Category: शिक्षा और कैरियर

  • भारत के 7 ऐसे रहस्य, जो अब भी हैं अनसुलझे, किसी के पास नहीं है कोई जवाब

    भारत के 7 ऐसे रहस्य, जो अब भी हैं अनसुलझे, किसी के पास नहीं है कोई जवाब

    यूएफओ(UFO) या एलियन(Aliens) से जुड़ी खबरें तो आपने कई बार पढ़ी होंगी। लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसी घटनाएं और बातें दुनियाभर में हुई हैं, जिनको लेकर काफी रहस्य बना। कुछ ऐसी रहस्यमय जगहें भी दुनिया में हैं जिनकी खासियतों के बारे में साइंस के पास भी कोई जवाब नहीं है है। आज हम आपको भारत की ऐसी ही कुछ रहस्यमय जगहें और घटनाओं के बारे में बता रहे हैं। इनको लेकर अब तक सवाल बने हुए हैं… 

    Image Credits: The Daily Beast
    1. जोधपुर के आकाश में तेज धमाका

    18 दिसंबर, 2012 को जोधपुर के आकाश में एक अनोखी घटना घटी। जोधपुर(Jodhpur) के आकाश में एयरप्लेन क्रैश होने जैसी आवाज सुनाई दी। ऐसे लग रहा था जैसे कि कोई भयानक विस्फोट हुआ हो। लोग इस तेज आवाज से काफी परेशान हो गए थे। 

    बाद में यह साफ हो गया कि उस समय जोधपुर के आकाश में कोई प्लेन उड़ नहीं रहा था और न ही कोई विस्फोट हुआ था। जोधपुर में हुई घटना की चर्चा भारत के बाहर भी कई देशों में हुई थी।

    Image Credits: Quora
    1. सम्राट अशोक की 9 रहस्यमय लोगों की सोसाइटी

    इतिहास की रहस्यमय बातों में सम्राट अशोक की 9 लोगों की एक सोसायटी भी है। इसे The Nine Unknown के नाम से भी जाना जाता है।

    सम्राट अशोक ने 273 ई.पू. में इस कथित शक्तिशाली लोगों की सोसाइटी की नींव रखी थी। इस सोसाइटी का निर्माण कलिंग के युद्ध में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के बाद हुआ था।

    कहा जाता है कि इन 9 लोगों के पास ऐसी सूचनाएं थीं, जो गलत हाथों में जाने पर खतरनाक हो सकती थीं। इनमें प्रोपेगंडा सहित माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित किताबें थी। कुछ किताबों के बारे में कहा जाता है कि इनमें एंटी ग्रेविटी और टाइम ट्रैवल के गुप्त सिद्धांत दर्ज थे। ये 9 लोग विश्व के कई स्थानों में फैले थे। सबसे आश्चर्य की बात है कि इनमें से कई विदेशी भी थे।

    Image Credits: Malayala Manorama
    1. लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा

    लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा दुनिया के उन इलाकों में है, जिसके बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है- हिमालय का यह क्षेत्र बर्फीला और दुर्गम है। 

    स्थानीय लोगों और यात्रियों का दावा है कि यहां यूएफओ का दिखाई देना आम बात है। इन बातों को पहले अधिक महत्व नहीं दिया गया लेकिन जून 2006 में गूगल के सेटेलाइट से ली गई फोटो भी सामने आई जिसने लोगों को चौंका दिया।

    यह भारत और चीन की सीमा पर स्थित है। यह क्षेत्र दोनों देशों के बीच सैन्य-विवाद का विषय बन चुका है। यह नो-मैन्स लैंड घोषित है। दोनों देश इस पर नजर रखते हैं लेकिन कोई भी देश इस क्षेत्र में पेट्रॉलिंग नहीं करता है।

    Image Credits: Daily Express
    1. महिला का पुनर्जन्म

    शांति देवी का जन्म 1930 में एक खुशहाल परिवार में दिल्ली में हुआ था। हालांकि, वह ज्यादा समय तक खुश नहीं रह सकी। जब वह चार साल की थी, तब से जिद्द करने लगी कि उसके माता-पिता कोई और हैं।

    शांति देवी ने दावा किया कि एक बच्चे को जन्म देते समय उसकी मौत हो गई थी और अपने पति तथा परिवारजनों के बारे में काफी जानकारियां दी थी। शांति देवी के पिता ने उसके दावों के बारे में जब पता किया तो वे सारे सच निकले।

    एक महिला का नाम लुडगी देवी था और बच्चे को जन्म देते समय उसकी मौत हो गई थी। परिवार के लोगों को सबसे अधिक आश्चर्य तब हुआ जब शांति देवी ने समय और शहर का नाम एकदम सटीक बताया। जब वह अपने पूर्वजन्म के पति से मिली तो उसने उसे पहचान लिया और अपने बच्चे को मां की तरह प्यार करने लगी।

    Image Credits: Tripshelf
    1. मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill, Himalaya, Ladakh)

    हिमालय के लद्दाख (Ladakh) में आश्चर्यचकित करने वाली एक पहाड़ी है। कहा जाता है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय गुण है।

    अगर आप अपनी कार को न्यूट्रल करके इस सड़क पर खड़ा कर दें तो यह पहाड़ी पर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से नीचे की ओर चलने लगती है।

    गाइड के अनुसार यह एक सुपरनेचुरल घटना है और इसे स्थानीय लोग हिमालयन वंडर कहते हैं।

    Image Credits: Quora
    1. ‘शापित गांव’ कुलधरा

    राजस्थान के जैसलमेर(Jaisalmer) जिले में स्थित है कुलधरा गांव। 500 वर्ष पहले कुलधरा गांव में 1,500 परिवार रहा करते थे।

    एक रात वे सभी गायब हो गए। लेकिन न तो इनके मारे जाने और न ही अपहरण होने की कोई जानकारी सामने आई। इस घटना के पीछे क्या कारण था, इसका पता आज तक नहीं लग सका।

    लोग इस बारे में कई तरह के किस्से-कहानियां सुनाते हैं। पुरानी किंवदंती के अनुसार कुछ लोगों ने इस गांव पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश की थी। यह गांव आज भी वीरान पड़ा है।

    Image Credits: Times of India
    1. जुड़वां बच्चों का गांव (Village of Twins)

    केरल का कोडिन्ही एक रहस्यमय गांव है। यहां जुड़वां बच्चों का जन्म होना आम बात है। इस गांव में लगभग 2,000 परिवार रहते हैं। कुछ साल पहले के सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां 250 जुड़वां बच्चे हैं। जबकि स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक यह संख्या असल में 350 तक हो सकती है।

    प्रति वर्ष जुड़वां बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इसके पीछे क्या कारण हैं, अभी तक कोई नहीं जान सका है। एक अनुमान के अनुसार, आमतौर पर भारत में प्रति 1000 बच्चों में 4 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं। लेकिन कोडिन्ही में 1000 पर यह आंकड़ा काफी अधिक हो जाता है।

    द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2004 से 2009 के बीच यहां 120 जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ।

    Read: दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    Source: https://www.msn.com/hi-in/news/india/भारत-के-7-ऐसे-रहस्य-जो-अब-भी-हैं-अनसुलझे-किसी-के-पास-नहीं-है-कोई-जवाब/ss-AAFXq39?ocid=en-exp

  • दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    दुनिया के 6 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

    प्रकृति के कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. वैज्ञानिकों ने कुछ रहस्यों से तो परदा हटा लिया है लेकिन दुनिया की कुछ रहस्यजनक चीजों पर से अभी तक परदा नहीं हटाया जा सका है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में जो आज भी सभी के लिए अबूझ बनी हुई हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. द डांसिंग प्लेग ऑफ 1518

    इसके बारे में पढ़कर ऐसा लगता है जैसे यह कोई कहानी हो. 1518 में गर्मी के दिनों में शहर स्ट्रासबर्ग में एक महिला ने सड़क पर भयानक तरीके से नाचना शुरू कर दिया था. दिन से रात हो जाती और रात से दिन पर उसका नाचना बंद नहीं होता. एक सप्ताह के भीतर ही 34 अन्य महिलाओं ने भी उसके साथ नाचना शुरू कर दिया. उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे कि उनके अंदर किसी आत्मा का वास हो गया हो. नाचने की ना तो कोई वजह थी और ना ही कोई खास मौका. एक महीने के अंदर नाचने वाली महिलाओं की संख्या 400 पहुंच गई. धार्मिक पुरोहितों और लोगों को स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए बुलाया गया. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी बुलाया गया. 

    कई महिलाओं की हालत खराब होने लगी. यहां तक कि कई महिलाओं की नाचते-नाचते मौत हो गईं. इसके बाद उनके लिए लकड़ी के स्टेज बनाए गए और अलग से हॉल बनाए गए. लोगों का ऐसा मानना था कि डांस कर रही महिलाओं की स्थिति तभी सुधर पाएगी जब वे रात-दिन नाचेंगी. इस घटना के पीछे कई थ्योरी दी गई. जहर, एपिलेप्सी, सामूहिक मानसिक बीमारी कई वजहें बताई गईं और कई तरीके आजमाए गए लेकिन इस ऐतिहासिक घटना का आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.

    Unsolved Mysteries

    1. द एस एस ओरंग मेडान

    जून 1947 में मलक्का की खाड़ी में व्यापारिक मार्ग से कई जहाज गुजर रहे थे. तभी एक एसओेएस संदेश पहुंचा, ‘जहाज के सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई है.’ नजदीक के जहाज सिग्नल का सोर्स पहचानते हुए उसकी तरफ बढ़े. सबसे नजदीक की मर्चेन्ट शिप ‘द सिल्वल स्टार’ सिग्नल की तरफ तेजी से पहुंची. ओरंग मेडान पर आते ही वे हैरान रह गए. क्रू के हर सदस्य की मौत हो चुकी थी. जहाज पर शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. कई लोगों की आंखें अब तक खुली हुई थीं और उनके चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. जहाज पर सवार कुत्ते की भी मौत हो गई थी. 

    बॉयलर रूम में शवों के नजदीक जाने पर क्रू सदस्यों को बहुत ठंड लगने लगी जबकि तापमान 110 डिग्री फॉरेनहाइट था. आश्यचर्यजनक बात यह रही कि किसी भी शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. ‘द सिल्वर स्टार’ के क्रू सदस्यों ने वापस अपनी शिप पर जाने का फैसला किया. इससे पहले ही डेक के नीचे से धुआं निकलने लगा. एस एस ओरंग मेडान में विस्फोट होने से कुछ सेकेंड पहले ही वे किसी तरह अपनी शिप पर वापस पहुंच पाए. कुछ लोगों ने इस दुर्घटना के पीछे प्राकृतिक गैसों के बादल बनने का हवाला दिया. वहीं अधिकतर लोग इसके पीछे सुपरनैचुरल पावर को जिम्मेदार ठहराते हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. खिसकते हुए पत्थर, डेथ वैली, कैलिफोर्निया

    डेथ वैली के नाम से कुख्यात इस जगह पर सैकड़ों पत्थर मौजूद हैं. इस सूखे मरुस्थल पर अलग-अलग वजन के ये पत्थर बड़े रहस्यमयी ढंग से मौजूद हैं. कुछ पत्थर ऐसे लगते हैं जैसे वे घिसटते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उनके पीछे लंबी लकीर मौजूद है. यहां मौजूद नजारा कुछ ऐसा है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे. किसी इंसान या जानवर के जरिए इन पत्थरों को घसीटने के सबूत नजर नहीं आते क्योंकि वहां मौजूद मिट्टी बिना छेड़छाड़ दिखाई देती है. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि भौगोलिक बदलाव या तूफान के चलते पत्थर कुछ इस तरह मौजूद हैं.

    Unsolved Mysteries

    1. मिनेसोटा डेविल्स वॉटरफॉल

    इस झरने को रहस्यमयी माना जाता है. इस झरने में दो धाराएं ऊपर से गिरती है. एक धारा तो सामान्य धाराओं की तरह बहती है पर दूसरी रहस्यमयी धारा एक छेद में गिरकर कहां गायब हो जाती है, यह गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. हैरानी की बात यह है कि ‘द डेविल्स कैटल’ नाम के छेद में आधी नदी का पानी समा जाता है.

    Unsolved Mysteries

    1. इजिप्ट के मंदिर में छिपाकर रखे गए जूते

    पुरातत्वेत्ताओं को 2004 में खुदाई के दौरान एक अजीब चीज मिली. एक जार में उन्हें 7 जोड़ी जूते मिले. ये जूते बहुत ही अच्छी अवस्था में थे. दो जोड़ी जूते बच्चों के थे जबकि बाकी वयस्कों के. ऐसा कहा जाता है कि यह जार 2000 साल पहले जानबूझकर छिपा कर रखा गया था.

    Unsolved Mysteries

    1. नाजका लाइन्स, नाजका रेगिस्तान, दक्षिणी पेरू

    पेरू में मौजूद इस रेगिस्तानी सतह पर ऐसी आकृतियां बनी हुईं है, जो आपको चौंका सकती हैं. इनमें से कुछ इंसानों, पौधों और जानवरों की मालूम पड़ती हैं. इसके अलावा वहां सतह पर सीधी रेखाएं भी दिखलाई पड़ती हैं. माना जाता है कि ये रेखाएं 200 ईसा पूर्व से इसी तरह मौजूद हैं. ये लाइनें करीब 500 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं. हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें और साफ‍-साफ देखा जा सकता है. इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आईं UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं.

     

    Source: https://www.msn.com/hi-in/news/india/दुनिया-के-5-रहस्य-जिनके-जवाब-नहीं-ढूंढ-पाया-विज्ञान/ss-AAGSMMa?ocid=en-exp#image=1

  • Air Strike: ग्वालियर से मिराज-2000 ने भरी थी उड़ान, साथ में आगरा से गए हवा में तेल भरने के लिए बैटल क्राई

    Air Strike: ग्वालियर से मिराज-2000 ने भरी थी उड़ान, साथ में आगरा से गए हवा में तेल भरने के लिए बैटल क्राई

    आतंकी ठिकानों पर बम बरसाने वाले फाइटर प्लेन मिराज-2000 ने सेंट्रल मध्य कमान से उड़ान भरी थी। ग्वालियर एयरबेस पर मिराज-2000 और सुखोई का अड्डा है। चर्चा यह है कि पीओके जाने वाले विमानों को ईधन सप्लाई देने वाले विमान आगरा से गए थे

    सेंट्रल मध्य कमान में आगरा व ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन शामिल हैं। आगरा में एएन-32, आइएल-78 सहित अन्य विमान हैं। जबकि ग्वालियर एयरबेस में सुखोई, मिराज जैसे विमान हैं। आतंकी ठिकानों पर बम बरसाने के लिए फाइटर प्लेन मिराज की अहम भूमिका रही है। इधर आइएल-78 हवा में ईंधन भरने के काम आता है। एयर स्ट्राइक के लिए बालाकोट के लिए एक साथ कई प्लेन ने उड़ान भरी। इसके बाद भारत-पाक बार्डर पर तेल वाहक विमानों से हवा में ईंधन भरा गया। तब जाकर विमानों ने ठिकानों पर बम से हमला किया।


    Air Strike - Know all about Dassault Mirage 2000

    सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि आगरा एयरफोर्स स्टेशन से भी करीब चार-पांच विमानों ने उड़ान भरी। विमानों की गडग़ड़ाहट से खेरिया, अर्जुन नगर, शहीद नगर, केदारनगर, शाहगंज व उसके आसपास के क्षेत्रों में कई लोगों की नींद खुल गई। क्षेत्रीय निवासियों की मानें तो अन्य दिनों के मुकाबले बड़ी संख्या में विमान उड़े हैं। सभी ने एक के बाद एक उड़ान भरी है। इसी प्रकार वापसी भी हुई है। ताजनगरी के आसमान पर सुबह ढाई घंटे तक विमानों की आवाजाही रही। चूंकि यह अति गोपनीय कार्रवाई थी इसलिए एयरफोर्स अफसर अधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

    मिराज की ‘शक्ति’ के पीछे बैटल क्राई:

    आतंकी ठिकानों की तबाही की फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी। फाइटर प्लेन मिराज-2000 (Mirage 2000)को ‘शक्ति’ प्रदान करने वाला बैटल क्राई (आइएल-78 विमान ) है। यह तेलवाहक विमान है। जो हवा से हवा में फाइटर प्लेन को आसानी से ईंधन दे सकते हैं। इससे प्लेन लंबे समय तक उड़ान भर सकता है।


    Air Strike - Know all about Dassault Mirage 2000

    आगरा एयरफोर्स स्टेशन आइएल-78 विमानों का अड्डा है। भारतीय उप महाद्वीप में सबसे पहले यहीं पर तेलवाहक विमान आए थे। वर्ष 2003 में 78 स्क्वाड्रन का गठन किया गया था। फिर मिड एयर रिफ्यूलिंग स्क्वाड्रन (मार्स) बना। मार्स की खासियत यह है कि यह रात में भी विमानों को ईंधन दे सकता है। आतंकी ठिकानों को तबाह करने में अगर फाइटर प्लेन को ईंधन की जरूरत पड़ती तो ऐसे में मार्स को लगाया गया था। यह आगरा से भेजे गए थे। सूत्रों के अनुसार एक विमान एक साथ तीन फाइटर प्लेन को ईंधन देने की क्षमता रखता है।


    Air Strike - Know all about Dassault Mirage 2000

    यूं भरा जाता है ईंधन:

    हवा से हवा में किसी विमान को ईंधन देना आसान नहीं होता है। आइएल-78 की रफ्तार के बराबर फाइटर प्लेन चलता है। फिर यह विमान के आसपास चक्कर लगाने लगता है। तेल वाहक विमान से एक नोजल फाइटर प्लेन की तरफ बढ़ती है। नोजल कुछ ही मिनट में टैंक को फुल कर देती है।

    चंबल के बीहड़ में होता है ट्रायल:

    आसमान में उड़ते हुए विमान को ईंधन देने का ट्रायल चंबल के बीहड़ में किया जाता है। हर दिन विमानों को तेल देते हुए देखा जा सकता है।

    भारत-पाक बॉर्डर पर भरा गया तेल:

    आतंकी ठिकानों पर तबाही मचाने से पूर्व फाइटर प्लेन मिराज को ईंधन दिया गया। यह ईंधन भारत-पाक बार्डर के आकाश में ही दिया गया। इसके लिए तेलवाहक विमानों का प्रयोग किया गया। सूत्रों के अनुसार फाइटर प्लेन द्वारा उड़ान भरने में सबसे अधिक तेल खर्च होता है। ठिकानों को तबाह करने से पूर्व बॉर्डर पर मिराज में तेल भरा गया। जिससे प्लेन देर तक बम वर्षा कर सुरक्षित वापस आ सकें।  


    Air Strike - Know all about Dassault Mirage 2000

    कितना ताकतवर है फाइटर जेट मिराज?

    पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने कार्रवाई की है. फाइटर जेट मिराज 2000 के जरिए पाकिस्तान पर 1000 किलो के बम गिराए गए हैं. अभियान में 12 मिराज 2000 का इस्तेमाल किया गया था.

    आइए जानते हैं, कितना ताकतवर है भारत का मिराज 2000 जेट…

    • मिराज 2000 को फ्रांस के डसॉल्ट कंपनी ने बनाया है. यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है. फ्रांस के एयर फोर्स में इसे 1984 में ही शामिल किया गया था. इस एयरक्राफ्ट में 9 प्वाइंट होते हैं जहां हथियार रखे जा सकते हैं.
    • ये एयरक्राफ्ट हाई फायरिंग गन से लेकर मिसाइल तक से लैस है. डबल सीटर और सिंगल सीटर, इसके दोनों वर्जन हैं. इसके दोनों विंग पर भी वीपन सिस्टम मौजूद होते हैं.
    • यह हवा से सीधे हवा में वार कर सकता है, साथ ही हवा से सीधे जमीन पर भी हमला कर सकता है. इस फाइटर जेट के एयर टू एयर मिसाइल सिस्टम का रेंज 60 किलोमीटर तक है.
    • एक ही समय में यह एयरक्राफ्ट 4 मिका मिसाइल, 2 मैजिक मिसाइल, 3 ड्रॉप टैंक्स के साथ लैस हो सकता है. मिराज 2000 लेजर गाइडेड बम भी गिरा सकता है.
    • आतंकी ठिकानों पर हमले में कितना नुकसान पहुंचा है, इसका अभी ठीक-ठीक आंकलन किया जाना बाकी है. कश्मीर में एलओसी पर तनाव की स्थिति हो रही है. एयरफोर्स बेस में हाई एक्टिविट देखी जा रही है.

    मंगलवार तड़के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.

    Source: https://www.msn.com

  • Credit Score: What it is?

    Credit Score: What it is?

    Once you are out of your college, you start your career with a full time job in a big company and a great salary. To celebrate this you go out with your friends and enjoy. Then you test-drive your favorite car in your favorite color. This will be your first new car you ever owned. You will be so excited to buy this one but suddenly the dealer tells you that you cannot buy this car because you have bad credit score. You didn’t maintain your credit score. This can happen to you as well.

    But don’t worry, I’ll tell what to do and how to maintain your credit score. The credit report is provided by three major credit reporting agencies-Equifax, Experian and TransUnion. A lender may request reports from one or all the three of them. The lender decides to lend you money only after analyzing your credit reports. The credit report is actually a factual record of the payment history and a critical indicator of your creditworthiness.

    If you are not clear about your financial history it may come back to haunt you any time. your credit report can show all your credit history right from your credit cards ran up to their limits to your delayed or irregular payment of the loan installments. All these activities reflect your creditworthiness and affect your credit score badly.

    Different credit reporting agency has given different name to the credit score issued by them. Equifax call it Beacon Score, Experian call it a FICO score or Fair Issac and TransUnion call it Empirica. The credit score is calculated using a mathematical formula that uses your credit history. The scoring system does not vary due to factors like age, race, employment, residence, marital status, religion, sex, national origin, or income. Credit scores generally fluctuate, so it depends on you to take improve or maintain a good credit score.

  • यूपी बजट 2019:  यूपी सरकार का सबसे बड़ा 4.79 लाख करोड़ का बजट – पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक खोला सौगातों का पिटारा

    यूपी बजट 2019: यूपी सरकार का सबसे बड़ा 4.79 लाख करोड़ का बजट – पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक खोला सौगातों का पिटारा

    योगी सरकार ने विधानसभा में गुरुवार को यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया। आम चुनाव से पहले आए इस बजट में पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। 4.79 लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट में 21,212 करोड़ की नई योजनाओं का ऐलान हुआ है। यह बजट वर्ष 2018-2019 के बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है।
    वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ काम कर रही है। हम भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने वंदे मातरम् कहकर अपना भाषण खत्म किया।

    • यूपी के बजट में पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक सौगातों की बारिश
    • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1194 करोड़, गोरखपुर में मेट्रो
    • बुंदेलखंड में पाइप पेयजल परियोजना के लिए 3,000 करोड़
    • ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ प्रस्तावित

    यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट विधानसभा में पेश किया। आम चुनाव से पहले आए यूपी के इस बजट में पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। 4.79 लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट में 21,212 करोड़ की नई योजनाओं का ऐलान हुआ है। बजट में पूर्वांचल के दो बड़े शहरों गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए घोषणाएं की गईं, वहीं बुंदेलखंड का सबसे बड़ा केंद्र माने जाने वाले झांसी शहर में भी मेट्रो के लिए बजट आवंटित हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ के लिए भी योगी सरकार के बजट में कई सौगातें दी हैं।

    Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and Finance Minister Rajesh Agarwal with the budget briefcase. The state finance minster will table the budget today in UP Assembly. pic.twitter.com/PsiCOtcVnL— ANI UP (@ANINewsUP) 7 February 2019

    यूपी सरकार ने गुरुवार को पेश बजट में कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज सहित सात जिलों को मेट्रो रेल का तोहफा दिया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। बजट में कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनायों के लिए 175-175 करोड़ रुपये प्रस्ताव किया गया है। बजट में वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजनाओं के प्रारंभिक कार्यों के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

    पूर्वांचल
    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1194 करोड़, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 1,000 करोड़ रुपये।
    पावरलूम बुनकरों को रियायती दर पर बिजली मुहैया कराने के लिए 150 करोड़ का बजट।
    यूपी हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्स्टाइल्स ऐंड गारमेंट पॉलिसी के तहत 50 करोड़।
    विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल की विशेष योजनाओं के लिए 300 करोड़।
    वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में मेट्रो प्रॉजेक्ट के शुरुआती कार्य के लिए 150-150 करोड़ का इंतजाम।
    इलाहाबाद हाई कोर्ट में मल्टि लेवल पार्किंग के लिए 150 करोड़ का इंतजाम।
    वाराणसी में लहर तारा तालाब कबीर स्थल एवं गुरु रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित।
    वनटांगिया ग्रामों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था।
    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ के लिए 63 लाख की व्यवस्था।
    संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के लिए 21 करोड़ 51 लाख का इंतजाम।
    मिर्जापुर में इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 8 करोड़।
    काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत गंगा तट से विश्वनाथ मंदिर तक सौन्दर्यीकरण के लिए 207 करोड़।
    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 16 करोड़ रुपये।
    प्रयागराज में ऋषि भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम का विकास किया जाना प्रस्तावित।
    चंदौली की कनहर सिंचाई परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था।
    मिर्जापुर की बाणसागर परियोजना के लिए 122 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित।

    बजट पेश होने के बाद तिलक हाल में प्रेस वार्ता। देखिये :- https://t.co/teuiCVXNEB— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 February 2019

    बुंदेलखंड
    बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित।
    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 1,000 करोड़ रुपये, डिफेंस कॉरिडोर विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण में 500 करोड़ रुपये का बजट।
    विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के तहत विशेष योजनाओं के लिए 200 करोड़ के बजट की व्यवस्था।
    झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के शुरुआती कार्य के लिए 150 करोड़ रुपये का इंतजाम।
    बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए 2019-20 में 810 करोड़ रुपये प्रस्तावित।

    लखनऊ
    किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ के लिए 907 करोड़ रुपये का बजट।
    संजय गांधी पीजीआई में अलग-अलग कार्यों के लिए 854 करोड़ रुपये।
    डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के लिए 396 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
    कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार और विकास के लिए 248 करोड़ रुपये प्रस्तावित।
    माननीय अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना के लिए 50 करोड़।
    लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ में अटल सुशासन पीठ स्थापना हेतु 2 करोड़ रुपये।
    आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित 6 लेन एक्सप्रेस-वे (ग्रीनफील्ड) प्रॉजेक्ट के लिए 100 करोड़।
    भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ की स्थापना के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था।
    बिजली पासी के किले का विकास प्रस्तावित।

    मथुरा
    ब्रज तीर्थ में सुविधाओं के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित।
    नई डेयरी की स्थापना के लिए 56 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था।
    मथुरा-वृन्दावन के बीच ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 8.38 करोड़।
    वृंदावन शोध संस्थान के लिए 1 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित।

    अयोध्या
    अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए इस साल के बजट से 200 करोड़ प्रस्तावित।
    अयोध्या के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 101 करोड़ का बजट प्रस्ताव।

    एनसीआर/नोएडा
    ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ का बजट।
    दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रॉजेक्ट के लिए 400 करोड़।

    कानपुर
    मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट के शुरुआती काम के लिए 175 करोड़ रुपये का बजट आवंटित।
    माननीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
    हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (HBTU), कानपुर के लिए 11 करोड़।

    Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/up-budget-2019-know-the-provisions-for-bundelkhand-varanasi-gorakhpur-lucknow-noida-and-kanpur/articleshow/67881483.cms

  • WWE – World Wrestling Entertainment: The Perfect Entertainer

    WWE – World Wrestling Entertainment: The Perfect Entertainer

    World Wrestling Entertainment (WWE) is the professional wrestling TV show. It is privately controlled by media and the sports entertainment companies dealing with professional wrestling. The company was previously known as Titan sports. The wrestling is combined with a little bit of acting and theatre to make it more interesting.

     

    WWE promotes under three brands: RAW, Smack Down, ECW. There are three main championships that are held: the heavy weight championship, WWE championship, and the ECW championship.

     

    In 1980, Vincent Kennedy McMahon founded Titan Sports, Inc. the present WWE is lot different from the earlier version. WWE started Wrestle Mania, First time in 1985. From then to now, viewers wait for the event every year where big WWE stars wrestle for the championship belts. But as the time has changed the WWE too have changed a lot. It has now become bloody and abusive. Many players cheat to win the titles. Despite all this many WWE stars have earned a lot of name and fame and have promoted this new form of sports entertainment across the world.

    The new generation stars are popular in every corner of the world. Some of the famous WWE stars of the current generation include John Cena, Batista, Randy Orton, triple H, Shawn Michael, Kevin Owens, Dean Ambrose, The Undertaker, AJ Styles, Roman Reigns, Brock Lesnar are a few to name. A lot more wrestlers are working hard to make the sport much more popular.

  • Forbes’ highest-paid actors and actresses of 2018

    Forbes’ highest-paid actors and actresses of 2018

    Each year, Forbes releases its list of highest paid actors and actresses. Take a look at the top 20 stars (actors and actresses combined) of 2018, along with their yearly earnings. The list has been compiled using their pretax earnings between June 1, 2017, to June 1, 2018, prior to deducting fees for their managers, agents and lawyers.

     

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Gal Gadot

    Earnings: $10M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Melissa McCarthy

    Earnings: $12M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Cate Blanchett

    Earnings: $12.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Julia Roberts

    Earnings: $13M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Mila Kunis

    Earnings: $16M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Reese Witherspoon

    Earnings: $16.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jennifer Lawrence

    Earnings: $18M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jennifer Aniston

    Earnings: $19.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Angelina Jolie

    Earnings: $28M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Chris Evans

    Earnings: $34M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Salman Khan

    Earnings: $38.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Adam Sandler

    Earnings: $39.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Akshay Kumar (tied)

    Earnings: $40.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Scarlett Johansson (tied)

    Earnings: $40.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Will Smith

    Earnings: $42M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Jackie Chan

    Earnings: $45.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Chris Hemsworth

    Earnings: $64.5M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Robert Downey Jr.

    Earnings: $81M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. Dwayne Johnson

    Earnings: $124M

    Forbes' highest-paid actors and actresses of 2018

    1. George Clooney

    Earnings: $239M

    Source: https://www.msn.com/en-in/entertainment/celebrity/forbes-highest-paid-actors-and-actresses-of-2018/ss-BBM0phs

  • ये हैं दुनिया की 8 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं

    ये हैं दुनिया की 8 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं

    Luxurious Jails or Hotels

    जेल का नाम लेते ही आपके सामने काली सलाखें, अंधेरा, खराब खाना जैसी चीजों का दृश्य आ जाता होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं जो किसी होटल से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे आरामदायक और सुख-सुविधाओं से लैस जेलों के बारे में।

    Luxurious Jails or Hotels

    1-बैस्टोय जेल, नॉर्वे

    Luxurious Jails or Hotels

    -बोस्टोय द्वीप पर स्थित इस जेल में 100 से ज्यादा कैदी रहते हैं.

    इस जेल में कैदियों के लिए टेनिस, हॉर्सराइडिंग फिशिंग, सनबाथिंग, प्रिजन कॉम्प्लेक्स जैसी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    बैस्टोय जेल, नॉर्वे को पहली इको-ह्यूमन प्रिजन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    खेती करने के लिए फॉर्म और रहने के लिए कॉटेज, कई बार कैदी भूल ही जाते हैं कि वे जेल में हैं.

     

    2-एचएमपी एटिवेल, स्कॉटलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – यहां लगभग 700 कैदी रहते हैं. कैदियों को एक सामान्य जनजीवन जीने में सक्षम बनाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है.

     

    3-ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी, न्यूजीलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – इस जेल में सुरक्षा मानक कड़े हैं लेकिन कैदियों को सुख-सुविधाओं से लैस कमरे मिले हुए हैं.

    Luxurious Jails or Hotels

    न्यूजीलैंड की इस जेल में फार्मिंग, कुकिंग, लाइट इंजीनियरिंग जैसे कामों में दक्ष होने के लिए क्लासेज चलाई जाती है.

     

    4- अरेंजुएज प्रिजन, स्पेन

    Luxurious Jails or Hotels

    – इस जेल में कैदियों को उनके बच्चों के साथ रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

     

    5-जस्टिस सेंटर लेबेन, ऑस्ट्रिया

    Luxurious Jails or Hotels

    – यह नॉन-वायलेंट अपराधियों के लिए है. जस्टिस सेंटर में हर कैदी को सिंगल सेल में रखा जाता है जिसमें प्राइवेट बाथरूम, किचेन औऱ टीवी भी उपलब्ध कराया जाता है. कैदियों के लिए जिम, बास्केटबाल कोर्ट भी मौजूद है.

     

    6- चैंप-डॉलन प्रिजन, स्विटजरलैंड

    Luxurious Jails or Hotels

    – कैदियों की भारी संख्या के लिए बदनाम रही कभी ये जेल आज कैदियों के लिए किसी अच्छे हॉस्टेल के कमरे से कम नहीं है.

     

    7- जेवीए फुइसबटेल प्रिजन, जर्मनी

    Luxurious Jails or Hotels

    – हैम्बर्ग की इस जेल में भी कैदियों को बेड, काउच, प्राइवेट शावर और टायलेट जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं. कैदियों के लिए लॉन्ड्री की मशीन और कॉन्फ्रेंस रूम भी है.

     

    1. हैल्देन प्रिजन, नॉर्वे

    Luxurious Jails or Hotels

    – हैल्देन प्रिजन को ‘दुनिया की सबसे मानवीय जेल’ यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां हर कैदी को प्राइवेसी है. कैदी टीवी शो, मूवी और वीडियो गेम्स एंजॉय करते हैं. जिम, म्यूजिक रिकॉर्डिंग फैसिलिटी समेत कई ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद कई लोगों के लिए सपने से कम नहीं है.

     

    Image and Content Source: https://aajtak.intoday.in/gallery/most-luxirious-prison-of-the-world-tpra-3-25313.html

  • दुनिया के 10 खतरनाक अपराधी, टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

    दुनिया के 10 खतरनाक अपराधी, टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

    आम तौर पर जब भी बेशुमार दौलत कमाने वालों की बात आती है, पहली तस्‍वीर करोबारियों की उभरती है। भारत समेत दुनिया के ज्‍यादातर हिस्‍सों में यही धारणा है कि बिजनेस के जरिए ही लोग अरबों रुपए कमाते हैं। हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी अपराधी हुए हैं, जिन्‍होंने इस विचार को गलत साबित कर दिया है। उन्‍होंने हत्‍या, फिरौती और स्‍मगलिंग जैसे कई गैरकानूनी कामों से इतनी बेशुमार दौलत कमाई, उनके दौर के कई अरबपति कारोबारी भी उनके सामने फीके पड़ गए। दुनिया में कुछ अपराधी ऐसे भी हुए हैं, जिनकी दौलत भारत के टॉप अमीरों से भी ज्‍यादा रही है।

     

    बिजनेसमैन से भी ज्‍यादा कमाई दौलत

     

    – इसमें कोलंबिया के ड्रग तस्‍कर पैब्‍लो एस्‍कोबार का भी नाम शामिल है।

     

    – उसने 30 अरब डॉलर का एम्‍पायर खड़ा किया, जो भारत के मौजूदा दूसरे टॉप अमीर व्‍यक्ति अजीम प्रेमजी के 17.5 अरब डॉलर (फोर्ब्स के मुताबिक) से करीब 12.5 अरब डॉलर ज्‍यादा है।

     

    -एस्‍कोबार को फोर्ब्‍स ने अपनी पहली बिलेनियर लिस्‍ट में भी जगह दी थी।

     

    – खतरनाक अमीर अपराधियों की लिस्‍ट में मुंबई में 1993 के हमलों का आरोपी दाऊद इब्राहिम भी शामिल है।

     

    – रोचक बात यह है कि इन खतरनाक महिला अपराधियों की लिस्‍ट में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो जितनी खतरनाक थीं, उतनी ही अमीर थीं।

     

    आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही अपराधियों के बारे में, जिन्‍होंने क्राइम वर्ल्‍ड से बेशुमार पैसा बनाया।

     

    Pablo Escobar

    Criminals Who are Richer than Richest

    Emilio Carrillo Fence

    Criminals Who are Richer than Richest

    Carlos Lehder

    Criminals Who are Richer than Richest

    Dawood Ibrahim

    Criminals Who are Richer than Richest

    José Gonzalo Rodríguez Gacha

    Criminals Who are Richer than Richest

    Khun Sa

    Criminals Who are Richer than Richest

    Orejuela Brothers (Gilberto and Miguel Rodriguez Orejuela)

    Criminals Who are Richer than Richest

    Ochoa Brothers (Juan David Ochoa and Jorge Luis)

    Criminals Who are Richer than Richest

    Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-INTE-ECNM-infog-10-billionaire-criminals-richer-than-top-indian-businessman-5933091-PHO.html

  • दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    दुनिया के विभिन्न देशों के मजाकिया तथ्य जो आपने सुने न होंगे

    1 :- अमेरिका: यूनाइटेड स्टेट के लोग रोजाना 100 एकड़ पिज़्ज़ा (Pizza) खा जाते हैं

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: elementstark.com

    2 :- ऑस्ट्रिया: लोग सोचते हैं की प्रसिद्द क्रोइसंट पेस्ट्री (Croissant Pastry) फ्रेंच लोगों ने बनाई लेकिन वास्तविकता में यह ऑस्ट्रियन ने बनाई.

    3 :- बेल्जियम: बिलियर्ड बॉल्स (Billiards Balls) का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodallbilliards.net

    4 :- कनाडा: 1967 में UFO के लिए लैंडिंग पैड का निर्माण किया.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: TripAdvisor.com

    5 :- चीन: ग्रीन बीन-फ्लेवर आइस पोप्स चीन में खरीद सकते हैं.

    6 :- डेनमार्क: यहां की कोई भी जगह समुद्र से 50 किमी से ज्यादा दूर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: worldtravelguide.net

    7 :- फ़िनलैंड: यहां का डायनासौर हैवी मेटल बैंड बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

    8 :- फ्रांस: इस देश में आप मरे हुए व्यक्ति से शादी कर सकते हैं.

    9 :- जर्मनी: इस देश में अगर आप की गाडी का तेल हाईवे पर ख़त्म हो गया तो यह एक अपराध माना जाता है.

    10 :- आइसलैंड: इस देश में एक भी मच्छर नहीं है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: goodhousekeeping.com

    11 :- इटली: मध्य इटली में एक 24 घंटे फ्री रेड-वाइन (Red Wine) का फव्वारा है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: delicious.com.au

    12 :- जापान: इस देश में कागज़ का इस्तेमाल टॉयलेट पेपर से ज्यादा कॉमिक्स बनाने में होता है.

    13 :- नीदरलैंड: डच विल्लेम ऑफ़ ऑरेंज के सम्मान में ऑरेंज गाजर उगाते हैं.

    14 :- नॉर्वे: वैसे तो सुशी (Sushi) जापान का प्रसिद्द खाना है लेकिन सामन सुशी नॉर्वे के लोगों द्वारा बनाई गयी.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: greentourism.site

    15 :- पोलैंड: अमेरिका की प्रसिद्द कॉस्मेटिक कंपनी “मैक्स फैक्टर” एक पोलैंड निवासी की है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: giveasyoulive.com

    16 :- स्वीडन: यहाँ पर बच्चों को हाई स्कूल अटेंड करने पर 187 डॉलर प्रति महीने मिलता है.

    17 :- स्विट्ज़रलैंड: 2007 में स्विट्ज़रलैंड की सेना लिकटेंस्टीन के बॉर्डर को पार कर कुछ किमी तक अंदर चली गयी थी.

    18 :- यूनाइटेड किंगडम: यहाँ की नेवी पूर्वी अफ्रीका के समुद्री तटों के सोमाली डाकुओं को डराने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स का म्यूजिक बजाती है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theknot.com

    19 :- ऑस्ट्रेलिया: 2009 में छोटी पेंगुइन्स की एक कॉलोनी को बचाने के लिए स्नाइपर (Sniper) (निशानेबाज सैनिक) तैनात किये गए थे.

    20 :- बुल्गारिया: दुनिया की किसी भी आर्मी ने युद्ध में बुल्गारिया के झंडे को नहीं पकड़ा है.

    21 :- ब्राज़ील: यहां म्युटेशन द्वारा तैयार किया गया काजू का एक वृक्ष है जो 7500 वर्ग मीटर की जगह में है.

    22 :- एस्तोनिया: क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के सबसे ज्यादा मेटेओराइट (Meteorite) (उल्कापिंड) क्रेटर्स यहां पर हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: hindustantimes.com

    23 :- ग्रीस: खुली हथेली को हिलाना (जैसे हम लोग हेलो कहते हैं) यहां पर बेइज्जती करने के सामान माना जाता है.

    24 :- हंगरी: जून 1996 में फेरेंक कोवाक्स ने म्यूजिकल कॉन्डोम लांच किया था जो खोलने पर म्यूजिक सुनाता था.

    25 :- आयरलैंड: काउंटी विकलोव के लोगों का निकनेम गोट सकर्स है.

    26 :- लिकटेंस्टीन: छोटा सा यह दुनिया का देश नकली दांतों का अग्रणी निर्माता है.

    27 :- पुर्तगाल: दुनिया का सबसे भारी आमलेट बनाने का रिकार्ड पुर्तगाल के नाम है. इस आमलेट का वजन 6.466 टन था.

    28 :- रोमानिया: यहां के एक शहर सरकल का आग देखने वाले टॉवर (Fire Lookout Tower) में ही आग लग गयी थी और यहां के एक पुलिस स्टेशन का दरवाजा भी चोर चुरा ले गए थे.

    29 :- रूस: वोदका (Vodka) शब्द रसियन शब्द वोडा से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है पानी.  

    30 :- स्पेन: स्पेन शब्द की उत्पत्ति इस्पानिआ से हुई है जिसका अर्थ है खरगोशों की भूमि.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: fairobserver.com

    31 :- तुर्की: कुछ शताब्दी पहले  तुर्की की महिलायें अपने पति को कानूनन तलाक दे सकती थीं यदि वह उन्हें पर्याप्त कॉफी न पिला सके.

    32 :- अर्जेंटीना: यहाँ पर हर राजनीतिक पार्टी का अपना बियर का ब्रांड है.

    33 :- चिली: यहां पर पति – पत्नी एक जैसे उपनाम (Surname) का उपयोग नहीं करते हैं.

    34 :- कोलंबिया: कोलम्बिआ ने पेरू से चीनी के कारण युद्ध शुरू कर दिया था. आठ महीने चले इस युद्ध का कारण चीनी आयात-निर्यात में गड़बड़ी था.

    35 :- साइप्रस: किसी समय यह देश रोमन जनरल मार्क अंटोनी ने मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा (Cleopatra) को गिफ्ट में दिया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: bangla.daily-sun.com

    36 :- भारत: भारत का पहला राकेट इतना छोटा और काम वजन का था की इसे तिरुवनंतपुरम, केरल की थुम्बा लॉन्चिंग साइट पर साईकिल से ले जाया गया था.

    Unseen Funny Facts of Countries

    37 :- न्यू ज़ीलैण्ड: 1996 में एक व्यक्ति ने एक रेडियो स्टेशन में मैनेजर को बंधक बना कर एक स्पेशल गाने को बजाने की फरमाइश की थी.

    38 :- पेरू: यहाँ पर मित्र और पारिवारिक सदस्य नए वर्ष की संध्या पर एक दूसरे को पीले अंडरवियर का गिफ्ट देते हैं.

    39 :- दक्षिण अफ्रीका: यहां पर एक घर बनाया गया है जो बहुत बड़े जूते के आकार का दिखता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: booking.com

    40 :- सूडान: यहां पर 200 से ज्यादा पिरामिड हैं जोकि मिश्र के कुल पिरामिडों से भी ज्यादा हैं.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: theeventchronicle.com

    41 :- वेटिकन सिटी: इस छोटे से देश में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा वाइन (शराब) पी जाती है. यहाँ हर व्यक्ति एक साल में लगभग 74 लीटर वाइन पी जाता है.

    Unseen Funny Facts of Countries

    Image Source: lagazzettaitaliana.com