’

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिखा, ‘‘ऐसा कप्तान जिसने अपने खिलाड़ियों को पूरा उपयोग किया। आपके साथ गेंदबाजी करते हुए जो स्वतंत्रता मिली उसका लुत्फ उठाया। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी।’’

    स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘लीजेंड ने हमेशा की तरह अपनी शैली में संन्यास लिया। महेंद्र सिंह धोनी आपको देश के लिए सब कुछ दिया। चैंपियन्स ट्रॉफी जीत, 2011 विश्व कप और चेन्नई आईपीएल खिताब, ये जीत हमेशा मेरी यादों में रहेंगी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

    इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज और अब कमेंटेटर केविन पीटरसन ने रिटायर खिलाड़ियों के क्लब में धोनी का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘‘रिटायरमेंट क्लब में स्वागत है महेंद्र सिंह धोनी। क्या जादुई करियर रहा।’’

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘”भारत ए” से “भारत” तक हमारी यात्रा प्रश्नवाचक चिन्ह, अल्पविराम, रिक्तता और विस्मयादिबोधक से भरी रही है। अब जब आपने अपने अध्याय में पूर्ण विराम लगा दिया है तो मैं आपको अनुभव से बता सकता हूं कि नया चरण रोमाचंक होगा और यहां डीआरएस की कोई सीमा नहीं होगी। बेहतरीन खेले महेंद्र सिंह धोनी।’’

    पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। मैं भविष्य में आपकी खुशियों की कामना करता हूं। मैदान पर सभी तरह के शानदार योगदान और यादों के लिए शुक्रिया। बेहतरीन क्रिकेट करियर के लिए बधाई… जल्दी ही आपको पीली जर्सी में देखेंगे, चेन्नई आईपीएल।’’

    भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘कप्तान। नेतृत्वकर्ता। लीजेंड। देश के लिए आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया माही भाई।’’

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उसके बिना क्रिकेट की कहानी कभी पूरी नहीं होगी। जल्द ही वीडियो लेकर आऊंगा। क्या महान खिलाड़ी।’’

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने धोनी को महानतम कप्तानों में से एक बताते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत क्रिकेट के वास्तविक महान खिलाड़ियों में से एक और महानतम कप्तानों में से एक, शानदार करियर के लिए बधाई महेंद्र सिंह धोनी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

    पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान रमीज राजा ने ट्वीट किया, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। शानदार कप्तान, शानदार रिकॉर्ड, मनोरंजन करने वाला शानदार खिलाड़ी और डीआरएस पर फैसला करने में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लेकिन इन सबसे अधिक महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट के यादगार लम्हों में सबसे आगे रहने के लिए याद किया जाएगा।’’

    Suresh Raina

    हमेशा सहयोगी की भूमिका में रहे रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली

    माइकल जोर्डन के साथ स्कॉटी पिप्पेन थे , लियोनेल मेस्सी के साथ आंद्रेस इनिएस्ता और इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी के साथ कैरियर के तमाम उतार चढाव के साथी रहे सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले में भी उनका साथ दिया ।

    अपने पसंदीदा कप्तान और मेंटर धोनी का अनुसरण करते हुए रैना ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ।

    धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाखों प्रशंसकों के लिए लिखा ‘अब मुझे रिटायर्ड समझा जाए’ जिसके कुछ ही मिनटों बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी।

    https://www.instagram.com/p/CD6d3QChY-V/?utm_source=ig_web_copy_link

    रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘माही (महेंद्र सिंह धोनी) आपके साथ खेलना शानदार रहा। पूरे गर्व के साथ इस यात्रा में मैं आपका साथ देता हूं। धन्यवाद भारत। जय हिंद।’’

    तैंतीस साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन बनाये । उन्होंने वनडे में 36 और टेस्ट तथा टी20 में 13 . 13 विकेट भी लिये ।

    Suresh Raina

    रैना ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताब जीत के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी हालांकि युवराज सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन ही लोगों के जेहन में रहा । सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाये लेकिन उस मैच में सभी को सचिन तेंदुलकर के 85 रन याद रहे । अपने कैरियर में रैना अधिकतर सहायक की ही भूमिका में रहे ।

    लखनऊ खेल कॉलेज के इस लड़के में जहां ग्रेग चैपल को प्रतिभा दिखी तो धोनी को पता था कि उसका इस्तेमाल कैसे करना है ।उन्हें पता था कि उपमहाद्वीप में रैना जैसा आक्रामक खिलाड़ी उनके लिये ट्रंपकार्ड हो सकता है । चेन्नई सुपर किंग्स के लिये लगातार अच्छा खेलने से वह एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी बने ।

    Suresh Raina

    विश्व कप 2015 के बाद हालांकि उनके फार्म में गिरावट आई और 2017 में वह योयो टेस्ट पास नहीं कर सके । इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में उन्होंने सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली और लाडर्स में 46 रन भी बनाये । उस मैच में उनके 63 गेंद में 46 और धोनी के 59 गेंद में 37 रन चर्चा का विषय रहे ।

    हमेशा धोनी के विश्वासपात्र रहे रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक ‘चिन्ना थाला ’ कहते हैं जबकि उनके लिये ‘थाला’ धोनी है ।

    साभार: भाषा (पीटीआई)

  • धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान : पीटरसन

    धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान : पीटरसन

    मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि दो बार के विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं ।

    पीटरसन ने कहा कि धोनी की महानता पर सवाल उठाना असंभव है ।

    Also Read: दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर

    उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ अपेक्षाओं के इतने भारी बोझ के बीच उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उस पर सवाल उठाना काफी कठिन है । उनसे इतनी अपेक्षायें रही है और उनके बीच जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है ।’’

    भारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जीता । भारत ने धोनी के कप्तान रहते 2013 चैम्पियन ट्राफी भी जीती थी ।

    Also Read: रायटर की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    डिस्क्लेमर-यह आर्टिकल न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • रायटर के अनुसार 2018 की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    रायटर के अनुसार 2018 की सर्वश्रेष्ठ खेल तस्वीरें

    दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय समाचार और वित्तीय समाचार एजेंसियों में से एक रायटर ने 2018 की सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें प्रस्तुत कीं। आज हम “स्पोर्ट” श्रेणी में तस्वीरें देखेंगे।

    1

    26 अगस्त, 2018 को मैकलारेन के फर्नांडो अलोंसो और सैबर के चार्ल्स लेक्लर। REUTERS / Francois Lenoir

     

    Best Sports Photos of 2018
    McLaren’s Fernando Alonso and Sauber’s Charles Leclerc crash at the first corner during the F1 Belgian Grand Prix, August 26, 2018. REUTERS/Francois Lenoir

     

    2

    15 जुलाई, 2018 को मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में विश्व कप में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए फ्रांसीसी उस्मान डेम्बेले, प्रेस्नेल किम्पेम्बे और अल्फोंस अरेला। REUTERS / Michael Dalder

     

    Best Sports Photos of 2018
    France’s Ousmane Dembele, Presnel Kimpembe and Alphonse Areola celebrate winning the World Cup at the Luzhniki Stadium in Moscow, July 15, 2018. REUTERS/Michael Dalder

    3

    15 जुलाई 2018 को टूर डे फ्रांस के 9 वें चरण के दौरान ब्रिटेन से स्काई फोर्स चालक क्रिस फ्रॉम दुर्घटनाग्रस्त हो गये। REUTERS / Benoit Tessier

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Sky rider Chris Froome of Britain crashes during stage 9 of the Tour de France, July 15, 2018. REUTERS/Benoit Tessier

    4

    जापान के नाओमी ओसाका 22 जनवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रोमानिया के सिमोन हालेप के खिलाफ चिल्लाते हुए। RREUTERS / David Gray

     

    Naomi Osaka of Japan in action against Simona Halep of Romania at the Australian Open, January 22, 2018. REUTERS/David Gray

    5

    इज़राइली राष्ट्रीय टीम 4 अगस्त, 2018 को ग्लासगो में यूरोपीय चैंपियनशिप में सिंक्रनाइज़ तैराकी में प्रदर्शन करती हुई। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Israel competes in synchronized swimming at the European Championships in Glasgow, August 4, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    6

    10 जनवरी, 2018 को डकार रैली के दौरान एडुआर्ड निकोलेव और रूस के सह-पायलट यवगेनी याकोवले अपने कामाज़ ट्रक पर। RREUTERS / Franck Fife

     

    Best Sports Photos of 2018
    Eduard Nikolaev and co-pilot Evgeny Yakovlev of Russia work on their Kamaz truck during the Dakar Rally, January 10, 2018. REUTERS/Franck Fife

    7

    सिमोना बेयल्स 17 अगस्त, 2018 को बोस्टन में यूएस आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में बैलेंस बीम पर प्रतिस्पर्धा करती हुई। REUTERS / Brian Snyder

     

    Best Sports Photos of 2018
    Simone Biles competes on the balance beam at the U.S. Gymnastics Championships in Boston, August 17, 2018. REUTERS/Brian Snyder

    8

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 15 जुलाई, 2018 को मास्को में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच विश्व कप फाइनल में टीम का उत्साहवर्धन करते हुए। Sputnik / Alexey Nikolsky / REUTERS

     

    Best Sports Photos of 2018
    French President Emmanuel Macron reacts during World Cup final between France and Croatia in Moscow, July 15, 2018. Sputnik/Alexei Nikolsky/Kremlin via REUTERS

    9

    9 अगस्त, 2018 को ग्लासगो में यूरोपीय चैंपियनशिप में वार्म-अप के दौरान जर्मनी से जेनी मियरिंग। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Jenny Mensing of Germany during warm ups at the European Championships in Glasgow, August 9, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    10

    वेल्स के जेम्मा फ्रेज़ेल 11 अप्रैल, 2018 को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेलों में लयबद्ध जिमनास्टिक में प्रतिस्पर्धा करते हुए। REUTERS / David Gray

     

    Gemma Frizelle of Wales competes in rhythmic gymnastics at the Commonwealth Games in Australia, April 11, 2018. REUTERS/David Gray

    11

    यूक्रेन की राष्ट्रीय टीम ग्लासगो में 4 अगस्त 2018 को यूरोपीय चैंपियनशिप में सिंक्रनाइज़ तैराकी में प्रदर्शन करती हुई। REUTERS / Stefan Wermuth

     

    Best Sports Photos of 2018
    Team Ukraine competes in synchronized swimming at the European Championships in Glasgow, August 4, 2018. REUTERS/Stefan Wermuth

    12

    केवी स्वाल्बार्ड के चालक दल, नॉर्वेजियन बेड़े अनुसंधान संस्थान के नॉर्वेजियन बेड़े के वैज्ञानिकों और वैज्ञानिकों द्वारा गठित, 22 मार्च, 2018 को फुटबॉल खेलता हुए। Marius Vagenes Villanger / Kystvakten / Sjoforsvaret / NTB Scanpix for REUTERS

     

    Best Sports Photos of 2018
    KV Svalbard’s crew, formed by Norwegian Navy privates and scientists from the Norwegian Institute of Marine Research, play soccer while protected from polar bears by armed guards off Greenland, March 22, 2018. Marius Vagenes Villanger/Kystvakten/Sjoforsvaret/NTB Scanpix via REUTERS

    13

    जर्मनी के बिग-वेव सर्फर सेबस्टियन स्टुडनर 18 जनवरी, 2018 को पुर्तगाल के नाज़े में प्रिया डो नॉर्ट में एक बड़ी लहर पर सर्फिंग करते नजर आए। REUTERS / Rafael Marchante

     

    Best Sports Photos of 2018
    Big wave surfer Sebastian Steudtner of Germany drops in on a large wave at Praia do Norte in Nazare, Portugal, January 18, 2018. REUTERS/Rafael Marchante

    14

    2 जुलाई, 2018 को सिएना में पालियो में दौड़ से पहले एक इतालवी काराबेनियरी अधिकारी अपने घोड़े को एक परेड के दौरान गिरा देता है। REUTERS / Stefano Rellandini

     

    Best Sports Photos of 2018
    An Italian Carabinieri police officer falls down from his horse during their parade prior to the Palio of Siena horse race, July 2, 2018. REUTERS/Stefano Rellandini

    15

    10 नवंबर, 2018 को लंदन में शरद ऋतु इंटरनेशनल ऑफ़ रग्बी यूनियन के दौरान न्यूजीलैंड के साथ एक खेल में इंग्लैंड से सैम अंडरहिल। REUTERS / Dylan Martinez

     

    Best Sports Photos of 2018
    England’s Sam Underhill makes a tackle against New Zealand during the Rugby Union Autumn Internationals in London, November 10, 2018. REUTERS/Dylan Martinez

    16

    एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी पर काली मिर्च स्प्रे छिड़का, जबकि एक अन्य प्रदर्शनकारी टूर डी फ्रांस के 24 जुलाई, 2018 के 16 चरणों के दौरान रेस डायरेक्टर की कार के सामने खड़ी थी। REUTERS / Stefan Mae

     

    Best Sports Photos of 2018
    A police officer pepper sprays a protester as another protester stands in front of the race director’s car during stage 16 of the Tour de France, July 24, 2018. REUTERS/Stephane Mahe

    17

    डगलस कोरिन्थियन के साथ साओ पाउलो में लियो डुआर्टे फ्लामेंगो, 26 सितंबर 2018। REUTERS / Paulo Whitaker

     

    Best Sports Photos of 2018
    Corinthians’ Douglas in action with Flamengo’s Leo Duarte in Sao Paulo, September 26, 2018. REUTERS/Paulo Whitaker

    18

    मिनी एक्स-रेड पायलट ऑरलैंडो टेरानोवा और सह-पायलट बर्नार्ड ग्रू, 6 जनवरी, 2018 को लीमा से पिस्को, पेरू तक डकार रैली के पहले चरण में। REUTERS / Andres Stapff

     

    Best Sports Photos of 2018
    Mini X-Raid team driver Orlando Terranova and copilot Bernard Graue during the Dakar Rally first stage from Lima to Pisco, Peru, January 6, 2018. REUTERS/Andres Stapff

    19

    इटालियन पायलट फ्रीक ट्रिकोलोरी 14 अक्टूबर, 2018 को ट्राइस्टे, इटली के बंदरगाह के सामने बार्सिलोना रेगाटा के शुरू होने से पहले उड़ते हुए। REUTERS / Alessandro Garofalo

     

    Best Sports Photos of 2018
    The Italian Frecce Tricolori aerobatic squad performs before the start of the Barcolana regatta in front of the Trieste harbor, Italy, October 14, 2018. REUTERS/Alessandro Garofalo

    20

    9 जून, 2018 को पेरिस में संयुक्त राज्य अमेरिका के स्लोवेन स्टीवंस के खिलाफ फ्रेंच ओपन के फाइनल के दौरान रोमानिया के टेनिस खिलाड़ी सिमोन हालेप। REUTERS / Benoit Tessier

     

    Best Sports Photos of 2018
    Tennis player Simona Halep of Romania during the final of the French Open against Sloane Stephens of the U.S. in Paris, June 9, 2018. REUTERS/Benoit Tessier

    21

    16 फरवरी, 2018 को दक्षिण कोरिया के फेनचेन में विंटर ओलंपिक में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल जिम्नास्टिक में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल प्रतियोगिताओं के दौरान चीन की जू मेन्गताओ का कहर बरपा था। REUTERS / Issei Kato

     

    Best Sports Photos of 2018
    Xu Mengtao of China crashes during Freestyle Skiing, Women’s Aerials Finals at the Pyeongchang Winter Olympics in South Korea, February 16, 2018. REUTERS/Issei Kato

    22

    17 नवंबर, 2018 को लंदन में एटीपी फाइनल में स्विस रोजर फेडरर के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)। Reuters / Andrew Couldridge

     

    Best Sports Photos of 2018
    Alexander Zverev of Germany during his semi-final match against Switzerland’s Roger Federer at the ATP Finals in London, November 17, 2018. Action Images via Reuters/Andrew Couldridge

    23

    17 फरवरी, 2018 को दक्षिण कोरिया के पखेंचखेन में शीतकालीन ओलंपिक में व्यक्तिगत पुरुषों की स्की कूद प्रतियोगिताओं के दौरान रूस के ओलंपिक एथलीट अलेक्सी रोमाशोव। REUTERS / Kai Pfaffenbach

     

    Best Sports Photos of 2018
    Alexey Romashov, an Olympic athlete from Russia, during the Men’s Large Hill Individual Trial Round Ski Jumping at the Pyeongchang Winter Olympics in South Korea, February 17, 2018. REUTERS/Kai Pfaffenbach

    24

    4 नवंबर, 2018 को क्लीवलैंड में केंसास सिटी से किकर सिटी चीफ हैरिसन बुकर मैदान से कबूतरों के झुंड को उड़ाते हुए। Scott R. Galvin, USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    A flock of pigeons fly away as Kansas City Chiefs kicker Harrison Butker kicks to the Cleveland Browns in Cleveland, November 4, 2018. Scott R. Galvin-USA TODAY Sports

    25

    27 जून, 2018 को बर्लिन में ब्रैंडेनबर्ग गेट पर खुले क्षेत्र में, दक्षिण कोरिया के खिलाफ विश्व कप मैच में जर्मन प्रशंसक। REUTERS / Hannibal Hanschke

     

    Best Sports Photos of 2018
    Germany fans react as they watch their World Cup match against South Korea at a public viewing area at Berlin’s Brandenburg Gate, June 27, 2018. REUTERS/Hannibal Hanschke

    26

    डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी 27 जनवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोमानिया के सिमोन हालेप के खिलाफ एकल फाइनल जीतने का जश्न मनाती हुई। REUTERS / Toru Hanai

     

    Best Sports Photos of 2018
    Caroline Wozniacki of Denmark celebrates winning the singles final against Simona Halep of Romania at the Australian Open, January 27, 2018. REUTERS/Toru Hanai

    27

    28 अगस्त, 2018 को जकार्ता में एशियाई खेलों में अंतिम महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के बाद इंडोनेशिया की ओडेक्टा एलविना नायबाओ गिर गईं। REUTERS / Darren Whiteside

     

    Best Sports Photos of 2018
    Odekta Elvina Naibaho of Indonesia collapses after the women’s 5000m final at the Asian Games in Jakarta, August 28, 2018. REUTERS/Darren Whiteside

    28

    11 नवंबर, 2018 को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में अल्बर्टो जे। आर्मंडो स्टेडियम में रिवर प्लेट के खिलाफ लिबर्टाडोरेस कप फाइनल के पहले चरण के दौरान बोका जूनियर्स प्रशंसक टीम का समर्थन करते हैं। REUTERS / Marcos Brindicci

     

    Best Sports Photos of 2018
    Boca Juniors fans cheer their team during the first leg of the Copa Libertadores Final against River Plate at Alberto J. Armando Stadium in Buenos Aires, Argentina, November 11, 2018. REUTERS/Marcos Brindicci

    29

    जापान के सोयोका हानवा ने 21 अगस्त, 2018 को जकार्ता में एशियाई खेलों के दौरान लॉग पर प्रतिस्पर्धा की। REUTERS / Katal McNaughton

     

    Best Sports Photos of 2018
    Soyoka Hanawa of Japan in action on the balance beam during the Asian Games in Jakarta, August 21, 2018. REUTERS/Cathal Mcnaughton

    30

    19 मई, 2018, ह्यूस्टन, टेक्सास के 46 वर्षीय सीन बेजेकने गोल्फ में स्ट्राइक करते हुए, बैकग्राउंड में हवाई,  को किलौआ ज्वालामुखी का धुंआ उठता हुआ। REUTERS / Terray Sylvester

     

    Best Sports Photos of 2018
    Sean Bezecny, 46, of Houston, Texas, takes a golf swing as ash erupts from the Halemaumau Crater during ongoing eruptions of the Kilauea Volcano in Hawaii, May 19, 2018. REUTERS/Terray Sylvester

    31

    12 मई, 2018 को रियो डी जनेरियो में UFC 224 के दौरान एक लड़ाई में ब्राजील के विटोर बेल्फ़र्ट और उनके हमवतन लिओटो माचिडा। REUTERS / Ricardo Moraes

     

    Best Sports Photos of 2018
    Vitor Belfort of Brazil and compatriot Lyoto Machida in action during UFC 224 in Rio de Janeiro, May 12, 2018. REUTERS/Ricardo Moraes

    32

    बर्नले के सैम वोक्स ने अपना पहला गोल किया, जब न्यूकैसल यूनाइटेड के कार्ल डार्लो ने 31 जनवरी, 2018 को न्यूकैसल के सेंट जेम्स पार्क में प्रीमियर लीग मैच में गेंद को पकड़ने की कोशिश की। Reuters / Lee Smith

     

    Best Sports Photos of 2018
    Sam Vokes of Burnley scores their first goal as Newcastle United’s Karl Darlow attempts to save it in a Premier League match at St James’ Park, Newcastle, January 31, 2018. Action Images via Reuters/Lee Smith

    33

    1 अक्टूबर, 2018 को डेनवर के ब्रोंकोस स्टेडियम में चौथे क्वार्टर में कैनसस सिटी प्रमुखों और डेनवर ब्रोंकोस क्वार्टरबैक से क्रिस कॉनली। Ron Chenoy, USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    Kansas City Chiefs wide receiver Chris Conley stiff arms Denver Broncos defensive back Chris Harris in the fourth quarter at Broncos Stadium in Denver, October 1, 2018. Ron Chenoy-USA TODAY Sports

    34

    12 मई, 2018 को हैम्बर्ग, जर्मनी में गनबर्गर और बोरुसिया मोन्चेंग्लादबैच के बीच मैच के दौरान दंगा पुलिस लाइन के मैदान में जब दंगा हुआ, तो हैम्बर्ग के प्रशंसकों ने मिसाइलों को आग लगा दी और मैदान पर बम फेंक दिए। REUTERS / Morris Mac Matzen

     

    Best Sports Photos of 2018
    Hamburg fans let off flares and throw smoke bombs on the pitch as riot police line up across the field during the match between Hanburger and Borussia Moenchengladbach in Hamburg, Germany, May 12, 2018. REUTERS/Morris Mac Matzen

    35

    26 मार्च, 2018 को नानिंग में चीनी कप के तीसरे स्थान के लिए मैच के दौरान चेक गणराज्य से चीन और व्लादिमीर डारिडा के लियू इमिन। REUTERS / Stringer

     

    Best Sports Photos of 2018
    Liu Yiming of China and Vladimir Darida of the Czech Republic in action during the China Cup Third Place Match in Nanning, March 26, 2018. REUTERS/Stringer

    36

    19 अप्रैल, 2018 को सैन सेबेस्टियन, स्पेन में रियल सोसिएडैड के खिलाफ लड़ाई में एटलेटिको मैड्रिड शाऊल नेथज़। REUTERS / Vincent West

     

    Best Sports Photos of 2018
    Atletico Madrid’s Saul Niguez in action against Real Sociedad in San Sebastian, Spain, April 19, 2018. REUTERS/Vincent West

    37

    मियामी डॉल्फिन के माइक हेसकी 25 अक्टूबर, 2018 को मैच में कलाबाजी करते हुए। Shanna Lockwood-USA TODAY Sports

     

    Best Sports Photos of 2018
    Miami Dolphins tight end Mike Gesicki goes airborne after a tackle by Houston Texans strong safety Kareem Jackson (not pictured), October 25, 2018. Shanna Lockwood-USA TODAY Sports

    38

    5 अप्रैल, 2018 को पुर्तगाल के लिस्बन में कैंपो पेक्वेनो क्षेत्र में बुलफाइट के दौरान फोर्डडोस मोंटमोर समूह के सदस्य प्रदर्शन करते हुए। REUTERS / Rafael Marcant

     

    Best Sports Photos of 2018
    Members of Montemor forcados group perform during a bullfight at Campo Pequeno bullring in Lisbon, Portugal, April 5, 2018. REUTERS/Rafael Marchante

    Source: https://surfingbird.ru/surf/100-luchshih-sportivnyh-fotografij-2018-goda-po—.H3408ea

  • WWE – World Wrestling Entertainment: The Perfect Entertainer

    WWE – World Wrestling Entertainment: The Perfect Entertainer

    World Wrestling Entertainment (WWE) is the professional wrestling TV show. It is privately controlled by media and the sports entertainment companies dealing with professional wrestling. The company was previously known as Titan sports. The wrestling is combined with a little bit of acting and theatre to make it more interesting.

     

    WWE promotes under three brands: RAW, Smack Down, ECW. There are three main championships that are held: the heavy weight championship, WWE championship, and the ECW championship.

     

    In 1980, Vincent Kennedy McMahon founded Titan Sports, Inc. the present WWE is lot different from the earlier version. WWE started Wrestle Mania, First time in 1985. From then to now, viewers wait for the event every year where big WWE stars wrestle for the championship belts. But as the time has changed the WWE too have changed a lot. It has now become bloody and abusive. Many players cheat to win the titles. Despite all this many WWE stars have earned a lot of name and fame and have promoted this new form of sports entertainment across the world.

    The new generation stars are popular in every corner of the world. Some of the famous WWE stars of the current generation include John Cena, Batista, Randy Orton, triple H, Shawn Michael, Kevin Owens, Dean Ambrose, The Undertaker, AJ Styles, Roman Reigns, Brock Lesnar are a few to name. A lot more wrestlers are working hard to make the sport much more popular.

  • दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर

    दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर

    अभी वह सार्वकालिक महान की श्रेणी में नहीं है पर उनकी मैच जिताने वाली पारी और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन उन्हें बेस्ट बना देता है। इस सूची को टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 के आधार पर तैयार किया गया है।

    सभी आंकड़े  ESPNcricinfo ने उपलब्ध कराए हैं

    Best Cricketers of the World

    1

    विराट कोहली (Virat Kohli)(2008)

    टीम : भारत (कप्तान)

    Role: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट 58.26; वनडे 92.14; टी-20: 137.32

    2017 का आईसीसी का वर्ल्ड क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है

    Best Cricketers of the World

    2

    जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)(2016-)

    टीम : भारत

    रोल: गेंदबाज

    इकोनॉमी:  टेस्ट: 3.14; वनडे: 4.64; टी-20 6.85

    2016 में सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम है

    Best Cricketers of the World

    3

    बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

    टीम: इग्लैंड

    रोल: आलराउंडर

    Strike rate: टेस्ट: 62.29; वनडे: 96.23; टी-20: 136.17

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम सबसे तेजी से 250 रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह 196 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे।

    Best Cricketers of the World

    4

    क्रिस गेल (Chris Gayle)(1998-)

    टीम : वेस्ट इंडीज

    रोल: आल राउंडर

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट: 60.26; वनडे: 85.81; टी-20: 145.11

    अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं। डॉन ब्रेडमैन, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग की तरह टेस्ट में दो तिहरे शतक लगा चुके हैं

    Best Cricketers of the World

    5

    रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)(2010-)

    टीम भारत

    रोल: बॉलिंग आलराउंडर

    इकोनॉमी : टेस्ट 2.88; वनडे: 4.91; टी-20: 6.97

    अपनी कैरम बॉल के लिए मशहूर अश्विन ने सबसे तेजी से टेस्ट में तीन सौ विकेट लिए है

    Best Cricketers of the World

    6

    एलिएस्टर कुक (Alastair Cook)(2006-)

    टीम : इंग्लैंड

    रोल: ओपनिंग बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट: 47.01; वनडे: 77.13; टी-20 : 112.96

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सबसे कम उम्र में दस हजार रुपये बनाए थे

    Best Cricketers of the World

    7

    राशिद खान (Rashid Khan)(2015-)

    टीम : अफगानिस्तान

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी: वनडे: 3.96; टी-20: 5.86

    आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंडने वाला सबसे कम उम्र का गेंदबाज। यह करिश्मा 19 साल की उम्र में राशिद ने किया था

    Best Cricketers of the World

    8

    रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)(2009-)

    टीम : भारत

    Role: आलराउंडर

    इकोनॉमी : टेस्ट: 2.32; वनडे: 4.90; टी-20: 7.27

    जडेजा भारत के सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले बांए हाथ के गेंदबाज है

    Best Cricketers of the World

    9

    चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)(2010-)

    टीम : भारत

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट  टेस्ट: 47.45; वनडे: 39.23

    मार्च 2013 में पुजारा ने मुरली विजय के साथ रिकॉर्ड 370 रन की साझेदारी की थी।

    Best Cricketers of the World

    10

    जो रूट (Joe Root)(2012-)

    टीम : इंग्लैंड

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट : टेस्ट: 55.52; वनडे: 86.89; टी-20 : 128.76

    आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष पर। मार्टिन क्रो ने उन्हें क्रिकेट का फेब फोर कहा था

    Best Cricketers of the World

    11

    ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

    टीम : न्यूजीलैंड

    रोल  गेंदबाज

    इकोनॉमी टेस्ट 2.97; वनडे: 5.09; टी-20: 8.53

    बोल्ट 2015 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 22 विकेट लिए थे

    Best Cricketers of the World

    12

    बाबर आजम (Babar Azam)(2015-)

    टीम : पाकिस्तान

    रोल : गेंदबाज Batsman

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट: 44.18; वनडे: 84.26; टी-20: 127.49

    अक्तूबर, 2017 में सबसे कम पारी में 1659 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

    Best Cricketers of the World

    13

    जेम्स एंडरसन (James Anderson)(2002-)

    टीम : इंग्लैंड

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी  टेस्ट 2.90; वनडे: 4.92; टी-20: 7.84

    एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 531 और वनडे में 269 विकेट ले चुके हैं। किसी अंग्रेज गेंदबाज के लिहाज से ये रिकॉर्ड है

    Best Cricketers of the World

    14

    एम एस धोनी (MS Dhoni)(2004-)

    टीम : भारत

    रोल : विकेटकीपर बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट: 59.11; वनडे: 88.40; टी-20: 126.55

    धोनी के नाम कई खिताब दर्ज है। इसमें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर, 2007 म्ं ट्वेंटी-20 विश्व कप की जीत और 2011 में विश्व कप की जीत शामिल है

    Best Cricketers of the World

    15

    हाशिम अमला (Hashim Amla)(2004-)

    टीम : दक्षिण अफ्रीका

    Role: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट टेस्ट : 50.39; वऩडे 88.90; टी-20: 132.60

    जुलाई 2012 में अमला ने 311 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे जो किसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी का सबसे अधिक स्कोर था

    Best Cricketers of the World

    16

    शाकिब हसन (Shakib Al Hasan)(2006-)

    टीम : बांग्लादेश

    रोल आल राउंडर

    इकोनॉमी टेस्ट : 3.01; वनडे: 4.44; टी-20: 6.78

    मौजूदा टी-20 कप्तान अल हसन ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 10 विकेट और शतक एक मैच में बनाया था

    Best Cricketers of the World

    17

    मिशेल स्टॉर्क (Mitchell Starc)(2010-)

    टीम : आस्ट्रेलिया

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी :  टेस्ट: 3.42; वनडे: 4.93; टी-20: 6.77

    बाएं हाथ के यह गेंदबाज दूसरा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जिसने सबसे तेजी से वनडे में सौ विकेट लिए थे

    Best Cricketers of the World

    18

    कॉलिन मुनरो (Colin Munro)(2012-)

    टीम : न्यूजीलैंड

    रोल : मध्य क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट :  टेस्ट: 57.69; वनडे: 105.60; टी-20: 163.59

    बाएं हाथ का ये बल्लेबाज एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने टी-20 में तीन शतक जमाए है

    Best Cricketers of the World

    19

    नाथन लॉयन (Nathan Lyon)(2011-)

    टीम : आस्ट्रेलिया

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी  टेस्ट: 3.06; वनडे: 4.93; टी-20: 15.00

    तीन सौ विकेट लेने वाला यह खिलाड़ी आस्ट्रेलिया का पहला ऑफ स्पिनर है

    Best Cricketers of the World

    20

    केगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)(2014-)

    टीम : दक्षिण अफ्रीका

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी : टेस्ट: 3.32; वनडे: 5.11; टी-20 : 8.25

    22 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने आईसीसी की रैंकिंग में पहला स्थान पाया था

    Best Cricketers of the World

    21

    मिताली राज (Mitali Raj) (1999-)

    टीम: India (Captain)

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट टेस्ट: 51.00; वनडे: 50.36; टी-20: 38.76

    मिताली वनडे में 6925 रन बना चुकी है। वह सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है

    Best Cricketers of the World

    22

    सुनील नारायन (Sunil Narine)(2011-)

    टीम : वेस्ट इंडीज

    रोल : गेंदबाज

    इकोनॉमी: टेस्ट: 3.09; वनडे: 4.12; टी-20: 6.02

    In the 2017 edition of the Indian Premier League (IPL), Narine set the record for the fastest 50; he took just 15 balls to reach the mark. The record was set playing for Kolkata Knight Riders against Royal Challenge Bangalore.

    Best Cricketers of the World

    23

    मेग लेनिंग (Meg Lanning) (2010-)

    टीम : आस्ट्रेलिया

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट :  टेस्ट: 40.37; वनडे: 95.08; टी-20: 118.65

    लेनिंग पहली आस्ट्रलियाई खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे जल्दी 2000 रन बनाए थे

    Best Cricketers of the World

    24

    रंगना हेराथ (Rangana Herath)(1999-)

    टीम : श्रीलंका  

    रोल : गेंदबाज  

    इकोनॉमी : टेस्ट : 2.81; वनडे: 4.37; टी-20: 6.13

    श्रीलंका का यह गेंदबाज अब तक 400 विकेट ले चुका है।

    Best Cricketers of the World

    25

    Sarah Taylor (2006-)

    Team: England

    Role: Wicketkeeper batsman

    Strike rate: Test: 49.74; ODI: 81.89; T20I: 109.76

    The English wicketkeeper has won the prestigious ICC Women’s Cricketer of the Year award thrice; only the West Indies’ Stafanie Taylor can match that record.

    Best Cricketers of the World

    26

    केन विलियमसन(Kane Williamson) (2010-)

    टीम : न्यूजीलैंड (कप्तान)

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    स्ट्राइक रेट: टेस्ट 50.43; वनडे: 83.22; टी-20: 120.95

    विलियमसन ने आईपीएल से लेकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है।

    Best Cricketers of the World

    27

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma)(2007-)

    टीम : भारत

    रोल : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

    Strike rate:टेस्ट: 55.14; वनडे: 86.96; टी-20: 135.77

    रोहित का वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे

     

    Source: https://www.msn.com/hi-in/sports/cricket/दुनिया-के-बेस्ट-क्रिकेटर/ss-AAzEmAv

  • हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है, बस सरकारें सहयोग नहीं करती हैं

    हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है, बस सरकारें सहयोग नहीं करती हैं

    हुनर की बात करें तो क्या हमारे देश में हुनर की कमी है? हम ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिताओं में क्यों पदक के लिए पलकें बिछाये रहते हैं? जबकि होनहार रोजी रोटी के चक्कर में सडकों पर अपना हुनर दिखाने को मजबूर हैं.

    https://www.youtube.com/watch?v=Bfs6ZJIMalw



  • ओह माय गॉड! ऐसा करना तो नामुमकिन है फिर भी यह लोग करते हैं

    ओह माय गॉड! ऐसा करना तो नामुमकिन है फिर भी यह लोग करते हैं

    Free Running या Parkour के बारे में शायद ही आपने सुना होगा, मगर इस समय इस कलाबाजी का क्रेज युवाओं में खूब देखने को मिल रहा है.

    अमेरिका समेत अपने भारत में भी लोगो पर इसका बुखार धीरे-धीरे चढ़ रहा है. यह चीज़ ही ऐसी है अगर आप भी इसे देखेगे तो आपको ये कलाकारियां करने का मन करेगा. सबसे बड़ी बात Parkour करना कोई आसान काम नहीं है, इसमे बहुत ही मेहनत व लगन की जरुरत होती है. युवा इसे सीखने के लिए मुँहमाँगी कीमत देने को तैयार हैं. यह कुछ – कुछ जिम्नास्ट से मिलता जुलता ही है.

    OMG! Parkour - It looks like impossible but people do it very easily

    इसकी ट्रेनिंग मिलेट्री की ट्रेनिंग की तरह कठोर होती है, इसमें दौड़ना, चढ़ना, घूमना, कूदना और इसके अलावा भी कई तरह की ट्रेनिंग होती है. कठिन जगहों पर बिना किसी उपकरण के तेजी के साथ इसे करना होता है. आपकी नजर, पकड़ और बैलेंस बिलकुल बन्दर की तरह होना चाहिए जो बिना मिस किये एक दीवार से दूसरी दीवार या एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूदता है.

    OMG! Parkour - It looks like impossible but people do it very easily

    Parkour को फ़्रांस में रेमॅण्ड बेले और उनके बेटे डेविड बेले ने अपने मित्रों के साथ मिलकर 1980 में  ईजाद किया था. लेकिन इसे पहचान मिली सन 1990 से 2000 के बीच में जब कई हॉलीवुड फिल्मों में इस तरह की कलाकारी को दिखाया गया.

    OMG! Parkour - It looks like impossible but people do it very easily

    चेतावनी: कृपया इस तरह की कलाकारी को अकेले में करने की चेष्टा न करें. इसमें आपको गंभीर चोट लग सकती है या फिर आपकी मौत भी हो सकती है.

    OMG! Parkour - It looks like impossible but people do it very easily

    इसे भी देखें: http://parkour.com/

    OMG! Parkour - It looks like impossible but people do it very easily

  • पदक के ख्वाब मत देखो, हमें पदक नहीं चाहिए – हमें रोजी-रोटी में उलझाये रखो

    पदक के ख्वाब मत देखो, हमें पदक नहीं चाहिए – हमें रोजी-रोटी में उलझाये रखो

    दो खुशखबरी:

    पहले साक्षी ने कांस्य जीत फिर सिंधु ने रजत, इसके बाद हुई इनामों की बौछार, कितना? ये सोच कर अचम्भा होता है, कोई 5 करोड़ दे रहा है तो कोई 2 करोड़, कोई BMW दे रहा है तो कोई 1000 गज का प्लाट, और साथ में सरकारी नौकरी.

    खैर ये अच्छी बात है जिसने देश का नाम रोशन किया हो उन्हें इनाम तो मिलना ही चाहिए.

    दो बुरी खबरें:

    ओपी जायशा – रियो ओलम्पिक में 42.195 किलोमीटर की मैराथन में कोई पानी देने वाला तक नहीं, 2 घंटे 47.19 सेकंड में रेस ख़त्म करने के बाद बेहोश होकर गिरी. 7 बोतल ग्लूकोज चढाने के बाद होश आया.

    क्या ऐसे ही पदक उम्मीद करेगा भारत?

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://www.dnaindia.com/

    पूजा कुमारी – पटियाला में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी पूजा कुमारी ने गरीबी से तंग आकर ख़ुदकुशी कर ली. और अब इस खबर पर लीपापोती होगी, कुछ पैसे दिए जाएंगे और मामला ख़तम. सब कुछ पुराने ढर्रे पर. लेकिन राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी को सरकारी मदद तो छोड़िये पढ़ने के लिए होस्टल तक नहीं मिला, प्राइवेट कमरा लेने में असमर्थ वो रोज किराया खर्च कर कॉलेज भी नहीं आ सकती थी. क्या सोचकर उसने फांसी लगाई होगी?

    अब जरा गौर फरमाइए यही रकम अगर खिलाड़ियों को तैयार करने में लगाईं जाती तो शायद नजारा कुछ और होता. खर्च मिल जाता तो पूजा शायद राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन जाती और शायद इस १३० करोड़ की आबादी वाले देश में हजारों ओलम्पिक खिलाड़ी ऐसे मिल जाते जो पक्का पदकों के अम्बार लगा देते.

    जरा नजर डालते हैं कौन सा देश अपने खिलाड़ियों पर कितना खर्च करते हैं:

    अमेरिका: खर्च (एक खिलाड़ी पर): 74 करोड़, पदक जीतने पर इनाम: 16 लाख

    ब्रिटेन: खर्च (एक खिलाड़ी पर): 48 करोड़, पदक जीतने पर इनाम: कुछ नहीं

    चीन: खर्च (एक खिलाड़ी पर): 47 करोड़, पदक जीतने पर इनाम: 24 लाख

    भारत: खर्च (सभी 118 खिलाड़ियों पर): 160 करोड़, पदक जीतने पर इनाम: 75 लाख – स्वर्ण पर, 50 लाख – रजत पर, 30 लाख – कांस्य पर

    इसके अलावा प्रदेश सरकारें, स्वयंसेवी संगठन और अमीर माननीय अपने स्टार से करोड़ों रुपये पदक जीतने के बाद देते हैं.

    सच्चाई: भारत में बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गरीबी में जी रहे हैं.

    आशा रॉय – एक समय का खाना भी नसीब नहीं.

    सीता साहू – गोलगप्पे बेंच रही है.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://indiatoday.intoday.in/

    शांति देवी – सब्जियां बेंच रही है.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://indiatoday.intoday.in/

    शांति – मैडल जीतने के बाद लिंग परीक्षण में फेल – एक नौकरी तक नहीं.

    निशा रानी दत्त – घर चलाने के बोझ की वजह से तीरंदाजी छोड़ी.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://indiatoday.intoday.in/

    नौरी मुंडू – कई राष्ट्रीय मैडल जीतने वाली आज घर चलाने के लिए बच्चों को पढ़ा रही है.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://indiatoday.intoday.in/

    रश्मिता पात्रा – फुटबॉल अंडर-16 में मैडल जीतने वाली गरीबी की वजह से छोटी सी सुपारी की दूकान चला रही है.

    माखन सिंह – मिल्खा सिंह को हारने वाले माखन सिंह पैर टूटने के बाद गरीबी में मर गए.

    खासबा दादासाहेब जाधव – 1952 के ओलम्पिक में कोई खर्च नहीं मिला. अपना घर-बार बेंच कर ओलम्पिक में गए और कांस्य जीता.

    सरवन सिंह – 1954 के एसियान गेम्स में स्वर्ण जीतने वाले, टैक्सी चलाते रहे और अपना स्वर्ण पदक पैसों की कमी की वजह से बेंच.

    मुरलीकांत पेटकर – पैरालिम्पिक्स 1972 में स्वर्ण जीता. लेकिन भारत में 1984 के बाद से रिकार्ड करना शुरू किया गया था इसलिए पेटकर का पदक सरकार के रिकार्ड में नहीं है.

    देवेंद्र झाझरिया (विकलांग-एक हाथ नहीं) – पेटकर के बाद दूसरा भारतीय जिसने पैरालिम्पिक्स 2004 में स्वर्ण जीता, पद्म श्री से सम्मानित, लेकिन शायद ही कोई इन्हें जानता हो.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://www.news18.com

    शंकर लक्ष्मण – 2 ओलम्पिक स्वर्ण विजेता भुखमरी में मर गए.

    बुधिया सिंह – उम्र 4 साल में 65 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में नापने वाले बुधिया सिंह दौड़ छोड़कर आज पढ़ाई कर रहे हैं.

    Olympic Medals in India

    फोटो साभार: http://www.newsnation.in

    ये लिस्ट बहुत लंबी है. लेकिन इसमें दोष किसका.

    इस देश में खिलाड़ी अपने दम पर तैयार होते है. फटे जूते, टूटा धनुष लेकर तैयारी करते खिलाड़ियों को भी रोना आता होगा.

    बस इस देश के लोगों को मैडल चाहिए, अगर न भी मिले तो कोई बात नहीं.
    सड़क के किनारे खेल दिखाने वाले, ट्रेन में जिम्नास्ट की कलाकारी करते छोटे छोटे बच्चे, सोचने पर मजबूर कर देते हैं, क्या 130 करोड़ के भारत में प्रतिभाओं की कमी है…