Category: अजब-गजब

  • दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    प्रकृति के कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. वैज्ञानिकों ने कुछ रहस्यों से तो परदा हटा लिया है लेकिन दुनिया की कुछ रहस्यजनक चीजों पर से अभी तक परदा नहीं हटाया जा सका है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में जो आज भी सभी के लिए अबूझ बनी हुई हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. द डांसिंग प्लेग ऑफ 1518

    इसके बारे में पढ़कर ऐसा लगता है जैसे यह कोई कहानी हो. 1518 में गर्मी के दिनों में शहर स्ट्रासबर्ग में एक महिला ने सड़क पर भयानक तरीके से नाचना शुरू कर दिया था. दिन से रात हो जाती और रात से दिन पर उसका नाचना बंद नहीं होता. एक सप्ताह के भीतर ही 34 अन्य महिलाओं ने भी उसके साथ नाचना शुरू कर दिया. उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे कि उनके अंदर किसी आत्मा का वास हो गया हो. नाचने की ना तो कोई वजह थी और ना ही कोई खास मौका. एक महीने के अंदर नाचने वाली महिलाओं की संख्या 400 पहुंच गई. धार्मिक पुरोहितों और लोगों को स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए बुलाया गया. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी बुलाया गया. 

    कई महिलाओं की हालत खराब होने लगी. यहां तक कि कई महिलाओं की नाचते-नाचते मौत हो गईं. इसके बाद उनके लिए लकड़ी के स्टेज बनाए गए और अलग से हॉल बनाए गए. लोगों का ऐसा मानना था कि डांस कर रही महिलाओं की स्थिति तभी सुधर पाएगी जब वे रात-दिन नाचेंगी. इस घटना के पीछे कई थ्योरी दी गई. जहर, एपिलेप्सी, सामूहिक मानसिक बीमारी कई वजहें बताई गईं और कई तरीके आजमाए गए लेकिन इस ऐतिहासिक घटना का आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.

    Unsolved Mysteries

    1. द एस एस ओरंग मेडान

    जून 1947 में मलक्का की खाड़ी में व्यापारिक मार्ग से कई जहाज गुजर रहे थे. तभी एक एसओेएस संदेश पहुंचा, ‘जहाज के सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई है.’ नजदीक के जहाज सिग्नल का सोर्स पहचानते हुए उसकी तरफ बढ़े. सबसे नजदीक की मर्चेन्ट शिप ‘द सिल्वल स्टार’ सिग्नल की तरफ तेजी से पहुंची. ओरंग मेडान पर आते ही वे हैरान रह गए. क्रू के हर सदस्य की मौत हो चुकी थी. जहाज पर शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. कई लोगों की आंखें अब तक खुली हुई थीं और उनके चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. जहाज पर सवार कुत्ते की भी मौत हो गई थी. 

    बॉयलर रूम में शवों के नजदीक जाने पर क्रू सदस्यों को बहुत ठंड लगने लगी जबकि तापमान 110 डिग्री फॉरेनहाइट था. आश्यचर्यजनक बात यह रही कि किसी भी शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. ‘द सिल्वर स्टार’ के क्रू सदस्यों ने वापस अपनी शिप पर जाने का फैसला किया. इससे पहले ही डेक के नीचे से धुआं निकलने लगा. एस एस ओरंग मेडान में विस्फोट होने से कुछ सेकेंड पहले ही वे किसी तरह अपनी शिप पर वापस पहुंच पाए. कुछ लोगों ने इस दुर्घटना के पीछे प्राकृतिक गैसों के बादल बनने का हवाला दिया. वहीं अधिकतर लोग इसके पीछे सुपरनैचुरल पावर को जिम्मेदार ठहराते हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. खिसकते हुए पत्थर, डेथ वैली, कैलिफोर्निया

    डेथ वैली के नाम से कुख्यात इस जगह पर सैकड़ों पत्थर मौजूद हैं. इस सूखे मरुस्थल पर अलग-अलग वजन के ये पत्थर बड़े रहस्यमयी ढंग से मौजूद हैं. कुछ पत्थर ऐसे लगते हैं जैसे वे घिसटते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उनके पीछे लंबी लकीर मौजूद है. यहां मौजूद नजारा कुछ ऐसा है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे. किसी इंसान या जानवर के जरिए इन पत्थरों को घसीटने के सबूत नजर नहीं आते क्योंकि वहां मौजूद मिट्टी बिना छेड़छाड़ दिखाई देती है. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि भौगोलिक बदलाव या तूफान के चलते पत्थर कुछ इस तरह मौजूद हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. मिनेसोटा डेविल्स वॉटरफॉल

    इस झरने को रहस्यमयी माना जाता है. इस झरने में दो धाराएं ऊपर से गिरती है. एक धारा तो सामान्य धाराओं की तरह बहती है पर दूसरी रहस्यमयी धारा एक छेद में गिरकर कहां गायब हो जाती है, यह गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. हैरानी की बात यह है कि ‘द डेविल्स कैटल’ नाम के छेद में आधी नदी का पानी समा जाता है.

    Unsolved Mysteries

    1. इजिप्ट के मंदिर में छिपाकर रखे गए जूते

    पुरातत्वेत्ताओं को 2004 में खुदाई के दौरान एक अजीब चीज मिली. एक जार में उन्हें 7 जोड़ी जूते मिले. ये जूते बहुत ही अच्छी अवस्था में थे. दो जोड़ी जूते बच्चों के थे जबकि बाकी वयस्कों के. ऐसा कहा जाता है कि यह जार 2000 साल पहले जानबूझकर छिपा कर रखा गया था.

    Unsolved Mysteries

    1. नाजका लाइन्स, नाजका रेगिस्तान, दक्षिणी पेरू

    पेरू में मौजूद इस रेगिस्तानी सतह पर ऐसी आकृतियां बनी हुईं है, जो आपको चौंका सकती हैं. इनमें से कुछ इंसानों, पौधों और जानवरों की मालूम पड़ती हैं. इसके अलावा वहां सतह पर सीधी रेखाएं भी दिखलाई पड़ती हैं. माना जाता है कि ये रेखाएं 200 ईसा पूर्व से इसी तरह मौजूद हैं. ये लाइनें करीब 500 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं. हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें और साफ‍-साफ देखा जा सकता है. इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आईं UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं.

     

    Source: https://www.msn.com/hi-in/news/india/दुनिया-के-5-रहस्य-जिनके-जवाब-नहीं-ढूंढ-पाया-विज्ञान/ss-AAGSMMa?ocid=en-exp#image=1

  • अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

    अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

    सर्दियों ने दस्तक दे दी है और पूरे उत्तर भारत में थोड़े ही दिनों में शीत लहर चलने लगेगी. ये वो मौसम है जब न बहुत ज्यादा ठंडक रहती है और न ही बहुत ज्यादा गर्मी और रात में कंबल में दुबक कर सोना और दिन में पंखे की हवा खाना अच्छा लगता है.

    (more…)

  • राजधानी दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज चालू, जानिए पांच दिलचस्प बातें

    राजधानी दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज चालू, जानिए पांच दिलचस्प बातें

    राजधानी दिल्ली के बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का करीब 14 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद रविवार को उद्घाटन कर दिया गया। इसे बनाए जाने की घोषणा साल 2004 में दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार के वक्त हुई थी और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।

    यमुना नदी के ऊपर बने इस ब्रिज से उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीच सफर करनेवाले लोगों की समय में बचत होगी। इसके साथ ही, वजीराबाद पुल के ऊपर ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा।

    उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इससे पहले कहा था- “पेरिस के एफिल टावर की तरफ सिग्नेचर ब्रिज के टॉप से शहर के विशाल दृश्य को देखकर एंज्वॉय किया जा सकेगा। चार एलिवेटर्स के जरिए विजिटर्स को ब्रिज के टॉप पर ले जाया जा सकेगा, जिसकी कुल क्षमता 50 लोगों की होगी।”

     

     

    आइये जानते हैं दिल्ली के आइकोनिक सिग्नेचर ब्रिच की पांच बड़ी खासियत-

    1-यह सिग्नेचर ब्रिज ‘नमस्ते’ के रूप में दिखते हुए देश का पहला केबल स्टाइल ब्रिज है। दूसरे चरण में इस ब्रिज को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।
    2-ब्रिज के ऊपर ग्राफिक्स आधुनिक और प्रगतिशील भारत को प्रदर्शित कर रहा है। ब्रिज पर 154 मीटर हाई ग्लास व्यूइंग बॉक्स है जो कुतुब मीनार की ऊंचाई से करीब दोगुनी है। 575 मीटर लंबा यह ब्रिज सेल्फी स्पॉट भी होगा।
    3-आठ लेन की यह सिग्नेचर ब्रिज वजीराबाद रोड को आउटर रिंग रोड से जोड़ता है। जिससे गाजियाबाद की तरफ जानेवालों को कम से कम 30 मिनट का समय बचेगा।
    4-सिग्नेचर ब्रिज के मुख्य पिलर की ऊंचाई 154 मीटर है। ब्रिज पर 19 स्टे केबल्स हैं, जिन पर ब्रिज का 350 मीटर भाग बगैर किसी पिलर के रोका गया है। पिलर के ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं।
    5-यह ब्रिज यहां के आसपास की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा क्योंकि इसे देखने के ले न सिर्फ एनसीआर और देशभर से बल्कि दुनियाभर के लोग आएंग। इसका निश्चित तौर पर सामाजिक-सांस्कृतिक असर होगा।

    https://youtu.be/sgf-lZvT2pw

     

    Source: Signature Bridge

  • Forbes’ highest-paid actors and actresses of 2018

    Forbes’ highest-paid actors and actresses of 2018

    Each year, Forbes releases its list of highest paid actors and actresses. Take a look at the top 20 stars (actors and actresses combined) of 2018, along with their yearly earnings. The list has been compiled using their pretax earnings between June 1, 2017, to June 1, 2018, prior to deducting fees for their managers, agents and lawyers.

     

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Gal Gadot

    Earnings: $10M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Melissa McCarthy

    Earnings: $12M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Cate Blanchett

    Earnings: $12.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Julia Roberts

    Earnings: $13M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Mila Kunis

    Earnings: $16M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Reese Witherspoon

    Earnings: $16.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jennifer Lawrence

    Earnings: $18M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jennifer Aniston

    Earnings: $19.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Angelina Jolie

    Earnings: $28M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Chris Evans

    Earnings: $34M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Salman Khan

    Earnings: $38.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Adam Sandler

    Earnings: $39.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Akshay Kumar (tied)

    Earnings: $40.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Scarlett Johansson (tied)

    Earnings: $40.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Will Smith

    Earnings: $42M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jackie Chan

    Earnings: $45.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Chris Hemsworth

    Earnings: $64.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Robert Downey Jr.

    Earnings: $81M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Dwayne Johnson

    Earnings: $124M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. George Clooney

    Earnings: $239M

    Source: https://www.msn.com/en-in/entertainment/celebrity/forbes-highest-paid-actors-and-actresses-of-2018/ss-BBM0phs

  • भारतीय सिविल इंजीनियरिंग के बेहतरीन नमूने

    भारतीय सिविल इंजीनियरिंग के बेहतरीन नमूने

    जब फुटपाथ के नाले को ढकने में इंजीनियर इतनी ढील देते हैं की लोगों को फुटपाथ पर चलने में डर लगता है तो बड़े बड़े पुल और इमारतें गिरने पर अचम्भा नहीं करना चाहिए.

     

    इन फोटो को देखिये और जोर से कहिये.. आप भारत में हैं.

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

  • ये हैं दुनिया की 8 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं

    ये हैं दुनिया की 8 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं

    Luxurious Jails or Hotels

    जेल का नाम लेते ही आपके सामने काली सलाखें, अंधेरा, खराब खाना जैसी चीजों का दृश्य आ जाता होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं जो किसी होटल से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे आरामदायक और सुख-सुविधाओं से लैस जेलों के बारे में।

    Luxurious Jails or Hotels

    1-बैस्टोय जेल, नॉर्वे

    Luxurious Jails or Hotels

    -बोस्टोय द्वीप पर स्थित इस जेल में 100 से ज्यादा कैदी रहते हैं.

    इस जेल में कैदियों के लिए टेनिस, हॉर्सराइडिंग फिशिंग, सनबाथिंग, प्रिजन कॉम्प्लेक्स जैसी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    बैस्टोय जेल, नॉर्वे को पहली इको-ह्यूमन प्रिजन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    खेती करने के लिए फॉर्म और रहने के लिए कॉटेज, कई बार कैदी भूल ही जाते हैं कि वे जेल में हैं.

     

    2-एचएमपी एटिवेल, स्कॉटलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – यहां लगभग 700 कैदी रहते हैं. कैदियों को एक सामान्य जनजीवन जीने में सक्षम बनाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है.

     

    3-ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी, न्यूजीलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – इस जेल में सुरक्षा मानक कड़े हैं लेकिन कैदियों को सुख-सुविधाओं से लैस कमरे मिले हुए हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    न्यूजीलैंड की इस जेल में फार्मिंग, कुकिंग, लाइट इंजीनियरिंग जैसे कामों में दक्ष होने के लिए क्लासेज चलाई जाती है.

     

    4- अरेंजुएज प्रिजन, स्पेन

    Luxurious Jails or Hotels

    – इस जेल में कैदियों को उनके बच्चों के साथ रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

     

    5-जस्टिस सेंटर लेबेन, ऑस्ट्रिया

    Luxurious Jails or Hotels

    – यह नॉन-वायलेंट अपराधियों के लिए है. जस्टिस सेंटर में हर कैदी को सिंगल सेल में रखा जाता है जिसमें प्राइवेट बाथरूम, किचेन औऱ टीवी भी उपलब्ध कराया जाता है. कैदियों के लिए जिम, बास्केटबाल कोर्ट भी मौजूद है.

     

    6- चैंप-डॉलन प्रिजन, स्विटजरलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – कैदियों की भारी संख्या के लिए बदनाम रही कभी ये जेल आज कैदियों के लिए किसी अच्छे हॉस्टेल के कमरे से कम नहीं है.

     

    7- जेवीए फुइसबटेल प्रिजन, जर्मनी

    Luxurious Jails or Hotels

    – हैम्बर्ग की इस जेल में भी कैदियों को बेड, काउच, प्राइवेट शावर और टायलेट जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं. कैदियों के लिए लॉन्ड्री की मशीन और कॉन्फ्रेंस रूम भी है.

     

    1. हैल्देन प्रिजन, नॉर्वे

    Luxurious Jails or Hotels

    – हैल्देन प्रिजन को ‘दुनिया की सबसे मानवीय जेल’ यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां हर कैदी को प्राइवेसी है. कैदी टीवी शो, मूवी और वीडियो गेम्स एंजॉय करते हैं. जिम, म्यूजिक रिकॉर्डिंग फैसिलिटी समेत कई ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद कई लोगों के लिए सपने से कम नहीं है.

     

    Image and Content Source: https://aajtak.intoday.in/gallery/most-luxirious-prison-of-the-world-tpra-3-25313.html

  • दुनिया के 10 खतरनाक अपराधी, टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

    दुनिया के 10 खतरनाक अपराधी, टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

    आम तौर पर जब भी बेशुमार दौलत कमाने वालों की बात आती है, पहली तस्‍वीर करोबारियों की उभरती है। भारत समेत दुनिया के ज्‍यादातर हिस्‍सों में यही धारणा है कि बिजनेस के जरिए ही लोग अरबों रुपए कमाते हैं। हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी अपराधी हुए हैं, जिन्‍होंने इस विचार को गलत साबित कर दिया है। उन्‍होंने हत्‍या, फिरौती और स्‍मगलिंग जैसे कई गैरकानूनी कामों से इतनी बेशुमार दौलत कमाई, उनके दौर के कई अरबपति कारोबारी भी उनके सामने फीके पड़ गए। दुनिया में कुछ अपराधी ऐसे भी हुए हैं, जिनकी दौलत भारत के टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा रही है।

     

    बिजनेसमैन से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

     

    – इसमें कोलंबिया के ड्रग तस्‍कर पैब्‍लो एस्‍कोबार का भी नाम शामिल है।

     

    – उसने 30 अरब डॉलर का एम्‍पायर खड़ा किया, जो भारत के मौजूदा दूसरे टॉप अमीर व्‍यक्ति अजीम प्रेमजी के 17.5 अरब डॉलर (फोर्ब्स के मुताबिक) से करीब 12.5 अरब डॉलर ज्‍यादा है।

     

    -एस्‍कोबार को फोर्ब्‍स ने अपनी पहली बिलेनियर लिस्‍ट में भी जगह दी थी।

     

    – खतरनाक अमीर अपराधियों की लिस्‍ट में मुंबई में 1993 के हमलों का आरोपी दाऊद इब्राहिम भी शामिल है।

     

    – रोचक बात यह है कि इन खतरनाक महिला अपराधियों की लिस्‍ट में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो जितनी खतरनाक थीं, उतनी ही अमीर थीं।

     

    आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही अपराधियों के बारे में, जिन्‍होंने क्राइम वर्ल्‍ड से बेशुमार पैसा बनाया।

     

    Pablo Escobar

    Criminals Who are Richer than Richest

    Emilio Carrillo Fence

    Criminals Who are Richer than Richest

    Carlos Lehder

    Criminals Who are Richer than Richest

    Dawood Ibrahim

    Criminals Who are Richer than Richest

    José Gonzalo Rodríguez Gacha

    Criminals Who are Richer than Richest

    Khun Sa

    Criminals Who are Richer than Richest

    Orejuela Brothers (Gilberto and Miguel Rodriguez Orejuela)

    Criminals Who are Richer than Richest

    Ochoa Brothers (Juan David Ochoa and Jorge Luis)

    Criminals Who are Richer than Richest

    Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-INTE-ECNM-infog-10-billionaire-criminals-richer-than-top-indian-businessman-5933091-PHO.html

  • दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    1 :- अमेरिका: यूनाइटेड स्टेट के लोग रोजाना 100 एकड़ पिज़्ज़ा (Pizza) खा जाते हैं

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: elementstark.com

    2 :- ऑस्ट्रिया: लोग सोचते हैं की प्रसिद्द क्रोइसंट पेस्ट्री (Croissant Pastry) फ्रेंच लोगों ने बनाई लेकिन वास्तविकता में यह ऑस्ट्रियन ने बनाई.

    3 :- बेल्जियम: बिलियर्ड बॉल्स (Billiards Balls) का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodallbilliards.net

    4 :- कनाडा: 1967 में UFO के लिए लैंडिंग पैड का निर्माण किया.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: TripAdvisor.com

    5 :- चीन: ग्रीन बीन-फ्लेवर आइस पोप्स चीन में खरीद सकते हैं.

    6 :- डेनमार्क: यहां की कोई भी जगह समुद्र से 50 किमी से ज्यादा दूर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: worldtravelguide.net

    7 :- फ़िनलैंड: यहां का डायनासौर हैवी मेटल बैंड बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

    8 :- फ्रांस: इस देश में आप मरे हुए व्यक्ति से शादी कर सकते हैं.

    9 :- जर्मनी: इस देश में अगर आप की गाडी का तेल हाईवे पर ख़त्म हो गया तो यह एक अपराध माना जाता है.

    10 :- आइसलैंड: इस देश में एक भी मच्छर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodhousekeeping.com

    11 :- इटली: मध्य इटली में एक 24 घंटे फ्री रेड-वाइन (Red Wine) का फव्वारा है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: delicious.com.au

    12 :- जापान: इस देश में कागज़ का इस्तेमाल टॉयलेट पेपर से ज्यादा कॉमिक्स बनाने में होता है.

    13 :- नीदरलैंड: डच विल्लेम ऑफ़ ऑरेंज के सम्मान में ऑरेंज गाजर उगाते हैं.

    14 :- नॉर्वे: वैसे तो सुशी (Sushi) जापान का प्रसिद्द खाना है लेकिन सामन सुशी नॉर्वे के लोगों द्वारा बनाई गयी.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: greentourism.site

    15 :- पोलैंड: अमेरिका की प्रसिद्द कॉस्मेटिक कंपनी “मैक्स फैक्टर” एक पोलैंड निवासी की है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: giveasyoulive.com

    16 :- स्वीडन: यहाँ पर बच्चों को हाई स्कूल अटेंड करने पर 187 डॉलर प्रति महीने मिलता है.

    17 :- स्विट्ज़रलैंड: 2007 में स्विट्ज़रलैंड की सेना लिकटेंस्टीन के बॉर्डर को पार कर कुछ किमी तक अंदर चली गयी थी.

    18 :- यूनाइटेड किंगडम: यहाँ की नेवी पूर्वी अफ्रीका के समुद्री तटों के सोमाली डाकुओं को डराने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स का म्यूजिक बजाती है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theknot.com

    19 :- ऑस्ट्रेलिया: 2009 में छोटी पेंगुइन्स की एक कॉलोनी को बचाने के लिए स्नाइपर (Sniper) (निशानेबाज सैनिक) तैनात किये गए थे.

    20 :- बुल्गारिया: दुनिया की किसी भी आर्मी ने युद्ध में बुल्गारिया के झंडे को नहीं पकड़ा है.

    21 :- ब्राज़ील: यहां म्युटेशन द्वारा तैयार किया गया काजू का एक वृक्ष है जो 7500 वर्ग मीटर की जगह में है.

    22 :- एस्तोनिया: क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के सबसे ज्यादा मेटेओराइट (Meteorite) (उल्कापिंड) क्रेटर्स यहां पर हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: hindustantimes.com

    23 :- ग्रीस: खुली हथेली को हिलाना (जैसे हम लोग हेलो कहते हैं) यहां पर बेइज्जती करने के सामान माना जाता है.

    24 :- हंगरी: जून 1996 में फेरेंक कोवाक्स ने म्यूजिकल कॉन्डोम लांच किया था जो खोलने पर म्यूजिक सुनाता था.

    25 :- आयरलैंड: काउंटी विकलोव के लोगों का निकनेम गोट सकर्स है.

    26 :- लिकटेंस्टीन: छोटा सा यह दुनिया का देश नकली दांतों का अग्रणी निर्माता है.

    27 :- पुर्तगाल: दुनिया का सबसे भारी आमलेट बनाने का रिकार्ड पुर्तगाल के नाम है. इस आमलेट का वजन 6.466 टन था.

    28 :- रोमानिया: यहां के एक शहर सरकल का आग देखने वाले टॉवर (Fire Lookout Tower) में ही आग लग गयी थी और यहां के एक पुलिस स्टेशन का दरवाजा भी चोर चुरा ले गए थे.

    29 :- रूस: वोदका (Vodka) शब्द रसियन शब्द वोडा से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है पानी.  

    30 :- स्पेन: स्पेन शब्द की उत्पत्ति इस्पानिआ से हुई है जिसका अर्थ है खरगोशों की भूमि.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: fairobserver.com

    31 :- तुर्की: कुछ शताब्दी पहले  तुर्की की महिलायें अपने पति को कानूनन तलाक दे सकती थीं यदि वह उन्हें पर्याप्त कॉफी न पिला सके.

    32 :- अर्जेंटीना: यहाँ पर हर राजनीतिक पार्टी का अपना बियर का ब्रांड है.

    33 :- चिली: यहां पर पति – पत्नी एक जैसे उपनाम (Surname) का उपयोग नहीं करते हैं.

    34 :- कोलंबिया: कोलम्बिआ ने पेरू से चीनी के कारण युद्ध शुरू कर दिया था. आठ महीने चले इस युद्ध का कारण चीनी आयात-निर्यात में गड़बड़ी था.

    35 :- साइप्रस: किसी समय यह देश रोमन जनरल मार्क अंटोनी ने मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा (Cleopatra) को गिफ्ट में दिया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: bangla.daily-sun.com

    36 :- भारत: भारत का पहला राकेट इतना छोटा और काम वजन का था की इसे तिरुवनंतपुरम, केरल की थुम्बा लॉन्चिंग साइट पर साईकिल से ले जाया गया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    37 :- न्यू ज़ीलैण्ड: 1996 में एक व्यक्ति ने एक रेडियो स्टेशन में मैनेजर को बंधक बना कर एक स्पेशल गाने को बजाने की फरमाइश की थी.

    38 :- पेरू: यहाँ पर मित्र और पारिवारिक सदस्य नए वर्ष की संध्या पर एक दूसरे को पीले अंडरवियर का गिफ्ट देते हैं.

    39 :- दक्षिण अफ्रीका: यहां पर एक घर बनाया गया है जो बहुत बड़े जूते के आकार का दिखता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: booking.com

    40 :- सूडान: यहां पर 200 से ज्यादा पिरामिड हैं जोकि मिश्र के कुल पिरामिडों से भी ज्यादा हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theeventchronicle.com

    41 :- वेटिकन सिटी: इस छोटे से देश में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा वाइन (शराब) पी जाती है. यहाँ हर व्यक्ति एक साल में लगभग 74 लीटर वाइन पी जाता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: lagazzettaitaliana.com

  • क्या ब्रह्माण्ड का केंद्र पृथ्वी पर है? यहां से कोई आवाज बाहर नहीं जाती

    क्या ब्रह्माण्ड का केंद्र पृथ्वी पर है? यहां से कोई आवाज बाहर नहीं जाती

    ब्रह्माण्ड का केंद्र, जैसा कि लोग कहते हैं, डाउनटाउन तुल्सा, ओक्लाहोमा,अमेरिका में एक छोटी सी  कंक्रीट की वृत्ताकार जगह है जिसके चारो तरफ ईंटें बिछी हैं. वैसे तो इस जगह पर देखने लायक कुछ भी नहीं है, लेकिन हमें वहाँ देखने की जरूरत भी नहीं है.

    यही तो पॉइंट की बात है.

     

    दरअसल “Center of the Universe” यानी “ब्रह्माण्ड का केंद्र” एक रहस्यमय ध्वनिक घटना है जिसे कम ही लोग जानते हैं. अगर आप कंक्रीट के गोले के बीच में खड़े होकर कुछ भी बोलते हैं तो वह ध्वनि वापस प्रतिध्वनि या गूँज के रूप में कई बार सुनाई पड़ेगी और जितना तेज आपने बोला है उससे भी तेज. यह एक तरह से आपका एम्पलीफायर ईको चैंबर होगा जिसमे आप अपनी प्रतिध्वनि तो सुनते हैं लेकिन उस कंक्रीट के गोले से बाहर खड़े लोग आपकी कोई भी आवाज नहीं सुन पाएंगे और अगर कुछ सुनाई भी पड़ता है तो वो टूटी-फूटी आवाज होती है. इस छोटे से गोले के अंदर लाउडस्पीकर भी अपनी प्रतिध्वनि से फट सकता है लेकिन गोले से बाहर के लोगों को न के बराबर सुनाई देगा.

    है न आश्चर्यजनक.

     

    Center of the Universe

     

    यहाँ पर भौतिकी के नियम काम नहीं करते हैं. बिलकुल साफ़ खुली हुई जगह में खड़े होकर भी आप एक साउंडप्रूफ कमरे में बंद होते हैं. कुछ लोगों ने इस पर रिसर्च भी की है लेकिन कोई ठोस वजह नहीं बता पाए.

     

    Image Source: https://www.atlasobscura.com/places/the-center-of-the-universe

  • इस बस स्टैंड पर बस का इन्तजार करने का है अपना एक अलग मजा

    इस बस स्टैंड पर बस का इन्तजार करने का है अपना एक अलग मजा

    बस का इन्तजार करना भला किसे अच्छा लगता है, लेकिन यहां पर लोग मजे लेकर बस का इन्तजार करते हैं.

    यह अनोखा बस स्टैंड बनाया गया है लन्दन के न्यू ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट पर. यहां पर लोग अविश्वसनीय चीजें देख कर बस का इन्तजार छोड़ कर चौंक जाते हैं. यह बस स्टैंड ‘Unbelievable’ ऑगमेंटेड रियलिटी का एक उदहारण है जिसे पेप्सी मैक्स ने बनाया है.

    इस बस स्टैंड पर खड़े लोगों को अचानक अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होता है. कभी उड़न तश्तरी,  कभी रोबोट तो कभी ऐसी अविश्वसनीय चीजें आपके सामने होंगी की आपको वो सब हकीकत में होता हुआ लगेगा.

    पेप्सी मैक्स ने इस बस शेल्टर की एक तरफ की दीवार को ऐसी स्क्रीन में बदल दिया है की उसके दूसरे तरफ की चीजें भी आपको साफ़ – साफ़ दिखाई देंगी और इसी बीच उस स्क्रीन पर ऐसी अविश्वसनीय चीजें होंगी की आपको लगेगा की ये वास्तविकता में शीशे के दूसरी तरफ हो रही हैं. जबकि यह सिर्फ आपकी आँखों  का धोखा है.

    यह स्क्रीन एक बार तो आपको अवश्य उल्लू बना देगी लेकिन जब आप दोबारा इसे देखेंगे तो मुस्कराये बिना न रह पाएंगे.

    https://youtu.be/Go9rf9GmYpM