Free Running या Parkour के बारे में शायद ही आपने सुना होगा, मगर इस समय इस कलाबाजी का क्रेज युवाओं में खूब देखने को मिल रहा है.
अमेरिका समेत अपने भारत में भी लोगो पर इसका बुखार धीरे-धीरे चढ़ रहा है. यह चीज़ ही ऐसी है अगर आप भी इसे देखेगे तो आपको ये कलाकारियां करने का मन करेगा. सबसे बड़ी बात Parkour करना कोई आसान काम नहीं है, इसमे बहुत ही मेहनत व लगन की जरुरत होती है. युवा इसे सीखने के लिए मुँहमाँगी कीमत देने को तैयार हैं. यह कुछ – कुछ जिम्नास्ट से मिलता जुलता ही है.
इसकी ट्रेनिंग मिलेट्री की ट्रेनिंग की तरह कठोर होती है, इसमें दौड़ना, चढ़ना, घूमना, कूदना और इसके अलावा भी कई तरह की ट्रेनिंग होती है. कठिन जगहों पर बिना किसी उपकरण के तेजी के साथ इसे करना होता है. आपकी नजर, पकड़ और बैलेंस बिलकुल बन्दर की तरह होना चाहिए जो बिना मिस किये एक दीवार से दूसरी दीवार या एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूदता है.
Parkour को फ़्रांस में रेमॅण्ड बेले और उनके बेटे डेविड बेले ने अपने मित्रों के साथ मिलकर 1980 में ईजाद किया था. लेकिन इसे पहचान मिली सन 1990 से 2000 के बीच में जब कई हॉलीवुड फिल्मों में इस तरह की कलाकारी को दिखाया गया.
चेतावनी: कृपया इस तरह की कलाकारी को अकेले में करने की चेष्टा न करें. इसमें आपको गंभीर चोट लग सकती है या फिर आपकी मौत भी हो सकती है.
आप क्या समझते हैं की बिना दिमाग लगाए भी आप चोरी करके पैसा कमा सकते हैं, भाई चोरी और धोखाधड़ी में भी दिमाग लगाना पड़ता है. अब इन्हीं लोगों को देख लो:
गुवाहाटी की यह चोरी किसीको भी चौका देगी. यह चोर बेचारे एटीएम मशीन चुराने गए थे और उठा लाये पासबुक प्रिंटिंग मशीन और इतना ही नहीं इनकी किस्मत तो देखिये बेचारे पकड़े भी गए. और अब यह जेल में हैं.
इनका कहना है की इनके एक साथी ने बताया की यह एटीएम मशीन है और यहाँ कोई सिक्योरिटी नहीं रहती जिसकी वजह इसे चुराना आसान रहेगा और फिर क्या था इन्होंने किसी तरीके से पूरी पासबुक प्रिंटिंग मशीन ही उखाड़ ली. लेकिन पैसे तो मिले नहीं और पुलिस ने धर लिया वो अलग से.
इन चारों की पहचान साहब अली और सैफुल रहमान, मैनुल हक और सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है।
चोरों की यह हरकत अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और ये सन्देश भी खूब दिया जा रहा है की “नक़ल के लिए भी अकल” की जरूरत होती है.
रिलायंस Jio का नाम आजकल हरेक की जुबान पर है, और हो भी क्यों ना, इतने सस्ते कालिंग और डेटा प्लान किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं हैं. इसी वजह से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की नींद उडी हुई है.
जैसा की सुनने में आ रहा है की Jio सिम केवल 4G मोबाईल को सपोर्ट करती है. इससे तो हम जैसे बहुत सारे लोगों को समस्या आ जाएगी, क्योंकि अभी भारत में ज्यादातर लोगों के पास 3G हैंडसेट ही हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान भी हो गया है:
अगर आपके पास 3G स्मार्टफोन है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है बस आपको एक MTK Engineering नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है अब आपको उसे Open करके उसमे Preferred Network ऑप्शन खोलना है. उसमे दिखाई दे रहे 4G नेटवर्क को सेलेक्ट करें और सेव कर दे अब आप आसानी से 4G Jio सिम चला पाएंगे.
है ना कमाल. इसे अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वो भी अपने 3G स्मार्टफोन में 4G Jio सिम चला सकें.
वैसे तो पतंजलि के हर प्रोडक्ट को आपने देखा होगा या सुना होगा.
लेकिन कुछ शरारती लोगों ने पतंजलि के नए और अजीब प्रोडक्ट तैयार कर दिए हैं जिन्हें आप देखेंगे तो बिना हँसे नहीं रुकेंगे. कही पतंजलि बियर तो कही पतंजलि छाता, और कही जो आप सोचेगे भी नहीं. इन फोटो को देखकर बाबा रामदेव को सदमा भी लग सकता है.
आइये एक नजर डालते हैं पतंजलि के इन नए फनी प्रोडक्ट्स पर जिन्हें फोटोशॉप के कलाकारों ने जबरदस्त लुक दिया है
पतंजलि चप्पल: प्रकृति का एहसास (Patanjali Chappal):
Funny Patanjali Chappal
पतंजलि कॉन्डोम (Patanjali Condom):
Funny Patanjali Condom
Buy Patanjali Rose Face Wash From Flipkart:
पतंजलि का देसी हर्बल छाता (Patanjali Umbrella):
Funny Patanjali Umbrella
पतंजलि का पूर्णतः प्राकृतिक पूल गेम (Patanjali Game):
Funny Patanjali Game
पतंजलि ब्रा: देसी हर्बल ब्रा (Patanjali Bra):
Funny Patanjali Bra
Buy Patanjali Kesh Kanti Oil Hair Oil From Flipkart:
पतंजलि का १००% प्राकृतिक एक्यूपंचर सोफा (Patanjali Sofa):
Funny Patanjali Sofa
पतंजलि की प्राकृतिक सैंडल (Patanjali Sandel):
Funny Patanjali Sandel
पतंजलि का स्वदेशी हर्बल गेस्ट हॉउस (Patanjali Guest House and AC):
Funny Patanjali Guest House and AC
पतंजलि आयुर्वेदिक व्हिस्की (Patanjali Whiskey):
Funny Patanjali Whiskey
Buy Patanjali Dant Kanti Natural Toothpaste From Flipkart:
पतंजलि का योगी पोको पैंट्स (Patanjali Yogi Poko Pants):
Funny Patanjali Yogi Poko Pants
बाबा रामदेव स्वदेशी साहित्य अकादमी अवार्ड (Patanjali Awards):
Funny Patanjali Awards
पतंजलि बियर – शुद्ध एवं पौष्टिक – पूर्णतः हर्बल उत्पाद (Patanjali Beer):
Funny Patanjali Beer
पतंजलि आईपॉड (Patanjali iPod):
Funny Patanjali iPod
बाबा रामदेव का पूर्णतः लचीला ट्रक (Patanjali Truck):
Funny Patanjali Truck
पतंजलि का हर्बल हेलीकॉप्टर (Patanjali Helicopter):
Funny Patanjali Helicopter
पतंजलि का हर्बल चिली चिकेन (Patanjali Chilli Chicken):
Funny Patanjali Chilli Chicken
Buy Patanjali Saundarya Cream From Flipkart:
पतंजलि का बर्गर (Patanjali Burger):
Funny Patanjali Burger – Ramdev Baba
ओल्ड योगी रम (Patanjali Rum):
Funny Patanjali Rum
पूरी तरह स्वदेशी एवं प्राकृतिक पतंजलि हेलमेट (Patanjali Helmet):
Funny Patanjali Helmet – Baba Ramdev ka Helmet
पतंजलि डिश टीवी (Patanjali TV):
Funny Patanjali TV
पतंजलि पटाखे (Patanjali Crackers): (Update in October 2017):
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को ध्यान में रखते हुए पतंजलि का नया प्रोडक्ट लांच हो गया है: पतंजलि पटाखे.
ये पटाखे बिलकुल कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार बनाये गए हैं और इनको फोड़ने से किसी भी तरह का कोई प्रदूषण नहीं निकलता है.
तो आज ही दीवाली के लिए खरीदें, बिलकुल स्वदेशी पटाखे.
इस सन्देश को जन-जन तक पहुचायें और देश को प्रदूषण-मुक्त बनाएं.
पतंजलि ट्रैक्टर: (Patanjali Tractor): (Update in Feb 2018):
शायद आपको इस खबर को पढ़ के यकीन नहीं होगा पर यह कोई वहम या अफवाह नहीं है. इस बकरे के गर्दन के पास आप देखेगे तो उर्दू के शब्दो में मुहम्मद लिखा दिखाई पड़ेगा. इस करिश्माई बकरे का जन्म उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बसे एक छोटे से गांव रखवारिया में हुआ है.
इस बकरे को देखने के लिए आस पास व दूर दराज से लोग आ रहे हैं. इस बकरे को खरीदने के लिए भी बहुत सारे लोग यहां पहुँच रहे हैं और मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं.
इस बकरे के मालिक का कहना है की हमारे घर में अल्लाह ने जन्म लिया है और वो इस बकरे को बेचना नहीं चाहते.
इस समय यूट्यूब पर इस वीडियो ने धूम मचा रखी है. जो भी इसे देखता है वो अपने दातो तले ऊँगली दबा लेता है.
यकीन मानिये जब आप इसे देखेगे तो आप के भी रौंगटे खड़े हो जायेगे. James Kingston नाम का यह लड़का दुनिया की सबसे ऊचीं इमारतों से सेल्फ़ी लेता है और उसकी चोटी पर खड़ा होकर करतब करता है.