Category: मूवी ट्रेलर

  • ‘अवतार 2’ की शूटिंग हो चुकी है पूरी, ‘अवतार 3’ का फिल्मांकन भी लगभग 95 % पूरा

    ‘अवतार 2’ की शूटिंग हो चुकी है पूरी, ‘अवतार 3’ का फिल्मांकन भी लगभग 95 % पूरा

    दिग्गज फिल्मकार जेम्स कैमरुन (James Cameron) ने कहा कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “अवतार 2” (Avatar 2) की शूटिंग खत्म हो गई है, जबकि इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म का भी फिल्मांकन लगभग पूरा हो गया है।

    एंटरटेनमेंट टुनाइट के अनुसार, 2020 ऑस्ट्रियन वर्ल्ड समिट से पहले अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (Arnold Schwarzenegger) के साथ ऑनलाइन साक्षात्कार के दौरान कैमरून ने 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ श्रृंखला की अगली फिल्मों पर जानकारी साझा किया।

    इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में “अवतार 2” का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण फिल्मांकन रोक दिया गया था।

    न्यूजीलैंड को जून में कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया गया था जिसके बाद टीम को सुरक्षा उपायों के साथ फिल्म निर्माण शुरू करने की अनुमति मिली।

    कैमरुन ने कहा, “कोविड (Covid) ने सब की तरह हमें भी प्रभावित किया। हमारे निर्माण कार्य का साढ़े चार महीना बर्बाद हो गया। परिणास्वरुप फिल्म की रिलीज का समय डेढ़ साल बढ़ाकर हमें दिसंबर 2022 करना पड़ा। उसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।”

    निर्देशक ने कहा, “तो अब हम न्यूजीलैंड में कुछ बचे हुए एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे हैं। लगभग 10 प्रतिशत शूटिंग बची हुई है। “अवतार 2’’ शत प्रतिशत पूरी हो चुकी है जबकि “अवतार 3”  (Avatar 3) का 95 प्रतिशत हिस्सा पूरा हुआ है।”

    “अवतार 2” इसके पहले 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह दिसंबर 2022 में रिलीज होगी।

    डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल PTI न्यूज फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है.

  • कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं ये फिल्में, अमिताभ बच्चन की तो 3 मूवीज हुई डिब्बाबंद

    कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं ये फिल्में, अमिताभ बच्चन की तो 3 मूवीज हुई डिब्बाबंद

    टिकट खिड़की का मुंह नहीं देख सकी ये फिल्में

    फिल्में बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इस काम में लंबा वक्त लगता है। कई लोगों की कड़ी मेहनत लगती है। तब जाकर एक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच जाती है। लेकिन ये प्रोसेस कई बार इतना मुश्किल हो जाता है कि अच्छी-अच्छी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। इन फिल्मों को बनाने के लिए टीम ने काम तक करना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर किसी न किसी वजह के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का मुंह नहीं देख सकी। खास बात ये है कि इस लिस्ट में अकेले अमिताभ बच्चन की ही तीन फिल्में है। पढ़ें-

    Shoebite Movie Never Released
    Image Credits: The Indian Wire

    शूबाइट (Shoebite)

    इस फिल्म को पिंक फेम निर्देशक शूजित सरकार बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन फिल्म के कंटेंट कॉपीराइट को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया और ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म की रिलीज के लिए तो खुद बिग बी बेकरार हैं और वो अतीत में निर्माता-निर्देशकों से मामला सुलझाकर जल्दी इसे पूरा करने की अपील कर चुके है।

    Taalismaan Movie Never Released
    Image Credits: Youtube

    तालिस्मान (Taalismaan)

    अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म तालिस्मान भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी थी और मेकर्स ने टीजर तक रिलीज कर दिया था। लेकिन फिर आर्थिक दिक्कतों के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

    Power Movie Never Released
    Image Credits: Youtube

    पावर (Power)

    अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में भी बिग बी अहम रोल में थे। इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन निगेटिव किरदार निभाने वाले थे। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे जबरदस्त स्टार्स थे। लेकिन फिल्म आधी ही छूट गई और रिलीज नहीं हो पाई।

    Dus Movie Never Released
    Image Credits: Dailymotion

    दस (Dus)

    सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं, संजय दत्त की भी ये दूसरी फिल्म है जो रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को जोर-शोर से लाने की तैयारी थी लेकिन फिर अचानक फिल्म की शूटिंग के बीच ही निर्देशक मुकुल आनंद का निधन हो गया और फिल्म आधी-अधूरी बंद डिब्बे में चली गई।

    Koochie Koochie Hota Hai
    Image Credits: Gururaj

    कुची कुची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

    कुछ कुछ होता है के ब्लाॉकबस्टर होने के बाद करण जौहर इस फिल्म को एनिमेटेड वर्जन में भी लाना चाहता थे। इस फिल्म का भी काफी काम पूरा हो चुका था। लेकिन ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई।

    Time Machine Movie Never Released
    Image Credits: Bollywood Bubble

    टाइम मशीन (Time Machine)

    अगर ये फिल्म बनती तो दूसरी बात दर्शकों को दर्शकों को 90 के दशक में एक और जबरदस्त साई-फाई फिल्म देखने को मिलती। इस फिल्म को शेखर कपूर बनाने वाले थे मिस्टर इंडिया जैसी जबरदस्ट हिट फिल्म बना चुके है। लेकिन ये फिल्म पूरी न हो सकी और रिलीज का मंह देखते हुए बंद हो गई।

    Source: MSN

  • मैं मुलायम सिंह यादव – चरखा दांव के खिलाडी की मूवी का टीजर लांच

    मैं मुलायम सिंह यादव – चरखा दांव के खिलाडी की मूवी का टीजर लांच

    जिन्दा कौमें पांच साल तक इन्तजार नहीं करतीं ” मुलायम सिंह यादव के गुरु डॉ. राम मनोहर लोहिया का यह वाक्य उनका जीवन मंत्र बन गया.

    इस मूल मन्त्र के चलते मुलायम सिंह देश के सबसे बड़े राजनीतिक नेताओं में से एक बने.

    मुलायम सिंह यादव, इटावा जिले के एक छोटे से गाँव सैफई में एक किसान के घर पैदा हुए और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नेता बनने के लिए मुश्किल परिस्थियों को कैसे अपने अनुकूल बनाया। एक बहुत ही गरीब पृष्ठभूमि से होने के कारण उनके पिता चाहते थे कि वह एक पहलवान बनें, लेकिन उन्हें कुछ बड़ा ही करना था।

    कुश्ती प्रतियोगिता में एक स्थानीय राजनीतिक नेता नाथूराम की नजर इस युवा लड़के पर पड़ी जब उसने अपने से आकर में दोगुने शरीर वाले पहलवानों को पटक दिया.

    फिल्मों से जुडी और भी न्यूज पढ़ने के यहाँ क्लिक करें

    नाथूराम ने इस मजबूत इरादों वाले लड़के को देखा और उसे राजनीति में प्रवेश करने का पहला मौका दिया। नाथूराम ने करहल में एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में नौकरी करने में भी उनकी मदद की लेकिन उनका मुख्य ध्यान राजनीति ही रहा।

    यह उसकी किस्मत है कि उस समय के देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक डॉ. राम मनोहर लोहिया का उन्हें साथ मिला. किसानो, अल्पसंख्यकों और अन्य सामाजिक न्याय के मुद्दों की समानता के प्रति लोहिया के दृढ़ विश्वास ने मुलायम सिंह यादव को काफी प्रभावित किया.

    जिन्होंने उनके बाद के राजनीतिक कैरियर को एक दिशा प्रदान की. लोहिया के जीवन में आने के बाद भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह, जिनसे उन्होंने राजनीति की बारीकियां सीखीं

    और इसके बाद धीरे – धीरे मुलायम सिंह यादव यूपी की राजनीति में एक बड़ा नाम बन गए, वे चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माने जाते थे. नाथूराम, राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह 3 ऐसे स्तंभ थे जिन्होंने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन को तैयार किया और उन्हें आकार दिया.

    एक प्राथमिक विद्यालय में एक अंग्रेजी शिक्षक से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक, यह एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा है जो आपातकाल के समय 19 महीने तक जेल में रहा था. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे उस दिन गोली मार दी गई थी जब उसने अपना पहला चुनाव जीता था.

    यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसने कुश्ती और दिग्गजों के बीच अपना रास्ता खुद बनाया. मुलायम सिंह यादव ने अपने पहलवानी के “चरखा दांव” जब राजनीति में चलाये तो अच्छे – अच्छे राजनीतिज्ञ धराशाही हो गए.

    जब पूंजीवाद और नौकरशाही राजनीति के मुख्य स्तंभ थे, तो उन्होंने आकर राजनितिक परिदृश्य बदला. उन्होंने गरीब पिछड़ों और किसानो की राजनीति शुरू की, और विकास की सड़के और पुलों से गाँवों को जोड़ दिया. यहीं से उन्होंने बड़े राजनीतिक दलों और बड़े नामों के खेल को बदल दिया.

    आलोचनाओं से परे यह एक गरीब किसान पुत्र की प्रेरक कहानी है जो राज्य ही नहीं बल्कि देश के सर्वोच्च नेताओं में शुमार हो गया.

    https://www.youtube.com/watch?v=ElNlKVmnTG0

  • Worldwide Top 50 Highest-grossing Blockbuster Movies

    Worldwide Top 50 Highest-grossing Blockbuster Movies

    1 Avatar 2009

    Worldwide gross Earning: $2,787,965,087

    Top grossing movies

     

    2 Titanic 1997

    Worldwide gross Earning: $2,187,463,944

    Top grossing movies

     

    3 Star Wars: The Force Awakens 2015

    Worldwide gross Earning: $2,068,223,624

    Top grossing movies

     

    4 Avengers: Infinity War 2018

    Worldwide gross Earning: $2,046,627,471

    Top grossing movies

     

    5 Jurassic World 2015

    Worldwide gross Earning: $1,671,713,208

    Top grossing movies

     

    6 The Avengers 2012

    Worldwide gross Earning: $1,518,812,988

    Top grossing movies

    7 Furious 7 2015

    Worldwide gross Earning: $1,516,045,911

    Top grossing movies

     

    8 Avengers: Age of Ultron 2015

    Worldwide gross Earning: $1,405,403,694

    Top grossing movies

     

    9 Black Panther 2018

    Worldwide gross Earning: $1,346,909,636

    Top grossing movies

     

    10 Harry Potter and the Deathly Hallows – Part 2 2011

    Worldwide gross Earning: $1,341,511,219

    Top grossing movies

     

    11 Star Wars: The Last Jedi 2017

    Worldwide gross Earning: $1,332,539,889

    Top grossing movies

     

    12 Jurassic World: Fallen Kingdom 2018

    Worldwide gross Earning: $1,304,808,072

    Top grossing movies

     

    13 Frozen 2013

    Worldwide gross Earning: $1,290,000,000

    Top grossing movies

     

    14 Beauty and the Beast 2017

    Worldwide gross Earning: $1,263,521,126

    Top grossing movies

     

    15 The Fate of the Furious 2017

    Worldwide gross Earning: $1,238,764,765

    Top grossing movies

     

    16 Incredibles 2 2018

    Worldwide gross Earning: $1,227,498,593

    Top grossing movies

     

    17 Iron Man 3 2013

    Worldwide gross Earning: $1,214,811,252

    Top grossing movies

     

    18 Minions 2015

    Worldwide gross Earning: $1,159,398,397

    Top grossing movies

     

    19 Captain America: Civil War 2016

    Worldwide gross Earning: $1,153,304,495

    Top grossing movies

     

    20 Transformers: Dark of the Moon 2011

    Worldwide gross Earning: $1,123,794,079

    Top grossing movies

     

    21 The Lord of the Rings: The Return of the King 2003

    Worldwide gross Earning: $1,120,237,002

    Top grossing movies

     

    22 Skyfall 2012

    Worldwide gross Earning: $1,108,561,013

    Top grossing movies

     

    23 Transformers: Age of Extinction 2014

    Worldwide gross Earning: $1,104,054,072

    Top grossing movies

     

    24 The Dark Knight Rises 2012

    Worldwide gross Earning: $1,084,939,099

    Top grossing movies

     

    25 Toy Story 3 2010

    Worldwide gross Earning: $1,066,969,703

    Top grossing movies

     

    26 Pirates of the Caribbean: Dead Man’s Chest 2006

    Worldwide gross Earning: $1,066,179,725

    Top grossing movies

     

    27 Rogue One: A Star Wars Story 2016

    Worldwide gross Earning: $1,056,057,273Top grossing movies

     

    28 Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides 2011

    Worldwide gross Earning: $1,045,713,802

    Top grossing movies

     

    29 Despicable Me 3 2017

    Worldwide gross Earning: $1,034,799,409

    Top grossing movies

     

    30 Jurassic Park 1993

    Worldwide gross Earning: $1,029,939,903

    Top grossing movies

     

    31 Finding Dory 2016

    Worldwide gross Earning: $1,028,570,889

    Top grossing movies

     

    32 Star Wars: Episode I – The Phantom Menace 1999

    Worldwide gross Earning: $1,027,044,677

    Top grossing movies

     

    33 Alice in Wonderland 2010

    Worldwide gross Earning: $1,025,467,110

    Top grossing movies

     

    34 Zootopia 2016

    Worldwide gross Earning: $1,023,784,195

    Top grossing movies

     

    35 The Hobbit: An Unexpected Journey 2012

    Worldwide gross Earning: $1,021,103,568

    Top grossing movies

     

    36 The Dark Knight 2008

    Worldwide gross Earning: $1,004,558,444

    Top grossing movies

     

    37 Harry Potter and the Philosopher’s Stone 2001

    Worldwide gross Earning: $974,755,371

    Top grossing movies

     

    38 Despicable Me 2 2013

    Worldwide gross Earning: $970,761,885

    Top grossing movies

     

    39 The Lion King 1994

    Worldwide gross Earning: $968,483,777

    Top grossing movies

     

    40 The Jungle Book 2016

    Worldwide gross Earning: $966,550,600

    Top grossing movies

     

    41 Pirates of the Caribbean: At World’s End 2007

    Worldwide gross Earning: $963,420,425

    Top grossing movies

     

    42 Jumanji: Welcome to the Jungle 2017

    Worldwide gross Earning: $962,077,546

    Top grossing movies

     

    43 Harry Potter and the Deathly Hallows – Part 1 2010

    Worldwide gross Earning: $960,283,305

    Top grossing movies

     

    44 The Hobbit: The Desolation of Smaug 2013

    Worldwide gross Earning: $958,366,855

    Top grossing movies

     

    45 The Hobbit: The Battle of the Five Armies 2014

    Worldwide gross Earning: $956,019,788

    Top grossing movies

     

    46 Finding Nemo 2003

    Worldwide gross Earning: $940,335,536

    Top grossing movies

     

    47 Harry Potter and the Order of the Phoenix 2007

    Worldwide gross Earning: $939,885,929

    Top grossing movies

     

    48 Harry Potter and the Half-Blood Prince 2009

    Worldwide gross Earning: $934,416,487

    Top grossing movies

     

    49 The Lord of the Rings: The Two Towers 2002

    Worldwide gross Earning: $926,349,708

    Top grossing movies

     

    50 Shrek 2 2004

    Worldwide gross Earning: $919,838,758

    Top grossing movies

  • इस फिल्म मेकर ने बाहुबली-2 में ऐसी 5 कमियां निकाली कि राजमौली को उत्तर देने के लिए मजबूर होना पड़ा

    इस फिल्म मेकर ने बाहुबली-2 में ऐसी 5 कमियां निकाली कि राजमौली को उत्तर देने के लिए मजबूर होना पड़ा

    बाहुबली-2 की ऐसी कमियां जिसे आप भी नहीं पकड़ सके.

    राजमौली की बाहुबली-2 ” द कॉन्क्लुजन “ हिन्दुस्तान सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है. लोगों ने पहली मूवी की भांति ही इस मूवी को भी पसंद किया और राजमौली सहित सभी किरदारों की प्रशंसा की. पूरी दुनिया से जहां इस फिल्म को रेकार्ड तोड़ सफलता मिल रही है वहीँ एक फिल्म मेकर ने इस फिल्म की 5 ऐसी कमियां निकाली की राजमौली को उत्तर देने पर विवश होना पड़ा.

    आइये देखते हैं पूरा मसला क्या है:

    फिल्म मेकर विग्नेश शिवान ने फिल्म की प्रंशसा करते हुए एक ट्वीट किया और इस फिल्म की पांच कमियों की ओर इंगित किया जिन्हें पढ़कर आप भी विग्नेश के ट्ववीट के कायल हो जाएंगे.

    विग्नेश के अनुसार बाहुबली -2 के दर्शक अभी और भी देखना चाहते हैं इसलिए बाहुबली -३ बनाने के लिए प्रार्थना करते हैं. इस फिल्म की प्रशंसा में विग्नेश आगे लिखते हैं:

    1. इतने शानदार शो के लिए १२० रुपये की टिकट बहुत कम लग रही है, इसलिए एक कलेक्शन बॉक्स  या प्रोड्यूशर का अकॉउंट नंबर भी एक्स्ट्रा पेमेंट के लिए देना चाहिए.

    2. बाहुबली-2 की लम्बाई बहुत ही कम है. इतने मस्त अनुभव को आपने केवल 3 घंटे में ख़त्म कर दिया.

    3. इतना शानदार और परफेक्ट वर्क, दूसरे फिल्म मेकर्स को अपने काम को परफेक्शन के साथ करने के लिए प्रेरित करते हैं.

    4. बाहुबली-2 “कॉन्क्लुजन” नहीं होना चाहिए. इसमें तो 10 पार्ट का “इन्क्लूजन” होना चाहिए, जिससे हम निकट भविष्य में और चमत्कार देख सके.

    5. इस फिल्म के रेकॉर्ड देखकर समझ नहीं आता है कि इसके रेकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बनने में कितना साल और लगेंगे.

    देखें विग्नेश ने क्या ट्वीट किया:

    विग्नेश के ट्वीट को पढ़कर राजमौली अपने आपको रोक नहीं पाए और विग्नेश को रिप्लाई किया.

     

    क्या आप विग्नेश द्वारा बाहुबली-2 में निकाली गयी कमियों से संतुष्ट हैं?

    अगर हाँ तो कमेंट और शेयर करें.

    Source: http://topyaps.com/baahubali-5-mistakes

  • मैट्रिक्स लवर्स के लिए खुशखबरी: द मैट्रिक्स की अगली फिल्म पर काम शुरू

    मैट्रिक्स लवर्स के लिए खुशखबरी: द मैट्रिक्स की अगली फिल्म पर काम शुरू

    अगर आप हॉलीवुड फिल्मो के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपको खुश करने वाली है. द मैट्रिक्स की अगली फिल्म पर काम शुरू हो गया है. वार्नर ब्रदर्स ने “द मैट्रिक्स” रिबूट पर काम शुरू कर दिया है. “द हॉलीवुड रिपोर्टरके अनुसार स्टूडियो ने फिल्म के मेकिंग के लिए काम शुरू कर दिया है.

    Warner Bros. Started Work on The Matrix Reboot

    मैट्रिक्स सीरीज की अभी तक तीन फिल्मे आई हैं, पहली “द मैट्रिक्स” 1999 में, दूसरी “द मैट्रिक्स रिलोडेड” व तीसरी “द मैट्रिक्स रेवोलुशन्स” 2003 में. इस सीरीज की तीनो फिल्मो ने फरबरी 2016 तक 3 बिलियन डॉलर की कमाई करके बॉक्स ऑफिस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

    Warner Bros. Started Work on The Matrix Reboot

    मैट्रिक्स सीरीज कीनू रीव्स के लिए हॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर मील का पत्थर साबित हुई. लेकिन आने वाली फिल्म में बतौर हीरो “क्रीड” फिल्म के Michael B. Jordan का नाम चर्चा में है.

    Warner Bros. Started Work on The Matrix Reboot

    क्या ये सही (या गलत) समय है नयी मैट्रिक्स फिल्म के लिए: यहाँ पढ़िए

    देखें वीडियो:

    देखें वीडियो:

    https://youtu.be/dE4ZOYVKwfQ

    देखें वीडियो:

    देखें वीडियो:

    https://youtu.be/KNrSNcaYiZg

    Read More: http://www.hollywoodreporter.com/heat-vision/matrix-reboot-works-at-warner-bros-986292
    Source: http://www.businessinsider.in/a-reboot-of-the-matrix-is-in-the-works/articleshow/57653308.cms

  • गार्जियंस ऑफ़ द गैलेक्सी – 2 (मार्वेल): पहला टीजर जारी, जरूर देखें

    गार्जियंस ऑफ़ द गैलेक्सी – 2 (मार्वेल): पहला टीजर जारी, जरूर देखें

    हॉलीवुड के शौकीनों के लिए मार्वेल का एक और तोहफा “गार्जियंस ऑफ़ द गैलेक्सी – 2” के रूप में मिलने वाला है. जिन्होंने इस मूवी का पहला भाग देखा होगा और पसंद किया होगा उनके लिए दूसरे भाग का इन्तजार अगले साल 2017 में ख़त्म हो रहा है क्योंकि 5 मई 2017 को इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज हो रहा है.

    मार्वेल ने मूवी का पोस्टर भी जारी किया है, जिसे आपने ऊपर देखा ही होगा.

     

    स्पेस आधारित यह फिल्म अजूबे कलाकारों और चमत्कारों से भरी होगी. दूसरे भाग का टीजर मार्वेल ने आज ही जारी किया है. आइये देखें क्या ख़ास होगा इस फिल्म में:

     

    Source: https://techcrunch.com/2016/10/19/watch-the-first-teaser-for-marvels-guardians-of-the-galaxy-vol-2

  • बाहुबली -2 : ट्रेलर

    बाहुबली -2 : ट्रेलर

    बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-२ का ट्रेलर आ गया है. बस इस फिल्म की रिलीज का इन्तजार है ताकि पता चल सके की “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा”.

     

    Latest Update on 16-March-2017:

     

    बाहुबली-२ का नया ट्रेलर लांच हो गया है. यह फिल्म 28-अप्रैल-2017 से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी.

    आइये देखते हैं “बाहुबली-2 द कनक्लूजन” का ट्रेलर:

  • 5 फिल्में जिनके सीक्वेल का हमें है बेसब्री से इन्तजार

    5 फिल्में जिनके सीक्वेल का हमें है बेसब्री से इन्तजार

    कभी कभी तो हमें एक दो साल में ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वेल देखने को मिल जाते हैं, पर कभी कभी ये इन्तजार बरसों लम्बा हो जाता है.

     

    क्या आप जानते हैं, 2016 की सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 में से 7 फिल्में पुरानी फिल्मों की सीक्वेल थी. इनमे से एक पुरानी का ही रीमेक था और दूसरी कॉमिक पर आधारित थी. वास्तव में सीक्वेल बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती क्यूंकि पुरानी फिल्म ही उनका प्लाट तैयार कर देती है. आपको सिर्फ पुरानी फिल्म और उनके कैरेक्टर को देखना पड़ता है और फिल्म का एक पॉइंट ढूढ़ना होता है जहां से आपको नयी फिल्म बनानी है.

     

    हॉलीवुड के लगभग सभी टॉप के प्रोड्यूसर आजकल सीक्वेल प्रेमी हो गए हैं. क्यूंकि इन फिल्मों में रिस्क काम होता है. पुरानी फिल्मों के दम पर ही नयी फिल्म के हिट होने चांस होते हैं.

     

    अगर जेम्स बांड, स्टार वार्स और ऐसी ही कुछ सीरीज को छोड़ दे तो पिछले एक दो साल में आपको बहुत सारी सीक्वेल देखने को मिल जाएंगी जो एक ही प्लाट पर बनी हैं और सुपर डुपर हिट भी हुई हैं. अवेंजर, कैप्टन अमेरिका, बैटमैन, एक्समैन, कुंग फु पांडा, जंगल बुक, और जून में रिलीज होने वाली इंडिपेंडेंस डे आदि सुपरहिट सीक्वेल हैं.
    आइये देखते हैं कुछ सुपरहिट सीक्वेल:

    Die Hard: Year One

     

    Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales

     

    Alien: Covenant

    https://www.youtube.com/watch?v=nmJOO6D5RvA

     

    Jurassic World 2

     

    Cars 3